गौर जयंती। NSUI ने निकली बाइक रैली, प्रतिमा के किये पुष्प अर्पित

गौर जयंती। NSUI ने निकली बाइक रैली, प्रतिमा के किये पुष्प अर्पित
सागर। डॉ. हरि सिंह गौर की  जन्म जयंती पर मकरोनिया ।के  एन.एस.यू.आई मकरोनिया इकाई ने पं.दीन दयाल नगर से वाहन रैली का भव्य आयोजन किया गया । रैली होटल पैराडाइज, विध्यापुराम होते हुये मकरोनिया पर समाप्त की गई । इसके बाद बटालियन गेट पर स्थित डॉ. गौर साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गौर सहाब के त्याग पर प्रकाश डाला गया।        इस अवसर पर कांग्रेस जिला ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी ने कहा कि गौर सहाब सागर के सच्चे सपूतो में से एक थे, जिन्होंने अपने जीवन की सारी पूंजी सागर विश्विद्यालय बनाने में लगा दी एवं अपना सम्पूर्ण जीवन सागर सागर वासियो के नाम कर दिया । आज उनके जन्मदिवस पर उनकी सीख को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है एवं उनके सिद्धांतो को हमे अपने अंदर लाने जरूरत है। इस मौके पर एन.एस.यू.आई नगर अध्यक्ष शाहरुख खान रिंकू ने कहा कि जब भी सागर का नाम आता है कि किस तरह गौर साहब जी ने सागर वासियो को एक अनमोल सौगात दी हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व एन.एस.यू.आई नगर अध्यक्ष शाहरुख खान रिंकू एवं कार्यक्रम का संचालन जैद खान ने किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदित्य चौधरी, जैद खान, अनिरुद्ध गौर, नैतिक चौधरी, अंकित ठाकुर, देशराज यादव, चंचल तिवारी, बृजपाल यादव, नीलेश अहिरवार, पियूष मलैया, शिवा तिवारी, राजा ठाकुर, शिवम सेन, हिमांषु रैकवार, मोहित बाल्मीक, हरिश्चन्द्र पटेल, सामन्त सैनी, तारुण्य राजपूत सहित बड़ी संख्या में एन.एस.यू.आईं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
Share:

संविधान दिवस पर मोमबत्ती जलाकर याद किया डॉ आंबेडकर को

संविधान दिवस पर  मोमबत्ती जलाकर याद किया डॉ आंबेडकर को

सागर । 26 नवंबर संविधान दिवस पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा भगवान गंज स्थित क्षेत्र में कांग्रेस जन इकट्ठे होकर बाबा साहब की प्रतिमा समक्ष माल्यार्पण किया माल्यार्पण व बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम को किया गया जिसमें  सुरेंद्र चौधरी , रेखा चौधरी, महेश जाटव सेेेवादळ अध्यक्ष सिंटू कटारे सहित सभी कांग्रेसियों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी ।
      कार्यक्रम में आनंद हैला सुनील ठाकुर निखिल जैन दानिश तिवारी मुकुल शर्मा साजिद खान आदिल खान रितेश रोहित अशरफ खान देवेंद्र वाल्मीकि गणेश जाटव सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे
 डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित
       डॉ आंबेडकर जी की प्रतिमा पर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू ,जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अजय अहिरवार शुभम उपाध्याय अमित साहू आदि के साथ तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
                       
