ट्रक और ट्रेक्टर दोनो रेलवे फाटक के अंदर खड़े और मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से निकली

ट्रक और ट्रेक्टर दोनो रेलवे फाटक के अंदर खड़े और मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से निकली
सागर। सागर बीना रेलवे मार्ग पर खुरई शहर में उस समय खतरनाक स्थिति बन गयी । जब रेलवे फाटक के अंदर एक ट्रक और ट्रेक्टर फंसा था। और दूसरे ट्रेक पर से माल गाड़ी धड़धड़ाते हुए निकल रही थी। थोड़ी सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल ट्रक और ट्रेक्टर ट्राली  आदि रेलवे पटरियों को क्रॉस कर रहे थे और फाटक धीरे धीरे बन्द हो रहा था। ये वाहन नही निकल पाए और फाटक बंद हो गया। इनको फाटक के पास तक लाया गया और दूसरे ट्रेक से मालगाड़ी निकल गयी।स्थानीय कर्मचारियों और लोगो की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया । उधर सड़क पर जाम भी लग गया।
खुरई  शहर के रेलवे फाटक नंबर 6 खिमलासा रेलवे फाटक पर फाटक बंद करते समय एक ट्रक फस गया। ट्रेन के निकलने की जानकारी पर रेलवे फाटक धीरेधीरे बन्द होने लगा। लेकिन ट्रक और ट्रेक्टर  निकल नही पाये और वह फंस गये।  जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इनके फसने से करीब  आधा घण्टे तक रेलवे फाटक बंद रहा। तो वही करीब 45 मिनिट तक जाम लगा रहा। ट्रक खिमलासा की ओर से खुरई शहर की तरफ आ रहा था। ट्रक फसने से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था।
शहर में होने से यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है।
@मनोज वाधवानी,खुरई से
Share:

65वी राष्ट्रीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ,13 राज्यो के 506 खिलाड़ी मैदान में

 65वी राष्ट्रीय शालेय कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ,13 राज्यो के 506 खिलाड़ी मैदान में

सागर । आज के युग में आत्मरक्षा की बहुत बड़ी आवश्यकता है कूडो। यह मार्शल आर्ट की विभिन्न गतिविधियों का मिला जुला संगम है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मिल जुल कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। उक्त विचार मुख्य अतिथि प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिह राजपूत ने 65वीं राष्ट्रीय शालेय कूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कूडो के चेयरमेन फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा बच्चों की आत्मरक्षा एवं आवश्यकता की जरूरतों को पूरा कर रहे है।
 सागर कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि सागर का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर सागर को मिला है। इसका मुख्य उदेश्य हमारी साझा संस्कृति एवं विरासत है, जो बच्चों में उतरना चाहिए। उन्हांेने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।
स्वागत भाषण देते हुये संगठन सचिव  आर एन शुक्ला संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियो का गठन किया गया है। बच्चों को स्टेशन से आवास स्थल, मैदान तक लाने ले जाने की परिवहन व्यवस्था की गयी है। स्वीडिष मिशन परिसर में ही एक कामन मेंस भोजन व्यवस्था हेतु लगायी गयी है। उन्हांेने बताया कि इस प्रतियोगिता में 13 राज्यो के 506 प्रतिभागी बच्चे भाग ले रहे है जिनके साथ 125 मैनेजर एवं कोच आये है।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से की गई, सभी अतिथियो का स्वागत क्रीडा पुष्प, लगाकर एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। मार्चपास्ट एवं शपथ ग्रहण  रविन्द्र खाटोल व्यायाम शिक्षक के नेतृत्व में किया गया।
सेन्ट मेरी कान्वेंट स्कूल, सेन्ट जोसेफ कान्वेंट एवं देहली पब्लिक स्कूल मकरोनिया के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर श्री आर एन शुक्ला ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रोटरी क्लब फीनिक्स सागर द्वारा शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल भैंसानाका की 8 प्रतिभावान छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा ब्लेजर देकर सम्मानित किया। मंच संचालन  अमित मिश्रा, श्रीमति रचना तिवारी एवं आभार एच. एन नेमा उपसंचालक कार्यालय लोक शिक्षण सागर द्वारा किया गया।  
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर श्री चद्रशेखर शुक्ला, एस.जी.एफ.आई. से रेफरीस एवं अधिकारी श्री जस्मिन मकवाना, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी, जे.पी. सिन्हा, विजय दुबे, प्राचीश जैन, एम.एस.गौर, आर.के वैद्य, आशुतोष गोस्वामी, सी.जे फिलिप, वाय.एस.राजपूत, डी.पी.सी.एच के कुर्मी, अखिलेश पाठक, अंजना पाठक, सविता मिश्रा, जिला क्रीडा अधिकारी श्री संजय दादर श्री संजय श्रीवास्तव, संध्या गौतम, विनय शुक्ला, आशुतोष पारासर, शशिभूषण तिवारी, राजकुमार कपूर, मनोज शुक्ला, मनीष नेमा, लोकमन चौधरी, बलवंत यादव,एवं विभिन्न समिति संयोजक एवं सदस्य  श्रीमति रेखा चौधरी,  कमलेश बद्येल, कैलाष सिंघई,  ज्वाला खटीक,  संदीप सबलोक,  अनिल श्रीवास्तव पीपरा, अजय परमार, मोन्टी यादव, राजकुमार पचौरी, प्रमिला राजपूत, सुरेन्द्र सुहानेउपस्थित रहे।
Share:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इन 12 सवालों के संतुष्टिपूर्वक जबाब से मिलेगी नगर निगम सागर को बेहतर रैंकिंग

