संसद में सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई सांसद राजबहादुर सिंह ने

संसद में  सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई  सांसद राजबहादुर सिंह ने
सागर। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने लोकसभा सभापति ओम बिरला  से संसदीय क्षेत्र के रोगियों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए सागर से सीधे नागपुर के लिए ट्रेन की मांग की. उन्होंने कहा कि नागपुर चिकित्सा का हब है, क्षेत्र के सैकड़ों रोगी अधिकांशत: चिकित्सा के लिए नागपुर जाते हैं. सीधी ट्रेन न होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ धन एवं समय व्यर्थ होता है.
ज्ञातव्य हो कि सागर से नागपुर ट्रेन चलाने की मांग वर्षो से की जा रही है.साथ ही सागर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल का बीना- कटनी रेल सेक्शन का मुख्य सेक्शन है. सागर में विशाल फौजी छावनी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, शासकीय मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, अनेक इंजीनियरिंग कॉलेज, मध्यप्रदेश की एकमात्र फॉरेंसिक लैब, डीएनए फॉरेंसिक लैब, फार्मेसी कॉलेज, अनाज, फल, सब्जी, कपड़ा एवं ज्वेलरी आभूषण की प्रसिद्ध मंडी आदि के व्यवसाय का केंद्र सागर है. जब भी सीधी ट्रेन चलाने की बात आती है तो यातायात के आंकड़ों का पैमाना कम बता कर या रेल लाइन पर उपयोगिता क्षमता से अधिक भार है, बता कर बहानेबाजी की जाती है और चलाई जाने वाली ट्रेन नहीं चलाई जाती.इन सब तथ्यों का मर्म समझकर सांसद सिंह ने अपनी बात बेबाक रखी.
Share:

शराब पीने के दौरान विवाद,एक युवक की हत्या,देशी कलारी के सामने हुई वारदात

शराब पीने के दौरान विवाद,एक युवक की हत्या,देशी कलारी के सामने हुई वारदात
सागर ।सागर के  उपनगर  मकरोनिया  में  देशी शराब दुकान के सामने हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे की पत्थरो से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है ।
मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रजाखेड़ी इलाके में स्थित देशी शराब दुकान के सामने हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी मृतक का नाम ब्रजेश उर्फ विजय गुप्ता बताया गया है ।वही आरोपी का नाम सतीश उर्फ गजनी है ।
पुलिस थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि   मृतक ओर आरोपी के बीच शराब दुकान के सामने विवाद हुआ। जहां पर आरोपी ने मृतक के सर में पत्थर मार दिया ।पत्थर की मार से घायल हुए युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया ।घटना क्रम में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Share:

पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना


पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना
सागर।  विश्व दिव्यांगदिवस के अवसर पर सागर से उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु लगभग पचास विकलांग लोगों को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से यात्रा पर रवाना किया गया ।जिनमें दामोदर भाई सरिता कोरी धर्मेंद्र कोरी राजू एवं बण्डा, रहतगढ़ से भी विकलांग साथी यात्रा पर रवाना हुए ।सभी दिव्यांग जनो ने माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया। 
      कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्वमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी दिव्यांग साथियों के प्रति बहुत संवेदनशील रहे है आप सभी दिव्यांग साथी भगवान महाकाल के दरबार में प्रार्थना करे की प्रदेश सरकार निर्विघ्न रूप से समाज कल्याण के कार्य करती रहे ।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित रामजी दुबे सेवादल अध्य्क़्क्ष सिंटू कटारे ,डॉ वंदना गुप्ता, जितेंद्र रोहण जितेंद्रसिंह चावला नरेंद्र कोष्टी योगरज कोरी अवधदीप दुबे फ़हीम अन्सारी एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।दिव्यांग जनो ने विशेष आर्थिक सहयोग हेतु अमित रामजी दुबे का भी आभार व्यक्त किया।
Share:

कांग्रेस जनों ने प्रभारी सचिव अशोक वर्णवाल से की मुलाकात, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के आर्थिक, सामाजिक विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा।

