श्रमण परंपरा समप्रभाहक पुस्तक का विमोचन हुआ आचार्य श्री के सानिध्य में

श्रमण परंपरा समप्रभाहक पुस्तक का विमोचन हुआ आचार्य श्री के सानिध्य में
सागर । नेमावर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सानिध्य में "श्रमण परंपरा संवाहक" पुस्तक का विमोचन भाग्योदय तीर्थ सागर में  बन रहे  सर्वतोभद्र जिनालय के ट्रस्टी सुरेंद्र सट्टू कर्रापुर  के परिवार द्वारा किया गया।  वर्णी कॉलोनी निवासी स्वर्गीय ज्ञानचंद जैन की स्मृति में  सुरेंद्र जैन सट्टू कर्रापुर सविता रानू जैन, मनीष जैन स्वाति जैन के परिवार के द्वारा 16000 पुस्तकों का प्रकाशन कराया गया है यह पुस्तक आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव के अंतर्गत कर्रापुर परिवार ने प्रकाशित कराई है। विमोचन समाज के अध्यक्ष अशोक पाटनी सागर समाज की ओर से महेश बिलहरा आनंद जैन स्टील, सुरेंद्र मालथोन प्रेमचंद उपकार, राजेश जैन रोड लाइंस,ऋषभ जैन, आनंद जैन बिलहरा, देवेंद्र जैना स्टील, अनिल जैन पप्पू पड़ा सहित बड़ी संख्या में सागर जैन समाज के पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित थे। पुस्तक के विमोचन के बाद सुरेंद्र जैन सत्तू कर्रापुर ने पुस्तक आचार्यश्री के कर कमलों में समर्पित की।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया की रविवार 1 दिसंबर को शंका समाधान कार्यक्रम के जनक आचार्य श्री के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का लगभग 16 वर्ष बाद मंगल मिलन नेमावर तीर्थ क्षेत्र में हुआ।  इस अवसर पर मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज और मुनि श्री विराट सागर महाराज ने आचार्य गुरुदेव का पाद प्रक्षालन किया इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा और ब्रह्मचारी सुनील भैया अनंतपुरा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Share:

डॉ प्रियंका को श्रद्धांजलि, कैंडिल मार्च निकाला

डॉ प्रियंका को श्रद्धांजलि, कैंडिल मार्च निकाला
सागर। भारत की बेटी "डॉ. प्रियंका रेड्डी" के साथ हुये बलात्कार एवं जलाकर कर की गई हत्या के केस में आरोपियों को फाँसी की सज़ा की माँग करते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित रामजी दुबे के आवाह्न पर कटरा मस्जिद के पास स्थित जयस्तम्भ से तीनबत्ती तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्षद्वय हीरा सिंह राजपूत, रेखा चौधरी, कमलेश बघेल, अशोक श्रीवास्तव, सिंटू कटारे, वीरेंद्र गौर, सुरेंद्र सुहाने, जितेंद्र चावला, जितेन्द्र रोहण, संदीप सबलोक ,मुन्ना चोबे, चक्रेश सिंघई, नेवी जैन, भावना रोहण, किरणलता सोनी, दिनेश सिंघई, राजाराम सरवैया, राजकुमार पचौरी, आनंद तोमर, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, अशरफ खान, चैतन्य पांडेय, पम्मा कुरेशी, फिरदौश भाई, जयकुमार सोनी, मनीष जैन, दीनदयाल तिवारी, सुरेश जाटव, विकास तिवारी, सत्यम चतुर्वेदी, नरेन्द्र कोष्टी, बंटी शाह, अंकु चौरसिया, रीतेश गर्ग, पटेल, मनु सोनी, मुकुल शर्मा, फहीम, साजिद, ताहिर, मिथुन घारू, नितिन मिश्रा, अजय मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ आमजन भी शामिल हुए। सभी ने दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share:

केसली में व्यवहार न्यायालय का लोकार्पण, पूर्ण न्यायालय की स्थापना के लिए प्रयास होंगे


