जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारिया

जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारिया
सागर ।सागर के उपनगर मकरोनिया के शासकीय महाविधालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह के कांग्रेसीकरण किये जाने से विवाद गहराया है ।  इसके आमन्त्रण पत्र को ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है। जिसके मुताबिक अथिति कमिश्नर आनंद शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी है। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारियाने आपत्ति जताते हुए विरोध करने की घोषणा की है । 9 दिसम्बर को अध्यक्ष राजेश दुबे की शपथ है।आमन्त्रण कार्ड में  ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी और सुरेंद्रसिंह चावड़ा निवेदक है ।
इस मामले में विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि एक सरकारी कालेज के कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड कांग्रेस कमेटी जारी कर रही है । यह निंदनीय है। हम इसका विरोध करेंगे। इस मामले को मैने कमिश्नर को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की तरफ से मुझे क्षेत्रीय विधायक के नाते कोई आमन्त्रण नही मिला है । यदि कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम कर रही है  तो कैसे जा सकते है । उन्होंने बताया कि  शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की स्वीकृति और शुरू कराने में काफी मेहनत की है।  महाविद्यालय अंकुर स्कूल में प्रारंभ हुआ ।12 करोड़ की लागत से महाविद्यालय का  भवन भी वर्तमान में निर्माणाधीन है ।लेकिन शिक्षा के मंदिर महाविद्यालय को कांग्रेस अपना राजनीतिक अखाड़ा बनाने पर तुली है ।
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भेंट की केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने,हैंडलूम संस्थान को देखा

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भेंट की केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने,हैंडलूम संस्थान को देखा
देवास । केंद्रीय महिला बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने देवास जिले में दिगम्बर  जैन तीर्थ क्षेत्र  नेमावर  में विराजे आचार्य विधासागर जी महाराज से भेंट की । इस दौरान उन्होंने यहाँ चल रही गतिविधियों का भी जायजा लिया । विशेष रूप से उन्होंने यहां हेंडलूम फेब्रिक सेंटर की कार्यप्रणाली को देखा और सराहना की।
Share:

Appointment : MPPSC से चयनित 199 ग्रंथ पालो की विभिन्न कालेजो में पदस्थापना के आदेश जारी



तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल  । उच्च शिक्षा  विभाग भोपाल ने  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है।













Share:

MPPSC द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी


MPPSC द्वारा  चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी

भोपाल। MPPSC द्वारा  चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी।
इन लिंको के जरिये देख सकते है पूरी सूची।

1 - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित क्रीड़ा अधिकारियों की सूची- 


2 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित संस्कृत प्राच्य विषय के लिए सहायक प्राध्यापक*- 


3 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित भूगोल विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 

4 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित हिन्दी विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


5 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित संगीत गायन विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


6 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से ग्रंथपाल पद पर चयनित अभ्यार्थियों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


7 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित जीव रसायन विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 

8 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सैन्य विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


9 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित दर्शनशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


10 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित मनोविज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 

11 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित संस्कृत ज्योतिष विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


12 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित उर्दू विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


13 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित चित्रकला विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


14 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित गृह विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


15 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित ज्योतिष विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश   जारी*- 


16 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्राचीन इतिहास विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 



*===================================================*
*===================================================*
Share:

रेपिस्टों के इनकाउंटर से महिलाओं को सुकून मिला:डॉ वंदना गुप्ता

रेपिस्टों के इनकाउंटर से महिलाओं को सुकून मिला:डॉ वंदना गुप्ता
सागर । महिला हितों की लड़ाई लड़ने वाली  स्नाज सेवी डॉक्टर वंदना गुप्ता  ने महिला अपराधों और दुष्कर्मो के मामलों पर कहा है कि  रेपिस्ट को अपराध सिद्ध हो जाने के बाद भी लगातार सजा से बचाने वाली मानसिकता,न्याय में लगातार देरी,रेपिस्ट की मनोदशा को बिना समझे कुछ समय की सजा के बाद बेल पर छोड़ देना व ऐसे रेपिस्ट का समाज में पुनः घटनाओं को अंजाम देना राष्ट्र के सभी कानून व न्यायविदों को मालूम है व सभी के परिवार हैं ।फिर भी न्यायिक दंड प्रक्रिया क्यों आधी आबादी के इस दर्द को महसूस नहीं करती।मोहिंदर सिंह जो छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार कर उनको मार कर उनके अंग उपांग खाता था उसको  कानून ने क्या सजा दी?
 इन सभी झकझोरने वाली घटनाओं में न्यायायिक प्रक्रिया की देरी ने रेपिस्ट मानसिकता को भयमुक्त किया और निरन्तर एक से बढ़कर एक जघन्य घटनाये बढ़ी। एनकाउन्टर की इस घटना से महिलाओं में आज यह संतोष इसलिए है कि किसी रेपिस्ट को उसकी सजा तो मिली चाहे जो भी परिस्थितियाँ रहीं हो।
उन्होंने कहा कि निर्भया के केस में अपराधियों को बचाने वाले भी निश्चित रूप से रेपिस्ट मानसिकता के होगे।समाज द्वारा ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार भी करना चाहिए । जेल में बंद रहने पर रेपिस्ट को कानूनी सुरक्षा अलग मिल जाती है ।
अब समय आ गया है दरिंदगी भरे अपराधों में 
शीघ्रातिशीघ्र नया कानून बने और पहले के दुष्कर्म के प्रकरणों में पीड़िताओ  को अतिशीघ्र न्याय मिले।तभी आधी आबादी न्याय के प्रति इस प्रकार के अपराधों में  कानून पर विश्वास कर पायेगी ।
क्या यह कभी सोचा गया कि ऐसी महिलाओं का पूरा जीवन समाज के बीच प्रतिदिन मरने के समान होता है उनकी मानसिक दशा क्या होती है?उनके परिवार का दर्द क्या होता है?
कानून बनाते समय ये बिन्दु जरूरी है 
1.बलात्कारी मानसिकता को पोषित करने वाली सोशल मीडिया साइट्स पर सरकार के द्वारा बंद किया जाए ।
2.स्वस्थ मनोरंजन से संबंधित फिल्मों व सीरियल को विशेष सहयोग सरकार दे।
3.फिल्मों में प्रस्तुत अश्लील दृश्यों को कहानी की मांग कहकर सेन्सर बोर्ड पल्ला न झाड़े।
4.हम सब ये कभी न भूलें कि यह समाज हमारा है ।बलात्कारी भी हमारे ही बीच से किसी न किसी परिवार का सदस्य है अतः अपने घर परिवारके सदस्यों की बिगड़ती आदतों पर भी हम सभी को ध्यान देना होगा ।
इसी लिए भारतीय संस्कृति में संस्कारो का महत्व है ।  अच्छा संस्कार हमारे विवेक को जागृत रखता है और गलत करने से हमे रोकता है।इसलिए संस्कार युक्त शिक्षा का महत्व है ।

Share:

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा काशंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेराव

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा का शंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे  गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेराव
सागर ।प्रदेशमे यूरिया संकट और बिजली के  बिलो और अन्य समस्याओं को लेकर  एमपी में सियासत शुरू हो चुकी है । पूर्व सीएम शिवराज सिंह ,नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अनेक नेताओं ने गिरफ्तारी दी। आज प्रदेश में यूरिया संकट,बिजली बिल सहित अनेक मुद्दों  और विधायक  प्रदीप लारिया पर दर्ज मामले के विरोध में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में हजारों किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर  गिरफ्तारियां दी। इस मौके पर कमलनाथ सरकार  के एक साल की असफलताओं को लेकर सागर से संघर्ष का शंखनाद शुरू किया। मंच से बिजली के बिल जलाए गए।
गरीबो की बिजली कटी तो भाजपाई जोड़ेंगे

