ध्वजारोहण के साथ मंगलगिरी में पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ

ध्वजारोहण के साथ मंगलगिरी में पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ
सागर । अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी में मुनिश्री आदित्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का शुभारंभ आज ध्वजारोहण के साथ हुआ.
   इस अवसर पर मुनिश्री ने धर्मसभा में कहा कि पंचकल्याण का फल ध्वजा में देखने को मिलता है. ध्वजा मंगल है, ध्वजा जिन शासन की फहरा रही है. घटयात्रा और ध्वजारोहण के साथ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है. जिसको निर्वघ्न पूर्ण कराना आपका कर्तव्य है.  घटयात्रा और ध्वजारोहण के बाद गर्भकल्याणक  पूर्वाद्ध के तहत क्रियायें होंगी. आज रविवार को मंडप उद्घाटन के बाद सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडल प्रतिष्ठा और ध्वजारोहण हुआ. याग मंडल महाआराधना संपन्न हुई. दोपहर में मुनिश्री के मंगल प्रवचन हुए. सायंकाल गुरू भक्ति आचार्य वंदना, श्रीजी की आरती शास्त्र सभा हुई. रात्रि में इंद्र दरबार लगा. चतवार्थ नगरीय रचना माला की सेवा सोलह स्वपन हुए. आज धर्मसभा के पूर्व मुनिश्री को विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वदेशचंद जैन, नरेशचंद जैन ने श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद लिया. इस अवसर पर डॉ जीवनलाल जैन, डॉ अरूण सराफ सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।
     25 नवम्बर सोमवार को गर्भकल्याणक उत्तर्राद्ध के तहत सुबह याग मंडल आराधना, दोपहर में गर्भकल्याणक संस्कार विधि के बाद सीमंतनी क्रिया माता की गोद भराई होगी. मुनिश्री के मंगल प्रवचन होंगे. रात्रि में देवियों द्वारा माता का श्रृंगार, 56 देवियों द्वारा माता श्री आरती, महाराज समुद्र विजय का राज दरबार लगेगा.
Share:

राजस्व मंत्री ने घूमा सागर शहर,सीएम के आने से पहले किया कामो का निरीक्षण, अफसरो को दिये निःर्देश

राजस्व मंत्री ने घूमा सागर शहर,सीएम के आने से पहले किया कामो का निरीक्षण, अफसरो को दिये निःर्देश 
#नया बसस्टेंड बनेगा,RTO कार्यालय के पास,
पुराने कार्यालय  में बनेगी हेरिटेज होटल
# डफरिन हॉस्पिटल बनेगा गौहर महल की तरह
सागर । मुख्यमंत्री कमलनाथ के सागर में प्रस्तावित दौरे के चलते मन्त्री से लेकर प्रशासन अलर्ट है ।परिवहन एवम राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत आज करीब चार घण्टे सागर में घूमे। शहर में  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य कार्यो को देखते रहे । उनके साथ अफसरो और मीडियाकर्मी साथ थे। आखिर में सागर झील को क्रूज पर देखा और जानकारी ली ।
कमलनाथ सरकार के गठन के करीब एक साल पूरे होने वाले है ।पहली दफा किसी मन्त्री ने सम्भागीय मुख्यालय का इस तरह से निरीक्षण किया और चिंता जताई।
 इन स्थानों को देखा
परिवहन और राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत के काफिला ने सागर की यातायात व्यवस्था के साथ सिविल लाईन चौराहा, स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर,पुराने आरटीओ कार्यालय,डफरिन अस्पताल ,तालाब,संजय ड्राईव आदि को देखा और उनके प्रोजेक्ट को समझा और जल्दी ही क्रियानयन के निःर्देश दिए।
 नया बसस्टेंड  बनेगा RTO कार्यालय के पास,पुराना आरटीओ  में बनेगा पर्यटन होटल
परिवहन मंत्री ने बताया कि शहर में स्थित बस स्टैंड अब नए आरटीओ कार्यालय के पास बनेगा। यहां करीब दस एकड़ में आधुनिक सुविधाओं के साथ नए बस स्टैंड का निर्माण होगा । इसके साथ ही पुराने RTO कार्यालय में थ्री स्टार होटल पर्यटन विभाग की बनेगी। यहां एक सुविधायुक्त वाचनालय भी रहेगा । जिसमे विश्वस्तरीय पुस्तको का संग्रह रहेगा। नए बसस्टेंड के स्थान को भी देखा।
 कंट्रोल कमांड सेंटर से दिया कमांड
परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में पहुचे। यहां से संचालित होने वाली गतिविधियों को देखा। परिवहन मंत्री ने यहां से यातायात व्यवस्था को कमांड भी दिया ।
अतिक्रमण से मुक्त बनेगा कटरा क्षेत्र
सागर शहर के ह्र्दयस्थल कटरा क्षेत्र  में वाहनों से लेकर दुकानों तक के अतिक्रमण पर परिवहन मंत्री की चिन्ता दिखी ।उन्होंने बताया कि यहां अतिक्रमण हटाया जाएगा। दोनो तरफ पाथ वे,फुटपाथ और फिर सड़क बनेगी। पुलिस की यातायात चौकी कंट्रोल सेंटर में तब्दील होगी । माइक से अनाउंसमेंट के  माध्यम से यातायात को   नियंत्रित किया जाएगा।
गौहर महल की तरह सजेगी पुरानी डफरिन अस्पताल
भोपाल के गौहर महल की तरह सागर की  पुरानी डफरिन अस्पताल को बनाया जाएगा। इसके हेरिटेज स्वरूप  का जीर्णोद्धार कर इसमे बुन्देलखण्ड की कला संस्कृति के प्रदर्शनियों के लिए तैयार किया जाएगा। इसका सुंदर और आकर्षक स्वरूप बनेगा।
 सागर झील का संरक्षण और संवर्धन होगा
सागर झील का क्रूज से देखने के बाद यहां अपने पुराने दिनों को याद किया। यहां पर अफसरो ने संजय ड्राईव और तालाब पर होने वाले कार्यो की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि  तालाब के चारो तरफ अंदर रिंग बनेगा।ताकि नालों की गंदगी तालाब नही जाए। तालाब जे किनारे 16 घाट और पार्कों का निर्माण  और सौन्दर्यकरण किया जाएगा।
Share:

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना 25 नवम्बर को,

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना 25 नवम्बर को
सागर । केंद्र के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  कमलनाथ एवं प्रदेश के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक बाबरिया जी के निर्देश पर सभी जिलों में केंद्र सरकार की वादा खिलाफी एवं मध्य प्रदेश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन तय हुआ है।
धरना प्रदर्शन में अधिक से संख्या में लोग हिस्सेदारी करें इसी परिप्रेक्ष्य में कांग्रेसजनों की एक बैठक सिविल लाइन स्थित अशोक श्रीवास्तव ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ करते हुए सभी नेताओं को अपने अपने  सम्पर्कों  के समस्त काँग्रेस जनों को  25 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे म्युनिसिपल स्कूल कटरा के सामने धरना में पहुँचने का अनुरोध किया इस आयोजन मेंअधिक से अधिक भागीदारी करने का निर्णय इस बैठक में हुआ। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव  , सुरेन्द्र सुहाने  राम कुमार पचौरी , विमल जैन , मुकुल पुरोहित, कार्यवाहक अध्यक्ष चक्रेश सिंघाई,राजकुमार कोरी,सुल्तान कुरेशी युवा नेता एजाज हुसैन,रफीक गनी, ठाकुर पहलाद सिंह, तोता यादव पार्षद, अलीम खान,अज्जू भाई जान,अबरार सौदागर, अनवर भाई जान,मंदसौर पठान,जावेद भाई जान सहित अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे।
वरिष्ठ नेतागण एवं जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे
 कांग्रेस  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक एवं संभागीय प्रवक्ता तथा संगठन प्रभारी वीरेंद्र गौर ने बताया कि  कांग्रेस द्वारा 25 नवंबर सोमवार को दोपहर 02 बजे से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कटरा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय के समीप किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण और जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।      इसमें  राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह- प्रभारी डॉ सुधांशु त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत व श् हर्ष यादव, विधायक तरवर सिंह लोधी, एआईसीसी कोऑर्डिनेटर कुलजीत बाछल, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं सागर जिला प्रभारी श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
           
Share:

शासकीय नौकरियों में खिलाडि़यों को 5 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा:ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव

शासकीय नौकरियों में खिलाडि़यों को 5 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा:ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव
सागर । प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने सागर जिले के केसली और देवरी में विकासखण्ड स्तरीय गुरूनानकदेवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खेल मैदान पर जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और कबड्डी मैच का षुरू करवाया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार खिलाडि़यों को शासकीय नौकरी में 5 प्रतिषत स्थान आरक्षण देगी। जिससे की विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाडि़यों को षासकीय नौकरियां मिल सके। खिलाड़ी मेहनत करते है और अपना पसीना बहाते है। इसमें काफी समय और उर्जा खर्च होती है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेष में खेल प्रतिभाओं को और ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्हें अच्छे खेल मैदान में इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, उन्नत खेल सामग्री और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
 कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री आंचल आठ्या, पंचायत सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक श्री राजेष पटैरिया ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर खेल युवा एवं कल्याण विभाग के अधिकारी श्री आरके कोष्टा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, एथलेटिक्स, कुष्ती और फुटवाल इस प्रकार कुल 6 स्पर्धाएं रखी गई है। यह प्रतियोगिता 16 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता 4 स्तर विकासखण्ड, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजित होगी। खण्ड स्तर पर जिन खिलाडि़यों का चयन होगा वे जिला स्तर पर इसके पष्चात संभाग स्तर पर और राज्य स्तर पर भाग लेंगे। राज्य स्तर पर विजेता टीम एवं खिलाडि़यों को प्रथम स्थान के लिए एक लाख, द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार और तृतीय स्थान पर 50 हजार की राषि का इनाम दिया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष देवरी सुश्री आंचल आठ्या, श्री षिवराज सिंह ठाकुर, श्री राजेन्द्र जैन, श्री नारायण सिंह चंदेल, जनपद सीईओ केसली सुश्री प्रिया मरावी, जनपद सीईओ देवरी सुश्री पूजा जैन, नायब तहसीलदार देवरी श्री कुलदीप पाराषर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, षिक्षक-षिक्षकाएं, छात्र-छात्राएं खिलाड़ी और खेल प्रेमी दर्षकगण मौजूद थे।    
Share:

नया नहीं है राजनीति में बाजी पलटने का खेल ब्रजेश राजपूत /सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

