Editor: Vinod Arya | 94244 37885

25 हजार किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप ,किसान योजना का लाभ ले : मंत्री हर्ष यादव

25 हजार किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप ,किसान योजना का लाभ ले : मंत्री हर्ष यादवसागर ।नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव ने किसान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि म.प्र. उर्जा विभाग ने सोलर पंप योजना प्रारंभ की है। जिसके माध्यम से मार्च 2020 तक 25 हजार सोलर पंप किसान भाईयों के खेतों में लगाए जाएंगे ।इसके लिए किसानों को केवल सोलर पंप की कुल राषि 10 प्रतिषत राषि ही जमा करके ही इस योजना का लाभ दे सकते है।इसका लाभ दूरस्थ बैठे किसानो को मिलेगा।...
Share:

सम्भागीय साहित्यकार सम्मेलन में सागर सम्भाग के 16 साहित्यकारों का सम्मान,पुस्तको का हुआ विमोचन

सम्भागीय साहित्यकार सम्मेलन में सागर सम्भाग के 16 साहित्यकारों का सम्मान,पुस्तको का हुआ विमोचनसागर।बुंदेलखंड हिन्दी साहित्य संस्कृति विकास मंच सागर द्वारा आयोजित दो दिवसीय संभागीय साहित्यकार सम्मेलन का समापन अवसर पर साहित्यकारों का सम्मान और पस्तको का विमोचन हुआ।इसके .सुरेश आचार्य मुख्य अतिथि तथा पूर्व विधायक सुनील जैन,आचरण की प्रबंध संपादक डॉ. निधि जैन, सेठ उदय जैन,के.के.बख्शी,शुकदेव प्रसाद तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अध्यक्षता के...
Share:

थाने के डस्टबिन में फंसा सांड का मुंह, फिर मचाया उपद्रव,पुलिसकर्मी ने जी मशक्कत

थाने के डस्टबिन में फंसा सांड का मुंह, फिर मचाया उपद्रव,पुलिसकर्मी ने जी मशक्कतसागर। आम तौर पर थानों में जाने से लोग बचतेहै । लेकिन  सागर के  सिविल लाइन थाने में तस्वीर कुछ हट के दिखी। दरअसल यहाँ एक सांड थाने परिसर में आया और खाने की तलाश में बाहर रखे डस्टबिन में मुह डाल दिया। उसका मुंह डस्टबिन में फंस गया। फिर क्या था। सांड डस्टबिन उठाये  इधर उधर भागता रहा। थाने का स्टाफ भी हैरान कि क्या किया जाए। एक पुलिस कर्मी ने हिम्मत दिखाई और...
Share:

सागर में जिला कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टी पर लगा प्रतिबंध,कलेक्टर ने दिये आदेश

सागर में जिला कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टी पर लगा प्रतिबंध,कलेक्टर ने दिये आदेश...
Share:

बुंदेली कलाकृतियों के रंग से सजाई केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की दीवारें ,छावनी परिषद को दिया बुंदेली लुक

बुंदेली कलाकृतियों के रंग से सजाई केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की दीवारें ,छावनी परिषद को दिया बुंदेली लुकसागर। "हम हैं इंसान" ग्रुप के द्वारा शहर में प्रत्येक रविवार को चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत,  इस रविवार, ग्रुप ने कैंट एरिया स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में श्रमदान करके बिताया।हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी समझ कर , हर रविवार को शहर सजाने में जुट जाती है "हम हैं इंसान" की टीम। इस बार "कैंट प्रशासन" एवं "हम हैं इंसान" टीम के संयुक्त...
Share:

एमपी।भोपाल, ग्वालियर, चम्बल उज्जैन, रीवा , होशंगाबाद, जबलपुर संभागों में वर्षा की संभावना

एमपी।भोपाल, ग्वालियर, चम्बल उज्जैन, रीवा , होशंगाबाद, जबलपुर संभागों में  वर्षा की संभावना सागर।मौसम विज्ञानी डॉ शैलेन्द्र नायक के अनुसार मौसम का पूर्वानुमान कुछ यूं रहेगा,  पिछले एक सप्ताह के दौरान, पूरे मध्य प्रदेश में शुष्क मौसम की स्थिति बनी रही। राज्य के उत्तरी भागों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।वर्तमान में, निम्न स्तरों में गुजरात के पूर्वी भागों में एक चक्रवाती परिचलन विकसित हुआ है और एक ऊपरी वायु द्रोणिका  अरब सागर...
Share:

जामिया से जबलपुर तक ये कैसा दिसंबर ब्रजेश राजपूत /सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

जामिया से जबलपुर तक ये कैसा दिसंबरब्रजेश राजपूत /सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट पत्रकारिता के दिनों के बीस साल सिर्फ टेलीविजन पत्रकारिता में गुजारने के बाद भी टीवी स्क्रीन पर पहले कभी ऐसा नजारा इतने दिनों तक लगातार नहीं देखा। जो भी चैनल चलाओ स्क्रीन पर अनेक विंडो में हिंसा ही दिख रही है। कही गाडियों में आग लगी है तो कहीं पुलिस लाठीचार्ज कर रही है कहीं पथराव कर भीड भाग रही है तो कहीं आंसू गैस के गोलेे छोडे जा रहे हैं। समाचार चैनलों की ऐसी जलती...
Share:

हार्ट अटैक:ठंड में रखे इन बातों का ध्यान:डॉ राजेन्द्र चउदा

हार्ट अटैक:ठंड में रखे इन बातों का ध्यान:डॉ राजेन्द्र चउदादिल के दौरे की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है । इसको लेकर कुछ सतर्कताये जरूरी है ।एक ऐसे ही मामले से कुछ तथ्य सामने आए । जानिए क्या होता है और क्या करना चाहिए।#हार्ट अटैक में First Hour बहुत महत्वपूर्ण है.. क्योंकि हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु First Hour में सबसे ज़्यादा होती है।हार्ट अटैक बिना ECG जाँच के भी पकड़ में आ जाता है।हार्ट अटैक होने पर ..एक गोली Disprin , एक गोली Clopidrogel 300 mg...
Share:

www.Teenbattinews.com