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि  इस सरकार में अन्याय की अति हो गई। चारों तरफ त्राही त्राही मची है। संबल योजना बंद, डिलेवरी का पैसा बंद, छात्र-छात्राओं को लेपटाप बंद, स्मार्ट मोबाईल बंद, साईकिल वितरण बंद, तीर्थ दर्शन यात्रा बंद यहां तक की बहनो ंको दिया जाने वाला डिलेवरी का पैसा भी बंद, इस निकम्बी सरकार में हो गया है। बिजली बिल हाफ होने थे नही हुए। यदि गरीबो की बिजली कटि तो भाजपा कार्यकर्ता  इनको जोड़ेंगे।
यूरिया के प्रबंधन में सरकार की लापरवाही
  उन्होनें यूरिया खाद्य वितरण की बात करते हुये कहा कि भाजपा सरकार में एक साल पहले योजना बना ली जाती थी और किसानों की बोनी के तीन माह पहले उन्हें यूरिया खाद्य वितरण कर दिया जाता था। आज प्रदेश भर में जगह-जगह खाद्य के लिए लाईने लगी है यहां तक की बहनों को भी लाईन में लगना पड़ रहा है। कमलनाथ की ऐसी निकममी सरकार को एक मिनिटि भी सरकार में रहने का हक नहीं है।
सरकार प्रबंधन नही कर पाई।
भाजपाईयो पर मामले दर्ज हुए तो सड़को पर उतरेंगे
 उन्होनें कहा कि हमारे विधायकों पर मामले दर्ज कराकर उन्हें अयोग्य घोषित करने की काग्रेंस सरकार की योजना है। उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देेगें और सड़को पर संघर्ष करेगें। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि कमलनाथ हमें डराने का काम छोड़ दे। हम इमरजेंशी के दौरान इंदिरा गांधी ने नही डरे कमलनाथ किस खेत की मूली है।  यदि कार्यकर्ताओं को झूठा फंसाया तो पार्टी सड़को पर उतरेगी।
मंत्रियो का होगा घेराव
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यदि प्रदेश का किसान परेशान हुआ जनता की समस्याएं नही सुलझी तो हम मंत्रियों का सड़कों पर से निकलना बंद कर देगें।जगह जगह इनका घेराव किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष का नारा दुखी किसान रहेगा तो तूफान रहेगा....
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने नारे लगवाए की  जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा। कहा कि किसानों के हित में बात करने वाले हमारी पार्टी के विधायक प्रदीप लारिया पर काग्रेंस के इशारे पर मामला दर्ज किया गया है। आज हम प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने जा रहे है हम भी देखने आये है कि जेलो में कितनी जगह है और कितनी उंची जेले है। उन्होनें सरकार को ललकारते हुये कहा कि इस सरकार ने एक साल में ट्रांसफरों के आलावा कोई काम नहीं किया। न ही अपने घोषणा पत्र की एक भी घोषणा पूरी की है।
भाजपा किसानों के साथ: सांसद
सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा पहले भी किसानों के साथ थी और आज भी किसानों के साथ खड़ी है आज बोनी का समय है और किसानों को खाद्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का साथ देने वाले भाजपा विधायक प्रदीप लारिया पर प्रकरण दर्ज किया गया। काग्रेंस के कू प्रबंधन के कारण आज हम आंदोलन करने को बाध्य है। 
भाजपा सरकार को याद करती है जनता:प्रदीप लारिया
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आज भी प्रदेश की जनता शिवराज सिंह जी को याद कर रही है। कागें्रस सरकार ने जो वचन पत्र तैयार किया था पहला वचन 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का था। आज कर्ज माफी तो दूर की बात किसानों को एक एक बोरी यूरिया के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कर्ज माफी के चक्कर में किसान डिफाल्टर हो चले है। 
इन नेताओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में  पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन,  महेश राय, महापौर अभय दरे, पूर्व विधायकगण  सुधा जैन, हरवंश सिंह,  भानू राणा,पारुल साहू,  नारायण कबीरपंथी, लता वानखेड़े ,प्रभुदयाल पटैल, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला संतोष रोहित, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुशील तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह  जाहर सिंह, राजकुमार बरकोटी,  हरिराम सिंह अनुराग प्यासीं,सुधीर यादव,व्रन्दावन अहिरवार, जगन्नाथ गुरैया,शैलेश केशरवानी,वीरेंद्र पटेल,संतोष रोहित, गौरव सिरोठिया, हरिओम केशरवानी, आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर मिश्रा एवं आभार भाजपा नेता बलवंत सिंह ने किया।



Share:

अल्पमत को फर्जी तरीके से बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहत

अल्पमत को फर्जी तरीके से  बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहत
सागर। पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधीके मामले में 
राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।
सुप्रीम कोर्ट में जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले को सही ठहराया है ।हाईकोर्ट ने लोधी की सजा पर रोक लगाई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि   न्याय मिला है प्रह्लाद को । उन्होंने आरोप लगाया कि एमपी में विधानसभा अध्यक्ष अपने निर्णयों से एक अल्पमत की सरकार को फर्जी तरीके से बहुमत में बदलने का प्रयास कर रहे है। अध्य्क्ष के अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे है।
उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हॉइकोर्ट के फैसले को यथावत रखा है सुप्रीम कोर्ट ने। उनकी विधायक बहाल होनी चाहिए। 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उनको बुलाये।
कमलनाथ सरकार का षड्यंत्र नाकाम किया सुप्रीम कोर्ट ने :भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल
पवई विधायक प्रहलाद लोधी के मामले में  भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के षड्यंत्र को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने नाकाम कर दिए और उनकी एसएलपी खारिज कर दी। पहले हाई कोर्ट औऱ अब सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सरकार के दोनों गालों पर तमाचा मारा है।अच्छा है कि  विधानसभा अध्यक्ष सदस्यता के मामले में पुनर्विचार कर विधि सम्मत निर्णय व प्रक्रिया अपनाएं। विधानसभा के सत्र में टकराव को टालें। संविधान की भावना की कद्र करते हुए प्रह्लाद लोधी को आगामी सत्र का न्यौता भेंजे।
Share:

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा
Share:

Archive