सागर नगर निगम ओडीएफ डबल प्लस घोषित, महापौर /आयुक्त ने दी बधाई

सागर नगर निगम ओडीएफ डबल प्लस घोषित, महापौर /आयुक्त ने दी बधाई 
सागर । नगर निगम सागर स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की प्रतियोगिता में ओडीएफ डबल प्लस घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की प्रतियोगिता में नगर निगम सागर द्वारा ओडीएफ डबल प्लस के लिए प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में सागर शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की स्थिति का आकलन कर उनके मापदंडों के अनुसार नगर निगम द्वारा तैयार कराया गया कराया गया है। जिससे लोगों को सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय में सभी सुविधा प्राप्त हो नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार द्वारा लगातार इस प्रतियोगिता  को दृष्टिगत रखते हुए सभी शौचालयों में सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं जिसके तहत दिल्ली से आई यू सी आई की टीम द्वारा प्रत्येक मापदंड के अनुसार इसका सर्वे किया और अन्य शहरों की तुलना में सागर नगर निगम को श्रेष्ठ पाया जिस कारण सागर नगर निगम ओडीएफ डबल प्लस की प्रतियोगिता में सफल हुआ.
महापौर इंजीनियर अभय  दरें एवं नगर निगम आयुक्त  ने सागर शहर के लिए ओडीएफ डबल प्लस की उपलब्धि मिलने पर सभी नागरिकों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने नगर निगम की दिन रात मेहनत करने वाली टीम को बधाई दी उन्होंने कहा कि आप स्वच्छता सर्वेक्षण 1920 की प्रतियोगिता का समय आ गया है सभी नागरिक शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करें जिससे सागर अन्य महानगरों की भांति इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें
Share:

सागर को बहुत जल्द मिल सकते है दो बडे बाय पास, विधायक शैलेंद्र जैन को विधानसभा में उठाया मुद्दा

सागर को बहुत जल्द मिल सकते है दो बडे बाय पास, विधायक शैलेंद्र जैन  को विधानसभा में उठाया मुद्दा
सागर ।सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मध्यप्रदेश विधान सभा में शीतकालीन सत्र के दौरान प्रश्न के माध्यम से सागर के बायपास मार्ग/रिंग रोड निर्माण एवं सड़को के रखरखाब का मुद्दा उठाया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, शासन सागर नगर में भारी वाहनों के बढ़ते दबाव एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाये जाने हेतु भोपाल रोड से नरसिंहपुर रोड को जोड़ने वाले नये बायपास मार्ग/रिंग रोड निर्माण कब तक करायेग।
इसके उत्तर में लोक निर्माण मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि, बायपास मार्ग/रिंग रोड निर्माण का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी अनुसार सागर के अंतर्गत भोपाल-विदिशा-सागर रा.रा. क्र. 146 के फोर लाईन/चैड़ीकरण के कार्य हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का कार्य प्रगतिरत है। जिसमें एक पैकेज भोपाल रोड पर बेरखेड़ी के पास सागर शहर को बायपास करते हुये गढ़पहरा झाँसी रोड तक का डी.पी.आर. कार्य प्रगतिरत है। भोपाल-सागर रा.रा. क्र. 146 पर भापेल तिराहे से नरसिंहपुर रोड पर बम्होरी बीका तक को जोड़ने वाले नये बायपास मार्ग निर्माण/रिंग रोड निर्माण का कार्य विचाराधीन है जिसके तहत डी.पी.आर. सलाहकार द्वारा एकरेखण रिपोर्ट जमा की गई है, जिसकी स्वीकृति की प्रक्रिया प्रगतिरत है।।
दूसरे प्रश्न में विधायक शैलेन्द्र जैन ने पूछा कि, सागर नगर से जुड़ी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कें काफी जर्जर होने के बाद भी इनका रख-रखाव/पुनर्निर्माण नहीं हो रहा है। उक्त सड़कों को विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन को हस्तांतरित कर इनके रख-रखाव/पुनर्निर्माण हेतु काई अतिरिक्त बजट उपलब्ध करायेगा। 
इसके उत्तर में लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि,  सड़कों के रख-रखाव/पुनर्निर्माण की मार्गों पर संधारण कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधीन 14 सड़कों एवं म.प्र. सड़क विकास निगम की 01 सड़क का रख-रखाव कार्य कर दिया गया है एवं यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।
 चिट फण्ड कंपनी की अनियमित्ताओं का मुद्दा उठाया 
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मध्यप्रदेश विधान सभा में शीतकालीन सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण के माध्यम से चिट फण्ड कंपनी की अनियमित्ताओं एवं निवशकों की राशि का भुगतान कराये जाने का मुद्दा उठाया। निवेशकों को वित्तीय राशि का भुगतान नहीं होने से हजारों निवेशकों एवं उनके परिवारजनों में असंतोष तथा आक्रोश व्याप्त है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से चिट फण्ड कंपनी द्वारा निवेशकों की राशि का भुगतान शीघ्र कराये जाने को कहा।
Share:

65वीं राष्ट्र स्तरीय शालेय कूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग समापन

65वीं राष्ट्र स्तरीय शालेय कूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग समापन
सागर । खेल में हार जीत आवष्यक नहीं खेलना आवष्यक है और खेल के लिए पूरी खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए। उक्त विचार  65वीं राष्ट्र स्तरीय शालेय कूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कमिष्नर सागर संभाग  आनंद कुमार शर्मा ने स्वीडिष मिषन स्कूल मैदान में व्यक्त किए। 
कमिष्नर श्री शर्मा ने कहा कि खेल से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का जन्म होता है हार से भी दोस्ती करें क्योंकि इससे आपको आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से दूसरे साथ की तुलना में ज्यादा प्रतिस्पर्धी रहते है। उन्होंने कहा कि सागर में विगत दिनों भी कूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जो सफलता पूर्वक संपन्न हुई थी और आज राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन बड़े ही सोहार्द वातावरण में संपन्न हुआ। 
स्वागत भाषण देते हुए संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग डा. आरएन शुक्ला ने कहा कि प्रतियोगिता कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देषन में सफलता पूर्वक संपन्न हो रही है। दीपक मेमोरियल विद्यालय के बैंड दल एवं फील्ड मार्षल श्री रविन्द्र खटोल के निर्देषन में आकर्षक मार्चपास्ट कराया गया। साथ ही पारस विद्या बिहार, कैब्रिज हाईट्स स्कूल एवं उत्कर्ष पब्लिक स्कल के छात्र-छात्राआंे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा पस्तुत किए गए।  कार्यक्रम का संचालन  राजकुमार कपूर, श्रीमती रचना तिवारी एवं  मुकेष तिवारी ने किया जबकि आभार उप संचालक एचएन नेमा ने माना।
इस अवसर पर श्रीमती शारदा खटीक, मोंटी यादव, एचएन नेमा, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी,  एचपी कुर्मी, नीलेष चौबे, श्री आरके वैद्य, डा. महेष राजपूत, श्री सुधीर तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, आशुतोष गोस्वामी, जे.के. सोनी, मुकेश तिवारी, संदीप शुक्ला, मनोज शुक्ला, विनय शुक्ला समिति संयोजक एम कुमार जीके सोनी सी.जे फिलिफ स्वीडिश मिशन स्कूल की प्राचार्य आर के डेविड शशिभूषण तिवारी जिला क्रीडा अधिकारी संजय दादर, श्री मनीष नेमा, बलवंत यादव सदस्य आदि उपस्थित रहे।

65वीं राष्ट्र स्तरीय शालेय कूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता सागर म.प्र.
प्रतियोगिता दिनांक 16.12.2019 से 20.12.2019 तक
पदक तालिका
क्र. राज्य पदक कुल
गोल्ड सिल्वर ब्राउंज
1 मध्यप्रदेश 26 16 08 50
2 महाराष्ट्र 18 20 10 48
3 राजस्थान 04 05 12 21
4 गुजरात 02 05 20 27
5 दिल्ली 02 04 11 17
6 गोवा 02 01 10 13
7 सी.बी.एस.ई. 02 - 04 06
8 उतरप्रदेश - 04 10 14
9 विघा भारती - 01 06 07
10 छत्तीसगढ़ - - 13 13
11 अण्डमान निकोबार - - 04 04
12 आई.पी.एस.सी. - - 03 03
13 पंजाब - - 01 01
कुल योग 56 56 112 224

