एमपी में 43 परिवहन विभाग में निरीक्षक/सहायक निरीक्षकों/प्रधान आरक्षकों के तबादले

एमपी में 43 परिवहन विभाग में निरीक्षक/सहायक निरीक्षकों/प्रधान आरक्षकों के तबादले
Share:

भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए हुई राय शुमारी, तीन तीन नाम लिए पर्चीयो से

भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए हुई राय शुमारी,तीन तीन नाम लिए  पर्चीयो से 
सागर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत बूथ स्तर एवं मंडल स्तर के चुनावों के बाद जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिये पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचन अधिकारी अरविंद भदौरिया ने मंडल अध्यक्ष एवं जिले के प्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर रायशुमारी की।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के एवं मंडल स्तर के चुनाव के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में भी आंतरिक लोकतंत्र मजबूत रहे इसको लेकर पार्टी ने पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया तय की है। सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिले के प्रतिनिधिगण जिला अध्यक्ष के उम्मीदवारों के तीन नाम पर्ची में लिखकर अपनी-अपनी राय दें जिसे लिफाफा में बंद करकर भोपाल ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा कर जिला अध्यक्ष के उम्मीदवार के संबंध में चर्चा की गयी है एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं जन प्रतिनिधियों से भी जिला अध्यक्ष के संबंध में चर्चा की गयी है। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष की सभी लोगों से रायशुमारी एवं चर्चा के पश्चात् समन्वय बनाकर सर्वसम्मति से अतिशीघ्र भोपाल से घोषणा होगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के मजबूती के लिये निर्वाचन प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। 
अरविंद भदौरिया ने आज सुबह जिले के समस्त मंडल अध्यक्षों एवं जिले के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनसे पर्ची के माध्यम से 3-3 उम्मीदवारों के नाम लेकर लिफाफे में बंद किये तत्पश्चात् सागर जिले के लगभग 30 वरिष्ठ नेताओं से जिला अध्यक्ष को लेकर वन-टू-वन चर्चा कर रायशुमारी ली। तत्पश्चात् जिले के निर्वाचन अधिकारी अरविंद भदौरिया ने सागर जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की। 
बैठक का संचालन जिले के महामंत्री अनुराग प्यासी एवं आभार शैलेष केशरवानी ने व्यक्त किया। 
ये रहे बैठक में
बैठक और रायशुमारी एवं वरिष्ठ नेताओं में चर्चा करने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया, सांसद राजबहादुर सिंह, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर अभय दरे, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व विधायक श्रीमति सुधा जैन, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, भानूराणा, हरिराम सिंह ठाकुर, डाॅ. सुशील तिवारी, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, प्रदीप पाठक, गोविंद जड़िया, तेजी सिंह राजपूत, डाॅ. सुखदेव मिश्रा, रामअवतार पांडे, सुधीर यादव, राजेन्द्र सिंह घोषी, राजकुमार सिंह बरकोटी, रामकुमार साहू, अरविंद तोमर, लक्ष्मण सिंह, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, पंकज मुखारया, राजकुमार जैन, अनुराग प्यासी, वैभवराज कुकरेले, शैलेष केशरवानी, प्रदीप राजौरिया, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, गौरव सिरोठिया, रामेश्वर नामदेव, उमेश हरदया, जगन्नाथ गुरैया, अर्पित पाण्डे, विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा, बंटी शर्मा, राजकुमार सिंह धनौरा, कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, आफीसर यादव, प्रेमचंद बड़कुल, राजकुमार सतभैया, विवेक मिश्रा, उमेश जैन, देवपाल सिंह लोधी, अमित नायक, ईश्वर नायक, गोविंद पटैल, भरत सेमरा, सुधीर यादव, मनोज तिवारी, मनोज जैन, संदीप जैन, बुंदेल सिंह मानकी, कैलाश राजपूत, संजय चैरसिया, कमल सिंह दुधवारा, रामलखन सिंह, अमित राय, गोविंद पटैल, हरिशंकर राठौर, मनीष गुरू, राजकुमार बघेल, हरिशंकर कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, दीपेश जैन, नारायण लोधी, मनीष पटैल, प्रवीण जैन, संतोष लोधी, शुभम तिवारी, मनीष पटैल, मुकेश कटारे, नत्थू सिंह यादव, ओमप्रकाश कुर्मी, प्रवीण जैन, धर्मेन्द्र पटैल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, सुरेश कपस्या, श्याम सुंदर मिश्रा, नरेन्द्र ठाकुर, रत्नेश सिंह, भैयाराम लोधी, विनय मिश्रा, रविन्द्र अवस्थी, हीरालाल खटीक, वृन्दावन अहिरवार, यश अग्रवाल, नितिन सोनी, नितिन अहिरवार, ब्रजमोहन पाठक, निकेश गुप्ता, कपिल उपाध्याय, वृन्दावन अहिरवार, रीतेश तिवारी, संदीप साहू, अंशुल हर्षे, प्रशांत देवलिया, रामशास्त्री, सोनल सोनी, सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के भाजपा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में उपस्थित होकर एवं निर्वाचन अधिकारी मान. अरविंद भदौरिया से भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर वन-टू-वन चर्चा की। उक्ताशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने  दी।  
Share:

दोनो सांसद सागर में लेकिन नही मिले कांग्रेसियों को , सांसद कार्यालय पर चिपकाया ज्ञापन, पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़प

 दोनो सांसद सागर  में लेकिन नही मिले कांग्रेसियों को , सांसद कार्यालय पर चिपकाया ज्ञापन, पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़प

सागर। मध्यप्रदेश के विकास में भेदभाव को लेकर  सांसद कार्यालय के  समक्ष प्रदर्शन करने के पहले ही पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रोक लिया । इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस के साथ धक्का धूमी भी की । इसके बाद कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद राजबहादुर सिंह के  कार्यालय पहुचकर उनके बाहर ज्ञापन नुमा पोस्टर चिपका दिया। इस दौरान भारी पुलिसबल तैनात रहा।
दोनो सांसद थे सागर में लेकिन नही मिल सके
सागर जिले से दो  सांसदो  का प्रतिनिधित्व है ।दमोह सांसद  केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल और सागर सांसद राजबहादुर  दोनो के क्षेत्रों में सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र आते है । यह संयोग ही था दोनो सांसद  आज ही सागर में विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करते रहे । लेकिन कांग्रेसजन पार्टी हाईकमान की भेदभाव वाली बात नही पहुचा सके । उधर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल से  सुबह ही दमोह में कांग्रेसियों ने मुलाकात की और अपनी बात रखी।

इस मामले में जिलाध्यक्ष हीरा सिंह का कहना है कि पार्टी हाईकमान के निःर्देश कार्यालय पर ही पहुचकर प्रदर्शन के थे। वही शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी के अनुसार सांसद राजबहादुर सिंह  से समय मांगा था लेकिन कोई जवाब नही मिला।
पैदल मार्च करते हुए पहुचे कांग्रेसी
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार से भेदभाव पूर्ण जनविरोधी नीतियों को लेकर जिला कांग्रेसअध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत एवं रेखा चौधरी के नेतृत्व में बस स्टैंड से पैदल मार्च करते मोदी सरकार के सांसदों मंत्रियों को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए ढोलक गाजे-बाजे के साथ प्रदर्शन किया।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस युवा कांग्रेस पार्षद गण महिला कांग्रेस सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से अनेक कांग्रेस जन शामिल रहे।
ये रहे प्रदर्शन में शामिल
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसियों में कुलदीप बाँझल, जितेंद्र चावला, नरेश जैन, कमलेश बघेल,अमित राम जी दुबे,त्रिलोकी कटारे,सिंटू कटारे ,विजय साहू, सुरेंद्र चोबे, मुन्ना चोबे,संदीप सबलोक,आनंद तोमर, शेलेन्द्र तोमर, कैलाश सिंघई,राजू वैध ,अवधेश तोमर, संजय मोंटी यादव,महेश जाटव,द्वारका चोधरी,निखिल चौकसे,जितेंद्र रोहन, इल्ले सरदार,सीमा चोधरी,रंजीता राणे,हेमलता , राकेश राय, रवि यादव,मुकेश खटीक,मुकुल शर्मा,फहीम, पम्मा भाईजान, रूपेश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।




