कक्षा10वीं -12वीं परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी किया माध्यमिक शिक्षा मंडल ने

कक्षा 10वीं -12वीं परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी किया माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 
भोपाल।  माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल  ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2020 के टाइम टेबल घोषित कर दिया है। कक्षा दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से और बारहवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। दोनों ही परीक्षाओं का परीक्षा समय एक ही सुबह 9 बजे से 12 बजे रखा गया हैं।
हायर सेकंडरी परीक्षा 2020 का टाइम टेबल
2 मार्च को विशिष्ट भाषा हिंदी ,3 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत ,4 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी ,5 मार्च को संगीत ,9 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिस ,13 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन ,17 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, इनबायरमेंटल एजूकेशन, वीओपी, फाउंडेशन ,18 मार्च को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग ,19 मार्च को विशिष्ट भाषा उर्दू ,20 मार्च को बायलॉजी ,21 मार्च को अर्थशास्त्र, व्होकेशनल कोर्स ,23 मार्च को हायर मेथमेटिक्स ,24 मार्च को बायोटेक्नालॉजी ,26 मार्च को राजनीति शास्त्र, एनिमल हस मस्लट्रेड, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, द्वितीय प्रश्न पत्र वीओसी ,27 मार्च को शारीरिक शिक्षा 28 मार्च को भूगोल, केमेस्ट्रिी,क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर,स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, तृतीय पत्र वीओसी, 30 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, 31 मार्च को बुक कीपिंग एंड एकांटेंसी
परीक्षा समय- सुबह 9 से 12
हाईस्कूल परीक्षा 2020 का टाइम टेबल
3 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा, सस्कृत ,5 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान ,9 मार्च को तृतीय भाषा सामान्य उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी ,12 मार्च को गणित ,16 मार्च को विज्ञान ,19 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी ,23 मार्च को विशिष्ट भाषा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू ,27 मार्च को द्वितीय व तृतीय भाषा हिंदी
परीक्षा समय- सुबह 9 से 12

Share:

सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग/खुले में कचरा फेकने वाले 48 दुकानदारों पर 17 हजार से अधिक का जुर्माना

सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग/खुले में कचरा फेकने वाले 48 दुकानदारों पर 17 हजार से अधिक का जुर्माना
सागर। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार सिंगल यूज पाॅलीथीनका उपयोग करने मुख्य मार्गो पर गंदगी फैलाने, दुकानों के सामने डस्टबिन न रखने वाले एवं सड़क पर मलवा एवं भवन सामग्री रखने वालों के विरूद्व   उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं नगर निगम की टीम द्वारा स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई।
इस दौरान तिलकगंज वार्ड स्थित सब्जी मंडी, तिली, शिवाजीनगर, लाजपतपुरा, भगतसिंह एवं बल्लभनगर वार्ड में नगर निगम की टीम ने भ्रमण किया एवं समझाईस देने के बाद भी गंदगी फैलाने वाले, डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों एवं सड़क पर मलवा एवं भवन सामग्री रखने वाले विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों के 48 दुकानदारों के विरूद्व 17 हजार 1 सौ 17 रूपये का का जुर्माना किया गया।
नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कि  ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नगर निगम के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन वार्डो का भ्रमण कर लोगों को अपने वार्ड, अपनी गली को स्वच्छ बनाने, मुख्य मार्गो पर गंदगी न फेंकने, सडक पर मलवा व भवन सामग्री न रखने एवं घरो से निकलने वाले सूखे एवे गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखकर कचरा गाड़ी को देने के लिये समझाईस दी जा रही है इसके साथ ही दुकानदारें लगातार सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग न करने के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके बाबजूद भी व्यवसायिक क्षेत्रों में कई दुकानदार सिंगलू यूज पाॅलीथीन का उपयोगर कर रहे है जबकि शासन द्वारा सिंगल यूज पाॅलीथीन को प्रतिबंधित किया गया है। इसलिये नगर निगम की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले कई दुकानदारों के विरूद्व स्पाट फाईन की कार्यवाही की जा रही है यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया है कि सिंगल यूज पाॅलीथीन का उपयोग न करें एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में सहभागी बने और नगर निगम का सहयोग कर अपने घर के आसपास गंदगी एकत्रित न होने दें दुकानदार मुख्य मार्गो पर कचरा न फेंके उसे डस्टबिन में एकत्रित कर रखकर कचरा गाड़ी को दें, इसके साथ ही दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त ज्योतिसिंह, ओम मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, कुलदीप बाल्मीकि, रज्जन करोसिया, शशांक रावत, सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपिस्थत थे।
Share:

हीरा खदान नीलामी।कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की संपदा का मोल बढ़ाया-भूपेन्द्र गुप्ता

