दो पर्यवेक्षकों व दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

दो पर्यवेक्षकों व दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी
सागर । जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत द्वारा पिछले दिनों  आकस्मिक आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र सेमाढाना, सत्ताढाना का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में गंभीर लापरवाही एवं अनियमिततायें पायी गई। आंगनबाड़ी केन्द्र सेमाढाना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति ऋचा पाण्डेय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सत्ताढाना में श्रीमति रेखा गौड़ ग्राम में न रहकर सागर में निवास करती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंगनबाड़ी केन्द्र/ग्राम में रहने की पहली शर्त है। बगैर निवास किये जाने से आईसीडीएस की सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को संपूर्ण रूप से नहीं दिया सकता।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति ऋचा पाण्डेय सेमाढाना केन्द्र से अनुपस्थित पायी गई। कथित रूप से स्वयं के घर में संचालित होना बताया गया।  आंगनबाड़ी केन्द्र का नामोनिशान भी नहीं पाया गया। ग्रामवासियों को आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवायें नहीं मिल रही है। इसी प्रकार श्रीमति रेखा गौड़ केन्द्र ग्राम सत्ताढाना में न रहते हुए सागर में निवास करती है तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के नाम पर खानापूर्ति करती है। जहाँ पर आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होना बताया गया है वहां व्यक्तिगत उपयोग का सामान पाया गया। इसी प्रकार श्रीमती पार्वती अहिरवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साजी भी केन्द्र/ग्राम में निवास नहीं करती है तथा सागर से आना-जाना करती है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र किल्लाई के कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना अहिरवार का कार्य अच्छा पाया गया तथा पर्यवेक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जबाव संतोषप्रद न पाये जाने पर इन्हें पृथक से पृथक किया जावेगा। इन्हीं केन्द्रों के पर्यवेक्षक श्रीमति आशादेवी प्रजापति एवं श्रीमति शारदा ठाकुर के द्वारा प्रभावी निरीक्षण नहीं किये जाने वा आंगनबाड़ी केन्द्रों में कर्मियों को दूर न किये जाने के कारण दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया गया है।          
Share:

भीषण ठंड सागर में बदला स्कूलो का समय , आदेश जारी

भीषण ठंड ,सागर में बदला स्कूलो का समय , आदेश जारी
Share:

डॉ शरद सिंह इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित

डॉ शरद सिंह इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित
सागर। इन्दौर मध्यप्रदेश में 21- 23 दिसंबर 2019 को आयोजित होने जा रहे 'इन्दौर लिटरेचर फेस्टिवल-2019' में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे विभिन्न सत्रों में 'हिन्दी उपन्यास: ज़मीनी वास्तविकता के कितने क़रीब' तथा साहित्यकार पाठक संबंधों में सूखा क्यों?' तथा 'हिन्दी में बेस्टसेलर मारीचिका' जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ शरद अब तक चंडीगढ़, अजमेर, लखनऊ आदि लिटरेचर फेस्टिवल्स सहित दिल्ली में आयोजित ''साहित्य आजतक'' लिटरेचर फेस्टिवल में बतौर स्पीकर साहित्य पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कर चुकी हैं।
       हैलो हिन्दुस्तान द्वारा इन्दौर में आयोजित इस प्रतिष्ठित तीन दिवसीय आयोजन में हिंदी साहित्य जगत की चर्चित हस्तियों सहित रस्किन बाण्ड, नादिरा बब्बर, प्रयाग शुक्ल, लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जैसी देश-विदेश की साहित्य और संस्कृति से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की अनेक शख्सियतें शामिल होंगी।
           
Share:

शरणार्थी बने खुरई कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी ,भूपेन्द्र सिंह ने उठाया विधानसभा में मामला