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इन  12 सवालों के संतुष्टिपूर्वक जबाब से मिलेगी नगर निगम सागर को बेहतर रैंकिंग 
सागर।स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग पाने नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है । इसमे जनभागीदारी भी हो रही है । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की प्रतियोगिता में नागरिकों से 12 प्रश्नों के जबाब पूछे जायेंगे। जिनका नागरिकों द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर देने पर सागर को अच्छी रेंक प्राप्त होगी। यह टीम बाहर से आएगी जो सफाई से जुड़े सवालों पर चर्चा करेगी। 
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतियोगिता में नागरिकों से 12 प्रश्नों के जबाब पूछे जायेंगे ।
ये रहे 12 सवाल
1. आप वार्ड में सफाई से खुश है या नहीं ? 
2. क्या आपको पता है कि पाॅलीथीन या प्लास्टिक बेन है ? आप इनका प्रयोग तो नहीं कर रहे ? 
3. क्या आपके द्वारा उठाने के लिये डाला गया कूड़ा रिसाईकल हो रहा है या नहीं ? 
4. क्या आपके वार्ड से कूड़ा प्रतिदिन उठाया जा रहा है, कर्मचारी आ रहे है या नहीं ? 
5. क्या आपके वार्ड में जो कूड़ा उठान करने कर्मचारी आता है तो क्या आप उसे गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके देते है या नहीं? 
6. क्या आप अपने घर में होम काम्पोस्टिंग (कूडे़ की खाद) बनाते है या नहीं, आपको इस बारे में किसी ने बताया है या नहीं ? 
7. आपके शहर के जितने शौचालय है, वह गूगल मेप पर है क्या, आपको पता है ? 
8. आपके शहर के होटल, स्कूल, अस्पताल या अन्य संस्थान किस रेकिंग के है यानि साफ सफाई वहाॅ कैसी है ? 
9. आपने कभी स्वच्छता सर्वेक्षण में कोई श्रमदान किया है या नहीं ? 
10. क्या आपको स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 लीग के बारे में पता है ? 
11. आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मंे भाग ले रहा है, किसी कर्मचारी ने आपको बताया है या नहीं ? 
12. क्या आपके शहर मंे शौचालय साफ-सुथरे व प्रयोग योग्य है या नहीं ? 

निगमायुक्त ने बताया कि उक्त 12 प्रश्नों के जबाब स्वच्छता सर्वेक्षण निरीक्षण टीम द्वारा नागरिकों से पूछे जायेंगे ।इन प्रश्नांे के सही जबाब देने पर सागर को अच्छी रेंक प्राप्त हो सकेगी। उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सागर को अच्छी रेंक दिलाने के लिये सहयोग करें। निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि यदि नागरिकों को इनको लेकर कोई समस्या है तो वो सफाई दरोगा अथवा नगरनिगम में सनस्या दर्ज करा सकता है । जिस पर समयोचित कार्यवाहि कर निराकरण किया जाएगा।
Share:

विजय दिवस: भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का हुआ संम्मान

विजय दिवस: भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का हुआ संम्मान

सागर।  सागर में विजय दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन स स्वीडिष मिषन स्कूल ग्राउंड में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने अमर जवान स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री  कमलनाथ के संदेष का वाचन किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेष में कहा है कि सन् 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध एक सैन्य संघर्ष था। यह संघर्ष 3 दिसम्बर को शुरू हुआ और 16 दिसम्बर को ढाका में पाक सेना के समर्पण के साथ समाप्त भी हो गया। इस युद्ध की शुरूआत में पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के ग्यारह स्टेशनों पर हवाई हमले किए। इसमें भारतीय सेनाओं का पाकिस्तान से पूर्वी तथा पश्चिमी मोर्चों पर संघर्ष हुआ। पाकिस्तानी सेना दोनों मोर्चों पर बुरी तरह से परास्त हुई। हताश पाकिस्तानी सेना आत्मसमर्पण करने पर मजबूर हुई। इसी के साथ पूर्वी पाकिस्तान एक नये देश 'बांग्लादेश' के रूप में विश्व मानचित्र पर स्थापित हुआ। भारत की पाकिस्तान पर इस ऐतिहासिक जीत को ही विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह युद्ध इंदिरा गांधी जी के सशक्त नेतृत्व और अद्वितीय राष्ट्रवाद की अद्भुत मिसाल होने के साथ-साथ, भारतीय जाँबाज सैनिकों के अदम्य शौर्य का प्रतीक भी है, जिसमें पाकिस्तान के 93 हजार सैनिक घुटने टेकने पर मजबूर हुए और उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा।
 ये रहे मौजूद
 आईजी श्री सतीष कुमार सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेष व्यास, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, इस अवसर पर श्रीमती रेखा चौधरी,  कैलाष सिंघई,  सुरेन्द्र सुहाने, संदीप सबलोक, श राजकुमार पचौरी, शारदा खटीक, हेमकुमारी, श्री कमलेष बघेल,विभिन्न विभागों के अधिकार/कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा0 अरविन्द जैन ने किया।
 छायाचित्र प्रदर्षनी का अवलोकन किया
 विजय दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग सागर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 1971 के युद्ध मंे भारत की पाकिस्तान पर विजय पर आधारित छायाचित्र प्रदर्षनी आयोजित की गई। प्रदर्षनी का अवलोकन विजय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन श्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा किया गया और उन्होंने प्रदर्षनी की सराहना की।  थे।                विजय दिवस-दौड़ कोहरी झंडी दिखाकर रवाना किया
 भारतीय सेना द्वारा 1971 में पाकिस्तान पर भारत की विजय और बांग्लादेश के निर्माण के गौरवपूर्ण इतिहास को यादगार रूप में मनाने के लिए मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा 16 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मनाए जा रहे विजय दिवस समारोह के अंतर्गत सागर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विजय दिवस दौड़ क
 कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक जिला पंचायत सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडिशनल एसपी राजेश व्यास नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त प्रणय कमल खरे जिला खेल अधिकारी राजेंद्र कोष्टा भी मौजूद रहे।
Share:

पन्ना जिले को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा में पुरूस्कार ,19 दिसंबर को दिल्ली में


