
डॉ प्रियंका को श्रद्धांजलि, कैंडिल मार्च निकालासागर। भारत की बेटी "डॉ. प्रियंका रेड्डी" के साथ हुये बलात्कार एवं जलाकर कर की गई हत्या के केस में आरोपियों को फाँसी की सज़ा की माँग करते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित रामजी दुबे के आवाह्न पर कटरा मस्जिद के पास स्थित जयस्तम्भ से तीनबत्ती तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्षद्वय हीरा सिंह राजपूत, रेखा चौधरी,...