Share:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भेदभाव,कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भेदभाव,कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति 
सागर ।सागर नगर पालिक निगम क्षेत्र में संचालित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सागर शहर के अनेक वार्डो को छोड़ कर किये जा रहे भेदभाव को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में वंचित वार्डो के प्रमुख प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक म.प्र.शासन के  पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में  आयोजित की गई।बैठक की  शुरुआत पूज्य महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में वंचित वार्डो के प्रमुख प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री   सुरेंद्र चौधरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से एक सोची-समझी साजिश के तहत शहर के अनेक वार्डो  को वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिक निगम सागर के महापौर, विधायक, सांसद आदि ने मिलकर इस शहर के रेलवे स्टेशन और राहतगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र से लगे हुए वार्डो को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से दूर रख कर लोगों को बांट कर रखने की नीति पर काम किया है जिसे सागर नगर के हित में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता क्योंकि स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगर पालिक निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं में लिए जाने वाले ऋण की अदायगी सारे नगर के लोगों को करनी है और सुविधाएं क्षेत्र विशेष के लोग जैसे महापौर,विधायक,सांसद आदि उठाएंगे जो स्मार्ट सिटी की सुविधा से वंचित रहने वालों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि नगर पालिक निगम सागर की इस दोषपूर्ण नीति के खिलाफ तथा शहर के छूटे हुए वार्डो को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कराने के लिए जन समर्थन जुटाते हुए आंदोलन करने से भी नहीं चुकेंगे।
क्षेत्र विशेष के लोगो की उपेक्षा
जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से क्षेत्र विशेष के लोगों को वंचित किए जाने को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की बात पर बल दिया। नगर पालिक निगम सागर के  पार्षद द्वय महेश जाटव,  भैयन पटेल ने कहा कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाते समय हमारी अनदेखी कर मनमर्जी से  डीपीआर तैयार करवाई गई है। पि.वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष राजा सेन ने नगर निगम की दोषपूर्ण कार्य प्रणाली को क्षेत्र विशेष के विकास करने तथा अन्य क्षेत्र के रहवासियों के साथ वादा खिलाफी बताया। पूर्व पार्षद शौकत अली चौधरी ने नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चिन्हित वार्डो को छोड़ने पर स्लिम एरिया में रहने वालो  का अपमान बताया। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष खान ने किया अंत में आभार कार्यकारी अध्यक्ष राशिद खान ने माना। बैठक को एडवोकेट इंद्रजीत दुबे,कांग्रेस नेता मुन्ना विश्वकर्मा ,पूर्व पार्षद गंगाराम चौधरी, युवा नेता जितेंद्र चौधरी, कांग्रेस नेता हरीश चंद्र सोनवार, नाथूराम चौधरी, राहुल जाटव आदि ने संबोधित कर नगर निगम की दोगली और दोषपूर्ण निति पर पुरजोर विरोध  दर्ज कराया। बैठक में मुख्य रूप से देवेंद्र कुर्मी, मजहर हाशमी, अरविंद अहिरवार, शैलेंद्र चौधरी, गुलाब पटेल,नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, हिमेश बाल्मीकि, रवि उमहिया,शेरू भाईजान  आदि मौजूद थे।
Share:

डाॅ.गौर जयंती। कुलपति ने बताई उपलब्धियां, भव्य समारोह ,शोभायात्रा निकाली

 डाॅ.गौर जयंती। कुलपति ने बताई उपलब्धियां,  भव्य समारोह ,शोभायात्रा निकाली

सागर।सविधान सभा के सदस्य और  डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के संस्थापक डाॅ. हरीसिंह गौर 150वे जन्म दिवस  पर अनेक आयोजन हुए। 
तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा से कार्यक्रम की  शुरुआत हुई। यहां  कुलपति प्रो आरपी तिवारी  द्वारा माल्यार्पण कर शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि विवि में गुणात्मक सुधार की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है । विश्व पटल पर विवि का नाम रोशन हो तभी डॉ गौए के सपने साकार होंगे। गौर मूर्ति से विष्वविद्यालय परिसर तक शोभायात्रा  निकाली गई। यात्रा गौर  अध्ययन केन्द्र पर पहुची  जहा डाॅ. गौर के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं गौर स्मारक (गौर जन्मस्थली) पर पुष्प अर्पण कुलपति द्वारा किये गये।
विवि में कौशल विकास के लिए कोर्स
विवि में आयोजित गौर प्रांगण मेंमुख्य कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्वण के साथ षुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में विष्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राऐं सम्मानीय षिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कुलपति प्रो.राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा की गई। कुलपति जी ने विगत वर्ष में विष्वविद्यालय को प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया तथा समय के साथ कौषल विकास के लिए आवष्यक कोर्स को सामिल करनेेेे पर जोर दिया उन्मूलक विषयों को समाहित करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. अषोक मोडक  रहे। उन्होंने गौर-गौरव पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग से प्रकाषित समाचार समय, पुस्तक बुन्देलखण्ड की संस्कृति, कटिंग चाय, मेडिसिनल एंड ऐरोमेटिक प्लांट आॅफ साउथ अमेरिका, ब्राजील, पत्रिका उजास,पत्रिका अंक 76 एवं 77 गांधी विषेषांक आदि पुस्तकों का विमोचन/लोकार्पण किया गया। 
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम में लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल छात्रों में आषीष कुमार पाण्डे, निधि जैन, सोनल गुप्ता, आषीष कुमार आदि छात्रों को सम्मानित किया गया। फेकल्टी में प्रो. एम.एल.खान,बाॅटनी,डाॅ. राकेष साहनी जियोग्राफी, प्रो. पी.के.राय.डाॅ. गयानेष कुमार तिवारी. रूची पाण्डे,प्रियंका परिहार, आदि षिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवार पर दान दाताओं की राषि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को माननीय कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा स्वर्ण पदक, राषि एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें अमान कुर्मी,ईहा घई, श्री मनोज कुमार पटेल, ज्योत्सना कावड़कर,कु. कौषिकी विजसवर्गीय,मानवी भटनागर,ईहा घई,मधुश्री डे, अंकित धुर्बे, अंकिता बारवा, मो. साद, सुरभी गुप्ता,चारू प्रभाकर, श्री मानस षर्मा,  कु. मोना चैहान,श्री आदर्ष ठाकुर, कार्तिक सैनी, रक्षा पुरोहित, तनु ओक्षा,षिवानी लोधी, कु. सूर्यांषी दुबे, कु. मनीषा अहिरवार, श्री षिवकुमार यादव, नियति गुप्ता, हर्षिता सिंघई, रजत सिंह,षैलेष तिवारी, सृष्टि साहू, श्री अमित दुबे, विष्वविद्यालय के उत्कृष्ट तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी श्री अख्तर हुसैन व श्री जगदीष प्रसाद नामदेव,विधि विभाग के श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री गौहर आलम, कु. जयति श्रीवास्तव,एन.सी.सी. केडैट में अरकाजा द्धिवेदी, निषी सिंघई, काजल सिंह, अनुश्री अवस्थाी,कपिल लोधी,रूदे्रष प्रताप लोधी, निरीक्षक  कृपासागर बाजपेयी भूतपूर्व छात्रों डॉ मीना पिम्पलापुरे एवं विष्वविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान शाल श्रीफल एवं पगड़ी पहनाकर के द्वारा किया गया। 
  मंच संचालन कुलसचिव कर्नल. राकेष मोहन जोषी एवं प्रो. ललित मोहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्वगत भाषण कुलसचिव ने दिया तथा आभार प्रो. सुरेशआचार्य ने व्यक्त किया।
आकाश से पुष्प वर्षा, विमान से
 डाॅ. गौर जी के 150वे जन्म जयंती वर्ष पर उनकी प्रतिमा पर 150 किलो फूलों की वर्षा हवाई मार्ग द्वारा विष्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग एवं  विनोद प्रजापति के सौजन्य के माध्यम से की गई। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर विष्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
 ये रहे शामिल
तीनबत्ती पर आयोजित कार्यक्रम और शोभायात्रा में कुलपति प्रो आर पी तिवारी,समाजवादी नेता रघु ठाकुर,विधायक शेलेन्द्र जैन ,महापौर अभय दरे,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी, प्रो सुरेश आचार्य,डॉ जी एस चोबे,कर्नल राकेश मोहन जोशी,डॉ श्री मति चंदा बेन,डॉ सुशील तिवारी,राज कुमार पचौरी,सुधीर यादव,डॉ अशोक अहिरवार,बद्री भाई,पी एल सोनी,सुरेश जाट,चतुर्भुज सिंह,शुकदेव प्रसाद तिवारी, ,दिवाकर राजपूत,राजू भाई गर्ग,महेंद्र प्रताप तिवारी, मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,डॉ विवेक तिवारी,कमलेश साहू,रवि यादव, रवि यादव, हर गोविन्द विश्व,क्रांत कुमार सराफ,सी पी सिंह,रेखा चोधरी,संदीप सबलोक,विजय साहू,संदीप चंचल,asp रक्षपाल सिंह,गुड्डू चोबे, अन्नी दुबे आदि शामिल हुए।
 
Share:

कांग्रेसियो ने संविधान दिवस और डॉ. गौर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम

कांग्रेसियो ने संविधान दिवस और डॉ. गौर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम
सागर/ जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में  संविधान दिवस तथा सागर वि.वि. के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयन्ती के अवसर पर स्मरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत में कांग्रेसजनों ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तथा डॉ. सर हरिसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री श्री  सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया ने की। तदोपरान्त उपस्थित कांग्रेसजनों को 
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष अबैध शराब, जुआ-सट्टा आदि अनैतिक कार्यो  से समाज को सुरक्षित  रखने की  शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन न केवल सागर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है बल्कि भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है इस दिन भारतीय संविधान पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया था बड़े गौरव की बात है कि सागर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले डॉ. गौर संविधान सभा के सदस्य थे और आज उनकी जयन्ती है।कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, एड. इंद्रजीत दुबे,पार्षद महेश जाटव,पार्षद भैयन पटेल, शरद राजा सेन, शौकत अली,मुन्ना विश्वकर्मा,देवेंद्र कुर्मी,हरिश्चंद्र सोनवार, जितेंद्र चौधरी,गंगाराम चौधरी, अरविंद अहरवार, शेरू भाईजान,संजय रोहितास, धीरज खरे, संदीप चौधरी, समीर मकरानी,नन्नू बंसल,हल्लू भाई, रघवीर अहिरवार आदि मौजूद थे।
Share:

यूरिया की किल्लत,पुलिस थाने बटी किसानों को यूरिया नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गृहनगर में

यूरिया की किल्लत,पुलिस थाने बटी किसानों को यूरिया 
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गृहनगर में
सागर ।एमपी में खाद यूरिया की किल्लत बनी है । पर्याप्त भंडारण के वावजूद किसान परेशान है । इसकी एक तस्वीर एमपी में  विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के गृहनगर में देखने मिली । सागर जिले के  गढ़ाकोटा तहसील  मे  यूरिया खाद की मारा-मारी चल रही है। इस समय फसलो को यूरिया की बेहद आवश्यकता है जिस कारण किसान किसी भी कीमत पर यूरिया लेने के मजबूर हैं । गढ़ाकोटा के पुलिस थाना परिसर से किसानों को यूरिया की पर्चियां वितरित की गई। जहां पर किसानों की लंबी लाइन दिन भर लगी रही। ओर किसानों को मंडी की जगह थाने में यूरिया खाद बांटा गया।
यूरिया खाद गढ़ाकोटा के मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित को मजबूरन गढ़ाकोटा थाने से वितरण इसलिए करना पड़ा कि मंडी कार्यालय में किसानों को जब पता चला कि खाद आ गया है तो किसानों की भारी भरकम भीड़ हो गई । जहां पुलिस उपलब्ध नहीं हुई तो यूरिया खाद का पंजीयन किसानों थाने में किया गया। प्रत्येक किसान को अभी 5 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।
 वहीं प्रबंधक मुन्नालाल पटेल के अनुसार आने वाले दिनों में 600 टन यूरिया खाद गोदाम में आने वाला है वर्तमान में 11 सौ छोटी बोरी दाने 19 सौ बड़े दाने की खाद गोदाम में रखी हुई है जबकि किसानों को अभी छोटे दाने की खाद चाहिए ।इस मामले में किसानों से बात की तो उनका कहना था कि 15 से 20 दिन हो जाने के बाद भी आज ही यूरिया खाद कार्यालय में आया हुआ था किसान भाइयों की भीड़ बढ़ गई और व्यवस्था बिगड़ने लगी इसलिए थाने से वितरण हो रहा है।
किसानो की भीड़ इसलिए पुलिस का सहारा
इस मामले में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ओपी नरवरिया का कहना है उनको  प्रबंधक द्वारा बताया गया था कि किसानों की भीड़ के कारण वितरण मे परेशानी हो रही है तो मैंने एसडीएम  से बोलकर थाने से वितरण का वोला था जिससे सुरक्षा बनी रही यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है किसानों मैं छोटे बड़े दानों का भ्रम है बड़े दानों का यूरिया प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जो किसान लेते नहीं है।
दरअसल सहकारी समितियों में मोटे दाने का यूरिया पहुँचा है। जिसके उपयोग से किसान परहेज कर रहे हैं। जबकि रिटेल दुकानों पर यूरिया का स्टॉक नही है। जिस कारण किसान छोटे दाने के यूरिया को भटक रहे हैं। आपको बता दें कई किसान तो आसपास के नगरों से यूरिया ला रहे हैं।
Share:

ज्ञान विज्ञान की परम्परा से विकास की ओर बढ़ना है-.प्रो.विनोद कुमार गौर दीक्षांत समारोह:बुदेली पगड़ी मे छात्र, शिक्षक और अतिथिगण



