नेशनल हाईवे 26पर भीषण हादसा, दो की मौके पर मौत,एक घायल
नेशनल हाईवे 26पर भीषण हादसा, दो की मौके पर मौत,एक घायल,
सागर । सागर नरसिंहपुर सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 26 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । जिसमे बाइक पर सवार दो लोगो की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना देवरी थाना क्षेत्र की है । घायल के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने देवरी तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । सड़क हादसा छेवला ग्राम कटंगी मंदिर के पास का बताया जा रहा है।। घटना की खबर लगते ही पकलिस और 100 डायल पहुच गई। सड़क हादसे में घायल को इलाज के लिए देवरी के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
बताया जा रहा है कि यह तीनो व्यक्ति देवरी से गौरझामर लौट रहे थे। देवरी पुलिस ने ट्रक चालक को अपनी हिरासत मे लेकर ट्रक जब्त कर लिया है ।देवरी थाना पुलिस जांच मे जुट गई है। सड़क हादसे में मृतकों के नाम रतिराम ठाकुर पिता राम जी उम्र 29 वर्ष निवासी खोड़ी ,गोविंदी पिता रामचरण गौड उम्र 32 वर्ष निवासी गोपालपुरा तथा घायल सुरेश पिता राम जी 28 वर्ष निवासी खोड़ीग्राम के हैं।
लोकसभा में गूंजा शताब्दी एक्सप्रेस के बीना स्टॉपेज का मुद्दा,सागर सांसद राजबहादुर ने उठाया
लोकसभा में गूंजा शताब्दी एक्सप्रेस के बीना स्टॉपेज का मुद्दा,सागर सांसद राजबहादुर ने उठाया
नई दिल्ली। लोकसभा में आज शताब्दी एक्सप्रेस के बीना स्टॉपेज का मुद्दा सागर सांसद राजबहादुर ने उठाया। इसका समर्थन सांसद प्रभात झा और के पी यादव ने किया।
लोकसभा में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने शताब्दी एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या-12001/12002,हबीबगंज-नईदिल्ली) के बीना में स्टापेज की मांग रखी।
सांसद सिंह ने कहा किशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ियाँ तेज चलने वाली सवारी गाड़ियों की एक श्रंखला है, जिसका परिचालन भारतीय रेल करती है जो भारत के बड़े, महत्वपूर्ण एवं व्यवसायिक शहरों को आपस में जोड़ती है. शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन दिन के समय होता है एवं ये अपने मूलस्थान एवं गंत्व्य की यात्रा एक दिन में ही पूरी कर लेती हैं. यह यात्री ट्रेन हबीबगंज-भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर सीधे 201 कि.मी. पर ललितपुर ठहराव करती है. ललितपुर से झांसी( 89 कि.मी.),ग्वालियर (98 कि.मी.), मुरैना (38 कि.मी.), धौलपुर 28 कि.मी.), आगरा (52 कि.मी.), मथुरा (54 कि.मी.) के बाद नई दिल्ली 140 किलोमीटर यात्रा कर पहुंचती है.यह यात्री ट्रेन 8 ठहराव तय कर 707 कि.मी.यात्रा तय करती है.उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के बीना जंक्शन में उक्त ट्रेन के स्टापेज की पुरजोर मांग रखी.उन्होंने बीना के व्यवसायिक महत्व पर बल देकर बुंदेली अंदाज में अपनी बात रखी.
ज्ञातव्य हो कि भोपाल में दिनांक 16.9.2019 को आयोजित पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की बैठक में भोपाल मंडल में सांसद सिंह ने अपने क्षेत्र की रेल संबंधी समस्याओं एवं उनके निराकरण की मांग रेलवे जीएम अजय विजयवर्गीय के समक्ष रखी थी. बैठक में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने क्षेत्र के यात्रियों की सुविधाओं के लिए
बीना में पूर्व से चली आ रही महत्वपूर्ण मांग हबीबगंज से नईदिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना रेलवे स्टेशन पर करने की मांग रखी थी. जिसका समर्थन गुना सांसद केपी यादव एवं सांसद प्रभात झा ने भी किया था.
