Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनवरी 2021 तक पूरा होगा मकरोनिया ओवर ब्रिज का काम,पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला विधानसभा में जवाब

जनवरी 2021 तक पूरा होगा मकरोनिया ओवर ब्रिज का काम,पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला विधानसभा में जवाब
सागर। उपनगर मकरोनिया रेलवे ओवरब्रिज का काम की समय सीमा केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने 15जनवरी 2021 की है । एमपी विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा मैपिंग देरी से मिलने पर काम की शुरुआत देरी से हुई। हालांकि कार्य मे देरी होने से क्षेत्र के लोगो को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अभी परेशानियां खत्म होने वाली नही है।
विधानसभा में प्रश्नोत्तर के मुताबिक  मकरोनिया रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अनुबंध अनुसार 24 माह अर्थात 8 मार्च 2020 तक पूर्ण किया जाना है। रुपए 3626 लाख की लागत की इस परियोजना में मकरोनिया ओवर ब्रिज का निर्माण, ब्रिज के दोनों ओर सहायक मार्ग और नाली निर्माण, ब्रिज के एप्रोच मार्ग और ब्रिज निर्माण  शामिल है। अब तक कार्य की भौतिक प्रगति 21.24 परसेंट है। जिसमें 26 नग पीयरों का केप लेवल तक एवं 4 स्पाँन में स्लैब कार्य  डायवर्सन मार्ग पूर्ण हैं। नाली निर्माण और छतरपुर नगर की ओर से एप्रोच मार्ग कार्य प्रगति पर है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया की रेलवे विभाग की ओर से ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित सामान्य संरचना मानचित्र का अनुमोदन बिलम्ब से प्राप्त होने के कारण कार्य बिलम्ब से प्रारंभ हुआ। भारत सरकार के सड़क परिवाहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा कार्य पूर्ण करने हेतु 15 जनवरी 2021 तक समय वृद्धि प्रदान की गई है। मंत्री श्री वर्मा के मुताबिक कार्य की प्रगति संतोषजनक है एवं वर्तमान में वाहनों का आवागमन डायवर्सन मार्ग से चल रहा है।
पिछले कुछ समय से काम मे तेजी
उपनगर  मकरोनिया में में चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण में बीते कुछ समय से तेजी आई है । शुरुआत में देरी से कई आंदोलन इस इलाके में हुए। यहां पर ठेकेदार ने काम तोकरीब ११ माह पहले शुरू कर दिया था, लेकिन रेलवे क्रासिंग वालेक्षेत्र में ब्रिज की डिजाइन को लेकर रेलवे से अनुमति लेने में समयलग गया, हालांकि जनवरी में रेलवे ने समय-सीमा में काम पूरा करनेकी शर्त पर ब्रिज की डिजाइन पर अपनी मुहर लगा दी है।, जिसकेबाद निर्माण कार्य में भी तेजी आ गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटीऑफ इंडिया ने निर्माण कार्य के सुपरविजन के लिएभोपाल की एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी को जिम्मेदारी
सौंपी है। एनएच से मिली जानकारी के अनुसार ने एनएच-86 पर परमकरोनिया रेलवे स्टेशन के समीप ३० नंबर फाटक पर बन रहे इसआरओबी का काम ठेकेदार को २७.२२ करोड़ रुपए की लागत मेंपूर्ण करना है। टेंडर की शर्तों के अनुसार १०९५ मीटर लंबे और १२मीटर चौंड़े इस ब्रिज के अलावा ठेकेदार को २००-२०० मीटर कीदोनों ओर एप्रोच रोड और ३००-३०० मीटर की चार सर्विस रोड काभी निर्माण करना है।
Share:

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी, सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी,

सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी


भोपाल ।राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की सेवा में बने रहने की अधिकतम आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।

वही राज्य शासन द्वारा सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों हेतु न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण करने का आदेश जारी किये।
Share:

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी, सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी

तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की आयु सीमा बढ़ी,
सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों की आयु सीमा तय,आदेश जारी

भोपाल ।राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी के समकक्ष पदों पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों की सेवा में बने रहने की अधिकतम आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
वही राज्य शासन द्वारा सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों हेतु न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण करने का आदेश जारी किये।
Share:

आँगनवाडी के टीएचआर पैकेट खरीदने वाले दुकानदार पर होगी एफआईआर दर्ज, छह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को हटाया,दुकानदार पर मामला दर्ज

आँगनवाडी के टीएचआर पैकेट खरीदने वाले दुकानदार पर होगी एफआईआर दर्ज, छह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को हटाया,दुकानदार पर मामला दर्ज

भोपाल ।प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास  अनुपम राजन ने बताया है कि आँगनवाडी के हितग्राहियों के उपयोग के लिये प्रदाय दलिया को आटा चक्की पर बेचने की शिकायत पर 6 आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को पद से हटाने की कार्यवाही की गई है। इन कार्यकर्ताओं के नाम कु. रानी मालवीय, श्रीमती गुलबशा खान, श्रीमती मेहरून्निसा खान, श्रीमती नीलिमा यादव, श्रीमती फरहत जहां, श्रीमती अस्मत सुल्तान, श्रीमती सना खान और श्रीमती तस्किम खान हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सपना साहू को शो-कॉज नोटिस जारी करने और दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है। श्री राजन ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर आँगनवाडी के पूरक पोषण आहार पैकेट खरीदने वाले दुकानदार मुफ्तार अली चक्की वाले पर भी पुलिस प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
आयुक्त श्री राजन ने कहा है कि आँगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों और महिलाओं को बाँटा जाने वाला पूरक पोषण आहार सिर्फ हितग्राही के उपयोग के लिए है। इसका दुरूपयोग करने अथवा बेचे जाने की स्थिति में खरीददार और बेचने वाले, दोनों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी आँगनवाडी केन्द्रों में यह जानकारी चस्पा की जायेगी कि पूरक पोषण आहार बेचना और खरीदना, दोनों गैर-कानूनी है। इसका उल्लंघन करने पर सजा होगी। राजन ने सभी परियोजना अधिकारियों को टीएचआर का दुरूपयोग रोकने तथा पात्र हितग्राहियों को ही पूरक पोषण आहार वितरित कर इसका सदुपयोग करने के निर्देश दिए है
Share:

बेरोजगारों से छलावा,कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने दिया ज्ञापन

बेरोजगारों से छलावा,कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने दिया ज्ञापन

सागर।  प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे ने सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में युवाओं के साथ कांग्रेश सरकार द्वारा किए गए छलावे के विरोध मेंराज्यपाल मध्यप्रदेश शासन,  मुख्यमंत्री  मध्य प्रदेश शासन, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, के नाम युवा आक्रोश आंदोलन के अंतर्गत ज्ञापन जिला दण्डाधिकारी को सौंपा।
 सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कांग्रेश सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए थे उनमें से 1 वर्ष में घोषणा पत्र के एक भी बिंदु पर खरी नहीं उतरी है। सिंह ने विरोध करते हुए कहा कि किसानों की हालत किसी से छुपी नहीं है फिर भी कांग्रेस सरकार किसानों के हित में कोई भी कार्य नहीं कर रही है।
 भाजयुमो जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे ने कहा कांग्रेस सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए ₹4000 महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जो कि आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया है। वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "संबल योजना" के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले सभी लाभों से भी वंचित किया गया है।
मोर्चा के मीडिया प्रभारी नितिन सोनी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा "मेधावी विद्यार्थी योजना" द्वारा मिलने वाले सभी लावो से विद्यार्थी कांग्रेस सरकार में वंचित हैं। एवं कांग्रेस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत चलने वाले प्रशिक्षण योजनाओं को बंद कर युवा स्वाभिमान योजना में परिवर्तन कर "भेड़ बकरियां चराना" व "बैंड बाजे जैसी विधाओ" का जोड़ कर युवाओं की शिक्षा पर मजाकिया है। तथा इन योजनाओं का पूरा लाभ भी युवाओं को नहीं दिया जा रहा। निम्न बातों को भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया है। इसके पश्चात भी कांग्रेसी सरकार द्वारा निम्न घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण नहीं किया जाता तो युवाओं के सम्मान में युवा मोर्चा द्वारा "उग्र आंदोलन" किए जाएंगे। जिसके लिए कांग्रेस सरकार व प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष विक्रम सोनी ने किया एवं भाजयुमो जिला महामंत्री शालीन सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सागर संभागीय संगठन मंत्री केशव भदोरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, वैभव राज कुकरेले, अंशुल हर्षे, रामेश्वर नेमा, नितिन सोनी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, योगेश दीक्षित, प्रशांत देवलिया, नितिन साहू, निखिल अहिरवार, कुलदीप खटीक, अमित रावत, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, कपिल उपाध्याय, संदीप साहू, वैभव यादव, आदर्श मिश्रा, देवाशीष दुबे, चंद्रभान ठाकुर, अन्नू प्रजापति एवं सभी मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की सजा

