"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में

"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में 
सागर।" यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो" के नारे के साथ प्रदेश में  यूरिया संकट को  लेकर सियासत शुरू हो गई है । कल 6 नवम्बर को सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  इसी नारे के साथ धरना देंगे और गिरफ्तारी ।दो दिन पहले विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर दर्ज हुए मामले में वे साथ मे गिरफ्तारी देगे।नेता  प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक नेता शामिल होंगे।इसको लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारियो की ड्यूटी भी लगाई है। 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक किसानों की समस्याओं को लेकर  पूर्वमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उपनगर मकरोनिया के रजाखेड़ी में कल दोपहर 12 बजे प्रदर्शन किया जाएगा और गिरफ्तारी देंगे ।इसमे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ,पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,महेश राय  ,भाजपा जिलाध्यक्ष .प्रभुदयाल पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह , पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव  शिवराज सिंह लोधी , महापौर अभय दरे , पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर , श्रीमती सुधा जैन  नारायण प्रसाद कबीरपंथी , भानू राणा , धरमू राय , रतन सिंह सिलारपुर श्रीमती सुशीला सिरोठिया , श्रीमती डाँ.विनोद पंथी , जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह  ,  तैजी सिंह राजपूत ,  जाहर सिंह ,मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडेय ,युवा मोर्चा किसान मोर्चा विजय पटेल जी, अनु.सूचि.जाति गंगाराम ठेकेदार , पिछडा वर्ग राकेश साहू  महिला मोर्चा प्रीति नायक अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेरी राईन सहित जिले के सभी नगरपालिका नगर परिषद के अध्यक्ष पार्षद एवं सरपंच, गंण किसान नेता एवं किसान  शाामील होगे और गिरफ्तारी देंगे।
कानून व्यवस्था हेतु दण्डाधिकारी नियुक्त
पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. शासन  षिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिप गोपाल भार्गव तथा अन्य
नेताओं की मौजूदगी में धरना उपरांत थाना पदमाकर मकरोनिया जिला सागर में अपनी गिरफ्तारी देंगे। इस संबंध में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर दण्डाधिकारी सागर द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें  नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं  कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, सागर की धरना स्थल रजाखेड़ी हाट बाजार से पदमाकर थाना में गिरफ्तारी देने तक ड्यूटी लगाई गई है।
नाकामियों को छिपाने किसानों  को गुमराह कर रहे हैं भाजपा के नेता
 कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को दी जाने वाली यूरिया में भारी कटौती किए जाने के बावजूद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार प्रदेश के किसानों को यूरिया और खाद की कमी किसी भी हालत में नहीं आने देगी।परंतु 15 साल तक सरकार में रही भाजपा और इसके पदाधिकारी किसानों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर भाजपा शासित मोदी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए अन्नदाता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को चाहिए कि वे संवैधानिक व्यवस्थाओं को भंग कर अन्नदाता किसानों को गुमराह करने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दे। मुख्यमंत्र ने प्रदेश में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
Share:

NDRF: पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण,एसवीएन विवि में भूकम्प सेफ्टी का कराया अभ्यास