हीरा खदान नीलामी।कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की संपदा का मोल बढ़ाया-भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की नीतियों से मध्य प्रदेश की श्री संपदा में तेजी से वृद्धि हो रही है।
 गुप्ता ने बताया कि विगत कई वर्षों से हीरे के उत्खनन में मध्यप्रदेश को 60-65करोड़  का ही राजस्व प्राप्त होता था किंतु कमलनाथ जी की दूरगामी नीतियों का ही परिणाम है कि ताजा नीलामी के बाद इसी हीरे से मध्य प्रदेश को लगभग 1200 सौ करोड़ रुपए के राजस्व की अपेक्षा की जा रही है जो कि 2014-15 में मात्र 61 करोड़ था उन्होंने बताया कि इसी तरह रेत के जिस व्यवसाय पर बड़े माफिया का कब्जा था और उनके फायदे के लिए विगत सरकार ने 300 करोड़ की पेनाल्टी छोड़ दी थी आज उन्हीं रेत खदानों से प्रदेश को लगभग 5 गुना राजस्व की प्राप्ति होने जा रही है कमलनाथ जी के प्रयासों से प्रदेश में निवेश की आशातीत संभावनाएं परिणामों में सामने आने लगी हैं ।
सीमेंट उद्योग,फूड प्रोसेसिंग तथा खेल के क्षेत्र में निवेश प्रत्यक्ष होने लगा है।एक साल में ही मध्य प्रदेश की उम्मीदें  रंग लाने लगीं हैं।
 गुप्ता ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के हक का पैसा रोककर जनकल्याण में बाधायें खड़ी कर रही है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ राजस्व के नये नये क्षेत्र ढूंढ़कर अपनी दक्षता से प्रदेश में आशाओं का वातावरण बना रहे हैं।सस्ती बिजली के क्रियान्वयन से बौखलाया विपक्ष मासूम बुजुर्गों के गले में नकली बिजली बिलों की मालायें डालकर अपनी हताशा का प्रदर्शन कर रहा है।
Share:

बेटिबचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम,छात्राओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

बेटिबचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम,छात्राओं के स्वास्थ्य की हुई जांच 
सागर ।  महिला एवं बाल विकास परियोजना सागर शहरी क्रं.1 द्वारा मोराजी स्कूल के पास महिला विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। लालिमा योजना अंतर्गत स्वास्थ्य षिविर एवं पास्को एक्ट कार्यषाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिला विद्यालय की 200 छात्राये सम्मिलित हुई।
उक्त कार्यक्रम में छात्राओं की स्वास्थ्य जॉच, हीमोग्लोबिन जॉच, कर मास्टर हेल्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बालिकाओ को पुरूस्कार भी वितरण किये गये। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव, परियोजना अधिकारी विजय जैन, पर्यवेक्षक रजनी बारोलिया, वीणा स्थापक, शषि साहू, सुधीरा श्रीवास्तव, एवं महिला विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति नीरजा दुबे उपस्थित थे।
Share:

दो बाल विवाह रुकवाए, प्रशासन की समझाईश मानी

दो बाल विवाह रुकवाए, प्रशासन की समझाईश मानी
सागर।बाल विकास परियोजना रहली अंतर्गत टिकीटोरिया मंदिर परिसर में जिला कार्यालय से सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची मौके पर विशेष पुलिस इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर  दो बाल विवाह रुकवाये गए।
हेमलता पटेल पुत्री भरत पटेल करेली निवासी का विवाह गुंजोरा निवासी से तथा स्वाति लोधी पिता राकेश लोधी निवासी भेड़ाघाट का विवाह आपचंद्र गढ़ाकोटा निवासी लड़के से हो रहा था मौके पर जाकर महिला बाल विकास के अमले ने दोनों पक्षों को समझाइश दी बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तारित जानकारी दी गई फल स्वरुप दोनों पक्षों में समझौता होने के पश्चात उपस्थित सभी जनों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली । मौके पर      पुलिस की तरफ से ज्योति तिवारी, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक ममता खटीक बलवती लोधी सत्यवती दुबे व संयुक्त टीम ने मिलकर नवालिग बेटियों का बाल विवाह रुकवाया गया।
Share:

यूरिया को लेकर पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या,खाद लेने कतार में खड़ा था बेटा

यूरिया को लेकर पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या,खाद लेने कतार में खड़ा था बेटा

सीहोर।सीहोर जिले के  अहमदपुर थाना क्षेत्र के चरनाल गांव की सोसायटी में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े पुत्र की पिता ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि पुत्र अपने पिता की बही से खाद लेने आया था।जो पिता को नागवार गुजरा और उसने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र नशे में थे और कि सी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया था। इसके बाद पिता ने पुत्र को चाकू मार दिया। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जाता है पितापुत्र के बीच जमीन के हिस्सा बांट को लेकर विवाद होता था। पितां अपने बेटे की नशे की आदतों के  कारण परेशान था।