ज्ञान विज्ञान की परम्परा से विकास की ओर बढ़ना है-.प्रो.विनोद कुमार गौर
दीक्षांत समारोह:बुदेली पगड़ी मे छात्र, शिक्षक और अतिथिगण
सागर ।डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर का 29वां दीक्षांत समारोह  आज अपने बुंदेली  परम्परा में दिखा।  गौर प्रांगण विष्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह का  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कुलपति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं स्वागत भाषण व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 
 समारोह के मुख्य अतिथि मानद एमेरिट्स वैज्ञानिक प्रो. विनोद कुमार गौर ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान की परम्परा और विकसित से विकास की ओर आगे बढ़ना है।आधनिक से आधुनिक वैज्ञानिक अविष्कार का मूल वेदों व संस्कृति में निहित है। प्राकृतिक संसाधनों और स्त्रोतों को सुरक्षित बनाए रखना आज के वैज्ञानिकों के लिए बड़ी चुनौती है। आज के युवाओं में सांस्कृतिक चेतना का आभाव चिंता का विषय है
विषिष्ठ अतिथि पद्मश्री डाॅ.रमेष चन्द्र षाह ने कहा कि षिक्षा सदैव जीवंत एवं ऊर्जावान होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विष्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय षांतिलाल जानी ने अपने उद्धबोदन में कहा कि डाॅ. हरीसिंह गौर का योगदान अतुलनीय है। वह ठाकुर रविन्द्रनाथ टैगौर, पं.मदनमोहन मालवीय की परम्परा के साथी है। जिन्होंने श्रेष्ठ षिक्षण संस्थनों की आधार शिला रखी। प्रो. जानी ने कहा कि बुन्देली आनबान शान की परम्परा और प्रतीक के साथ हमको पगड़ी और शिक्षा का सम्मान करना है।
इनको मिले पदक और उपाधि
 कुलपति एवं अतिथियों द्वारा सत्र 2018-19 के स्नातक/सनाकोत्तर एवं पीएचडी उत्तीर्ण छात्रों को स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में इस वर्ष कुलपति, अधिष्ठाता एवं उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों द्वारा भाषण एवं संवाद हिन्दी मातृ भाषा में दिया गया। समारोह में स्नातक/स्नातकोत्तर/पीएचडी के कुल 642 पंजीयन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 511 उपाधि जिसमें 243 छात्र एवं 265 छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने भारतीय बुन्देलखण्ड पोशाक में अपनी उपाधि प्राप्त की।  विष्वविद्यालय द्वारा 131 उपाधियाॅं पोस्ट के माध्यम से छात्रों के घर पर भेजी गई। अतिथियों के उद्धबोधन के पश्चात विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19 स्नातक/स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के 46 छात्र जिसमें मानस षर्मा, प्रसून जैन, मोना चैहान, मानसी अग्रवाल, आदर्ष ठाकुर,निष्चल चैधरी, इचा घई, रविदास, कौषिकी, अमित दुबे, ज्योति षर्मा, अदिति, मानवी भटनागर,प्रियम गर्ग, अभिषेक, रूपक जैन, वर्षा सिंह, महिमा तिवारी, 
अभिनव, नवनीत कुमार, सुरेष, सुमन कुर्मी, पूजा यादव, मोहसाद, अनुज विष्वकर्मा, सौरभ कुमार, मोनाली यादव, मनीषा तिवारी, चारू प्रभाकर,प्रतिभा पाल, अंकिता, अखिलेष, प्रियेष कुमार, पारूल पटेल, सैफाली गुप्ता,सुरभी गुप्ता,प्रिया रानी, मनोज कुमार,ज्योत्सना, अमन राय, कृति गुप्ता,स्वाति मालवीय,डोली तिवारी, मधुश्री, प्रज्ञा आदि छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। 
     एजुकेषन मल्टीमीडिया रिसर्च सेन्टर के द्वारा  दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। विष्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठताओं ने उपाधि उद्धघोषणा की एवं कुलपति द्वारा सभी छात्रों को उपाधियाॅं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कर्नल. राकेष मोहन जोषी एवं डाॅ. अवधेष तोमर ने किया। अंत में विष्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल राकेष मोहन जोषी ने आभार व्यक्त किया।
बुंदेली परिधान/पगड़ी आकर्षण का केंद्र
 दीक्षांत समारोह के गौरवशाली क्षण में गौर प्रांगण सहित पूरे परिसर में उत्साह की झलक देखने को मिली। यहां पर मेडल और उपाधी पाने वाले उत्साहित विद्यार्थी अपने-अपने परिजनों के साथ बुंदेली परिधान में नजर आए। गौर प्रांगण में सिर पर बुदेली पकड़ी लगाए हुए छात्र, शिक्षक और अतिथिगण आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व गौर प्रांगण में विद्यार्थियों ने सर गौर अमर रहें के नारे लगाए।
Share:

Archive