शरणार्थी बने खुरई कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी ,भूपेन्द्र सिंह ने उठाया विधानसभा में मामला
सागर। अपना पहला साल पूरा होने पर कमलनाथ सरकार युवाओं के लिए बेहतर कल का निर्माण का दावा कर रही है। जबकि खुरई के कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले 136 छात्र-छात्राओं को इस सरकार ने शरणार्थियों से भी बदतर स्थिति में ला दिया है। पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर कृषि कल्याण मंत्री का जबाब है कि महाविद्यालय को स्वयं का भवन और छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराये जाने की समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
ज्ञातव्य है कि विधायक भूपेन्द्र सिंह ने पिछली सरकार में गृह एवं परिवहन मंत्री रहते हुए खुरई में कृषि महाविद्यालय स्वीकृत कराते हुए इसके भवन, छात्रावास और वृहद केम्पस के लिए जमीन भी आबंटित कराई थी। अटल बिहारी वाजपेयी कृषि महाविद्यालय खुरई की स्थापना के प्रथम वर्ष 2018 में 46 छात्र एवं 18 छात्राओं ने तथा द्वितीय वर्ष 2019 में 48 छात्र एवं 24 छात्राओं ने प्रवेश लिया। विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर किसान कल्याण मंत्री ने विधानसभा में जबाब दिया है कि यह महाविद्यालय खुरई के माॅडल स्कूल में प्रथम तल के आठ कमरों में संचालित है। कृषि महाविद्यालय में पढ़ रहे 136 छात्र-छात्राओं के रहने हेतु छात्रावास की व्यवस्था नहीं है। महाविद्यालय हेतु स्वयं का भवन और छात्रावास की सुविधा कब तक उपलब्ध कराई जावेगी, इसकी समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद खुरई के कृषि महाविद्यालय की सुध लेने वाला अब कोई नजर नहीं आ रहा। विधानसभा में कृषि कल्याण मंत्री द्वारा प्रस्तुत दो पत्रों से पता चलता है कि इस महाविद्यालय के 136 छात्र-छात्राओं की हालत शरणार्थियों से भी बदतर है। मसलन, शासकीय माॅडल स्कूल खुरई के प्राचार्य ने 18 फरवरी 2019 को भेजे पत्र में जबाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता को अल्टीमेटम दिया कि कृषि महाविद्यालय खुरई की आवास व्यवस्था अन्यत्र कर ली जाबे। क्योंकि 1 मार्च 2019 से बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो रही हैं और माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने माॅडल स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया है, इसका समाधान निकालने के लिए कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य ने एसडीएम खुरई से पत्राचार किया। जिस पर एसडीएम ने माॅडल स्कूल के आठ कमरों में जुलाई 2020 तक महाविद्यालय संचालित करने बाबत सशर्त अनुमति प्रदान की है, जिसमें एक कंडीशन यह है कि माॅडल स्कूल में छात्रों को आवास/छात्रावास की सुविधा नहीं रहेगी और विद्यालय में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं, शसकीय प्रशिक्षणों एवं अन्य आवश्यकता अनुसार कक्षों को पुनः उपलब्ध कराना होगा। चूकि मार्च 2020 में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होना है, अतः कृषि महाविद्यालय के 136 छात्र-छात्राओं के समक्ष माॅडल स्कूल से बेदखली की तलवार लटक रही है। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ अपना एक साल पूरा होने पर यह गुणगान कर रहे हैं कि युवाओं के लिए बेहतर कल का निर्माण किया जा रहा है।


Share:

खजुराहो -सागर -जबलपुर स्पेशल ट्रेन 19 दिसम्बर से सप्ताह में तीन दिन चलेगी

खजुराहो -सागर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 19 दिसम्बर से सप्ताह में तीन दिन चलेगी
खजुराहो। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा  यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए  04190/04189 खजुराहो-जबलपुर (सप्ताह में 03 दिन) विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन कियाजाएगा।
इसका ब्यौरा
04190/04189 खजुराहो-जबलपुर (सप्ताह में 03 दिन) विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी -
खजुराहो से - 04190, प्रति सोमवार , बुधवार व गुरुवार , दिनांक 19.12.19 से 16.01.20 = 13 फेरे
जबलपुर से - 04189, प्रति मंगलवार , गुरुवार व शुक्रवार, दिनांक 20.12.19 से 17.01.20 = 13 फेरे
गाड़ी संरचना - एसएलआर/डी-02, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित शयनयान - 01, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान -04, शयनयान -01, शयनयान - 09,
सामान्य श्रेणी -04 = कुल 21 डिब्बे
Share:

ट्रक और ट्रेक्टर दोनो रेलवे फाटक के अंदर खड़े और मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से निकली

