Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा। जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए सागर में जिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति

भाजपा। जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए सागर में जिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति
सागर/ भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व जिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व सागर के जिला निर्वाचन अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक अरविंद भदौरिया ने जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं की सहमति से मंडल स्तर पर जिला प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है। जो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल एवं जिले के सह निर्वाचन अधिकारी जाहर सिंह ने बताया कि जिले के सभी मंडलों में बनाए गए जिला प्रतिनिधि निम्नानुसार है -
बीना नगर मंडल में राजेन्द्र ताम्रकार, बीना ग्रामीण घनश्याम साहू, खिमलासा जगदीश लोधी, मंडीबामोरा मुकेश कटारे (जैन), भानगढ़ नत्थू सिंह यादव, खुरई नगर धर्मेन्द्र पटैल, खुरई ग्रामीण ओमप्रकाश कुर्मी, मालथौन राजकुुमार बघेल, बांदरी संतोष सिंह लोधी, सुरखी मनीष गुरू, जैसीनगर हरिशंकर राठौर, सिहोरा सतेन्द्र सिंह, राहतगढ़ बुन्देल सिंह मानकी, देवरी नगर संदीप जैन, गौरझामर डाॅ. कैलाश राजपूत, केसली कमल सिंह दुधवारा, महाराजपुर महेश पाठक, रहली नगर ईश्वर नायक, रहली ग्रामीण भरत सिंह सेमरा, गढ़ाकोटा नगर मनोज तिवारी, गढ़ाकोटा ग्रामीण सुरेश कपस्या, शाहपुर मनोज जैन, सदर श्याम सुंदर मिश्रा, मकरोनिया नगर नरेन्द्र ठाकुर, मकरोनिया ग्रामीण तुलसीराम पाण्डे, सागर ग्रामीण चैन सिंह ठाकुर, नरयावली रत्नेश सिंह, सागर रामकुमार साहू, डाॅ. हरिसिंह गौर नगर नितिन बंटी शर्मा, भीमराव अंबेडकर डाॅ. प्रदीप पाठक, बण्डा उमेश जैन, बहरोल बाबू सिंह मुढ़िया, दलपतपुर श्रीकृष्ण गोस्वामी, शाहगढ़ मंडल में दौलत यादव को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
Share:

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 मंजूर ,केबिनेट का निर्णय

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 मंजूर ,केबिनेट का निर्णय
भोपाल ।मुख्यमंत्री  कमल नाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 को मंजूरी दी गई है। इस नवीन योजना में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को न्यूनतम 100 से कम करके 30 किया गया है। प्रति हजार जनसंख्या पर अस्पताल के कुल बिस्तरों की संख्या को आधार मानते हुए जिलों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। ऐसे जिले, जहां अस्पताल बिस्तरों की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है, में स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश के लिये अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे छोटे निवेशकों को निवेश के लिये आकर्षित किया जा सके।
स्वसहायता समूहों के 7 सयंत्र का प्रबंधन  एमपी एग्रो को
मंत्रि-परिषद ने महिला स्व-सहायता समूहों के परिसंघों द्वारा संचालित प्रदेश के 7 संयंत्रों का प्रबंधकीय कार्य मध्यप्रदेश एग्रो इण्डस्ट्रीज डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लि. को सौंपने का निर्णय लिया है। सात संयंत्रों में देवास, धार, होशंगाबाद, मण्डला, सागर, शिवपुरी और रीवा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के आदिवासी विकासखण्डों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 'मुख्यमंत्री सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना' लागू करने का निर्णय लिया है। योजना में अति पिछड़े 21 विकासखण्डों में संविदा चिकित्सक को कुल मानदेय एक लाख से दो लाख रुपये तक तथा शेष पिछड़े विकासखण्डों में 90 हजार से 1 लाख 85 हजार रूपये तक देय होगा। नियमित चिकित्सकों को इस योजना में कुल वेतन अति पिछड़े 21 विकासखण्डों में 96 हजार 100 रूपये से 1 लाख 42 हजार 700 रूपये तक तथा शेष पिछड़े विकासखण्डों में 86 हजार 100 रूपये से 1 लाख 27 हजार 700 रूपये तक देय होगा। इसके अलावा, पदस्थ किये जाने वाले चिकित्सकों को विकासखण्ड स्तर पर आवास समूह और विकासखण्ड आवास समूह से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिये विभागीय पूल वाहन के माध्यम से परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विभागीय भर्ती नियमो में संसोधन होगा
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम, 1961 के नियम 8 (1) के तहत सीधी भर्ती के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रथमत: तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखा जाने का निर्णय लिया है। परिवीक्षा अवधि में उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का प्रथम वर्ष में 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में 80 प्रतिशत और तृतीय वर्ष में 90 प्रतिशत राशि स्टायपेंड के रूप में देय होगी। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान में वेतन दिया जाना शुरू किया जाएगा। इसके लिये मध्यप्रदेश मूलभूत नियमों में आवश्यक संशोधन करने के लिये वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है। इसके अनुसार विभिन्न विभागों के विभागीय भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन करने के लिए सभी विभागों को अधिकृत किया गया है। यह व्यवस्था ऐसी सभी सेवाओं के लिए लागू की जाएगी, जिसके लिये लोक सेवा आयोग द्वारा चयन परीक्षा नहीं ली जाती है।
मंत्रि-परिषद ने आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 55 अस्थाई पदों को एक मार्च 2019 से 31 मार्च 2020 तक निरंतर रखने की मंजूरी दी है।
मंत्रि-परिषद ने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 123 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों का संचालन मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडेमिक सोसायटी के अधीन लाते हुये सोसायटी के संचालन के लिए वित्तीय प्रावधान अनुदान के रूप में देने का निर्णय लिया है। सोसायटी के भर्ती पदोन्नति नियम के अनुमोदन के लिए प्रशासकीय विभाग को अधिकृत किया गया है।
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के संवर्धन के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विसेज कम्पनीज (NASSCOM) के बीच तकनीकी सहयोग के लिये हुए अनुबंध के संबंध में विभागीय आदेश का अनुसमर्थन किया है। मंत्रि-परिषद ने मेसर्स हिन्दुस्तान कोका कोला बेवरेजेस प्रा.लि. को औद्योगिक क्षेत्र मोहासा (बाबई) जिला होशंगाबाद में भूमि आवंटन पर देय राशि विलम्ब से जमा कराई जाने के कारण ब्याज की राशि 89 लाख 83 हजार 514 रूपये से मुक्त करने का अनुमोदन दिया है। इसी के साथ, जिला बार एसोसिएशन झाबुआ के पुस्तकालय के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान दिए जाने का भी अनुसमर्थन किया गया।

Share:

अवैध रेत खनिज परिवहन में जब्त तीन वाहनों पर करीब तीन लाख का अर्थदंड लगाया कलेक्टर ने