नाबालिग से दुष्कर्म के  आरोपी को 20 वर्ष  की सजा

सागर।  बलात्संग के मामले में न्यायालय विशेष न्यायाधीश/ नवम् अपर सत्र न्यायाधीश लैगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम 2012 श्रीमति नीलू संजीव श्रृंगीऋषि की अदालत ने रूप सिंह पिता परम अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी आमाखुर्द थाना केंन्ट जिला सागर को 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
जिला अभियोजन अधिकारी मामले की पैरवी कर्ता राजीव रूसिया द्वारा बताया गया कि उत्तरजीवि (नावालिग)  ने थाना केन्ट में आवेदन दिया कि दिनांक 06.12.218 को लगभग 11ः30 बजे उसकी मम्मी गाॅव में कंट्रोल रूम की दुकान पर गेहूॅ लेने गयी थी और पापा सागर गये थे। वह अपने खेत में बनी घास की टपरिया में भाजी काट रही थी। तभी आमाखुर्द का रहने वाला रूप सिंह आया और गलत काम करने की कहने लगा, मना करने पर भी उसने जबरदस्ती उसके साथ छेडखानी की और उसे पटक दिया और उसके साथ बलात्कार करने लगा। चिल्लाने पर उसका भाई आ गया जिसे देखकर रूपसिंह वहा से भाग गया। शांम को जब उसके मम्मी पापा घर आये तब उसकी घटना के बारे में बताया। तब उत्तरजीवि (नावालिग) ने थाना केन्ट में आरोपी के विरूद्ध घटना के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन दिया। जिस पर से थाना केन्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।
विचारण उपरांत मामले में आयी साक्ष्य और अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर न्यायालय विशेष न्यायाधीश/ नवम् अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति नीलू संजीव श्रृंगीऋषि (लैगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम 2012) की अदालत ने अरोपी रूप सिंह पिता परम अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी आमाखुर्द थाना केंन्ट जिला सागर को दोषी पाते हुए धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड और धारा 450 भादवि में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सजा
सागर/छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय श्रीमान् विशेष न्यायाधीश, नवम् अपर सत्र  न्यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम- 2012 श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि की अदालत ने आरोपी गनेश अहिरवार पिता लच्छू उर्फ लक्ष्मण अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पडा रसोई थाना राहतगढ को दोषी पाते हुए दो वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया।

      अभियोजन की ओर से पैरवीकर्ता अधिकारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया ने बताया कि उत्तरजीवी (नाबालिग) रात्रि के समय छत पर अपनी बहन और भाई के साथ सो रही थी और उसके मम्मी पापा घर के आंगन में सो रहे थे तभी आरोपी गनेश अहिरवार  जो उसके मोहल्ले का रहने वाला है आया और उसके साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की और उसका मुंह दबाने लगा उसकी नींद खुल गई तो उसने देखा कि वह गनेश अहिरवार था। चिल्लाने पर उसकी बहन, भाई एवं मम्मी पापा आ गये, जिन्हें देखकर आरोपी वहां से भाग गया। घटना के बारे में उसने अपने  परिजनों को बताया। घटना की रिपोर्ट थाना राहतगढ में की गई। उत्तरजीवि की रिपोर्ट पर से मामला विवेचना में लिया गया विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया विचारण उपरांत मामले में आयी साक्ष्य के आधार पर श्रीमान् विशेष न्यायाधीश, नवम् अपर सत्र  न्यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम- 2012 श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि की अदालत ने आरोपी गनेश अहिरवार पिता लच्छू उर्फ लक्ष्मण अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पडा रसोई थाना राहतगढ को दोषी पाते हुए धारा 457,354 भादवि में 02-02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