ट्रक और ट्रेक्टर दोनो रेलवे फाटक के अंदर खड़े और मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से निकली
सागर। सागर बीना रेलवे मार्ग पर खुरई शहर में उस समय खतरनाक स्थिति बन गयी । जब रेलवे फाटक के अंदर एक ट्रक और ट्रेक्टर फंसा था। और दूसरे ट्रेक पर से माल गाड़ी धड़धड़ाते हुए निकल रही थी। थोड़ी सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल ट्रक और ट्रेक्टर ट्राली  आदि रेलवे पटरियों को क्रॉस कर रहे थे और फाटक धीरे धीरे बन्द हो रहा था। ये वाहन नही निकल पाए और फाटक बंद हो गया। इनको फाटक के पास तक लाया गया और दूसरे ट्रेक से मालगाड़ी निकल गयी।स्थानीय कर्मचारियों और लोगो की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया । उधर सड़क पर जाम भी लग गया।
खुरई  शहर के रेलवे फाटक नंबर 6 खिमलासा रेलवे फाटक पर फाटक बंद करते समय एक ट्रक फस गया। ट्रेन के निकलने की जानकारी पर रेलवे फाटक धीरेधीरे बन्द होने लगा। लेकिन ट्रक और ट्रेक्टर  निकल नही पाये और वह फंस गये।  जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इनके फसने से करीब  आधा घण्टे तक रेलवे फाटक बंद रहा। तो वही करीब 45 मिनिट तक जाम लगा रहा। ट्रक खिमलासा की ओर से खुरई शहर की तरफ आ रहा था। ट्रक फसने से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था।
शहर में होने से यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है।
@मनोज वाधवानी,खुरई से
Share:

65वी राष्ट्रीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ,13 राज्यो के 506 खिलाड़ी मैदान में

 65वी राष्ट्रीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ,13 राज्यो के 506 खिलाड़ी मैदान में

सागर । आज के युग में आत्मरक्षा की बहुत बड़ी आवश्यकता है कूडो। यह मार्शल आर्ट की विभिन्न गतिविधियों का मिला जुला संगम है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मिल जुल कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। उक्त विचार मुख्य अतिथि प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिह राजपूत ने 65वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कूडो के चेयरमेन फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा बच्चों की आत्मरक्षा एवं आवश्यकता की जरूरतों को पूरा कर रहे है।
 सागर कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि सागर का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर सागर को मिला है। इसका मुख्य उदेश्य हमारी साझा संस्कृति एवं विरासत है, जो बच्चों में उतरना चाहिए। उन्हांेने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।
स्वागत भाषण देते हुये संगठन सचिव  आर एन शुक्ला संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियो का गठन किया गया है। बच्चों को स्टेशन से आवास स्थल, मैदान तक लाने ले जाने की परिवहन व्यवस्था की गयी है। स्वीडिष मिशन परिसर में ही एक कामन मेंस भोजन व्यवस्था हेतु लगायी गयी है। उन्हांेने बताया कि इस प्रतियोगिता में 13 राज्यो के 506 प्रतिभागी बच्चे भाग ले रहे है जिनके साथ 125 मैनेजर एवं कोच आये है।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से की गई, सभी अतिथियो का स्वागत क्रीडा पुष्प, लगाकर एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। मार्चपास्ट एवं शपथ ग्रहण  रविन्द्र खाटोल व्यायाम शिक्षक के नेतृत्व में किया गया।
सेन्ट मेरी कान्वेंट स्कूल, सेन्ट जोसेफ कान्वेंट एवं देहली पब्लिक स्कूल मकरोनिया के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर श्री आर एन शुक्ला ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रोटरी क्लब फीनिक्स सागर द्वारा शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल भैंसानाका की 8 प्रतिभावान छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा ब्लेजर देकर सम्मानित किया। मंच संचालन  अमित मिश्रा, श्रीमति रचना तिवारी एवं आभार एच. एन नेमा उपसंचालक कार्यालय लोक शिक्षण सागर द्वारा किया गया।  
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर श्री चद्रशेखर शुक्ला, एस.जी.एफ.आई. से रेफरीस एवं अधिकारी श्री जस्मिन मकवाना, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी, जे.पी. सिन्हा, विजय दुबे, प्राचीश जैन, एम.एस.गौर, आर.के वैद्य, आशुतोष गोस्वामी, सी.जे फिलिप, वाय.एस.राजपूत, डी.पी.सी.एच के कुर्मी, अखिलेश पाठक, अंजना पाठक, सविता मिश्रा, जिला क्रीडा अधिकारी श्री संजय दादर श्री संजय श्रीवास्तव, संध्या गौतम, विनय शुक्ला, आशुतोष पारासर, शशिभूषण तिवारी, राजकुमार कपूर, मनोज शुक्ला, मनीष नेमा, लोकमन चौधरी, बलवंत यादव,एवं विभिन्न समिति संयोजक एवं सदस्य  श्रीमति रेखा चौधरी,  कमलेश बद्येल, कैलाष सिंघई,  ज्वाला खटीक,  संदीप सबलोक,  अनिल श्रीवास्तव पीपरा, अजय परमार, मोन्टी यादव, राजकुमार पचौरी, प्रमिला राजपूत, सुरेन्द्र सुहानेउपस्थित रहे।
Share:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इन 12 सवालों के संतुष्टिपूर्वक जबाब से मिलेगी नगर निगम सागर को बेहतर रैंकिंग