अवैध रेत खनिज  परिवहन में जब्त तीन वाहनों पर करीब तीन लाख का अर्थदंड लगाया कलेक्टर ने 
सागर ।कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने रेत खनिज के अवैध परिवहन पर जप्त किए गए  तीन वाहनों पर 2 लाख 98 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाकर जब्त वाहन को वाहन मालिकों को सोंपने के निःर्देश दिए।
दो लाख का अर्थदंड डंपर पर 
खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार डंफर क्रमांक एमपी 15 एचए 4455 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 31 अक्टूबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना महराजपुर सागर की अभिरक्षा में रखा गया था। इस पर 2 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 2 लाख रूपये की राषि शासकीय कोष मंें जमा करने पर उक्त वाहन को मय रेत सहित अनावेदक/वाहन चालक  नमन पिता षिवकुमार मिश्रा निवासी ग्राम सिमरिया तहसील देवरी जिला सागर म.प्र. को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।
 50 हजार खजाने में जमा करने पर डंपर छूटा
 रेत खनिज के अवैध परिवहन पर जप्त किए गए वाहन पर अधिरोपित शास्ति की राषि 50 हजार रूपये शासकीय खजाने में जमा करने पर थाना प्रभारी थाना गौरझामर, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है।
खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार डंफर क्रमांक एमपी 15 जी 7786 खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन पर 03 नवम्बर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना गौरझामर सागर की अभिरक्षा में रखा गया था। इस पर 50 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 50 हजार रूपये की राषि शासकीय कोष मंें जमा करने पर उक्त वाहन को मय गिट्टी सहित अनावेदक/वाहन चालक आजाद खान पिता रोषन खान निवासी ग्राम झूनकू तहसील देवरी जिला सागर म.प्र. को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।                            
 48 हजार रुपये लगे  डंपर में
 रेत खनिज के अवैध परिवहन पर जप्त किए गए वाहन पर अधिरोपित शास्ति की राषि 48 हजार रूपये शासकीय खजाने में जमा करने पर थाना प्रभारी थाना देवरी, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है।
खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार डंफर क्रमांक एमपी 15 एचए 1445 खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन पर 02 नवम्बर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना देवरी सागर की अभिरक्षा में रखा गया था। इस पर 48 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 48 हजार रूपये की राषि शासकीय कोष मंें जमा करने पर उक्त वाहन को मय गिट्टी सहित अनावेदक/वाहन चालक महेन्द्र पिता रेवाराम पचौरी निवासी ग्राम देवरी तहसील देवरी जिला सागर म.प्र. को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।
Share:

MP। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों के तबादले

MP। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों के तबादले
Share:

गौर जयंती। NSUI ने निकली बाइक रैली, प्रतिमा के किये पुष्प अर्पित

गौर जयंती। NSUI ने निकली बाइक रैली, प्रतिमा के किये पुष्प अर्पित
सागर। डॉ. हरि सिंह गौर की  जन्म जयंती पर मकरोनिया ।के  एन.एस.यू.आई मकरोनिया इकाई ने पं.दीन दयाल नगर से वाहन रैली का भव्य आयोजन किया गया । रैली होटल पैराडाइज, विध्यापुराम होते हुये मकरोनिया पर समाप्त की गई । इसके बाद बटालियन गेट पर स्थित डॉ. गौर साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गौर सहाब के त्याग पर प्रकाश डाला गया।        इस अवसर पर कांग्रेस जिला ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी ने कहा कि गौर सहाब सागर के सच्चे सपूतो में से एक थे, जिन्होंने अपने जीवन की सारी पूंजी सागर विश्विद्यालय बनाने में लगा दी एवं अपना सम्पूर्ण जीवन सागर सागर वासियो के नाम कर दिया । आज उनके जन्मदिवस पर उनकी सीख को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है एवं उनके सिद्धांतो को हमे अपने अंदर लाने जरूरत है। इस मौके पर एन.एस.यू.आई नगर अध्यक्ष शाहरुख खान रिंकू ने कहा कि जब भी सागर का नाम आता है कि किस तरह गौर साहब जी ने सागर वासियो को एक अनमोल सौगात दी हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व एन.एस.यू.आई नगर अध्यक्ष शाहरुख खान रिंकू एवं कार्यक्रम का संचालन जैद खान ने किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदित्य चौधरी, जैद खान, अनिरुद्ध गौर, नैतिक चौधरी, अंकित ठाकुर, देशराज यादव, चंचल तिवारी, बृजपाल यादव, नीलेश अहिरवार, पियूष मलैया, शिवा तिवारी, राजा ठाकुर, शिवम सेन, हिमांषु रैकवार, मोहित बाल्मीक, हरिश्चन्द्र पटेल, सामन्त सैनी, तारुण्य राजपूत सहित बड़ी संख्या में एन.एस.यू.आईं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
Share:

संविधान दिवस पर मोमबत्ती जलाकर याद किया डॉ आंबेडकर को

संविधान दिवस पर  मोमबत्ती जलाकर याद किया डॉ आंबेडकर को

सागर । 26 नवंबर संविधान दिवस पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा भगवान गंज स्थित क्षेत्र में कांग्रेस जन इकट्ठे होकर बाबा साहब की प्रतिमा समक्ष माल्यार्पण किया माल्यार्पण व बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम को किया गया जिसमें  सुरेंद्र चौधरी , रेखा चौधरी, महेश जाटव सेेेवादळ अध्यक्ष सिंटू कटारे सहित सभी कांग्रेसियों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी ।
      कार्यक्रम में आनंद हैला सुनील ठाकुर निखिल जैन दानिश तिवारी मुकुल शर्मा साजिद खान आदिल खान रितेश रोहित अशरफ खान देवेंद्र वाल्मीकि गणेश जाटव सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे
 डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित
       डॉ आंबेडकर जी की प्रतिमा पर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू ,जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अजय अहिरवार शुभम उपाध्याय अमित साहू आदि के साथ तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
                       
Share:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भेदभाव,कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भेदभाव,कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति 
सागर ।सागर नगर पालिक निगम क्षेत्र में संचालित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सागर शहर के अनेक वार्डो को छोड़ कर किये जा रहे भेदभाव को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में वंचित वार्डो के प्रमुख प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक म.प्र.शासन के  पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में  आयोजित की गई।बैठक की  शुरुआत पूज्य महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में वंचित वार्डो के प्रमुख प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री   सुरेंद्र चौधरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से एक सोची-समझी साजिश के तहत शहर के अनेक वार्डो  को वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिक निगम सागर के महापौर, विधायक, सांसद आदि ने मिलकर इस शहर के रेलवे स्टेशन और राहतगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र से लगे हुए वार्डो को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से दूर रख कर लोगों को बांट कर रखने की नीति पर काम किया है जिसे सागर नगर के हित में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता क्योंकि स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगर पालिक निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं में लिए जाने वाले ऋण की अदायगी सारे नगर के लोगों को करनी है और सुविधाएं क्षेत्र विशेष के लोग जैसे महापौर,विधायक,सांसद आदि उठाएंगे जो स्मार्ट सिटी की सुविधा से वंचित रहने वालों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि नगर पालिक निगम सागर की इस दोषपूर्ण नीति के खिलाफ तथा शहर के छूटे हुए वार्डो को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कराने के लिए जन समर्थन जुटाते हुए आंदोलन करने से भी नहीं चुकेंगे।
क्षेत्र विशेष के लोगो की उपेक्षा
जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से क्षेत्र विशेष के लोगों को वंचित किए जाने को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की बात पर बल दिया। नगर पालिक निगम सागर के  पार्षद द्वय महेश जाटव,  भैयन पटेल ने कहा कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाते समय हमारी अनदेखी कर मनमर्जी से  डीपीआर तैयार करवाई गई है। पि.वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष राजा सेन ने नगर निगम की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली को क्षेत्र विशेष के विकास करने तथा अन्य क्षेत्र के रहवासियों के साथ वादा खिलाफी बताया। पूर्व पार्षद शौकत अली चौधरी ने नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चिन्हित वार्डो को छोड़ने पर स्लिम एरिया में रहने वालो  का अपमान बताया। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष खान ने किया अंत में आभार कार्यकारी अध्यक्ष राशिद खान ने माना। बैठक को एडवोकेट इंद्रजीत दुबे,कांग्रेस नेता मुन्ना विश्वकर्मा ,पूर्व पार्षद गंगाराम चौधरी, युवा नेता जितेंद्र चौधरी, कांग्रेस नेता हरीश चंद्र सोनवार, नाथूराम चौधरी, राहुल जाटव आदि ने संबोधित कर नगर निगम की दोगली और दोषपूर्ण निति पर पुरजोर विरोध  दर्ज कराया। बैठक में मुख्य रूप से देवेंद्र कुर्मी, मजहर हाशमी, अरविंद अहिरवार, शैलेंद्र चौधरी, गुलाब पटेल,नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, हिमेश बाल्मीकि, रवि उमहिया,शेरू भाईजान  आदि मौजूद थे।
Share:

Archive