Share:

देश की एकता अखंडता में सरदार पटेल की नीति फूलमाला के मजबूत धागे की तरह :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

देश की एकता अखंडता में सरदार पटेल की नीति  फूलमाला के मजबूत धागे की तरह :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
 सागर । केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अपने देशहित और अखंडता के लिए किए गए निर्णयों के कारण लौह पुरुष के रूप में याद किये जाते है । वर्तमान में राजनीतिक परिदृश्य में बढ़ता अधोपतन और अविश्वास से जो संकट पैदा हो रहा है। उससे उबरने में सरदार पटेल की कार्यशैली ही प्रासंगिक है ।
केन्द्रीय मन्त्री पटेल आज डॉ गौर केंद्रीय  विवि द्वारा ''आधुनिक भारत के निर्माण में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान'" विषय पर आयोजित संगोष्टी  को सम्बोधित के रहे थे। 
 इसके पहले उन्होंने विवि के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग के नवीन संग्रहालय भवन का भूमिपूजन और नवनिर्मित अथिति गृह भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह,कुलपति प्रो आर पी तिवारी ,विधायक शेलेन्द्रजैन,महापौर अभय दरे आदि नागरिक गण मौजूद रहे।
 उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को जानने के लिए उनके लिखे पत्रों को अध्ययन करें। कभी अपने लिए नही हमेशा एकता अखंडता के लिए ही निर्णय लिए।प्रशासनिक फैसलों में उनकी सोच झलकती थी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल  फूलमाला के वह  मजबूत धागे की तरह  है जिनकी सोच और फैसलों से  देश की एकता और अखंडता की आज भी एक दूसरे को बांधे है। उन्होंने कभी संकल्प में विकल्प को नही तलाशा है । विकल्प आने से संकल्प अधूरा रह जाता है । 
इस मौके पर कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने विवि की गतिविधियों से अवगत कराया और कहा डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए जो भी प्रयास और मार्गदर्शन मिलेगा। उस दिशा में प्रयास किये जायेंगे। रजिस्ट्रार कर्नल राकेश मोहन जोशी ने आभार व्यक्त किया।
संग्रहालय भवन का भूमिपूजन और अथिति गृह का लोकार्पण
 केंद्रीय पर्यटन एवम संस्कृति  राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल ने डाॅ. हरीसिंह गौर केंद्रीय   विश्वविदयालय  सागर के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग के नवीन संग्रहालय भवन का भूमिपूजन और नवनिर्मित अथिति गृह भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सागर सांसद राजबहादुर सिंह,कुलपति प्रो आर पी तिवारी ,विधायक शेलेन्द्र जैन,महापौर अभय दरे सहित अनेक नागरिक गण मौजूद रहे। विवि में बनने वाले संग्रहालय की कीमत 5 करोड़ 84 लाख रुपये और नवनिर्मित अथिति भवन की लागत 3 करोड़ 68 लाख रुपये है।
इसके पहले उन्होंने इस विवि के संस्थापक डॉ गौर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में योगाचार्य  विष्णु आर्य, प्रो सुरेश आचार्य, डॉ सुशील तिवारी,नारायण कबीरपंथी, सुधीर यादव, प्रो नागेश दुबे,प्रो ए पी दुबे,डॉ अशोक अहिरवार,डॉ दिवाकर राजपूत, डॉ राकेश सोनी,पंकज तिवारी, डॉ दीपक गुप्ता,संदीप चंचल,दीपक सिंघई, बंटू तिवारी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बुन्देलखण्ड की पूरा सम्पदा को संरक्षित करने सभी आगे आये:पटेल
सागर । केंद्रीय सँस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि बुन्देलखण्ड में  पुरातत्व महत्व की ढेरों है । इनको संरक्षित करने के लिए मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है । इसमे सभी का सहयोग जरूरी है ।
उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय विवि बनाये जाने का जब मामला आयाथा तब  मैंने जबलपुर की बजाय सागर विवि की सिफारिश की थी । डॉ गौर के प्रति आदरांजलि देने  अवसर मेरे मंत्रालय को  मिला ।  जीसस यह संग्रालय बन रहा है ।
उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर में मसले पर कहा कि इस मामले में प्रज्ञा सदन में जवाब दे चुकी है। वैसे उनको भी लोगो ने आतंकवादी कहा है । 
महाराष्ट्र पर कहा कि राजनीति में गठबंधन का पुराना इतिहास है । इस गठबन्धन के क्या परिणाम होंगे यह भविष्य में पता चलेगा।
Share:

देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल हुआ एमपी के बुरहानपुर का अजाक पुलिस थाना

देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल हुआ एमपी के बुरहानपुर का अजाक पुलिस थाना
भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा मिली है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मौजूदा साल के लिए देश के जिन तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को चुना है, उनमें मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का अजाक थाना भी शामिल है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के इंटेलीजेन्स ब्यूरो के संयुक्त निदेशक एवं कान्फ्रेंस सेक्रेटरी  ऋत्विक रुद्र ने पत्र के जरिए यह सूचना मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह को दी है।
देश के तीनों सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों के प्रभारियों को  6 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा पुणे   में डीजीपी-आईजी कान्फ्रेंस-2019 में  सम्मानित किया जाएगा। कान्फ्रेंस में अजाक पुलिस थाना बुरहानपुर के प्रभारी उप-निरीक्षक  किशोर कुमार अग्रवाल को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक अजाक श्री अरविंद तिवारी और अजाक थाना प्रभारी श्री किशोर कुमार अग्रवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।   
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भारत के सभी राज्यों के एससीआरबी (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो) में उपलब्ध सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) डाटा के आधार पर आरंभ में देश के सर्वश्रेष्ठ 100 पुलिस थानों का चयन किया था। इसके बाद मैदानी स्तर पर तीन चरण में अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से गुप्त सर्वे कराकर तीन सर्वश्रेष्ठ थानों को चुना गया है।
देश के तीन अव्वल पुलिस थानों को लगभग 50 बिंदुओं की प्रश्नावली के आधार पर चयनित किया गया है। गुप्त सर्वे में इस बात का खास तौर पर पता लगाया कि आम जनता में पुलिस की छवि कैसी है। पुलिस थानों का रख-रखाव, अनुशासन और रिकार्ड संधारण, पीडितों की संतुष्टि के साथ शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण और बुनियादी सुविधाएँ मसलन पेयजल, शौचालय और आगुंतकों के लिए बैठने की व्यवस्था इत्यादि की स्थिति क्या है। सर्वे के दौरान थाने की कार्य-प्रणाली के बारे में कारोबारियों, समाज सेवियों एवं शासकीय सेवकों सहित समाज के सभी वर्गों की राय की जाँच एजेंसियों द्वारा करवाई गई है।
Share:

पंचों/सरपंचों ,जनपद और जिला पंचायतो का आरक्षण 4 दिसम्बर से ,जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण 16 दिसम्बर को