पन्ना  जिले को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर मनरेगा में पुरूस्कार ,19 दिसंबर को दिल्ली में 
पन्ना ।मध्यप्रदेश से पन्ना जिले को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय पुरूस्कार के लिये चयनित किया गया है। पन्ना जिले में मनरेगा अन्तर्गत कराये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये किये गये प्रस्तुतीकरण एवं भारत सरकार द्वारा कराये गये सत्यापन उपरान्त पन्ना जिले का चयन महात्मा गांधी नरेगा अवार्ड 2019 हेतु किया गया है। अवार्ड वितरण का कार्यक्रम 19 दिसम्बर 2019 को सी सुब्रमन्यन हाल, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा , जिसमें जिले के कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री बालागुरू के अवार्ड प्राप्त करने हेतु उपस्थित होंगे।
इस प्रक्रिया हेतु प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले का प्रजेन्टेशन राज्य स्तर पर भोपाल भेजा गया था। राज्य स्तर से समीक्षा पश्चात् चयनित किये गये कुछ जिलों के प्रजेन्टेशन के प्रस्ताव राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली भेजे गये थे। जहां भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना अधिकारी (मनरेगा) को अपने जिले का प्रजेन्टेशन देने हेतु दिल्ली बुलाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर समस्त राज्यों के चयनित जिलों द्वारा अपने अपने जिले का प्रजेन्टेशन माह अक्टूबर में दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रजेन्टेशन के पश्चात् भारत सरकार द्वारा सम्बन्धित जिलों के प्रजेन्टेशन के अनुरूप मनरेगा अन्तर्गत कराये गये कार्याे एवं कार्यालयीन अभिलेखीकरण के सत्यापन हेतु टीम भेजी गई। पन्ना जिले का सत्यापन श्री राजीव अहल, संचालक, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 23 नवम्बर को किया गया था। जिले में मनरेगा अन्तर्गत कराये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये किये गये प्रस्तुतीकरण एवं भारत सरकार द्वारा कराये गये सत्यापन उपरान्त पन्ना जिले का चयन महात्मा गांधी नरेगा अवार्ड 2019 हेतु किया गया है। अवार्ड वितरण का कार्यक्रम 19 दिसम्बर 2019 को सी सुब्रमन्यन हाल, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री बालागुरू के अवार्ड प्राप्त करने हेतु उपस्थित होंगे। निश्चित् रूप से राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार हेतु मध्यप्रदेश से पन्ना जिले का चयन होने पर जिले के लिये गौरव की बात है, जो जिले में बेहतर कार्य करने के लिये नई ऊर्जा का संचार पैदा करेगा।
गौरतलब है कि पन्ना जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अप्रैल 2007 से प्रारम्भ की गई थी। इस योजना के प्रारम्भ होने से जहां हितग्राही मूलक योजना अन्तर्गत 6 हजार 974 कूपों के निर्माण के साथ साथ डीजल पम्प प्रदाय किये जाने से 10 हजार 461 एकड़ सिंचित रकवे में वृद्धि हुई, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई और अभूतपूर्व परिणाम सामने आये। साथ ही मनरेगा के माध्यम से पन्ना जिले में  एक हजार 175 सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण हुआ, जिससे ग्रामवासियों के लिये आवागमन सुगम हुआ। जिले में प्रचलित विभिन्न कार्यो के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 63 हजार 114 परिवारों को 31 लाख 16 हजार 498 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया, जिसमें 11 लाख 27 हजार 707 मानव दिवस रोजगार महिलाओं को उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा में प्रदान किये रोजगार में 36.19 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी रही है।
Share:

बुंदेली रंगों से सजाया नागेश्वर मंदिर की बाबड़ी को हम हैं इंसान टीम ने..

बुंदेली रंगों से सजाया नागेश्वर मंदिर की बाबड़ी को हम हैं इंसान टीम ने..

सागर। सागर के युवाओ ने  प्राचीन धरोहरों को संवारने का बीड़ा उठाया हुआ है।हम है इंसान ग्रुप की  अनोखी पहल से उपेक्षित एतिहासिक धरोहरों को  नया रूप मिल रहा है।
अपना शहर अपनी जिम्मेदारी समझ कर प्रत्येक रविवार शहर सजाने में लग जाती है हम हैं इंसान टीम। हम हैं इंसान की टीम लगातार दूसरे रविवार को पुनः सी. आर. मॉडल स्कूल पहुँची जहाँ काफी लंबे समय से प्रशासन की उपेक्षा का शिकार नागेश्वर मंदिर के सामने वाली पुरातत्व धरोहर चोपड़ा एवं संपूर्ण पार्क तथा दीवार (चोपड़ा की बाउंड्री वॉल) की साफ़-सफ़ाई कर उस पर रंग रोगन करके बुंदेली कलाकृतियाँ बना कर स्वच्छता के संदेश लिखे एवं मंदिर परिसर की सफाई की l 
ग्रुप के सदस्य अश्विनी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्थान हमारी ऐतिहासिक धरोहर में से एक है जिसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है किंतु यह स्थान लगातार प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना रहा हैl ग्रुप के सदस्यों ने लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और अपने सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें l
आज के अभियान में शुभम श्रीवास्तव, व्योम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, साकेत मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सोम श्रीवास्तव, अश्विनी सैनी, सुरजीत सिंह, रूपेश प्रजापति, वरुण जैन, देवेंद्र नामदेव, आशुतोष सराफ़, राज गर्ग, अनिष्का, और अर्चिता दुबे, हेमंत दुबे, राहुल गोस्वामी, राहुल सोनी, मानिक राज, आकांक्षा गुप्ता, अंकित मिश्रा, प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी, शामिल हुए l


Share:

मनुष्यता को बचाने में साहित्य की सृजनशीलता महत्वपूर्ण- कमिश्नरआनंद शर्मा

मनुष्यता को बचाने में साहित्य की सृजनशीलता महत्वपूर्ण- कमिश्नरआनंद शर्मा
डॉ राजेश दुबे की कृतियों का विमोचन 
सागर।  श्यामलम् संस्था के तत्वावधान में कवि कथाकार डॉ राजेश दुबे की दो काव्य कृतियों "गांव से लौटते हुए" एवं व्यंग्य संग्रह "नागफनी" का विमोचन हुआ। इस अवसर पर  सागर संभाग के कमिश्नर आनंद शर्मा ने कहा कि व्यंग्य लेखन समाज की विषमताओं की परत- दर- परत तीक्ष्ण बाणों से उकेरती रचना से समाज को स्पंदित कर देने की क्षमता रखना रखता है। व्यंग्य हो या कविता सामाजिक जीवन मूल्यों की रक्षा करने की ताकत देता है। साहित्य सृजन मनुष्यता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्मित करता है।
समाज की जड़ता को खत्म करता है साहित्य:विधायक शेलेन्द्र जैन
 सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि साहित्य समाज की जड़ता को समाप्त करता है ।राजनीति हो या समाज का कोई पक्ष हो, उसका रास्ता साहित्य से होकर ही जाता है। आदि काल से ही साहित्य की ताकतवर आधारशिला समाज को जागृत करती रही है। व्यंग्यकार डॉ. सुरेश आचार्य ने कहा की हास्य- व्यंग्य जीवन के दुखों को दूर करता है।सुख-दुख से परे आनंद की अनुभूति कराता है। देश के व्यंग्य पुरोधाओं ने अपनी रचना शीलता से समाज को,देश को झकझोरने और सही रास्ते पर चलने के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। साहित्य सृजन समाज की संवेदनहीनता को समाप्त कर चेतना संपन्न बनाता है।
 गीतकार कवि डॉ.श्याम मनोहर सीरोठिया ने काव्य संग्रह "गांव से लौटते हुए" पर समीक्षात्मक आलेख में कविता का सूक्ष्म विश्लेषण करते हुए कहा कि कविता के संसार में उक्त संग्रह जीवन के अनुभवों के साथ भाव- जगत और सत्य के जगत में चर्चित होगा। व्यंग संग्रह "नागफनी" पर विस्तारपूर्वक दृष्टि डालते हुए कवयित्री लेखिका डॉ. चंचला दवे ने संग्रह की उपयोगिता और उपादेयता पर सार्थक और प्रभावी चर्चा की। लेखकीय वक्तव्य में डॉ. राजेश दुबे ने कहा कि प्रशासनिक जीवन की व्यवस्थाओं के बावजूद हिंदी साहित्य के प्रति गहरी रुचि से काव्य रचना और व्यंग्य संग्रह का पुस्तकाकार रूप पाठक समाज के सामने आना मेरी रचना शीलता को सार्थक करता है।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के पूजन- अर्चन पश्चात् प्रसिद्ध बुंदेली गायक शिवरतन यादव द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। अतिथि स्वागत कुंदन पाराशर,आर.के. तिवारी,डॉ.वर्षा सिंह,हरीसिंह ठाकुर,रमाकांत मिश्र तथा डॉ.राजेश दुबे के परिजनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर लेखक डॉ. राजेश दुबे का अभिनंदन भी किया गया।कवि डॉ. नलिन जैन ने अभिनंदन कविता का वाचन किया। आयोजक संस्था श्यामलम् के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने स्वागत उद्बोधन दिया। साहित्यकार डॉ.महेश तिवारी ने स्तरीय संचालन किया तथा श्यामलम् के सह सचिव संतोष पाठक ने आभार माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सागर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों तथा कवियों, साहित्यकारों, लेखकों की उपस्थिति विशेष रुप से उल्लेखनीय रही।
Share:

एनएसयूआई ने लोह पुरुष बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई

एनएसयूआई ने लोह पुरुष बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई
सागर । एनएसयूआई ने भारत को एक सूत्र में बांधने वाले लोह पुरुष भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी ने कहा कि भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए और 500 रियासतों का भारत में विलय करना बल्लभ भाई पटेल की ही देन है वह पैदा तो बल्लभ पटेल हुए थे।  लेकिन उनके कार्यों ने उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल बनाया ।सरदार पटेल को याद करते हुए युवा कांग्रेस के महासचिव रितेश रोहित ने सरदार पटेल की कुछ बातों को बताया जैसे पटेल ने बोला था कि भारत की इस मिट्टी में कुछ अनूठा है जिसमें कई बाधाओं के बावजूद भी महान आत्माओं का निवास है इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के सचिव नैतिक चौधरी एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित नीलेश अहिरवार हिमांशु चौधरी सत्यम रोहित आनंद अहिरवार अभिषेक अहिरवार रोहित चौधरी मनीष नगेले अन्य  NSUI के  सदस्य उपस्थित थे।
Share:

Archive