मासूम बच्चो के पोषण आहार को खा रही कमलनाथ सरकार:गोपाल भार्गवनेता प्रतिपक्ष
मासूम बच्चो के पोषण आहार को खा रही कमलनाथ सरकार:गोपाल भार्गवनेता प्रतिपक्ष
भोपाल। कमलनाथ सरकार गरीब परिवारों के मासूम बच्चों से पेट का निवाला छीनकर माफियाओं को सुपुर्द कर पोषण आहार में भ्रष्टाचार कर रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक और निंदनीय कुछ हो नहीं सकता। यह बात नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में पोषण आहार के 7 प्लांट की जिम्मेदारी एग्रो को दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के सर्वाधिक कुपोषित बच्चों और महिलाओं का प्रदेश है। कपडे सुपोषण को दूर करने के लिए 2 वर्ष पूर्व मेरे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए हमारी सरकार ने पोषण आहार के इस कार्य को महिलाओं के स्व सहायता समूह के जिम्मे करने का निर्णय लिया था, ताकि बच्चों तक सुव्यवस्थित आहार पहुंचे और महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो।
उन्होंने कहा कि पोषण आहार का यह कार्य आजीविका मिशन के माध्यम से किया जाना था। जिसके साथ पोषण आहार के नए प्लांट बनकर तैयार भी हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट और इंदौर हाइकोर्ट ने भी इस बारे में निर्देश दिए थे। लेकिन कमलनाथ सरकार ने बुधवार को कैबिनेट में सुप्रीम कोर्ट और इंदौर हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना ओर तत्कालीन भाजपा सरकार के आदेश को भी पलटकर इसे पुनः एग्रो के माध्यम से दलालों को सौपने का निर्णय लिया। जो कि निंदनीय है।
श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि एग्रो के माध्यम से पोषण आहार माफिया अब लगातार अपना लूट का कारोबार चलाएंगे। इस कारोबार से पोषण आहार माफियां की काली कमाई कम से कम 2 हजार करोड़ ( 20 अरब) रुपए प्रति वर्ष होगी। कांग्रेस सरकार गरीब परिवारो के मासूम बच्चों के पेट का निवाला छीनकर माफियाओं को सुपुर्द कर रही है, इससे बड़ा पाप का दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में नेता- अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं ऐसा कोई विभाग नहीं बचा जहां भ्रष्टाचार नहीं हो रहा हो। लेकिन कम से कम कुपोषित बच्चे और उनकी माताओं को मिलने वाले आहार को बक्श दे।
श्री भार्गव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने पोषण आहार माफियाओं को सौपने की यह दलील दी कि वह उसे नहीं चला पाएंगे यह ठेकेदारों और विभाग की मिली जुली साजिश है।
नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा के आगामी शीत कालीन सत्र में मासूम कुपोषित बच्चों के आहार के इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा करायी जाएगी। कैबिनेट में न्यायालय के विरुद्ध जो निर्णय लिया गया है। वह सीधे सीधे अवमानना की परिधि में आता है। प्रदेश सरकार के विरुद्ध न्यायालय कि अवमानना का भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।
"यंगेस्ट एक्टिबट्रेक्स्ट्रस राइटर" गूगल गर्ल शंजन थम्मा , 235देशों के नाम और राजधानी मुखाग्र बताती है, ढेरो जानकारी देती है शंजन
"यंगेस्ट एक्टिबट्रेक्स्ट्रस राइटर" गूगल गर्ल शंजन थम्मा , 235देशों के नाम और राजधानी मुखाग्र बताती है, ढेरो जानकारी देती है शंजन
भोपाल।मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश की प्रतिभा तीन वर्षीय नन्हीं बालिका शंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए। बहुमुखी प्रतिभा की धनी दस माह की उम्र में ही इस बालिका को दोनों हाथ से लिखने की कला के साथ ही वर्तमान में उसे दुनिया के 247 देशों में से 235 देशों के नाम और उनकी राजधानी मुखाग्र है। मुख्यमंत्री ने कहा "धन्य है हमारा प्रदेश की इतनी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहाँ हैं । ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा।"
