
आँगनवाडी के टीएचआर पैकेट खरीदने वाले दुकानदार पर होगी एफआईआर दर्ज, छह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को हटाया,दुकानदार पर मामला दर्जभोपाल ।प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास अनुपम राजन ने बताया है कि आँगनवाडी के हितग्राहियों के उपयोग के लिये प्रदाय दलिया को आटा चक्की पर बेचने की शिकायत पर 6 आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को पद से हटाने की कार्यवाही की गई है। इन कार्यकर्ताओं के नाम कु. रानी मालवीय, श्रीमती गुलबशा खान, श्रीमती मेहरून्निसा खान, श्रीमती नीलिमा यादव, श्रीमती...