Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा काशंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेराव

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा का शंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे  गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेरावसागर ।प्रदेशमे यूरिया संकट और बिजली के  बिलो और अन्य समस्याओं को लेकर  एमपी में सियासत शुरू हो चुकी है । पूर्व सीएम शिवराज सिंह ,नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अनेक नेताओं ने गिरफ्तारी दी। आज प्रदेश में यूरिया संकट,बिजली बिल सहित अनेक मुद्दों  और विधायक  प्रदीप लारिया पर दर्ज...
Share:

अल्पमत को फर्जी तरीके से बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहत

अल्पमत को फर्जी तरीके से  बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहतसागर। पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधीके मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।सुप्रीम कोर्ट में जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले को सही ठहराया है ।हाईकोर्ट ने लोधी की सजा पर रोक लगाई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि   न्याय...
Share:

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा...
Share:

डायल 100 से महिला हेल्प लाईन 1090 जुड़ी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक

डायल 100 से महिला हेल्प लाईन 1090 जुड़ी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठकभोपाल। कलेक्टर  तरुण पिथोड़े  के मुख्य आतिथ्य व डीआईजी इरशाद अली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला सेफ्टी पर केंद्रित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक में बताया गया कि अब महिला हेल्प लाइन 1090 के पृथक से कार्य करते हुए भी उसे डायल 100 से जोड़ दिया गया है तथा अन्य सुरक्षतात्मक हेल्प लाइनों को भी डायल 100 से भी कनेक्ट किया गया है ताकि आपात समय मे एकीकृत बहुप्रचलित...
Share:

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क पर

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क परसागर। हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुये शर्मनाक सामूहिक दुष्कर्म एवं जलाने के खिलाफ सारे देश भर में आक्रोश है।  घटना के खिलाफ गुरुवार को एनएसयूआई छात्र नेता जैद खान , अंकु चौरसिया, राहुल खरे,  छात्र नेत्री महिमा आनंद, सोनिया खान, रिचा बाल्मीकि के नेतृत्व में  गर्ल्स डिग्री कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस ,दोषियों को फांसी दो के नारे...
Share:

अंधे कत्ल का खुलाशा, मृतक की पत्नी थी बुरी नीयत इसलिए की हत्या

अंधे कत्ल का खुलाशा, मृतक की पत्नी पर थी बुरी नीयत इसलिए की हत्यासागर।  पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया है । सागर के आरटीओ वायपास पर एक नरकंकाल मिला था। इसमे हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp राजेश व्यास ने मीडिया में जानकारी दी। 02  दिसम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि आरटीओ बायपास रोड मोड के पास किसी की लाश और उक्त लाश सड़ जाने और बदबू...
Share:

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर दिया ज्ञापनसागर।भारत देश में लगातार तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाएं एवं दुष्कर्म की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच जिला सागर इकाई द्वारा राष्ट्रपति के नाम सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया  मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की कृपा करें अन्यथा राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच उग्र आंदोलन करेगाराष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की प्रमुख 5 मांगे इस प्रकार है1. पूरे भारत देश में लगातार आपराधिक...
Share:

"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में

"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में  सागर।" यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो" के नारे के साथ प्रदेश में  यूरिया संकट को  लेकर सियासत शुरू हो गई है । कल 6 नवम्बर को सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  इसी नारे के साथ धरना देंगे और गिरफ्तारी ।दो दिन पहले विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर दर्ज हुए मामले में वे साथ मे गिरफ्तारी देगे।नेता  प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव...
Share:

www.Teenbattinews.com