ABVP महाकौशल प्रांत का 52 वां प्रांतीय अधिवेशन सागर में

ABVP महाकौशल प्रांत का 52 वां प्रांतीय अधिवेशन सागर में 
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के  प्रदेष मंत्री  सतेन्द्र पटवा ने बतााया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52 वां प्रदेश अधिवेशन डॉ हरीसिंह गौर की नगरी सागर में 17 से 19 जनवरी 2020 को संपन्न होगा। जिसमें पूरे प्रांत से मेडिकल,एग्रीकल्चर,वेटनरी एवं खेल एवं अन्य विधाओं के 1000 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे इस अधिवेशन की थीम (शिक्षा से सम्मान समृद्ध बने देश महान) रखी गई है समूचे प्रांत से आए हुए प्रतिनिधि इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश का वर्तमान परिदृश्य  एवं महिला शिक्षा एवं सुरक्षा के विषय पर चर्चा कर तीन प्रस्ताव पारित करेंगे। साथ ही वर्ष 2019 - 2020 के नवीन प्रांत अध्यक्ष एवं प्रान्तमंत्री का निर्वाचन एवं नए सत्र की प्रान्त  कार्यकारिणी यहां घोषित की जाएगी। इस अधिवेशन परिसर का नाम बुंदेलखंड में शिक्षा के स्तर में अमूल चूल परिवर्तन लाने वाले डॉ.हरीसिंह गौर जी के ऊपर रखा गया है साथ ही मुख्य सभागार को शहीद कालीचरण जी को समर्पित किया जाएगा पूरे अधिवेशन में पूरे प्रांत से आए कार्यकर्ताओं हेतु मुख्य आकर्षण बुंदेली संस्कृति से सजाया जाएगा साथ ही अधिवेशन में लगने वाली प्रदर्शनी की भी विशेष तैयारियां की जा रही है जिसमें विशेष रूप से गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व,जलियांवाला बाग के 100 वर्ष एवं गांधी जी के 150 वें वर्ष की प्रदर्शनी लगाई जाएगी साथ ही प्रांत भर मैं हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों के बारे में भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी प्रदर्शनी उद्घाटन 16 जनवरी को किया जाएगा एवं अधिवेशन उद्घाटन 17 जनवरी को रहेगा जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुब्बैया उपस्थित रहेंगे। साथ ही 18 जनवरी को सागर शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी जिलों की  झांकियों को देखने एवं समझने का मौका मिलेगा साथ ही शोभा यात्रा का समापन खुला अधिवेशन के रूप में हुआ होगा जिसमें प्रदेशभर से आए छात्र नेता भाषण देंगे एवं 19 जनवरी  को शाम तक यह आयोजन किये जाएंगे। 
 
Share:

अनिता किंग बनी ग्रामीण महिला सेवादल की अध्यक्ष,सेवादल ने किया सिखतीर्थ यात्रियों का स्वागत

अनिता किंग बनी ग्रामीण महिला सेवादल की अध्यक्ष,सेवादल ने किया सिखतीर्थ यात्रियों का स्वागत

सागर। अखिल भारतीय कांंग्रेस सेवादल अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई की सहमति से प्रदेश कांंग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतेन्द्र यादव की अनुमोदन एवं यंग बिग्रेड प्रदैश अध्यक्ष धर्मेद्र भदोरिया, प्रदेश संयोजक विजय साहू , महिला विंग की प्रदेश सचिव रिचा राजपूत की अनुशंसा पर सेवादल महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी  ने बीना की कांंग्रेस नेत्री अनिता किंग को ग्रामीण कांंग्रेस सेवादल महिला  का नयाअध्यक्ष नियुक्त किया  है। कांंग्रेस सेवादल जिला शहर कांंग्रेस सेवादल एवं समस्त कांंग्रेस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। इस अवसर पर असंगठित क कामगार कांंग्रेस के प्रदेश सचिव मुकेश खटीक ने समस्त कांंग्रेस सेवादल पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय में  नियुक्ति पर बधाई दी।
शहर सेवादल ने किया सिख  तीर्थ यात्रियों का स्वागत
सागर । मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पहली बार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सिख धर्म के तीर्थं दर्शन के लिए ट्रेनें चालू की हैं ।
उसी योजना के तहत आज सागर से  सिख तीर्थ पांच तखत में श्री दमदमा साहिब के लिए   ट्रेन रवाना हुई है ।आज इस ट्रेन में सागर से 229 यात्री दर्शन करने गए है। इस से  पहले श्री अमृतसर साहिब और पटना साहिब सिख तीर्थ दर्शन ट्रेन जा चुकी है । मध्य प्रदेश का सिख समाज और श्री गुरुनानक नाम लेवा  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का ऋणी है।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे के नेतृत्व में यात्रियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला,मुन्ना चोबे, चक्रेश सिंघई,शरद पुरोहित,हेमराज रजक, हरप्रीत होरा,पप्पी दुग्गल,पवन घोषी, फहीम अंसारी, अन्नू घोषीआदि शामिल हुए।
Share:

नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर भाजपा तैयार रहे: पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह, पार्षदों एवं एल्डरमेनों की बैठक

नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर भाजपा तैयार रहे: पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

 पार्षदों एवं एल्डरमेनों की बैठक 
सागर । भारतीय जनता पार्टी के सागर नगर निगम के सभी पार्षदों ,पार्टी  प्रत्याषियों और एल्डरमेनों की बैठक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री केषव सिंह भदौरिया, पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह विधायक शैलेन्द्र जैन एवं  जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बैठक प्रारंभ में  पार्षद याकृति जड़िया ने एकलगीत लिया।
 पूर्व मंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मप्र की कांग्रेस सरकार तीनों क्षेत्रों में मात्र काम कर रही है। जनता को धोखा देना, भ्रष्टाचार के मानक तोड़ना और कानून व्यवस्था का बंटाधार कर क्षेत्र में लूट अपराध, डकैती बदमासी का जमकर फलफूल रहा है। विकास के नाम पर प्रदेष में शून्य की अवधारणा साकार हो रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन के बीच जाकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत कराकर नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कमर कसके कार्य करें। जिससे निष्चित रूप से आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्राप्त हो इस बात की चिंता समस्त पार्षदों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को करनी है। 
भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री केषव सिंह भदौरिया ने परिचयात्मक बैठक में सबसे क्षेत्रवार जानकारी लेते हुए संगठन के विस्तार के संबंध में विस्तृत रूप से दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सतत् चलने वाला कार्यकर्ता कहलाता है। 
विधायक  शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए समस्त पार्षद एवं पार्टी के कार्यकर्ता कमर कसकर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से जन-जन से अवगत कराये।  भाजपा के पक्ष में माहौल बनाकर भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में विजयश्री दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें जिससे निष्चित रूप से भाजपा को विजयश्री प्राप्त होगी। 
 भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल ने भी सम्बोधित किया।बैठक का संचालन शैलेष केषरवानी ने एवं आभार वैभव कुकरेले ने जताया
ये रहे बैठक में
। बैठक में लक्ष्मण सिंह, गणेष पटेल, विनोद तिवारी, नरेष यादव, राजेष केषरवानी,प्रदीप राजोरिया, याकृति जड़िया, षारदा कोरी, संजय दुबे, डेलन सिंह, सोमेष जड़िया, अखलेष घोषी, चेतराम पटेल, सुबोध पाराषर, हेमन्त यादव, धमेन्द्र खटीक, गोलू जैन, प्रभुदयाल साहू, गंगाराम ठेकेदार, श्वेता यादव, सुनीता रैकवार, पुष्पा पटेल, अजय देवलचोरी, संदीप सोनी, जिनेष साहू, रीतेष तिवारी, सुनीता रैकवार, रामू ठेकेदार, जावेद खान, हरेन्द्र खटीक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद एवं नगरीय निकाय चुनाव में रहे भाजपा प्रत्याषी के साथ ही एल्डरमेन उपस्थित रहे। 

Share:

ग्राम सभा मे उपद्रव मचाने और सहायक सचिव से मारपीट करने वाला पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ग्राम सभा मे उपद्रव मचाने और सहायक सचिव से मारपीट करने वाला पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सागर। सागर जिले की खिमलासा पुलिस ने पाँच हजार रुपये का  इनामी आरोपी बदमाश को  गिरफ्तार किया है । इस पर ग्राम सभा मे उपद्रव मचाने का मामला भी दर्ज है।
थाना खिमलासा प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की तलाश जारी है। खिमलाशा थाने ने सहायक सचिव रतिराम अहिरवार ने 21 अगस्त को मामला दर्ज कराया था कि  ग्राम खरेरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान आरोपी राजा बाबू बघेल पिता बहादुर सिंह बघेल निवासी खरेरा द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए फरियादी रतिराम अहिरवार के साथ मारपीट की। जिस पर   धारा 294 ,353 ,332 506 ,आईपीसी  3-1-r,3-1-s 3 -2- 5 ए एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।आरोपी घटना दिनांक से फरार था। आरोपी के विरुद्ध पाँच हजार रुपये कर  इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक  द्वारा की गई थी। आरोपी के विरुद्ध  न्यायालय एससी एसटी एक्ट सागर के यहां धारा 299 सीआरपीसी के तहत चालान पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा आरोपी का फरारी स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी   को गिरफ्तार  कर न्यायालय पेश किया गया।
Share:

कोर्ट मोहर्रिर पुलिस और न्यायालय की महत्वपूर्ण कड़ी:आईजी सतीश सक्सेना

कोर्ट मोहर्रिर पुलिस और न्यायालय की महत्वपूर्ण कड़ी:आईजी सतीश सक्सेना

सागर।  सागर जिले  के न्यायालय  एवं जिला सागर की समस्त तहसील न्यायालयों  में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर की एक दिवसीय दक्षता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ने कहा कि कोर्ट मोहर्रिर पुलिस व न्यायालय के बीच महत्वपूर्ण कडी है। न्यायालय में कोर्ट मोहर्रिरों का भी महत्वपूर्ण कार्य होता है। और सागर के लिए यह गर्व का विषय है कि सागर जिला के न्यायालय में पदस्थ कार्यरत कोर्ट मोहर्रिरों की पूरे प्रदेश में तारीफ हो रही है।
सागर बना रोल मॉडल
आई जी ने बताया कि सागर  के कार्यो को रोल माॅडल के रूप में  महानिदेशक/डी जी लोक अभियोजन  पुरूषोत्तम शर्मा ने लागू करने के निर्देश दिये है। मै इसके लिए आप सभी को बधाई देता  हूॅ। कि आप सभी की संयुक्त मेहनत का यह परिणाम आ रहा है। कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक  सतीश सक्सेना को अवगत कराया गया कि सागर पूर्व से ही कोर्ट मोहर्रिर की नियमित रूप से कार्य समीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक प्रत्येक माह ली जा रही है। जिसकेसुखद  परिणाम भी देखने को मिले है। कोर्ट मोहर्रिरों की कार्यप्रणाली में भी सुधार आया है। एवं सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुये है। डी.जी. लोक अभियोजन द्वारा सागर में ली जा रही समीक्षा बैठकों के संबंध में और उसके परिणामों को लेकर प्रश्ंासा पत्र पुिलस अधीक्षक  अमित सांघी, अति. पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास,  विक्रम सिंह परिहार को जारी किये गये। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन द्वारा जो नियमित रूप से समीक्षा बैठक ली जा रही हैं अतः इस संबंध में जो परिणाम प्राप्त हो रहे है इसके संबंध मे पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । श्री सक्सेना ने इस अवसर पर बहतर प्रदर्शन करने वाले कोर्ट मोहर्रिर अभियेाजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण को प्रशंसा प्रत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास ,  विक्रम सिंह परिहार , उप-संचालक अभियोजन  अनिल कटारे, डी पी ओ राजीव रूसिया अन्य अभियोजन अधिकारी श्री जिनेन्द्र कुमार जैन, श्री शिवसंजय अहिरवार, मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा , श्रीमति प्रियंका जैन अन्य अधिकारी व कार्मचारी उपस्थित रहें।
Share:

कार पेड़ से टकराई छत्तरपुर के रेत कारोबारी शंकर शुक्ला की मौत,तीन घायल

 कार पेड़ से टकराई छत्तरपुर के रेत कारोबारी शंकर शुक्ला की मौत,तीन घायल

सागर। छत्तरपुर के रेत  कारोबारी और कांग्रेस नेता शंकर शुक्ला की सागर कानपुर हाईवे पर  एक सड़क हादसे में मौत हो गई। भोपाल से छतरपुर जाते समय बंडा थाना अंतर्गत दलपतपुर के शिव मंदिर के पास उनकी फार्च्यूनर  कार अनियंत्रित होकर  पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है रात्रि में कुहरे के कारण यह हादसा हुआ। इसमे तीन अन्य घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शंकर शुक्ला का पीएम कराने के बाद शव  परिजनों को सौंप दिया गया है ।अभी गौरिहार थाना क्षेत्र   के गोयरा गांव के रहने बाले है।अश्वनी द्विवेदी , जितेंद्र यादव ड्राइवर आदि घायल हुए है।
Share:

मध्यप्रदेश । कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन,जौरा से विधायक

मध्यप्रदेश । कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा  का निधन,जौरा से विधायक
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। भोपाल के कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहा उनका निधन हो गया। उन्होंने राजनीति में सरपंच से लेकर विधायक तक का सफर तय किया था।
हाल ही में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा की नातिन की शादी में एक साथ दिखाई दिए थे। उनके निधन पर सीएम कमलनाथ, वरिष्ठ नेता जयोतिरादित्य सिंधिया,पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अनेक नेताओं ने शोक जताया है।
 सफर राजनीति  का 
 बनवारी लाल शर्मा कांग्रेस के टिकिट पर 1993 , 2013 तथा 2018  में  जौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े । दो चुनाव हारे , 2018 का जीते ।जापथाप ग्राम पंचायत के सरपंच पद से की थी राजनीति शुरू की थी। शुरू से ही सिंधिया के रहे कट्टर समर्थक, हाल ही में विधायक की नातिन की शादी में आये थे सिंधिया कमलनाथ । पिछले 2018 में भारी मतों से  बनवारी लाल शर्मा चुनाव जीते थे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बनवारी लाल शर्मा को 56,187 वोट मिले थे। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को हराया था। 2013 के विधानसभा चुनाव में बनवारी लाल शर्मा भाजपा उम्मीदवार सूबेदार सिंह से चुनाव हार गए थे। 2013 में हार का अंतर करीब 2 हजार वोट था।
 विधायक बनवारीलाल शर्मा का पार्थिव शरीर सडक मार्ग से मुरैना लाया जा रहा है ।सिंधिया की मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के बाद हैलीकॉप्टर से आना था  लेकिन कोहरा से व्यवधान आ गया।   अब भोपाल से एंबुलेंस से रवाना  किया गया गया  है। सभी मुरैना होकर जापथाप पहुंचेंगे । उनके  गृह गांव जापथाप में ही  कल रविवार को अंतिम संस्कार  होगा।  प्रदेश के अनेक बडे राजनीतिज्ञों के आने की संभावना ।
सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि जौरा के विधायक,हमारे परिवार के सदस्य बनवारी लाल शर्मा के दुःखद निधन का समाचार मिला। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थेउनका निधन मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति हैपरिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान,पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जौरा विधायक के निधन पर शोक प्रकट किया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!

Share:

प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी, कमिश्नर से कार्यवायी के लिए पत्र लिखा महापौर ने, आडिटोरियम का निर्माण घटिया, ठेकेदार /इंजीनियर के खिलाफ़ कार्यवाही के निर्देश

प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी, कमिश्नर से कार्यवायी के लिए पत्र लिखा महापौर ने,
आडिटोरियम का निर्माण घटिया, ठेकेदार /इंजीनियर के खिलाफ़ कार्यवाही के निर्देश