पदक तालिका अण्डर 14 बालक वर्ग
क्र. राज्य पदक कुल
गोल्ड सिल्वर ब्राउंज
1 महाराष्ट्र 05 03 01 09
2 मध्यप्रदेश 04 03 00 07
3 राजस्थान 01 02 04 07
4 गुजरात 00 02 06 08


पदक तालिका अण्डर 14 बालिका वर्ग
क्र. राज्य पदक कुल
गोल्ड सिल्वर ब्राउंज
1 मध्यप्रदेश 05 05 00 10
2 महाराष्ट्र 02 04 02 08
3 गोवा 02 00 02 04
4 सी.बी.एस.ई. 01 00 01 02
पदक तालिका अण्डर 17 बालक वर्ग
क्र. राज्य पदक कुल
गोल्ड सिल्वर ब्राउंज
1 महाराष्ट्र 04 03 02 09
2 मध्यप्रदेश 02 02 03 07
3 गुजरात 01 01 03 05
4 राजस्थान 01 01 01 03


पदक तालिका अण्डर 17 बालिका वर्ग
क्र. राज्य पदक कुल
गोल्ड सिल्वर ब्राउंज
1 मध्यप्रदेश 07 02 00 09
2 महाराष्ट्र 02 04 02 08
3 गुजरात 00 01 03 04
4 गोवा 00 01 03 04
पदक तालिका अण्डर 19 बालक वर्ग
क्र. राज्य पदक कुल
गोल्ड सिल्वर ब्राउंज
1 मध्यप्रदेश 04 04 01 09
2 महाराष्ट्र 03 02 02 07
3 राजस्थान 02 00 02 04


पदक तालिका अण्डर 19 बालिका वर्ग
क्र. राज्य पदक कुल
गोल्ड सिल्वर ब्राउंज
1 मध्यप्रदेश 04 00 04 08
2 महाराष्ट्र 02 04 01 07
3 दिल्ली 02 01 02 05
4 गुजरात 01 00 02 03

पदक तालिका अण्डर 19 बालक वर्ग
बेस्ट प्लेयर अण्डर 14 बालक वर्ग ः सायराज यादव - महाराष्ट्र
बेस्ट प्लेयर अण्डर 14 बालिका वर्ग ः फातिमा शेख - मध्य प्रदेश
बेस्ट प्लेयर अण्डर 17 बालक वर्ग ः कीगेन मेनेजेस - महाराष्ट्र
बेस्ट प्लेयर अण्डर 17 बालिका वर्ग ः प्रियंका इक्का - मध्य प्रदेश
बेस्ट प्लेयर अण्डर 19 बालक वर्ग ः युवराज पवार - मध्य प्रदेश
बेस्ट प्लेयर अण्डर 19 बालिका वर्ग ः दिव्या अहिरवार - मध्य प्रदेश
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने BEO कार्यालय के क्लर्क को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, शिक्षक से मांगी थी रिश्वत


लोकायुक्त पुलिस ने BEO कार्यालय के क्लर्क को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, शिक्षक से मांगी थी रिश्वत
सागर ।लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के जैसीनगर में BEO कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के  कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । एक शिक्षक से सातवे वेतनमान की किश्त के एवज में रिश्वत मांगी थी।
पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक विजय शंकर पाठक उच्च श्रेणी शिक्षक हाई स्कूल बरोदा ज़िला ,सागर  ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमे आरोपी गोविंद कोरी सहा ग्रेड 2  बी.ई.ओ. कार्यालय जैसीनगर द्वारा सातवे  वेतनमान की दूसरी क़िस्त के आहरण एवं सेवा पुस्तिका बापिस करने के एवज में रिश्व्त की मांग  की जा रही है ।                                
आज लोकायुक्त निरीक्षक बी एम दिवेदी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी कार्यालय के पास चाय की दुकान से गोविन्द कोरी को  पाँच हजार की रिश्वत लेते रंगे  हाथों गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे सिविल लाईन थाने ले जाया गया।
Share:

खुरई क्षेत्र में 1.35 लाख हेक्टेयर की सिंचाई योजनाओं को लगा ग्रहण,मालथौन -बांदरी के कॉलेज के बजट में कटौती विधानसभा में भूपेन्द्र सिंह के सवाल पर खुलासा