  
Share:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मान ,शिक्षा में क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ अनिल तिवारी का

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मान ,शिक्षा में क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ अनिल तिवारी का

नई दिल्ली। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन  गडकरी जी ने सागर के वरिष्ठ समाजसेव डॉ अनिल तिवारी को उत्कृष्ट षिक्षा, समर्पित समाजसेवा के कार्याें को एवं स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय द्वारा षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्षन को देखते हुए एमएसएमई इनक्लेव-2019 से सम्मानित किया।

वर्ष 2011 में डाॅ.अनिल तिवारी ने बुंदेलखण्ड में अच्छी षिक्षा की आवष्यकता को देखते हुए स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय की स्थापना की इस विष्वविद्यालय में मूल्य आधारित षिक्षा को बढ़ावा देने के लिये सभी पाठ्यक्रमांें में अनिवार्य विषय के तौर पर नैतिक षिक्षा मूल्य आधारित षिक्षा को शामिल किया गया यह देष भर का एकमात्र ऐसा विष्वविद्यालय बना जिसमें मूल्य आधारित षिक्षा पाठ्यक्रम का हिस्सा है और इस हेतु उनको देषभर में कई संस्थानों ने सम्मानित किया।

डाॅ.अनिल तिवारी को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरूस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। गौरतलब है कि अनिल तिवारी जी सागर में कई प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे है उनके द्वारा ज्ञान चेतना यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा जन जागरण हेतु की गई थी ज्ञान चेतना यात्रा में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लिया गया था जिनमें नषा मुक्ति स्वच्छता आपदा प्रबंधन, युवा रोजगार आदि प्रमुख विषय थे और उनको लेकर गांव-गांव में रथयात्रा निकाली के माध्यम से जनजागृति का अभियान को राजनीतिक सामाजिक तथा अन्य लोगों ने बहुत सराहा था अनिल तिवारी एक मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं। स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय द्वारा नगर व ग्रामों के युवाओं में कई ऐसे टैलेंट भी हैं, जो हैं तो कारगर किन्तु किसी वजह से लोगों तक नहीं पहुँच पा रहे और लोग उसका लाभ नहीं उठा पा रहे. ऐसे स्किल को लोगों के बीच लाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का निरंतर प्रयास विष्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है विष्वविद्यालय के स्किल डेव्हलपमेंट प्रोग्रामों में प्रशिक्षण के बाद युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाएँ जैसे मेक इन इंडिया योजना, डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने व उनके प्रति जागरूक करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर षिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना व भारत सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु स्किल डेव्लपमेंट प्रोग्राम जैसे कम्प्यूटर षिक्षा, सिलाई, कढ़ाई, फेषन डिजाइनिंग इत्यादि स्किल डेव्हलपमेंट प्रोग्रामों का संचालन विष्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिनमें प्रवेष लेकर युवा अपना उज्जवल भविष्य बनाते आ रहे हैं, विष्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनीयों के कैम्पसों का निरंतर आयोजन भी किया जाता है। जिसमें छात्र-छात्राओं व सागर नगर के युवाओं को भी रोजगार प्राप्त होता है। शामिल षिक्षा के क्षेत्र में इन्ही योगदानों को देखते हुये यह अवार्ड दिया गया। 
Share:

बुन्देलखण्ड मेडीकल काॅलेज और महिला विवि का मामला उठाया, विधायक शेलेन्द्र जैन ने

बुन्देलखण्ड मेडीकल काॅलेज और  महिला विवि का मामला उठाया, विधायक शेलेन्द्र जैन ने
सागर। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मध्यप्रदेश विधान सभा में शीतकालीन सत्र के दौरान प्रश्न के माध्यम से बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में सुपरस्पेशिलिटी सुविधाओं एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का मुद्दा उठाया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, संभागीय मुख्यालय सागर के बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी एवं कैंसर के विषय विशेषज्ञ तथा अन्य सुपरस्पेशिलिटी सुविधायें उपलब्ध नहीं है, जिस कारण मरीजों को अन्यत्र रिफर किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के मरीजों को इस मेडिकल कॉलेज का लाभ नहीं मिल पा रहा है एवं प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजनातंर्गत बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में चिकित्सा सुविधा कब तक उपलब्ध कराई जा सके।
इसके उत्तर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि, वर्तमान में बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कैंसर के विषय विशेषज्ञो में से मात्र कैंसर के विषय विशेषज्ञ उपलब्ध है। चिकित्सा महाविद्यालय के जिन विभागों में विषय विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं है उन विभागों से संबंधित मरीजों को ही आवश्यकतानुरूप अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों में रेफर किया जाता है। सुपरस्पेशिलिटी सुविधायें उपलब्ध कराये जाने पर विचार किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजनांतर्गत नये सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के प्रस्ताव मांगने पर सागर का प्रस्ताव भी भेजा जाये।
मेडिकल कालेज में आडिटोरियम का मामला
दूसरे प्रश्न में विधायक शैलेन्द्र जैन ने पूछा कि, बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर के ऑडिटोरियम को सर्वसुविधायुक्त बनाये जाने हेतु निर्माण एवं अन्य उपकरणों के प्रस्ताव स्वीकृति की क्या प्रक्रिया है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने पूछा कि, बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेन्टर स्थापित किये जाने एवं कैंसर के इलाज हेतु रेडियेशन थैरेपी की महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके उत्तर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि, बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेन्टर स्थापित किये जाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। कैंसर के इलाज हेतु रेडियेशन थैरेपी की महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया जायेगा।
शून्य काल में महिला विश्वविद्यालय खोले जाने का मुद्दा उठाया
 विधायक शैलेन्द्र जैन ने  शून्य काल के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर में महिला विश्वविद्यालय खोले जाने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि, संभागीय मुख्यालय सागर में शासकीय महिला विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही है। छात्राओं को उच्च शिक्षण हेतु एकमात्र शिक्षण संस्थान शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय है, जिसमें दस हजार छात्रायें अध्ययनरत है एवं यहाॅ लगभग 100 कि.मी. की परिधि की छात्रायें प्रवेश लेने आती है, जिससे निर्धारित प्रवेश संख्या से कई गुना अधिक छात्राओं द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन किया जाता है, परन्तु हजारों की संख्या में छात्रायें प्रवेश से वंचित रह जाती है तथा शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय में निर्धारित संख्या से अधिक प्रवेश देने के कारण शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। सागर संभागीय मुख्यालय, बुन्देलखण्ड का आर्थिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र है, यहाॅ लोगों की आय इतनी अधिक नहीं है कि, अपनी बेटियों को निजी महावि़द्यालयों में प्रवेश दिला सके। प्रायवेट शिक्षण संस्थानों की फीस अधिक होने से गरीब परिवारों की बेटियाँ उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है, जिस कारण अभिभावकों एवं छात्राओं में निराशा होती है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने शासन से जल्द ही संभागीय मुख्यालय सागर में महिला विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की।  
 मध्यप्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (निर्वाचन अपराध) संसोधन विधेयक 2019 का समर्थन किया
सागर/मध्यप्रदेश विधान सभा में शीतकालीन सत्र में विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा मध्यप्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (निर्वाचन अपराध) संसोधन विधेयक 2019 का समर्थन करते हुए कहा कि, यदि कोई उम्मीदवार स्वयं या अपने प्रस्तावक के माध्यम से किसी निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचित होने के आशय से नामांकन पत्र में मिथ्या जानकारी प्रस्तुत करता है, जिसके बारे में वह जानता है या यह विश्वास करने का कारण है कि वह मिथ्या है तो वह कारावास का दण्ड दिया जाना चाहिये, जिसकी अवधि 6 मास तक हो सकेगी या जुर्माने के रूप में लगभग राशि रू. 25000 देना होगा अथवा दोनों से दण्डनिय होगा।
Share:

Archive