मुख्यमंत्री श्री नाथ जब मंत्रिमंडल की बैठक से लौटे तो मंत्रालय की 5वीं मंजिल में अपने कक्ष में वे षंजन से मिले। शंजन अपनी माँ श्रीमती मानसी थम्मा एवं नाना श्री रमेश चंद्र शर्मा के साथ आई थी। उज्जैन निवासी षंजन जैंसे ही कक्ष में दाखिल हुई मुख्यमंत्री ने गर्म जोशी के साथ उससे हाथ मिलाया। षंजन से उन्होंने सवाल किया और उसे कौन-कौन से मेडल प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने उसकी एक-एक उपलब्धि को देखा। फूलों से लदा एक गुलदस्ता भी मुख्यमंत्री ने षंजन को दिया।
मुख्यमंत्री ने अपनी और से षंजन को एक प्रशंसा-पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने लिखा "धन्य है हमारा प्रदेश जो आपकी जैंसी अद्वितीय प्रतिभा हमारे यहाँ है। "यंगेस्ट एक्टिवट्रेक्स्ट्रस राइटर" के रूप में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर मेरी और प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देता हूँ। आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए माता-पिता ने जिस समर्पण के साथ जो सतत् प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। ऐसी प्रतिभाओं को संवारने और सहेजने की आवश्यकता है। आपकी सफलता माता-पिता की कोशिशों का परिणाम है, और एक उदाहरण भी। मेरी शुभकामनाएँ है कि आप हमेशा इसी तरह अपने देश-प्रदेश और माता-पिता का सम्मान इसी तरह से और बढ़ाते जाएं। आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।"
10 माह की उम्र दोनो हाथ से लिखने लगी शंजन
मुख्यमंत्री को षंजन की माता मानसी ने बताया कि जब वह 10 माह की थी तभी से दोनों हाथ से लिखने के साथ ही 1 से 10 तक की गिनती इसे याद थी। साइंस, राजनीति और दुनिया के भूगोल की षंजन को गहरी समझ और जानकारी है। षंजन का पहला रिकार्ड 2 साल 11 माह में बना जब वह दोनों हाथों से लिखने लगी थी। दूसरा रिकार्ड इतनी ही कम उम्र में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान के साथ ही सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान उसे पूरा याद होने के कारण बना। उसे वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड मिल चुका है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। षंजन की अपनी खुद की 250 किताबों की लाइब्रेरी है। चंद्रयान 2 की लॉचिंग उसने पूरी रात देखी और कहा कि आगे हम इसमें सफल होंगे।
माँ साफ्टवेयर इंजीनयर और पिता एयरफोर्स में
शंजन तीन साल की है और वह नर्सरी में है लेकिन उसे नवीं कक्षा का पूरा ज्ञान है। षंजन की माँ सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पिता श्री श्रीधर थम्मा एयर फोर्स में कच्छ में पदस्थ हैं। षंजन की प्रतिभा को सहेजने और संवारने के लिए मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी। वे बीएड कर रही हैं ताकि वे स्वंय उसकी अधिकृत शिक्षिका बन सके।
उज्जैन में रहती है नाना नानी के साथ
उज्जैन के परवाना नगर में नाना नानी और माँ के साथ संजना रहती है ।अंग्रेजी की वर्णमाला के साथ-साथ गणित के एक से पचास तक के अंक जब वह दोनों हाथों से एक साथ लिखना शुरू करती है तो देखने वाले दंग रह जाते हैं। शंजन के नाना रमेश चन्द्र शर्मा और नानी प्रमिला शर्मा बताते हैं कि उनकी बेटी और शंजन की मां मानसी श्रीधर का विवाह आंध्रप्रदेश में हुआ। दक्षिण भारत की मान्यता अनुसार जन्म के समय कुंडली में आये स्थानीय भाषा के अक्षर पर नाम रखने की प्रथा है। शंजन थम्मा का नामकरण भी वहीं पर हुआ। बालिका के पिता भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं। उनकी पदस्थापना दूर-दराज में होने पर शंजन थम्मा और उनकी मां मानसी यहां उज्जैन में रहते हैं।
महाराष्ट्र की महापराजय से ध्यान हटाने के लिये आया साध्वी का बयान-भूपेन्द्र गुप्ता
महाराष्ट्र की महापराजय से ध्यान हटाने के लिये आया साध्वी का बयान-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने सांसद प्रग्या ठाकुर के संसद में गोडसे को देशभक्त बताने के बयान की निंदा की है । उन्होंने कहा कि यह प्रयास महाराष्ट्र में संविधान की जो धज्जियां उड़ाई गईं उसकी देश भर में निंदा हो रही है ।लोकनिंदा से ध्यान हटाने के लिये यह बयान दिलवाया गया प्रतीत हो रहा है।