सागर । नगर  निगम सागर के  महापौर अभय दरे  अपने इस  कार्यकाल के अंतिम दिनों में सख्त नज़र आ रहे है । महापौर  ने संभाग कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजनाके बी. एल. सी.  घटक के तहत प्लाट पर एवं कच्चे मकान को पक्का बनाने के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली ढाई लाख रूपये की राशि की किश्तें हितग्राहियों के खाते में भेजने के लिए बी. एल. सी. शाखा में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों से पैसे की मांग की जा रही है तथा पैसा लेकर ही किस्तें उनके खातों में भेजी जा रही हैं| इस प्रकार की शिकायतें लगातार मेरे पास सभी वार्डों के हितग्राहियों द्वारा की जा रही हैं| साथ ही बी. एल. सी. शाखा के कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर द्वारा अनुमोदित 3337 के हितग्राहियों की डी.पी.आर. में कई पेजों को बदलकर उनमे नए हिग्राहियों के नाम जोड़ दिए हैं जिसकी जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए|।
महापौर ने पत्र में लेख किया है कि बी.एल.सी. योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाता है, किन्तु विगत एक वर्ष से देखा जा रहा है कि योजना शाखा में शामिल कर्मचारियों कि भूमिका संदेह पूर्ण है, यहाँ तक की 3337 हितग्राहियों की सूची जिसमे कलेक्टर महोदय, आयुक्त के प्रत्येक पेज पर हस्ताक्षर थे, उस सूची को छेड़छाड़ कर दूसरी सूची आ रही है| इस प्रकार की मेरे समक्ष अनेक बार शिकायतें आईं कि  राजकुमार गुप्ता तथा अन्य उनके साथ के कर्मचारियों द्वारा बी.एल.सी. शाखा में अनेक प्रकार की अनियमितताएं एवं शिकायतें प्राप्त हो रही हैं| यहाँ तक की मेरे द्वारा की गयी जन सुनवाई में शहर के सभी 48 वार्डों की गरीब जनता द्वारा बी.एल.सी. के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त हुए जो मेरे माध्यम से बी.एल.सी. शाखा को  भेजे गए, किन्तु उन गरीब हितग्राहियों के नाम काटकर धनाढ्य लोगों के नामलिस्ट में जोड़कर बी.एल.सी. योजना का लाभ दिया जा रहा है|
बी.एल.सी. शाखा में पदस्थ नगर निगम के लिपिक  राजकुमार गुप्ता,  दिनेश कन्नोजिया, तथा अन्य प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की कार्य प्रणाली संदेह पूर्ण है| ऐसा ज्ञात हुआ है कि नगर निगम के कर्चारियों द्वारा अपने प्राइवेट एजेंट नियुक्त कर वार्डों में भेजे जा रहे हैं और हितग्राहियों से रकम ली जा रहे है|अतः इस सम्बन्ध में बी.एल.सी. शखा में पदस्थ लिपिक एवं अन्य कर्मचारियों की जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले कर्चारियों के विरद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
आडिटोरियम का निर्माण घटिया
 महापौर अभय दरे ने मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ मोतीनगर चौराहा के पास लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राउंड फ्लोर में किये गए कार्य की सराहना की उसके बाद प्रथम तल के कार्य का जब उन्होंने निरीक्षण किया तो दीवालों पर किये गए प्लास्टर के कार्य में घोर लापरवाही की गयी साथ ही कार्य में  गुणवत्ता का ध्यान भी नहीं रखा गया| महापौर ने जब चाबी से दीवालों पर किये गए प्लास्टर की टेस्टिंग की तो प्लास्टर निकलने लगा| इसके साथ ही दीवालों पर जगह जगह दरारे पायी गयी साथ ही प्रथम तल पर बाउंड्री वाल को ठीक तरह से न बनाये जाने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार एवं इंजीनियर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश निगम आयुक्त को दिए हैं|
      निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा भाजपा परिषद् के कार्यकाल की यह एक  बड़ी उपलब्धि सागर को ऑडिटोरियम निर्माण के लिए दी गयी थी यह प्रोजेक्ट लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया जा रहा है| मेरे द्वारा पूर्व में भी कई बार निरीक्षण किया गया था उस समय भी मैंने कहा था कि ऑडिटोरियम के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए उसके बाद भी आज निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रथम तल पर ठेकेदार द्वारा प्लास्टर सहित अन्य कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया| इसके साथ ही प्रथम तल पर निर्माण के दौरान तराई न किये जाने के कारण दीवालों में क्रेक आ गए हैं| कार्य में लापरवाही किये जाने पर  ठेकेदार एवं सम्बंधित इंजिनियर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी| |निरीक्षण के दौरान एम्. आई. सी. सदस्य  विनोद तिवारी, याक्रति जडिया, नीरज जैन गोलू, धर्मेन्द्र खटीक, सुबोध पाराशर सहित अन्य लोग उपस्थित थे|
Share:

Archive