NDRF: पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण,एसवीएन विवि में भूकम्प सेफ्टी का कराया अभ्यास
सागर । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में एनडीआरएफ की 11 वीं वाहिनी की टीम द्वारा जिले के पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं व दुर्घटनाओं में पुलिसकर्मियों के अहम योगदान एवं भूमिका के बारे में जानकारी दी।एडिशनल एसपी  विक्रम सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट्स जैसी दुर्घटनाओं में  स्थानीय पुलिस की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में  घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस द्वारा ही राहत एवं बचाव कार्य के दौरान  घायलों को सुरक्षित निकाला व अस्पताल पहुंचाया जाता है।
एनडीआरफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अन्य आपदाओं व दुर्घटनाओं की अपेक्षा रोड एक्सीडेंट की वजह से हर वर्ष सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। लोगों की जान अत्यधिक रक्त स्त्राव होने की वजह से तथा घायल व्यक्ति को गलत तरीके से घटनास्थल से उठाने और अस्पताल ले जाने के कारण चली जाती है यदि घायल व्यक्ति को घटनास्थल पर ही उचित प्राथमिक उपचार द्वारा रक्त स्त्राव को कंट्रोल कर लिया जाए और घायल व्यक्ति को सही तरीके से अस्पताल तक पहुंचा दिया जाए तो 80 से 85 लोगों की जानें बच सकती हैं।  स्थानीय पुलिस ही फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, एसडीआरएफ अधिकारी, सहित तीन जवान शामिल रहे। टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार,  उप निरीक्षक प्रेमलाल ,  सहायक उप निरीक्षक ठाकुर चंद , जीशान उल्लाह मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, नीरज कुमार , आरक्षी प्रमोद कुमार मीणा,  जितेंद्र , पवन , सोमबीर,  विकास शामिल रहे।
 एसव्हीएन विश्वविद्यालय मेंभूकंप सेफ्टी का कराया मूक अभ्यास
सागर । एनडीआरएफ टीम द्वारा  एसव्हीएन विष्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन के छात्रों को भूकंप सेफ्टी का मूक अभ्यास कराया गया। 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ टीम ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति तथा सेफ्टी टीमों के साथ समन्वय बैठक में विश्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन योजना के ऊपर चर्चा गई। इस अवसर पर एसव्हीएन विश्वविद्यालय सागर के निदेशक, एनडीआरएफ टीम के कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, उप निरीक्षक प्रेमलाल,  सहायक उप निरीक्षक ठाकुर चंद, जीशान उल्लाह मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, नीरज कुमार, आरक्षी प्रमोद कुमार मीणा,  जितेंद्र, पवन, सोमबीर,  विकास मौजूद थे।
 एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने भारत में आपदा प्रबंधन प्रणाली, एनडीआरएफ की कार्यशैली के बारे में व्याख्यान दिया और तत्पश्चात एनडीआरफ टीम द्वारा प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आपदाओं में बरती जाने वाली सावधानियां एवं बचाव के बारे में बताने के साथ साथ प्राथमिक उपचारों विशेषकर शारीरिक चोट, हृदयाघात, सर्पदंश इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।  भूकंप की स्थिति में किस प्रकार डक,  कवर , होल्ड करते हुए, 60 तक गिनती करने के बाद अपने सिर को कवर करते हुए चिन्हित असेंबली एरिया में किस प्रकार क्रमवार क्लास वाइज-सेक्शन वाइज खड़ा होना है तथा किस प्रकार अध्यापक गणों द्वारा अपने अपने क्लास का  हेड काउंटिंग ड्रिल के माध्यम से गिनती करना है और अपने प्रिंसिपल महोदय को रिपोर्ट देना है, का अभ्यास कराया गया। इसके अंतर्गत भूकंप की स्थिति में यदि कोई विद्यार्थी ध्वस्त बिल्डिंग में फंस जाते हैं तो किस प्रकार विद्यालय की सर्च एंड रेस्क्यू टीम द्वारा फंसे हुए या घायल विद्यार्थियों को किस प्रकार रेस्क्यू करके मेडिकल बेस में लेकर के आना है तथा किस प्रकार विद्यालय की फर्स्ट एड टीम द्वारा घायल छात्रों का विद्यार्थियों का प्राथमिक उपचार करना है- के भी अभ्यास एनडीआरफ टीम द्वारा प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से कराए गए।
Share:

पिछले साल से ज्यादा यूरिया बंटा सागर जिले में,कलेक्टर ने ली बैठक ,अफसर पहुचे वितरण केंद्रों पर,किया निरीक्षण