कांग्रेस जनों  ने प्रभारी सचिव  अशोक वर्णवाल से की मुलाकात
पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के आर्थिक, सामाजिक विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा।
सागर ।सागर प्रवास पर आए म.प्र. शासन के प्रमुख सचिव एवं सागर जिले के प्रभारी अशोक वर्णवाल से मंगलवार तड़के कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मण्डल ने म.प्र. कांग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में मुलाकात कर सागर जिले की आर्थिक व सामाजिक तथा किसानों व आमजनों से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने श्री वर्णवाल से चर्चा करते हुए कहा कि . मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र और जिले के प्रभारी सचिव होने के नाते इस जिले के लोगों में आपके प्रति उम्मीद जागी है कि गत वर्षों से लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन व जिले के विकास को गति मिलेगी। श्री चौधरी ने कहा कि किसानों की यूरिया की समस्या को देखते हुए मान. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा कॉल सेण्टर स्थापित कर उसकी निगरानी शासन के आला अधिकारियों को सौंपकर किसानों को सरल एवं सुलभ तरीके से यूरिया उपलब्ध कराने का निर्णय सराहनीय है। श्री चौधरी ने श्री वर्णवाल को बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सदर केन्ट क्षेत्र के किसानों को राजस्व रिकार्ड में बतौर किसान दर्जा दिया जावे तथा अनू.जनजाति वर्ग के वन अधिकार पत्र धारकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने के साथ-साथ नगर पालिका मकरोनियां क्षेत्र में म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल का सब डिवीजनल कार्यालय स्थापित कराने तथा नरयावली विधानसभा मुख्यालय पर तहसील भवन निर्माण, मकरोनियां/सदर केन्ट क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोलने आदि विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में  सुरेन्द्र चौधरी के साथ किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल चौबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, मकरोनियां महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एड. राजेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एड. सुनील भदौरिया, पूर्व जनपद सदस्य मुकेश साहू, एड. विजय अग्रवाल, शैलेन्द्र यादव, एड. भगवानदास चौरसिया, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।
Share:

खाद गोदाम पर पहुचे सेकड़ो किसान, विधायक प्रदीप लारिया बैठे धरने पर ,प्रसासन ने कहा प्रचार प्रसार के अभाव में हालत बिगड़ी

खाद गोदाम पर पहुचे सेकड़ो किसान, विधायक प्रदीप लारिया बैठे धरने पर ,प्रसासन ने कहा प्रचार प्रसार के अभाव में हालत बिगड़ी
सागर ।सागर जिले मे  किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है । पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय और उसके पास बने वेयर हाउस पर किसान धरना और चक्काजाम कर  रहे है । नरयावली से  भाजपा विधायक प्रदीप लारिया आज  किसानों के साथ आंदोलन धरने पर बैठे। उधर प्रशासन का कहना है कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में सहकारी समितियों में पहुचाया है । लेकिन वितरण केंद्रों से सही प्रचारप्रसार किसानों के बीच नही किया गया। जिसके चलते खाद गोदाम वेयरहाउस तक किसान पहुच गये।

जिले में लगातार  किसान  खाद के लिए भटकरहा है । घण्टो लाईनों में लगे रहने के बाद भी केइंसान खाली हाथ वापिस लौट रहा है । यह पहला मौका है जब खाद की  कतारों में  महिलाएं दिखी है। जिले में कही वितरण केंद्रों पर उपद्रव तो कही पुलिस थानों से खाद बिक रही है । दो दिन से सहकारी विपणन संघ के सामने ही धरना प्रदर्शन हो रहा है ।कल बड़ी मुश्किल में चक्काजाम प्रशासन खत्म करवा पाया था। आज फिर वही हालात निर्मित हो गए।मंगलवार के दिनखाद की कमी से गुस्साये किसानों ने शहर के उपनगर मकरोनिया से सिविल लाइन जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया । वही जब इस मामले की जानकारी जब नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया को लगी तो वो भी अपने समर्थकों के साथ इस चक्काजाम में शामिल हो गए । विधायक प्रदीप लारिया  ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है सरकार ने न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और अब खाद के लिए धक्के खा रहे है । महिलाएं तक पहली दफा कतारों में दिखी है। एसडीएम ने व्यवस्थाएं सुधारने का आशवासन दिया है । 
खाद गोदाम से आस पास के गांवो के किसानों को खाद का वितरण किया जाता है यहां किसान पिछले कई दिनों से चक्कर लगा लगा कर जब परेशान हो गए तब उन्होंने यह कदम उठाया किसानों का कहना है कि खाद के लिए वो परेशान हो रहे हैं ।किसानों द्वारा किये गए इस चक्काजाम से मार्ग पर वाहनों की लाइने लग गयी मौके पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे ओर किसानों को खाद शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिए जाने पर किसानों ने सड़क से जाम हटाया।
मुनादी कराकर बांटे यूरिया
 किसानों को खाद न मिलने के सवाल के जबाब में सागर एसडीएम संतोष चंदेल  ने कहा किं किसानो को खाद उपलब्ध करने के लिए एक कि जगह अब 3 काउंटरों की व्यवस्था की गई है जिससे अब परेशानी नही होगी । दरअसल वितरण केंद्रों पर खाद तो भेजी गई है ।लेकिन इसकी जानकारी किसानों को नही मिल पाई है । सभी खाद वितरण केंद्रों को निःर्देश  दिये है कि खाद पहुचते ही इसकी मुनादी किसानों को कराई  जाए।