महाराष्ट्र में सत्ता की पिपासा का जो प्रदर्शन भाजपा ने किया वह.देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। इसी लोकनिंदा से बचने के लिये पोल शिफ्टिंग का यह रणनीतिक प्रयास है ताकि जो छुद्रता भाजपा ने प्रदर्शित की है उसकी जगह यह निंदा एक व्यक्ति पर केंद्रित हो जाये।गुप्ता ने कहा किंतु यह दुष्प्रयास सफल नहीं होगा।
पूरा देश महाराष्ट्र में संविधान के चीरहरण से चिन्तित है।भाजपा नेत्री का बयान इसी चीरहरण का हिस्सा है।
पागल सियार का आतंक ,एक दर्जन घायल, सियार को मारा पब्लिक ने
पागल सियार का आतंक ,एक दर्जन घायल, सियार को मारा पब्लिक ने
@बजेश वर्मा
सागर । सागर जिले के रहली नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पागल सियार नगर में घुस आया। पागल सियार ने तीन घंटे तक नगर के विभिन्न इलाकों में आतंक मचाते हुए एक दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल किया। जिसमें से दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। अंत में सियार ने सुनार नदी के मोहार स्थित स्टापडेम पर कपड़ा धो रहे लोगों पर हमला किया तो लोगों ने सियार पर पत्थरों से हमला कर मार डाला।
पागल सियार ने सबसे पहले आनंद नगर में दो वृद्धों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल किया। उसके बाद बजरिया, नदी मुहल्ला, बिलवारी पुरा में आतंक मचाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची तथा सियार को पकड़ने की कोशिश की, जब सियार नही मिला तो सागर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई लेकिन टीम के पहुंचने के पहले ही लोगों की भीड़ ने सियार को मार डाला।वनरक्षक जितेंद्र चोबे ने बताया कि वन विभाग द्वारा घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया। अस्पताल में रेबीज के इंजेक्सन खत्म होने पर वन विभाग द्वारा बाजार से खरीदकर इंजेक्सन उपलब्ध कराए गए।
ये हुए घायल
सियार के हमले मेंपरसोत्तम पिता धन्नू पटेल 50 वर्ष,परमानन्द पिता घनश्याम आहिवार 30 वर्ष,भोलाराम सोनी पिता हरप्रसाद सोनी 62 वर्ष,कोमल पिता कौशल थुमला 42 वर्ष,गुलाई पिता महादेव आहिवार 62 वर्ष, शैलेंद्र पिता रामकुमार पाण्ड्य 40 वर्ष,परमानंद पिता नत्थे आहिवार 57 वर्ष ,पप्पू शुक्ला 40 वर्ष सहित अन्य तीन लोग घायल हुए है।
भाजपा। जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए सागर में जिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति
भाजपा। जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए सागर में जिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति
सागर/ भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व जिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व सागर के जिला निर्वाचन अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक अरविंद भदौरिया ने जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं की सहमति से मंडल स्तर पर जिला प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है। जो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल एवं जिले के सह निर्वाचन अधिकारी जाहर सिंह ने बताया कि जिले के सभी मंडलों में बनाए गए जिला प्रतिनिधि निम्नानुसार है -
बीना नगर मंडल में राजेन्द्र ताम्रकार, बीना ग्रामीण घनश्याम साहू, खिमलासा जगदीश लोधी, मंडीबामोरा मुकेश कटारे (जैन), भानगढ़ नत्थू सिंह यादव, खुरई नगर धर्मेन्द्र पटैल, खुरई ग्रामीण ओमप्रकाश कुर्मी, मालथौन राजकुुमार बघेल, बांदरी संतोष सिंह लोधी, सुरखी मनीष गुरू, जैसीनगर हरिशंकर राठौर, सिहोरा सतेन्द्र सिंह, राहतगढ़ बुन्देल सिंह मानकी, देवरी नगर संदीप जैन, गौरझामर डाॅ. कैलाश राजपूत, केसली कमल सिंह दुधवारा, महाराजपुर महेश पाठक, रहली नगर ईश्वर नायक, रहली ग्रामीण भरत सिंह सेमरा, गढ़ाकोटा नगर मनोज तिवारी, गढ़ाकोटा ग्रामीण सुरेश कपस्या, शाहपुर मनोज जैन, सदर श्याम सुंदर मिश्रा, मकरोनिया नगर नरेन्द्र ठाकुर, मकरोनिया ग्रामीण तुलसीराम पाण्डे, सागर ग्रामीण चैन सिंह ठाकुर, नरयावली रत्नेश सिंह, सागर रामकुमार साहू, डाॅ. हरिसिंह गौर नगर नितिन बंटी शर्मा, भीमराव अंबेडकर डाॅ. प्रदीप पाठक, बण्डा उमेश जैन, बहरोल बाबू सिंह मुढ़िया, दलपतपुर श्रीकृष्ण गोस्वामी, शाहगढ़ मंडल में दौलत यादव को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।