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इन  12 सवालों के संतुष्टिपूर्वक जबाब से मिलेगी नगर निगम सागर को बेहतर रैंकिंग 
सागर।स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग पाने नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है । इसमे जनभागीदारी भी हो रही है । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की प्रतियोगिता में नागरिकों से 12 प्रश्नों के जबाब पूछे जायेंगे। जिनका नागरिकों द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर देने पर सागर को अच्छी रेंक प्राप्त होगी। यह टीम बाहर से आएगी जो सफाई से जुड़े सवालों पर चर्चा करेगी। 
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतियोगिता में नागरिकों से 12 प्रश्नों के जबाब पूछे जायेंगे ।
ये रहे 12 सवाल
1. आप वार्ड में सफाई से खुश है या नहीं ? 
2. क्या आपको पता है कि पाॅलीथीन या प्लास्टिक बेन है ? आप इनका प्रयोग तो नहीं कर रहे ? 
3. क्या आपके द्वारा उठाने के लिये डाला गया कूड़ा रिसाईकल हो रहा है या नहीं ? 
4. क्या आपके वार्ड से कूड़ा प्रतिदिन उठाया जा रहा है, कर्मचारी आ रहे है या नहीं ? 
5. क्या आपके वार्ड में जो कूड़ा उठान करने कर्मचारी आता है तो क्या आप उसे गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके देते है या नहीं? 
6. क्या आप अपने घर में होम काम्पोस्टिंग (कूडे़ की खाद) बनाते है या नहीं, आपको इस बारे में किसी ने बताया है या नहीं ? 
7. आपके शहर के जितने शौचालय है, वह गूगल मेप पर है क्या, आपको पता है ? 
8. आपके शहर के होटल, स्कूल, अस्पताल या अन्य संस्थान किस रेकिंग के है यानि साफ सफाई वहाॅ कैसी है ? 
9. आपने कभी स्वच्छता सर्वेक्षण में कोई श्रमदान किया है या नहीं ? 
10. क्या आपको स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 लीग के बारे में पता है ? 
11. आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मंे भाग ले रहा है, किसी कर्मचारी ने आपको बताया है या नहीं ? 
12. क्या आपके शहर मंे शौचालय साफ-सुथरे व प्रयोग योग्य है या नहीं ? 

निगमायुक्त ने बताया कि उक्त 12 प्रश्नों के जबाब स्वच्छता सर्वेक्षण निरीक्षण टीम द्वारा नागरिकों से पूछे जायेंगे ।इन प्रश्नांे के सही जबाब देने पर सागर को अच्छी रेंक प्राप्त हो सकेगी। उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सागर को अच्छी रेंक दिलाने के लिये सहयोग करें। निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि यदि नागरिकों को इनको लेकर कोई समस्या है तो वो सफाई दरोगा अथवा नगरनिगम में सनस्या दर्ज करा सकता है । जिस पर समयोचित कार्यवाहि कर निराकरण किया जाएगा।
Share:

Archive