Share:

नावालिग से दुष्कृत्य करने वाले को आजीवन कारावास

नावालिग से दुष्कृत्य करने वाले को आजीवन कारावास
सागर। नावालिग को बहला-फुसला कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को विशेष न्यायाधीश सुधांशु सक्सेना (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) रहली जिला सागर की अदालत ने आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया है।
जिला लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि दिनांक 03.03.2019 को नावालिग के पिता ने आरक्षी केन्द्र रहली में इस आशय की शिकायत दर्ज करायी की उसकी नावालिग पुत्री दिनांक 02.03.2019 को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी जो आज तक घर वापिस नही आई। नावालिग के पिता ने रहली पुलिस के समक्ष यह संदेह व्यक्त किया कि कोई उसकी नावालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। रहली पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया तथा नावालिग की खोज प्रारंभ की गई। रहली थाना पुलिस द्वारा दिनांक 09.04.2019 को नावालिग को खोज निकाला गया तथा नावालिग को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। नावालिग के कथनों से यह खुलासा हुआ कि  आरोपी सरमन पिता हरिचरण अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बलेह थाना रहली जिला सागर उसे बहला-फुसला कर शादी का झासा देकर ले गया तथा बार-बार उसके साथ बलात्संग किया। मामले की पूरी जाॅच होन के उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश सुधांशु सक्सेना (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) रहली जिला सागर की अदालत ने आरोपी सरमन अहिरवार  को दोषी करार देते हुए भादवि की धारा 363 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 366 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये जुर्माना तथा भादवि की धारा 376(2)(प)/पाॅक्सो एक्ट  के तहत आजीवन सश्रम कारावास जिसका तात्पर्य  शेष प्राकृत जीवनकाल के कारावास से है, दंडित किया एवं रूपये 5000 अर्थदण्ड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजन अधिकारी लोकेश दुवे ने की।
Share:

एमपी में 29 नगरपालिका अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले हुए।

एमपी में 29 नगरपालिका अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले हुए।
Share:

अग्रवाल महिला मंडल के आनंद मेला में सांस्कृतिक आयोजन

अग्रवाल महिला मंडल  के आनंद मेला में  सांस्कृतिक  आयोजन
सागर । अग्रवाल महिला मंडल द्वारा साईं मंडपम मकरोनिया में अग्रवाल समाज का दीपोत्सव एवं आनंद मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों एवं समाज की महिलाओं द्वारा  रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।साथ ही मेले में जायकेदार स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए जिनमे पहुंकर समाजजनो ने लजीज व्यंजनो का लुफ्त उठाया। बच्चों के लिए खेल एवं प्रश्न मंच जैसे कार्यक्रम रखे गए आनंद मेले में अग्रवाल समाज सागर के स्वजातीय बंधुओं ने परिवार सहित शामिल होकर आनंद मेले का लुफ्त उठाया |आनंद मेले मे उपस्थित वरिष्ठ समाजजनो ने अग्रवाल महिला मंडल द्वारा की गई व्यवस्थाओ की सराहना की ||
मेला में  सुनीता अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,मधु अग्रवाल,मोना अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,सपना अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल,आरती अग्रवाल,गुंजन अग्रवाल,इंद्रा अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,अंजू अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया।
वही  घनश्याम अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,रंजन अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,रमेश चन्द्र अग्रवाल,संजय अग्रवाल,राकेश गर्ग,डॉ.प्रिंस अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
Share:

Archive