 केसली में व्यवहार न्यायालय का लोकार्पण, पूर्ण न्यायालय की स्थापना के लिए प्रयास होंगे
सागर । सागर जिले के केसली  में म. प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर की न्यायाधिपति श्रीमती नंदिता दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं प नवीकरणीय ऊर्जा  मंत्री  हर्ष यादव की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय देवरी की श्रंखला न्यायालय का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर  के. पी. सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री भूपेन्द्र तिवारी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 इस श्रंखला न्यायालय के पीठासीन अधिकारी होंगे, जो इस श्रंखला न्यायालय के पीठासीन अधिकारी की हैसियत से माह में सात दिवस के लिये कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान न्यायाधिपति श्रीमती नंदिता दुबे ने अपने उद्बोधन में न्यायालय की स्थापना हेतु केसली के अधिवक्तागण के द्वारा किये गये प्रयासांे की सराहना की। केबिनेट मंत्री  हर्ष यादव ने भी अपने उद्बोधन में न्यायाधिपति से संपूर्ण माह के लिये पूर्ण न्यायालय की स्थापना की मांग करते हुये उपस्थित ग्रामवासियों को यह आश्वासन दिया कि पूर्ण न्यायालय की स्थापना के लिये उनके द्वारा हर स्तर पर पूर्ण सहयोग किया जावेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के. पी. सिंह द्वारा न्यायालय प्रारंभ होने के पूर्व स्थानीय अधिवक्ता एवं स्थानीय अधिकारीगण के सहयोग की प्रशंसा करते हुये यह बताया गया कि न्यायालय खुलने से न केवल अधिवक्तागण को सुविधा होगी, बल्कि दूर अंचल के पक्षकारों को सुविधाजनक तरीके से न्याय प्राप्त हो सकेगा और पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा केसली न्यायालय में पक्षकारों के प्रकरणों को और तत्परता एवं सुलभता के साथ प्रस्तुत किया जा सकेगा तथा पक्षकारों को त्वरित सुलभ न्याय प्राप्त होगा। सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायालय खुलने में सहयोग करने वाले सभी गणमान्य लोगों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व विधिक सेवा प्राधिकरण सागर के द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही लीगल एड क्लीनिक एवं मध्यस्थता का कार्यक्रम भी संचालित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं अन्य सामान्य कानूनी प्रावधानों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित ग्रामवासियों को दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आदिवासी समुदाय के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई और मुख्य अतिथि का वंदन कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में केसली तहसील के अधिवक्ता प्रसन्न बिहारी मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे




 
Share:

श्री राम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव सम्पन्न, बुन्देली परम्पराओं से हुए कार्यक्रम

श्री राम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव  सम्पन्न, बुन्देली परम्पराओं से हुए कार्यक्रम
सागर । भगवान श्री राम जानकी विवाह पंचमी  महोत्सव का आयोजन किया गया ।  बड़ा बाजार में श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से भगवान राम की बारात बाजे गाजे के साथ परम्परागत निकली। इसका जगह जगह आरती टीका और स्वागत  हुआ।    बारात श्री नागेश्वर मन्दिर पहुची । जहा वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम के आयोजक संतोष सोनी मारुति और पत्नी लता सोनी ने कन्यादान लिया ।  
भगवान श्री राम जनाकी विवाह महोत्सव  में भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। शादी की बुंदली परम्पराओं से कार्यक्रम हुए। वैवाहिक रस्म पंडित गणेश महाराज और नरेंद्र नगाईच ने कराई। यह आयोजन का 34 वा वर्ष है ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बारात का स्वागत किया।
महोत्सव में महेश पंडा, जितेंद्र चावला ,अमित राम जी दुबे,गोपाल दास सोनी,माधव प्रसाद सोनी,माखन सोनी विछुआ वाले,नवल भट्ट,महेश  पंडा,अभिषेक सोनी,अभिनव सोनी,महाकाल संगठन के कमल चोरिसिया, शुभम शुक्ला,धर्मेंद्र गोस्वामी,छुटके सेन,मुकेश सोनी,रामस्वरूप सोनी,कर्ण चौरसिया, सुधीर ताम्रकार आदि ने हिस्सा लिया।
Share:

पहल। बस स्टैंड को बुंदेली थीम से सजाने की है तैयारी..