पिछले साल से ज्यादा यूरिया बंटा  सागर जिले में,कलेक्टर ने ली  बैठक ,अफसर पहुचे वितरण केंद्रों पर,किया निरीक्षण
 सागर । जिले में उर्वरक व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में उपसंचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। कृषकों को सुविधापूर्वक खाद उपलब्ध हो इसके लिए विपणन केन्द्रों का समय प्रातः 8 बजे से शाम 7 बजे तक करने के निर्देश दिये गये। जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी आने वाली रैक 80ः20 के अनुपात में सहाकारिता एवं निजी क्षेत्र में वितरण सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल द्वारा कृषि विभाग एवं विपणन संघ के वरिष्ठ अधिकारियों से भी उर्वरक की उपलब्धता बढ़ाने एवं पी.ओ.एस. बढ़ाये जाने हेतु चर्चा की गई।
उपसंचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले में विगत वर्ष नवम्बर माह तक लगभग 10,000 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ था, जबकि इस वर्ष अभी तक लगभग 16,000 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। यूरिया लगातार प्राप्त हो रहा है माह दिसम्बर में लगभग 4 रैक आना प्रस्तावित है ।कृषकों से अनुरोध है कि वे आवश्यकता से अधिक यूरिया न ले एवं धैर्य बनाये रखें। जिले में सभी कृषकों को यूरिया उनकी आवश्यकतानुसार प्रदाय कराया जावेगा।
उर्वरक विक्रेताओं के यहां निरीक्षण
 कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार में बुधवार को जिला स्तरीय दल द्वारा गुण नियंत्रण अंतर्गत केसली विकासखंड में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें समिति प्रबंधक श्री सचेन्द्र जैन के यहां निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित समिति प्रबंधक द्वारा बमोरी की समिति बिना स्थान परिवर्तन किए उर्वरक विक्रय किया जा रहा था। जिसके सेंपलिंग बार निरीक्षण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही विकासखंड के विक्रेताओं के यहां भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत सहायक संचालक, श्री अंबा मेढा अनुविभागीय कृषि अधिकारी रहली, श्री अनिल राय अनुविभागीय कृषि विकास अधिकारी सागर, श्री डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केसली, श्री बीपी पटेल कृषि विकास अधिकारी केसली और श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत तकनीकी सहायक मौजूद थे।
Share:

संसद में सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई सांसद राजबहादुर सिंह ने

संसद में  सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई  सांसद राजबहादुर सिंह ने
सागर। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने लोकसभा सभापति ओम बिरला  से संसदीय क्षेत्र के रोगियों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए सागर से सीधे नागपुर के लिए ट्रेन की मांग की. उन्होंने कहा कि नागपुर चिकित्सा का हब है, क्षेत्र के सैकड़ों रोगी अधिकांशत: चिकित्सा के लिए नागपुर जाते हैं. सीधी ट्रेन न होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ धन एवं समय व्यर्थ होता है.
ज्ञातव्य हो कि सागर से नागपुर ट्रेन चलाने की मांग वर्षो से की जा रही है.साथ ही सागर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल का बीना- कटनी रेल सेक्शन का मुख्य सेक्शन है. सागर में विशाल फौजी छावनी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, शासकीय मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, अनेक इंजीनियरिंग कॉलेज, मध्यप्रदेश की एकमात्र फॉरेंसिक लैब, डीएनए फॉरेंसिक लैब, फार्मेसी कॉलेज, अनाज, फल, सब्जी, कपड़ा एवं ज्वेलरी आभूषण की प्रसिद्ध मंडी आदि के व्यवसाय का केंद्र सागर है. जब भी सीधी ट्रेन चलाने की बात आती है तो यातायात के आंकड़ों का पैमाना कम बता कर या रेल लाइन पर उपयोगिता क्षमता से अधिक भार है, बता कर बहानेबाजी की जाती है और चलाई जाने वाली ट्रेन नहीं चलाई जाती.इन सब तथ्यों का मर्म समझकर सांसद सिंह ने अपनी बात बेबाक रखी.
Share:

शराब पीने के दौरान विवाद,एक युवक की हत्या,देशी कलारी के सामने हुई वारदात

शराब पीने के दौरान विवाद,एक युवक की हत्या,देशी कलारी के सामने हुई वारदात
सागर ।सागर के  उपनगर  मकरोनिया  में  देशी शराब दुकान के सामने हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे की पत्थरो से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है ।
मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रजाखेड़ी इलाके में स्थित देशी शराब दुकान के सामने हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी मृतक का नाम ब्रजेश उर्फ विजय गुप्ता बताया गया है ।वही आरोपी का नाम सतीश उर्फ गजनी है ।
पुलिस थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि   मृतक ओर आरोपी के बीच शराब दुकान के सामने विवाद हुआ। जहां पर आरोपी ने मृतक के सर में पत्थर मार दिया ।पत्थर की मार से घायल हुए युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया ।घटना क्रम में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Share:

पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना


पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना
सागर।  विश्व दिव्यांगदिवस के अवसर पर सागर से उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु लगभग पचास विकलांग लोगों को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से यात्रा पर रवाना किया गया ।जिनमें दामोदर भाई सरिता कोरी धर्मेंद्र कोरी राजू एवं बण्डा, रहतगढ़ से भी विकलांग साथी यात्रा पर रवाना हुए ।सभी दिव्यांग जनो ने माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया। 
      कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्वमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी दिव्यांग साथियों के प्रति बहुत संवेदनशील रहे है आप सभी दिव्यांग साथी भगवान महाकाल के दरबार में प्रार्थना करे की प्रदेश सरकार निर्विघ्न रूप से समाज कल्याण के कार्य करती रहे ।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित रामजी दुबे सेवादल अध्य्क़्क्ष सिंटू कटारे ,डॉ वंदना गुप्ता, जितेंद्र रोहण जितेंद्रसिंह चावला नरेंद्र कोष्टी योगरज कोरी अवधदीप दुबे फ़हीम अन्सारी एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।दिव्यांग जनो ने विशेष आर्थिक सहयोग हेतु अमित रामजी दुबे का भी आभार व्यक्त किया।
Share:

कांग्रेस जनों ने प्रभारी सचिव अशोक वर्णवाल से की मुलाकात, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के आर्थिक, सामाजिक विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा।

कांग्रेस जनों  ने प्रभारी सचिव  अशोक वर्णवाल से की मुलाकात
पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के आर्थिक, सामाजिक विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा।
सागर ।सागर प्रवास पर आए म.प्र. शासन के प्रमुख सचिव एवं सागर जिले के प्रभारी अशोक वर्णवाल से मंगलवार तड़के कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मण्डल ने म.प्र. कांग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में मुलाकात कर सागर जिले की आर्थिक व सामाजिक तथा किसानों व आमजनों से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने श्री वर्णवाल से चर्चा करते हुए कहा कि . मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र और जिले के प्रभारी सचिव होने के नाते इस जिले के लोगों में आपके प्रति उम्मीद जागी है कि गत वर्षों से लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन व जिले के विकास को गति मिलेगी। श्री चौधरी ने कहा कि किसानों की यूरिया की समस्या को देखते हुए मान. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा कॉल सेण्टर स्थापित कर उसकी निगरानी शासन के आला अधिकारियों को सौंपकर किसानों को सरल एवं सुलभ तरीके से यूरिया उपलब्ध कराने का निर्णय सराहनीय है। श्री चौधरी ने श्री वर्णवाल को बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सदर केन्ट क्षेत्र के किसानों को राजस्व रिकार्ड में बतौर किसान दर्जा दिया जावे तथा अनू.जनजाति वर्ग के वन अधिकार पत्र धारकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने के साथ-साथ नगर पालिका मकरोनियां क्षेत्र में म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल का सब डिवीजनल कार्यालय स्थापित कराने तथा नरयावली विधानसभा मुख्यालय पर तहसील भवन निर्माण, मकरोनियां/सदर केन्ट क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोलने आदि विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में  सुरेन्द्र चौधरी के साथ किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल चौबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, मकरोनियां महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एड. राजेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एड. सुनील भदौरिया, पूर्व जनपद सदस्य मुकेश साहू, एड. विजय अग्रवाल, शैलेन्द्र यादव, एड. भगवानदास चौरसिया, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।
Share:

खाद गोदाम पर पहुचे सेकड़ो किसान, विधायक प्रदीप लारिया बैठे धरने पर ,प्रसासन ने कहा प्रचार प्रसार के अभाव में हालत बिगड़ी

खाद गोदाम पर पहुचे सेकड़ो किसान, विधायक प्रदीप लारिया बैठे धरने पर ,प्रसासन ने कहा प्रचार प्रसार के अभाव में हालत बिगड़ी
सागर ।सागर जिले मे  किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है । पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय और उसके पास बने वेयर हाउस पर किसान धरना और चक्काजाम कर  रहे है । नरयावली से  भाजपा विधायक प्रदीप लारिया आज  किसानों के साथ आंदोलन धरने पर बैठे। उधर प्रशासन का कहना है कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में सहकारी समितियों में पहुचाया है । लेकिन वितरण केंद्रों से सही प्रचारप्रसार किसानों के बीच नही किया गया। जिसके चलते खाद गोदाम वेयरहाउस तक किसान पहुच गये।

जिले में लगातार  किसान  खाद के लिए भटकरहा है । घण्टो लाईनों में लगे रहने के बाद भी केइंसान खाली हाथ वापिस लौट रहा है । यह पहला मौका है जब खाद की  कतारों में  महिलाएं दिखी है। जिले में कही वितरण केंद्रों पर उपद्रव तो कही पुलिस थानों से खाद बिक रही है । दो दिन से सहकारी विपणन संघ के सामने ही धरना प्रदर्शन हो रहा है ।कल बड़ी मुश्किल में चक्काजाम प्रशासन खत्म करवा पाया था। आज फिर वही हालात निर्मित हो गए।मंगलवार के दिनखाद की कमी से गुस्साये किसानों ने शहर के उपनगर मकरोनिया से सिविल लाइन जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया । वही जब इस मामले की जानकारी जब नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया को लगी तो वो भी अपने समर्थकों के साथ इस चक्काजाम में शामिल हो गए । विधायक प्रदीप लारिया  ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है सरकार ने न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और अब खाद के लिए धक्के खा रहे है । महिलाएं तक पहली दफा कतारों में दिखी है। एसडीएम ने व्यवस्थाएं सुधारने का आशवासन दिया है । 
खाद गोदाम से आस पास के गांवो के किसानों को खाद का वितरण किया जाता है यहां किसान पिछले कई दिनों से चक्कर लगा लगा कर जब परेशान हो गए तब उन्होंने यह कदम उठाया किसानों का कहना है कि खाद के लिए वो परेशान हो रहे हैं ।किसानों द्वारा किये गए इस चक्काजाम से मार्ग पर वाहनों की लाइने लग गयी मौके पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे ओर किसानों को खाद शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिए जाने पर किसानों ने सड़क से जाम हटाया।
मुनादी कराकर बांटे यूरिया
 किसानों को खाद न मिलने के सवाल के जबाब में सागर एसडीएम संतोष चंदेल  ने कहा किं किसानो को खाद उपलब्ध करने के लिए एक कि जगह अब 3 काउंटरों की व्यवस्था की गई है जिससे अब परेशानी नही होगी । दरअसल वितरण केंद्रों पर खाद तो भेजी गई है ।लेकिन इसकी जानकारी किसानों को नही मिल पाई है । सभी खाद वितरण केंद्रों को निःर्देश  दिये है कि खाद पहुचते ही इसकी मुनादी किसानों को कराई  जाए।

Share:

Archive