पुलिस के अनुसार अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरूपुरा निवासी 31 वर्षीय ओमप्रकाश पिता देवीलाल मीणा बुधवार की शाम करीब चार बजे चरनाल सोसायटी में खाद लेने के लिए कतार में खड़ा था। बताया जाता है कि उसने खाद की बोरी खरीद भी ले ली थी, तभी उसका पिता देवीलाल मीणा वहां पहुंचा और उससे बोला कि तूने मेरी बही से खाद क्यों ली। इसके बाद उसने अपने हाथ में रखे छोटे चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया।
वहीं थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने खाद को लेकर हुए विवाद में हत्या की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि नशे में ओमप्रकाश द्वारा पिता देवीलाल पर हाथ उठाने की घटना के बाद यह वारदात हुई है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ओमप्रकाश ने खाद खरीद ली थी, जो देर शाम तक सोसायटी के सामने पड़ी थी।
Share:

यूरिया को लेकर पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या,खाद लेने कतार में खड़ा था बेटा

यूरिया को लेकर पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या,खाद लेने कतार में खड़ा था बेटा
सीहोर।सीहोर जिले के  अहमदपुर थाना क्षेत्र के चरनाल गांव की सोसायटी में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े पुत्र की पिता ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि पुत्र अपने पिता की बही से खाद लेने आया था।जो पिता को नागवार गुजरा और उसने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र नशे में थे और कि सी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया था। इसके बाद पिता ने पुत्र को चाकू मार दिया। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जाता है पितापुत्र के बीच जमीन के हिस्सा बांट को लेकर विवाद होता था। पितां अपने बेटे की नशे की आदतों के  कारण परेशान था।
पुलिस के अनुसार अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरूपुरा निवासी 31 वर्षीय ओमप्रकाश पिता देवीलाल मीणा बुधवार की शाम करीब चार बजे चरनाल सोसायटी में खाद लेने के लिए कतार में खड़ा था। बताया जाता है कि उसने खाद की बोरी खरीद भी ले ली थी, तभी उसका पिता देवीलाल मीणा वहां पहुंचा और उससे बोला कि तूने मेरी बही से खाद क्यों ली। इसके बाद उसने अपने हाथ में रखे छोटे चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया।
वहीं थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने खाद को लेकर हुए विवाद में हत्या की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि नशे में ओमप्रकाश द्वारा पिता देवीलाल पर हाथ उठाने की घटना के बाद यह वारदात हुई है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ओमप्रकाश ने खाद खरीद ली थी, जो देर शाम तक सोसायटी के सामने पड़ी थी।
Share:

अवैध रेत उत्खनन,खेतो में से ट्रेक्टर निकलने से किसान परेशान,खनिज विभाग ने जब्त की पोकलेन/जेसीबी मशीन

अवैध रेत उत्खनन,खेतो में से ट्रेक्टर निकलने से किसान परेशान,खनिज विभाग ने  जब्त की पोकलेन/जेसीबी मशीन
सागर।  सागर जिले के  बीना में नदी से अवैध उत्खनन जारी है । इस उत्खनन से किसान भी परेशान है। उनके खेतो में से रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली निकलती है जिससे फसलों को नुकसान भी हो रहा है । बीना क्षेत्र में दर्जनों दफा कार्यवाहि होने के वावजूद माफिया सक्रिय है।
बीना के  लखाहर गांव मे  ऐसा ही हो रहा है ।  प्रशासन ने बेतबा से रेत केअबॆध खनन पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की ओर पोकलीन व जेसीबी मशीन सहित रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली जप्त किये।बीना  के लखाहर गांव मे रेत माफिया के द्वारा अवेध खनन की शिकायत जब सीएम तक पहुंची तो कुंभ कर्णी नींद से जागकर खनिज विभाग के अधिकारी नदी पर पहुँचे।ऒर एक पोकलीन मशीन व जेसिबी जप्त कर चले गये।
 खनिज अधिकारी सागर आर के कैथल के अनुसार सूचना मिलने पर मशीनों की जब्ती की है । इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
उधर  रेत माफिया छोटे छोटे किसानो के खेतो से रास्ता बनाकर उनकी फसलो कॊ चॊपट कर रहे।इस क्षेत्र के किसान बताते है कि  रेत माफिया द्वारा गोली मारकर  जान से मारने की धमकी देते है । इसलिते किसान रेत माफिया का नाम लेने से डरते है।
Share:

Archive