 पहल। बस स्टैंड को बुंदेली थीम से सजाने की है तैयारी..
सागर ।सम्भागीय मुख्यालय वाले बस स्टैंड की तस्वीर अब बदलने लगी है ।गंदगी भरी दीवालों खम्बो पर अब खूबसूरत तस्वीरे नजर आने लगी है । इसको बदलने का जिम्मा हम है इंसान की युवाओं की टीम कर रही है। पहले बाहरी नजारा बदला अब अंदर का दृश्य भी बदलने लगी।

     इसी क्रम में हम हैं इंसान की टीम पुनः बस स्टैंड पर एकत्रित हुई,। जहां खंभों पर लगे पोस्टर्स को हटाया और पान की पीक और गुटकों के थूकने के कारण हद से ज्यादा गंदी हो चुकी दीवारों को पानी से धोकर साफ किया। तत्पश्चात उन पर रंग रोगन कर उन्हें सुंदर बनाने का कार्य किया l ग्रुप के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों में इन दीवारों पर बुंदेली आकृतियाँ बनाई जाएँगी एवं सामाजिक संदेश लिखवाए जाएंगे l आज के अभियान में पंकज श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, साकेत मिश्रा, अश्विनी सैनी, महेश तिवारी, वरुण जैन, हेमंत दुबे, व्योम श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास, विक्की श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, कुलदीप अहिरवार, प्रिंस लोधी, कृष्णकांत यादव, नीरज घोषी, भरत सेन, सुनील सागर, प्रहलाद यादव, लकी सराफ़, आर्यमान केशरवानी, संस्कार सोनी, देवेन्द्र नामदेव आदि शामिल हुए ।
Share:

पहल। बस स्टैंड को बुंदेली थीम से सजाने की है तैयारी.

 पहल। बस स्टैंड को बुंदेली थीम से सजाने की है तैयारी..
सागर ।सम्भागीय मुख्यालय वाले बस स्टैंड की तस्वीर अब बदलने लगी है ।गंदगी भरी दीवालों खम्बो पर अब खूबसूरत तस्वीरे नजर आने लगी है । इसको बदलने का जिम्मा हम है इंसान की युवाओं की टीम कर रही है। पहले बाहरी नजारा बदला अब अंदर का दृश्य भी बदलने लगी।
     इसी क्रम में हम हैं इंसान की टीम पुनः बस स्टैंड पर एकत्रित हुई,। जहां खंभों पर लगे पोस्टर्स को हटाया और पान की पीक और गुटकों के थूकने के कारण हद से ज्यादा गंदी हो चुकी दीवारों को पानी से धोकर साफ किया। तत्पश्चात उन पर रंग रोगन कर उन्हें सुंदर बनाने का कार्य किया l ग्रुप के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों में इन दीवारों पर बुंदेली आकृतियाँ बनाई जाएँगी एवं सामाजिक संदेश लिखवाए जाएंगे l आज के अभियान में पंकज श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, साकेत मिश्रा, अश्विनी सैनी, महेश तिवारी, वरुण जैन, हेमंत दुबे, व्योम श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास, विक्की श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, कुलदीप अहिरवार, प्रिंस लोधी, कृष्णकांत यादव, नीरज घोषी, भरत सेन, सुनील सागर, प्रहलाद यादव, लकी सराफ़, आर्यमान केशरवानी, संस्कार सोनी, देवेन्द्र नामदेव आदि शामिल हुए ।
Share:

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव 2 दिसम्बर से,भगवान श्री गणेश और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा

श्री गुलाब बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव 2 दिसम्बर से,भगवान श्री गणेश और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा 
सागर। बुन्देलखण्ड के भव्य, अति सुंदर मंदिरों में से एक संत श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर का 11वाँ वार्षिक उत्सव नरसिंहगढ़ (जिला-दमोह) से सड़क मार्ग से 111 किलोमीटर का पैदल-पैदल यात्रा कर आई श्री लाल बाबा चरण पदक
का2 दिसम्बर को सागर नगर की सीमा में प्रवेश के साथ ही आरंभ होगा जो 5 दिसम्बर को विशाल (महाप्रसादी) भंडारा के साथ
समाप्त होगा । इस उत्सव में मंदिर परिसर में विराजमान लगभग 32 टन के एक ही सफेद संगमरमर पर बने श्री गणेशजी एवं
मंदिर परिसर में स्थापित हनुमानगढ़ी के अंदर 16 फीट के सफेद संगमरमर पर आशीर्वाद मुद्रा में खड़े श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु यज्ञाचार्य पं. नितिन मोडक (गुरुजी) नासिक से आये विशेष पडितों के सानिध्य में यज्ञ आयोजन 2 से 4 दिसम्बर तक होगा।
महाराष्ट्र , मध्य्प्रदेश छत्तीसगढ़ से भक्त आएंगे
मन्दिर के ट्रस्टी एवं मार्गदर्शक किरण पारासरे (मामाजी) ने बताया कि हर वर्ष की भांति महाराष्ट्र सेहजारों भक्त शामिल होने आ रहे हैं, साथ ही म.प्र.-छत्तीसगढ़ के भक्त पूरे उत्सव के दौरान साथ होते है. इस हेतु हमने एक माह
पर्व से ही अपने लगभग 200 स्वयं सेवकों के साथ व्यवस्थायें चाक-चौबंद की हैं। श्री बाबाजी का यह मंदिर परिसर लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में बना है। भजनसंध्या-भंडारा, विश्नाम, चिकित्सा, पार्किंग, सुरक्षा आदि-आदि सभी कार्य अलग-अलग टीम बनाकरसंभाल रहे है।
 मंदिर के व्यवस्थापक सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि श्री गुलाब बाबा का संदेश बगैर कोई जॉत-पॉत के भजनएवं भोजन परम्परा का पूर्णरूप से निर्वाहन करने के उद्देश्य से 2 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक भोजन (भंडारा) व्यवस्था हेतु पिछलेवर्षों के अनुरूप ही हमने 2 लाख भक्तों को सम्मान पूर्वक बैठकर भंडारा व्यवस्था हेतु "अन्नपूर्णा भवन में व्यवस्था की है, जहाँएक साथ लगभग 5 से 6 हजार भक्त भंडारा ग्रहण करेगें । परम्परा अनुसार ईधन एवं आधुनिक मशीनों का भंडारा निर्माण में
उपयोग होगा। साफ पानी, स्वच्छता, सुरक्षा का हम विशेष ध्यान देते हैं ।
पालकी यात्रा 2 दिसम्बर को आएगी
श्री गुलाब बाबा मंदिर अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि पिछले वर्षों के अनुरूप व्यवस्था के तहत 2 दिसम्बरको नरसिंहगढ़ से चली "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी पद यात्रा' का सागर मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज,सजय ड्राइव, कनेरा पुल से सागर मंदिर में शाम को अति विशाल चल समारोह के साथ प्रवेश होगा, जिसके साथ ही 11वाँ वार्षिक
उत्सव शुरू हो जायेगा । इन "चरण पादुका पालिकी' को मंदिर परिसर के अंदर बने "श्री गुलाब सत्संग भवन" में स्थापित किया
जावेगा ।जिन्हें 4 दिसम्बर को -"श्री गुलाब बाबा चरण पादुका नगर शोभायात्रा के रूप में सागर में निकाला जावेगा और 5दिसम्बर को विशाल भंडारा होगा जिसमें लगभग एक लाख से अधिक भक्त एवं नगरवासी शामिल होगे और रात्रि में चरण पादुकापालिकी को श्री गुलाब बाबा मंदिर के अंदर ले जाकर आरती, आतिशबाजी, नृत्य उत्सव के साथ वार्षिक उत्सव का समापनहोगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
श्री गुलाब बाबा मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि 2 दिसम्बर को आकाशवाणी लोक गायक दिनेश तंतवाय की भजनसंध्या, 3 दिसम्बर को श्री राधे-राधे संकीर्तन मण्डल (गोपाल मंदिर), 4 दिसम्बर को मुंबई, रायपुर, दमोह, सागर के गायकों केसाथ गुलाब गुंजन भजन संध्या एवं श्री गुलाब बाबा के साथी बुर्जुग भक्तों के अनुभव-सम्मान कार्यक्रम होगा, 5 दिसम्बर कोदोपहर से शाम तक विजय पडरिया, शरद अयाची (दमोह), जसवंत सिंह ठाकुर (जस भैया), मनोज-महेश चौबे के द्वारा दिनभर
संगीत का आयोजन होगा।  साथ ही शाम 7 बजे विशाल महाआरती एवं 732 शाम से रात 11:32 बजे तक वृंदावन के श्री विक्की
सुनेजा ग्रुप (मधुवन आर्ट ग्रुप) द्वारा विशेष भव्य नृत्य-झांकी, भजन संध्या होगी एवं रात्रि 12:32 बजे अतिशबाजी का विशेषआयोजन नृत्य के साथ वार्षिक उत्सव का समापन होगा।
शोभा यात्रा सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी डॉ रजनीश विश्वकर्मा ने बताया कि नगर शोभायात्रा मंदिर के बाहर विशाल मेला.मंदिर परिसर के अंदर की संपूर्ण व्यवस्थायें, अतिसुंदर लाईटों, सॉस्कृतिक आयोजन के साथ ही बुंदेलखण्ड के इस मंदिर कोमध्यप्रदेश के अति विशाल एवं भव्य मंदिरों में शामिल हो ऐसा प्रयास कर रहे है। 
ये सभाल रहे है व्यवस्थाएं
शोभायात्रा समिति के सुधीर पलया ने बताया किमंदिर उपाध्याक्ष डॉ. हरीशंकर साहू एवं डालचंद पटैल (लम्बरदार), कोषाध्यक्ष के एल.नेमा सहित शिवकुमार ताम्रकार घनश्याम वैद्य.,गोलू रिछारिया(प्रमेन्द्र) ,डॉ. आर.डी. नन्होरिया, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ अनिल साहू डॉ. शिवराम आठ्या. डॉ. जीवनलाल
विश्वकर्मा, प्रवीण जग्गी, संजय जडिया, मनोज बडोन्या, श्याम चौबे, अजय बडोन्या, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी,
नरेन्द्र छाबड़ा, ओम नागपाल, संतोष करेले, संजय भाटे, कैलाश साहू, उत्तम पटैल, गोपाल कोलते. नीलेश अवस्थी (ताकरखेडा)।
संतोष दगडे (मुंबई), अमोल म्हस्के (मुंबई), प्यारेलाल आट्या, मनोज पटैल के साथ दमोह के महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, अमित
सोनी, मनीष विश्वकर्मा, के साथ महिला मंडल की श्रीमति योगनी वाखले, श्रीमति सविता सोनी, श्रीमति क्षिप्रा सराफ, श्रीमति अमिता
पलया, सुश्री शीबू सोनी आदि व्यवस्था संभाल रही है