पंचों/सरपंचों ,जनपद और जिला पंचायतो का आरक्षण 4 दिसम्बर से ,जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण 16 दिसम्बर को
भोपाल।मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर चुनाव के लिए आरक्षण  की तारीखों की घोषणा 4 दिसंबर 2019 को शुरू होगी ।आरक्षण की कार्रवाई 16 दिसंबर 2019 तक चलेगी ।
राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल ने आज स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 पंचों सरपंचों, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण  की तारीखों का एलान कर दिया है । वही जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण राज्य स्तर पर भोपाल में  होगा।कलेक्टर को जारी हुए आदेश के तहत आरक्षण की प्रक्रिया 18 दिसम्बर तक पूरी करके भोपाल भेजना है।

Share:

पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे है बेटियाँ : राजस्व मंत्री प्रांतीय ओलंपिक महिला खेल का समापन

पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे है बेटियाँ : राजस्व मंत्री 
प्रांतीय ओलंपिक महिला खेल का समापन 
सागर ।  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत  जिला स्तरीय गुरूनानक देव जी की प्रांतीय ओलंपिक महिला खेल प्रतियोगिता वर्ष 2019 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता, उप विजेता महिला खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किए।
समापन कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि बेटियां पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आई बेटियों ने पहले विकासखण्ड स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्षन किया। उसके बाद आज जिला स्तर पर भी उनका प्रदर्षन सराहनीय रहा है। उन्होंने विष्वास व्यक्त किया कि जब भोपाल में प्रदेष स्तरीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए सागर जिले की बेटियां वहां पर भी बेहतर प्रदर्षन करंेगी।
कार्यक्रम में खेल युवा कल्याण अधिकारी  राजेन्द्र कोष्टा ने बताया कि जिले के 11 विकासखण्डों से आए प्रतियोगियों ने भाग लिया। इनमें चयनित हुए खिलाड़ी आगामी 3 और 4 दिसंबर को आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 10 खेलों एथलेटिक्स, बास्केट बाल, हॉकी, फुटवाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बालीवॉल, कुष्ती, खो-खो के प्रतियोगियों ने भाग लिया।इस अवसर पर देवेन्द्र फुसकेले, संजय यादव, राजेष्वर सेन, जिले के 11 विकासखण्डों से आए खिलाड़ी कोच प्रबंधक और खेल प्रेमी उपस्थित थे।  
Share:

हथकरघाआयुक्त ने लगाई बुनकरों की चौपाल

हथकरघाआयुक्त ने लगाई बुनकरों की चौपाल
 निवाड़ी। म.प्र शासन हथकरधा आयुक्त राजीव शर्मा आई ए एस का संभाग के टीकमगढ़ छतरपुर निवाडी जिलो का दौरा किया हथकरधा एवं हस्तषिल्प से जुड़े मृगनयनी एम्पोरियम ओरछा खजुराहो का निरिक्षण किया। निवाडी जिले के ग्राम तरीचर कला के हथकरधा बुनकरो से मुलाकात की एवं उनकी समस्यों को विधिवत सुनकर निराकरण हेतु बुनकरो के मध्य चैपाल का आयोजन किया। चैपाल में उपस्थित बुनकरो से कहा की बुनकरो की आर्थिक स्थिति सुदंढ़ हेतु हथकरधा एवं हस्तषिल्प विकास निगम निरंतर रोजगार मूलक योजनाओं का संचालन कर रहा है। मेरे आप सभी बुनकर एवं षिल्पी भाई एक पारिवारिक सदस्य के रूप में हैैै। अतः मेरा कत्र्यव्य है की में आप सभी के जीवन में रोजगार कुषलता हेतु सम्पूर्ण प्रयासरत हूं ।
 उन्होंने टीकमगढ़ में बैलमेटल षिल्पीयो से भेंट की एवं उन्होंने कहा की बैलमेटल षिल्प में टिकमगढ़ के षिल्पीयो ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है। निगम के द्वारा बजार मेला प्रदर्षनिया एवं प्रक्षिण माध्यम से एक मंच दिया जाता हैं। आयुक्त  के साथ सागर से रूपेष श्रीवास्तव छतरपुर से श्रीपाल निवाडी से श्रीनागेष एवं श्री छोटेलाल दौरे में साथ थे ।
Share:

Archive