खुरई क्षेत्र में 1.35 लाख हेक्टेयर की सिंचाई योजनाओं को लगा ग्रहण,मालथौन -बांदरी के कॉलेज के बजट में कटौती
विधानसभा में भूपेन्द्र सिंह के सवाल पर खुलासा

*सागर।* खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने पिछली सरकार में गृह एवं परिवहन मंत्री रहते हुए विधानसभा क्षेत्र खुरई में 13 सिंचाई परियोजना स्वीकृत कराई थी। जिनके साकार होने पर 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र सिंचित होना है। मगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद इनके निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई है। आलम यह है कि 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित करने वाली हनौता जलाशय वृहद परियोजना में निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति मात्र एक परसेंट है और छह लघु परियोजनाओं में उपलब्धि शून्य है। यह खुलासा विधानसभा में जल संसाधन मंत्री द्वारा दिये जबाब में हुआ है।
विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने जानकारी दी है कि 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने वाली बीना सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजना के तहत चकरपुर बाॅध का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाकर नींव खुदाई एवं कांक्रिटिंग का कार्य किया गया है। इस तरह चकरपुर बाॅध की भौतिक प्रगति 12 परसेंट है। जबकि मढ़िया बाॅध की भौतिक प्रगति शून्य है।
खुरई विधानसभा क्षेत्र में 40 हजार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई के लिए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा स्वीकृत कराई हनौता जलाश्य वृद्ध परियोजना में बहु भौतिक प्रगति मात्र एक परसेंट है। जबकि इस परियोजना की पिछली भाजपा सरकार ने 4 अक्टूबर 2018 को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी थी और कार्य पूर्णता का लक्ष्य सन् 2023 रखा गया है। खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने पिछली सरकार में गृह एवं परिवहन मंत्री रहते हुए खुरई विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई के लिए 11 लघु योजनाएं भी स्वीकृत कराई थीं, जिनसे 5185 हेक्टेयर जमीन सिंचिंत होना है। मगर इनमें से सेवन जलाश्य, मंगरा जलाश्य, नोठा जलाश्य, बरौदिया चंद्रापुर जलाश्य, पठार जलाश्य और बीजरी सागौनी जलाश्य की भौतिक प्रगति शून्य है। जिसका कारण भू-अर्जन और वनभूमि का निराकरण नहीं हो पाना बताया गया है। अन्य 5 लघु योजनाओं में लक्ष्छाशिर जलाश्य की भौतिक प्रगति 2 परसेंट, चुरारी जलाश्य की 40 परसेंट बरौदिया नौनागिर जलाश्य, की 50 परसेंट, नेतना जलाश्य की 55 परसेंट और बीकोर कलां जलाश्य की 70 परसेंट बताई गई है।
 मालथौन, बांदरी काॅलेज के बजट में कटौती
पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पिछली भाजपा सरकार में मालथौन और बांदरी में शासकीय काॅलेज खुलवाये थे। इन दोनों काॅलेज में छात्रों की संख्या बढ़ रही है। मगर कांग्रेस सरकार ने इनके बजट में कटौती कर दी है। बांदरी काॅलेज के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति देने में भी अब उदासीनता बरती जा रही है। विधान सभा में पूर्वमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर खेल और युवक कल्याणमंत्री जीतू पटवारी ने बताया है कि मालथौन काॅलेज में वर्ष 2018-19 में प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या 1427 तथा बांदरी काॅलेज में 348 है। सत्र 2019-20 में मालथौन काॅलेज में प्रवेशित विद्यार्थी संख्या 1508 तथा बांदरी में 555 है। दोनों काॅलेज में स्वीकृत शैक्षणिक पदों पर अतिथि विद्वानों द्वारा कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2018-19 में मालथौन काॅलेज को आबंटित बजट 44,11,922 रुपए तथा बांदरी काॅलेज को 28,79,500 रुपय था। वर्ष 2019-20 में मालथौन काॅलेज को 31,27,040 रुपए और बांदरी काॅलेज को 13,51,500 रुपए अब तक आबंटित किए गए हैं। मालथौन काॅलेज के भवन निर्माण हेतु 6.50 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति में से 610.14 लाख का आबंटन कार्यकारी एजेंसी पीआईयू को दिया जा चुका है। मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि बांदरी काॅलेज के स्वयं के भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। भवन स्वीकृति हेतु समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
Share:

जनवरी 2021 तक पूरा होगा मकरोनिया ओवर ब्रिज का काम,पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला विधानसभा में जवाब

जनवरी 2021 तक पूरा होगा मकरोनिया ओवर ब्रिज का काम,पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला विधानसभा में जवाब
सागर। उपनगर मकरोनिया रेलवे ओवरब्रिज का काम की समय सीमा केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने 15जनवरी 2021 की है । एमपी विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा मैपिंग देरी से मिलने पर काम की शुरुआत देरी से हुई। हालांकि कार्य मे देरी होने से क्षेत्र के लोगो को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अभी परेशानियां खत्म होने वाली नही है।
विधानसभा में प्रश्नोत्तर के मुताबिक  मकरोनिया रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अनुबंध अनुसार 24 माह अर्थात 8 मार्च 2020 तक पूर्ण किया जाना है। रुपए 3626 लाख की लागत की इस परियोजना में मकरोनिया ओवर ब्रिज का निर्माण, ब्रिज के दोनों ओर सहायक मार्ग और नाली निर्माण, ब्रिज के एप्रोच मार्ग और ब्रिज निर्माण  शामिल है। अब तक कार्य की भौतिक प्रगति 21.24 परसेंट है। जिसमें 26 नग पीयरों का केप लेवल तक एवं 4 स्पाँन में स्लैब कार्य  डायवर्सन मार्ग पूर्ण हैं। नाली निर्माण और छतरपुर नगर की ओर से एप्रोच मार्ग कार्य प्रगति पर है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया की रेलवे विभाग की ओर से ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित सामान्य संरचना मानचित्र का अनुमोदन बिलम्ब से प्राप्त होने के कारण कार्य बिलम्ब से प्रारंभ हुआ। भारत सरकार के सड़क परिवाहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा कार्य पूर्ण करने हेतु 15 जनवरी 2021 तक समय वृद्धि प्रदान की गई है। मंत्री श्री वर्मा के मुताबिक कार्य की प्रगति संतोषजनक है एवं वर्तमान में वाहनों का आवागमन डायवर्सन मार्ग से चल रहा है।
पिछले कुछ समय से काम मे तेजी
उपनगर  मकरोनिया में में चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण में बीते कुछ समय से तेजी आई है । शुरुआत में देरी से कई आंदोलन इस इलाके में हुए। यहां पर ठेकेदार ने काम तोकरीब ११ माह पहले शुरू कर दिया था, लेकिन रेलवे क्रासिंग वालेक्षेत्र में ब्रिज की डिजाइन को लेकर रेलवे से अनुमति लेने में समयलग गया, हालांकि जनवरी में रेलवे ने समय-सीमा में काम पूरा करनेकी शर्त पर ब्रिज की डिजाइन पर अपनी मुहर लगा दी है।, जिसकेबाद निर्माण कार्य में भी तेजी आ गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटीऑफ इंडिया ने निर्माण कार्य के सुपरविजन के लिएभोपाल की एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी को जिम्मेदारी
सौंपी है। एनएच से मिली जानकारी के अनुसार ने एनएच-86 पर परमकरोनिया रेलवे स्टेशन के समीप ३० नंबर फाटक पर बन रहे इसआरओबी का काम ठेकेदार को २७.२२ करोड़ रुपए की लागत मेंपूर्ण करना है। टेंडर की शर्तों के अनुसार १०९५ मीटर लंबे और १२मीटर चौंड़े इस ब्रिज के अलावा ठेकेदार को २००-२०० मीटर कीदोनों ओर एप्रोच रोड और ३००-३०० मीटर की चार सर्विस रोड काभी निर्माण करना है।
Share:

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी, सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी,

सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी


भोपाल ।राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की सेवा में बने रहने की अधिकतम आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।

वही राज्य शासन द्वारा सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों हेतु न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण करने का आदेश जारी किये।
Share:

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी, सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी,
सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी

भोपाल ।राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की सेवा में बने रहने की अधिकतम आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
वही राज्य शासन द्वारा सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों हेतु न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण करने का आदेश जारी किये।
Share:

Archive