Share:

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 51 वा वार्षिक योग महोत्सव 2 दिसम्बर से

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 51 वा वार्षिक  योग महोत्सव 2 दिसम्बर से
सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर  का 51 वा वार्षिक  योग महोत्सव 2 दिसम्बर से 8  दिसम्बर तक मोतीनगर थाना भोपाल रोड पर आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के  संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य नेबताया कि योग निकेतन की स्थापना 8 दिसम्बर  को हुई थी।  इस अवसर ओर सालाना महोत्सव मनाया जाता है । योग निकेतन ने अपने 50 सालों में योग विज्ञान के प्रचार प्रसार और लोगो के इलाज  में अहम भूमिका निभाई है। 
योग महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 7.30  बजे से 9 बजे तक योगाभ्यास और चिकित्सा शिविर  चलेगा।इसमे मधुमेह,हार्ट,ब्लड प्रेसर आदि बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इसमे प्रशिक्षित योगियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। 
संस्था के अध्यक्ष रामनारायण यादव,घनश्याम भिड़े,अमित गुप्ता,बद्रीप्रसाद सोनी,संजय पाठक,मनोहर सोनी,रमेश सोनी,अनुराग दुबे,रमेश ठाकुर,पुरषोत्तम सोनी,महेश साहू,रामकृष्ण कोष्टी,प्रकाश सोनी,सौरभ कोरी,विंनोद सोनी,सुशील तिवारी, संदीप सोनी,सुबोध आर्य, आरती ताम्रकार, सविता मेहता,मधुकर शर्मा,ज्योति भार्गव,जानकी गुप्ता,निर्मला गुप्ता ,स्वर्णलता कोष्ठी सहित सभी ने इसमे शामिल होने की अपील की है।
Share:

Archive