"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में
सागर।" यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो" के नारे के साथ प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर सियासत शुरू हो गई है । कल 6 नवम्बर को सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी नारे के साथ धरना देंगे और गिरफ्तारी ।दो दिन पहले विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर दर्ज हुए मामले में वे साथ मे गिरफ्तारी देगे।नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक नेता शामिल होंगे।इसको लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारियो की ड्यूटी भी लगाई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्वमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उपनगर मकरोनिया के रजाखेड़ी में कल दोपहर 12 बजे प्रदर्शन किया जाएगा और गिरफ्तारी देंगे ।इसमे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ,पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,महेश राय ,भाजपा जिलाध्यक्ष .प्रभुदयाल पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह , पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव शिवराज सिंह लोधी , महापौर अभय दरे , पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर , श्रीमती सुधा जैन नारायण प्रसाद कबीरपंथी , भानू राणा , धरमू राय , रतन सिंह सिलारपुर श्रीमती सुशीला सिरोठिया , श्रीमती डाँ.विनोद पंथी , जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह , तैजी सिंह राजपूत , जाहर सिंह ,मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडेय ,युवा मोर्चा किसान मोर्चा विजय पटेल जी, अनु.सूचि.जाति गंगाराम ठेकेदार , पिछडा वर्ग राकेश साहू महिला मोर्चा प्रीति नायक अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेरी राईन सहित जिले के सभी नगरपालिका नगर परिषद के अध्यक्ष पार्षद एवं सरपंच, गंण किसान नेता एवं किसान शाामील होगे और गिरफ्तारी देंगे।
कानून व्यवस्था हेतु दण्डाधिकारी नियुक्त
पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. शासन षिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिप गोपाल भार्गव तथा अन्य
नेताओं की मौजूदगी में धरना उपरांत थाना पदमाकर मकरोनिया जिला सागर में अपनी गिरफ्तारी देंगे। इस संबंध में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर दण्डाधिकारी सागर द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, सागर की धरना स्थल रजाखेड़ी हाट बाजार से पदमाकर थाना में गिरफ्तारी देने तक ड्यूटी लगाई गई है।
नाकामियों को छिपाने किसानों को गुमराह कर रहे हैं भाजपा के नेता
कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को दी जाने वाली यूरिया में भारी कटौती किए जाने के बावजूद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार प्रदेश के किसानों को यूरिया और खाद की कमी किसी भी हालत में नहीं आने देगी।परंतु 15 साल तक सरकार में रही भाजपा और इसके पदाधिकारी किसानों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर भाजपा शासित मोदी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए अन्नदाता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को चाहिए कि वे संवैधानिक व्यवस्थाओं को भंग कर अन्नदाता किसानों को गुमराह करने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दे। मुख्यमंत्र ने प्रदेश में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।