नया नहीं है राजनीति में बाजी पलटने का खेल
ब्रजेश राजपूत /सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 
वैसे तो घर पर टीवी कम देखता हूं मगर शुक्रवार की रात में टीवी देखकर सोने से पहले फेसबुक और टविटर पर अपडेट डाला था कि महाराप्ट में अब सरकार का संकट सुलझा, पवार ने किया है इशारा उदधव ठाकरे ही बनेगे मुख्यमंत्री। दिन भर टेलीविजन चैनलो पर राजनीति का अपडेट देने वाले मेहनती टीवी रिपोर्टरों को भी देर रात हिदायत दी गयी थी कि कल का दिन बहुत खास है इसलिये एनर्जी और हौसलों में कमी नहीं आनी चाहिये बस एक दिन की बात और है लगे रहिये। मुझे उम्मीद है कि टीवी रिपोर्टर भी थक हार कर जब सोये होंगे तब भी उनके दिमाग में यही समीकरण बन बिगड रहे होंगे कि उदधव की कैबिनेट में कौन विधायक मंत्री बनेगा और दोनों सहयोगी दलों के कौन कौन से लोगों की लाटरी खुलेगी, कौन उनकी पहचान का मंत्री बनेगा जिससे उनको आसानी से इंटरव्यू उसी दिन मिल जायेगा। मगर ये सब आबले दिन उठकर अच्छे से तैयार भी नहीं हो पाये होंगे कि दफतर से फोन आने लगे होंगे ओर एक अविश्वनीय सी खबर बतायी जा रही होगी कि देखो देवेन्द्र फडनवीस ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और तुम सो रहे हो। सच अजीब सी हालत होती है टीवी रिपोर्टर कल दिन भर भले ही आप एक पैर पर खडे रहे हों मगर अगले दिन फिर वही एनर्जी और अलर्टनेस आपसे उम्मीद की जाती है। मुंबई जैसे बडे शहर में कैसे सारे रिपोर्टर कहां कहां भागे होंगे क्योंकि तैयारी तो ठाकरे के सीएम बनने के हिसाब से की गयी होगी कैसे भीडभाड वाली मुंबई में ओवी वेन की जगह बदलवायी होगी सब कुछ सोच कर लगता है यही टेलीविजन रिपोर्टिंग का मजा ओर सजा है।  
वैसे खबरों के मामले में पीछे तो अखबार भी रह गये। आज के सारे अखबारों में ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की खबर पहले पेज की खास सुर्खी है मगर जब तक हम अखबार पढने की तैयारी में ही थे कि वहां मुंबई में राजभवन में खबर बदल चुकी थी। मुख्यमंत्री पद की शपथ विधि तो हुयी मगर उदधव ठाकरे की नहीं बल्कि देवेंद्र फडनवीस और अजीत पवार की। रात भर में बाजी पलट गयी चुकी थी। राजनीति अपना खेल कर चुकी थी। तीन पार्टियां सरकार बनाने के सपने ही देख रहीं थी ओर बीजेपी एनसीपी का अलग हुआ धडा राजभवन में जाकर सरकार बनाने का दावा कर शपथ भी ले चुका था। हमारे देश में राजनीति की अनिश्चितता का यही मजा है जो हम सोच नहीं पाते वो हो जाता है जिस पर जानकार लंबा ज्ञान देते और विश्लेपण करते हैं वो होता नहीं है। राजनीति संभावनाओं का खेल इसलिये ही नहीं कहा जाता कब कौन कहां किससे मिल जाये और मेल कर ले, राजनीति में पुराने गठबंधन तोड कर नये साथ के साथ जाने को आप भले ही धोखा कहें मगर जो कर रहा है वो इसे जनहित ओर जनता की आड मे करता है। 
हमारे मध्यप्रदेश में भी ऐसा कई बार हुआ है कि विधायकों ने अपनी पार्टी, नेताओं और जनता को सकते में डालते हुये पाला बदला है। पार्टी बदलने की ये शुरूआत हुयी थी 1967 में जब कांग्रेस के दबंग और चाणक्य समझे जाने वाले मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्रा की सरकार थी और शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर कांग्रेस के छत्तीस विधायकों ने विधानसभा में ही पार्टी बदल ली। इस पाला बदल के सूत्रधार थे गोविंद नारायण सिंह ओर उनको हवा दी थी जनसंघ की विजयाराजे सिंधिया ने। पाला बदलने के बाद कांग्रेस के ये बागी विधायक आज के दिनों की तरह ही कुछ दिन दिल्ली और मुंबइ घूमे थे ओर बाद मे जब गोविंदनारायण सिंह के नेतृत्व में संविद यानिकी संयुक्त विधायक दल की सरकार बनी तो उसमें सत्तारूढ पार्टी के विधायक मंत्री बने। हांलाकि ये संविद सरकार भी उन्नीस महीने ही चली थी। हाल के सालों में हमने पाला बदलने की कहानी जुलाई 2013 में देखी जब कांग्रेस के लाये अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के भापण के दौरान ही कांग्रेस के व्हिप और वरिप्ठ एमएलए चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने पाला बदल लिया। पार्टी के खिलाफ स्टेंड लिया और सामने जी बेंच ओर जाकर बीजेपी का दामन थाम लिया। ये पाला बदल भी अप्रत्याशित तरीके से हुआ कहां कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पर शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी और उनके ही सीनियर लीडर ने पाला बदल लिया बस फिर क्या था एक तरफ रह गया अविश्वास प्रस्ताव और अजय सिंह की बहुत महंत से लिखा गया भाषण। अजय सिंह इस सदमे से लंबे समय तक नहीं उबर सके, बाद में चौधरी राकेश सिंह का क्या हुआ हम सबने देखा। इस बार के चुनाव में राकेश सिंह ओर अजय सिंह दोनों कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडे और दोनों हारकर विधानसभा में नहीं पहुंच सके।
 कुछ ऐसा ही पाला बदल कमलनाथ सरकार के दौरान इस साल भी हुआ जब विधानसभा में एक बिल के समर्थन में बीजेपी के दो विधायकों नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने कांग्रेस के साथ बिल के पक्ष में मतदान किया और बाद में मुख्यमंत्री के अगल बगल में बैठकर पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही। ये अलग बात है कि फिर इन विधायकों का मन बदल गया है और फिर ये अपनी पुरानी पार्टी के गुण गाने लगे हैं हांलाकि पाला बदल भी इन्होंने जनता के हित में किया था और अब वापसी भी जनता के कहने पर की है। इस भोलेपन पर कौन ना मर जाये खुदा। 
खैर आज की ग्राउंड रिपोर्ट में ये सब लिखने का मकसद ये था कि राजनीति में जोर का झटका देने की परंपरा नयी नहीं है बडी बडी पार्टियों को ऐसे छोटे छोटे झटके लगते रहते हैं हालाँकि महाराप्ट की राजनीति में पिक्चर अभी बाकी है आने वाले दिनों मे कछ और झटके लगने तय है।
ब्रजेश राजपूत ,एबीपी न्यूज ,भोपाल
Share:

मध्य प्रदेश। भाजपा के आधार स्तंभ , गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का निधन,सोमवार को अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश। भाजपा के आधार स्तंभ , गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का निधन,सोमवार को अंतिम संस्कार

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा के आधारस्तम्भ और सादगी की मूर्ति  और  पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बनने वाले कैलाश जोशी का रविवार को सुबह 11.24 मिनट परभोपाल में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।वे पिछले  तीन वर्ष से अस्वस्थ्य चल रहे थे। स्व जोशी का अंतिम संस्कार कल सोमवार को देवास के हाट पिपल्या में होगा।  उनके निधन पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक नेताओं ने शोक वयक्त किया है ।
       पिछले महीने ही कैलाश जोशी की तबीयत बिगड़ गई थी। कैलाश जोशी को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह उन्हे अस्पताल देखने पहुंचे थे। इससे पहले भी जोशी की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी। उन्हें शुगर बढ़ने के चलते उन्हें परेशानी बढ़ गई थी। अप्रैल में उन्हें निमोनिया हो गया था। 91 वर्षीय जोशी ने आज अंतिम सांस ली । 
नगरपालिका अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई, 1929 को हुआ था। वह 1951 में भारतीय जनसंघ के सदस्य बने। 1955 में हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए। 1962 से निरन्तर बागली क्षेत्र से विधायक बने। आपातकाल के दौरान एक महीने अंडरग्राउंड रहने के बाद 28 जुलाई 1975 को विधानसभा के गेट पर गिरफ्तार हुए। 19 माह तक मीसा में नजरबंद रहे। 24 जून 1977 को कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने। हालांकि 1978 में अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वे इसके बाद भोपाल से दो दफा सांसद भी चुने गए।
अंतिम संस्कार कल सोमवार को  हाटपिपलिया में होगा 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजनीति में सादगी, शुचिता और पारदर्शिता के प्रतीक, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कैलाश जोशी जी का आज 11:25 पर उपचार के दौरान निधन हो गया ।उनके निधन की खबर से समूचे भाजपा परिवार में शोक व्याप्त हो गया है।आज शाम 5:00 बजे उनकी पार्थिव देह भोपाल स्थित उनके निवास B-30/74 बंगला ले जाई जाएगी।कल 25 नवंबर को सुबह 9:30 बजे श्री जोशी जी की पार्थिव देह प्रदेश भाजपाकार्यालय दीनदयाल परिसर में अंतिम दर्शनार्थ रखी जाएगी ।एक घंटे पश्चात 10:30 बजे उन्हें बैरागढ़, सीहोर और आष्टा होते हुएहाटपिपलिया ले जाया जाएगा।जहां अपराहन 3:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएग
प्रधानमंत्री सहित सभी ने निधन पर शोक जताया
  वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और दुख जताया. उन्होंने लिखा, कैलाश जोशी जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने मध्य प्रदेश के विकास में एक मजबूत योगदान दिया. उन्होंने मध्य भारत में जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।
मुख्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी जी के दुःखद निधन का समाचार मिला।मृदभाषी,सरल,सहज व्यक्तित्व के धनी कैलाश जी का निधन राजनीति क्षेत्र की एक अपूरणीय क्षति है।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ ।ईश्वर उन्हे अपने श्रीचरणो मे स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट किया कि  भाजपा के आधार स्तंभ, ईमानदार और सादगी की प्रतिमूर्ति पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कैलाश जोशी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। आदरणीय जोशी जी राजनीति के संत थे। विगत 4 दशक से मुझे उनका निरन्तर सानिध्य मिलता रहा।  आदरणीय कैलाश जोशी जी जुड़ी अनेक स्मृतियां मेरे जहन में है।लेकिन अब राजनीति में श्री जोशी जैसे व्यक्तित्व वाला दूसरा कोई हो नही सकता। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। भाजपा को मजबूत करने के लिए कठोर परिश्रम किया। उनके निधन से भाजपा- संगठन ने एक आधारस्तंभ खो दिया है। इस दुख की घड़ी में समूचे जोशी परिवार के प्रति मेरी संवेदनाये है ।
 पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि श्री कैलाश जोशी ने मध्यप्रदेश में भाजपा को खड़ा करने में अहम् भूमिका निभाई। वे हमारे लिए आदर्श थे। उनकी स्पष्टवादिता हमें हमेशा प्रेरणा देती रही है। श्री कैलाश जोशी के निधन से पार्टी और प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है।
उनके निधन पर पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह ,पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी ने दुख व्यक्त किया है।
Share:

एक शाम गौर साहब के नाम 28 नवम्बर को ,प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी ,शबीना अदीव आएंगी

एक शाम गौर साहब के नाम 28 नवम्बर को ,प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी ,शबीना अदीव आएंगी
सागर। दानवीर,संविधान सभा के सदस्य और सागर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंग गौर की 150 वी जयंती पर प्रवाह संस्था द्वारा 28 नवम्बर को" एक शाम गौर साहब के नाम" का आयोजन किया है । यह कवि सम्मेलन और मुशायरा  उपनगर मकरोनिया  में  सामुदायिक भवन पद्माकर नगर, में शाम 6.30 बजे से  आयोजित होगा।
प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित " मित्र " ने बताया सागर की  धरती के अनमोल रतन डॉ.हरिसिंह गौर की 150 वीं जयंती वर्ष के प्रारंभ पर सांस्कृतिक, साहित्यिक सामाजिक गतिविधी मंच प्रवाह' के आयोजन मे मशहूर शायरडॉ. राहत इंदौरी ,शबीना अदीव, कुमार मनोज ,अशोक मिजाज अंशुल अराध्यम ,संतोष सागर की कविताएं और शायरीकी प्रस्तुतियां होंगी । स्थानीय साहित्यकार भी इसमें शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इसके मुख्य अथिति माखन लाल पत्रकारिता विवि भोपाल के कुलपति डॉ दीपक तिवारी और अध्यक्षता पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे। इसके विशेष अथिति प्रो सुरेश आचार्य और मकरोनिया नगरपालिका की अध्यक्ष श्री मति सुशीला संतोष रोहित होंगी।
          इस आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रवाह संस्था और क्षेत्र के लोगो की बैठक हुई।संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित , उपाध्यक्ष डॉ मनीष मिश्रा,सचिव रामसिंह चौहान सहसचिव राजेश दुबे,कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा और कार्यकारिणी सदस्य नवल रॉबर्टस्, मो. नोशे खान, मनोज जैन, राजेश गौतम, बाबूलाल जैन,तीरथ सिंह, मुबीन खान,अमर वाजपेयी, मिहिर गांगुली, जितेन्द्र शर्मा ,सदस्य
कौशल गुप्ता, अमर वाजपेयी, केदार शर्मा, एड. जितेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना,मनोज राय,
शेख सादिक, डॉ. संजय तिवारी, संदीप सक्सेना, अशोक पटेल, राकेश यादव, सतेन्द्र दुबे,
बुन्देल सिंह, राजू पटैरिया, आदित्य दुबे, अरविंद मिश्रा, मनीण स्वामी, नीलेश जैन, जगदीश पटैल,गंधर्व सिंह, अखिलेश तिवारी, विनोद राय, अजय मौर्य, नीतेश कुशवाहा, धर्मेन्द्र भगत आदि ने ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
Share:

डीएपी खाद अमानक पाए जाने पर दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित

डीएपी खाद अमानक पाए जाने पर
दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित
सागर । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सागर ने मेसर्स षषांक ट्रेडर्स मालथौन प्रो. मन्नू लाल जैन एवं मेसर्स सेठ ट्रेडर्स रजवांस प्रो. सरलेष जैन के उर्वरक लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  
अधिकृत जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेष षासन के षुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत सागर जिले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षण विकासखण्ड मालथौन द्वारा गुण नियंत्रण अंतर्गत लिए गए डीएपी उर्वरक नमूने उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगषाला से विष्लेषण में अमानक पाए गए है। उपरोक्त डीएपी अमानक उर्वरक नमूना मेसर्स शषांक ट्रेडर्स मालथौन प्रो. मन्नू लाल जैन एवं मेसर्स सेठ ट्रेडर्स रजवांस प्रो. सरलेष जैन द्वारा विक्रय करते पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेष 1985 की धारा 19 का उल्लंघन के दोषी पाए गए है।   
Share:

Archive