हथकरघाआयुक्त ने लगाई बुनकरों की चौपाल

हथकरघाआयुक्त ने लगाई बुनकरों की चौपाल
 निवाड़ी। म.प्र शासन हथकरधा आयुक्त राजीव शर्मा आई ए एस का संभाग के टीकमगढ़ छतरपुर निवाडी जिलो का दौरा किया हथकरधा एवं हस्तषिल्प से जुड़े मृगनयनी एम्पोरियम ओरछा खजुराहो का निरिक्षण किया। निवाडी जिले के ग्राम तरीचर कला के हथकरधा बुनकरो से मुलाकात की एवं उनकी समस्यों को विधिवत सुनकर निराकरण हेतु बुनकरो के मध्य चैपाल का आयोजन किया। चैपाल में उपस्थित बुनकरो से कहा की बुनकरो की आर्थिक स्थिति सुदंढ़ हेतु हथकरधा एवं हस्तषिल्प विकास निगम निरंतर रोजगार मूलक योजनाओं का संचालन कर रहा है। मेरे आप सभी बुनकर एवं षिल्पी भाई एक पारिवारिक सदस्य के रूप में हैैै। अतः मेरा कत्र्यव्य है की में आप सभी के जीवन में रोजगार कुषलता हेतु सम्पूर्ण प्रयासरत हूं ।
 उन्होंने टीकमगढ़ में बैलमेटल षिल्पीयो से भेंट की एवं उन्होंने कहा की बैलमेटल षिल्प में टिकमगढ़ के षिल्पीयो ने दुनिया में अलग पहचान बनाई है। निगम के द्वारा बजार मेला प्रदर्षनिया एवं प्रक्षिण माध्यम से एक मंच दिया जाता हैं। आयुक्त  के साथ सागर से रूपेष श्रीवास्तव छतरपुर से श्रीपाल निवाडी से श्रीनागेष एवं श्री छोटेलाल दौरे में साथ थे ।
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल करेंगे संग्रहालय भवन का भूमिपूजन ,डॉ गौर विवि में 30 नवम्बर को

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल करेंगे संग्रहालय भवन का भूमिपूजन ,डॉ गौर विवि में 30 नवम्बर को 
सागर । डाॅ. हरीसिंह गौर केंद्रीय   विश्वविदयालय  सागर के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग के नवीन संग्रहालय भवन का भूमिपूजन एवं षिलान्यास 30 नवंबर शनिवार को  प्रहलाद सिंह पटेल माननीय राज्य मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के कर कमलों से होगा। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो आर पी तिवारी करेंगे।
संग्राहलय 5 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल सुबह 10ः00 बजे विष्वविद्यालय के संस्थापक डाॅ. हरीसिंह गौर जी की समाधि पर पुष्पोजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरान्त प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में नवीन संग्रहालय भवन का भूमिपूजन एवं षिलान्यास एवं विष्वविद्यालय के नवीन अतिथि गृह भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी सिलसिले में विभागाध्यक्ष प्रो. नागेश दुबे ने बताया कि  वर्तमान संग्रहालय भवन में पर्याप्त स्थान के अभाव में विभाग में संग्रहीत पुरावशेषों को प्रदर्शित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी कठिनाई को देखते हुए विभाग द्वारा वर्ष 2018 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को 'म्यूजियम ग्रांट स्कीम' के अन्तर्गत विभागीय संग्रहालय के विस्तार हेतु परियोजना का प्रस्ताव भेजा गया। जिसके लिए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित राशि पाँच करोड़ चैरासी लाख रूपए विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र पी. तिवारी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप यह राषि स्वीकृत की गयी है। इस स्वीकृत राशि से संग्रहालय के नवीन भवन एवं नवीन वीथिकाओं का निर्माण किया जायेगा। प्रस्वावित नवीन भवन एवं वीथिकाओं में संग्रहीत पुरावस्तुओं को प्रदर्षित किया जाएगा जिससे जहाँ छात्रों एवं शोधार्थीयों को अध्ययन में सहायता प्राप्त होगी वहीं आम जनता को अपनी संस्कृति एवं अपनी धरोहर के विषय में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। 
सरदार पटेल पर गोष्ठि
विष्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में पूर्वाह्न 10ः45 बजे ''आधुनिक भारत के निर्माण में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान'" विषय पर मुख्य अतिथि प्रह्लाद सिंह पटेल राज्य मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन मत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार, का विशेष व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा कि जावेगी। 
Share:

MP में पुलिस के 89उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर

MP में पुलिस के 89उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर
Share:

MP में पुलिस के 87 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर

MP में पुलिस के 87 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर
Share:

बुंदेली लोक नृत्य कला का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बुंदेली लोक नृत्य कला का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सागर । बुंदेली लोक नृत्य व नाट्य कला परिषद कनेरा देव सागर द्वारा 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला संतोष रोहित बिशिष्ट अतिथि के रूप पार्षद भागीरथ अहिरबार, तुलसीराम कुर्मी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष  रामसहाय पांडे ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
 अध्यक्ष ने कहा कि  नई युवा पीडी  को खत्म होती लोक संस्कृति को जीबित बचाए रखने की प्रेरणा देते हुए कहा की इस बदलते हुए परिबेश मे हमारी लोक संस्कृति धीरे धीरे  खत्म होने की कगार पर आ गयी गई है जिसका हम संरक्षण ब सम्म्वर्धन कर सके जिससे । यह कला जीवित बची रहे यह शिविर पूर्णत: निशुल्क है, मुख्य अतिथि ने सभी बच्चो को कहा की अपने बुंदेलखण्ड की लोक कलाओ को सीखने एवं अपने सागर का नाम रोशन करने के लिए आगे आना होगा।इसके बाद सभी बच्चो  ने सरस्बती बन्दना गाकर शिविर का प्रारंभ किया जिसमे बच्चो को संस्था के सचिव संतोष पांडे द्वारा लोक नाट्य स्वांग एवं प्रदीप कुर्मी द्वारा  लोक नृत्य की जानकारी दी गई  आज इस शिविर मे  स्थानीय गणमान्य अतिथियों के अलाबा संम्लित बच्चे शुभम जरया,अभय मौर्या, अंकित आठिया,अनिकेत आठिया,भानू कुर्मी,प्रभात कुर्मी,पल्लबी पटेल अंजली विश्वकर्मा,कीर्ति आठिया,सुस्मिता कुर्मी,याचिका कुर्मी, इस्नेहा कुर्मी,दीपाली आदि उपस्थित रहे।

Share:

म.प्र.लेखिका संघ की गोष्ठी संपन्न

 म.प्र.लेखिका संघ की गोष्ठी संपन्न
सागर। मध्यप्रदेश लेखिका संघ भोपाल की सागर इकाई की मासिक गोष्ठी डॉ. हरीसिंह गौर के 150 वे जन्म-जयंती वर्ष एवं लोकोक्ति "नाच न आवे आंगन टेढ़ा "पर  श्रीमती स्मिता गोडबोले के सनराइज‌ स्थित निवास पर श्रीमती पारुल सोनी के  मुख्य आतिथ्य,श्रीमती निधी यादव विशिष्ट अतिथि तथा सुनीला सराफ कीअध्यक्षता में संपन्न हुई।
गोष्ठी में डॉ. चंचला दवे ने डॉ. हरीसिंह गौर पर कविता सुनाई एवं संचालन किया।
         डॉ.सरोज गुप्ता,डॉ.शोभा सराफ,सुनीला सराफ,शशिजी, ज्योति झुडेले ने काव्य पाठ किया।श्रीमती संध्या दरे,दिव्या मेहता,राज दवे, जयंती लोधी,पारुल सोनी,निधी यादव,नम्रता फुसकेले ने निबंध एवं  संस्मरण से "नाच न आवै आंगन टेढ़ा" लोकोक्ति को सिध्द करते हुए कहा आज हम सकारात्मक सोच रखते हुए अपना आंगन टेढा हो या सीधा उसे बचायें।गोष्टी में डॉक्टर जयंती सिंह लोधी ने भी लेख वाचन किया।नंदिनी चौधरी,ऊषा बर्मन,क्लीन राय ने भी कविता पाठ किया।स्मिता गोडबोले ने आभार व्यक्त किया।
Share:

MP में 44 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

MP में 44 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले
Share:

नेशनल हाईवे 26पर भीषण हादसा, दो की मौके पर मौत,एक घायल


नेशनल हाईवे 26पर भीषण हादसा, दो की मौके पर मौत,एक घायल,
 सागर । सागर नरसिंहपुर सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 26 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसमे बाइक पर सवार दो लोगो की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना देवरी थाना क्षेत्र की है । घायल के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने  देवरी तरफ से आ  रहे  मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी।  जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  हो गया । सड़क हादसा  छेवला ग्राम कटंगी मंदिर के पास का बताया जा रहा है।। घटना की खबर लगते ही पकलिस और 100 डायल पहुच गई। सड़क हादसे में घायल को  इलाज के लिए देवरी के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  भेजा गया। 
बताया जा रहा है कि यह तीनो व्यक्ति देवरी से गौरझामर लौट रहे थे। देवरी पुलिस ने  ट्रक चालक को अपनी हिरासत मे लेकर ट्रक जब्त कर लिया है ।देवरी थाना  पुलिस जांच मे जुट गई है। सड़क हादसे में  मृतकों के नाम रतिराम ठाकुर पिता राम जी उम्र 29 वर्ष निवासी खोड़ी ,गोविंदी पिता रामचरण गौड  उम्र 32 वर्ष निवासी गोपालपुरा  तथा घायल सुरेश पिता राम जी 28 वर्ष निवासी खोड़ीग्राम के  हैं।


Share:

Archive