शिक्षा और सम्मान से ही बच्चों को भविष्य का होनहार नागरिक बना सकते हैं:कर्नल मुनीष गुप्ता
सागर। पूर्व सैनिक कल्याण समिति सागर द्वारा पूर्व सैनिकों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व पूर्व सैनिक जो पुनः शासकीय सेवा में हैं। उनका सम्मान समारोह शाहबाज आडिटोरियम में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरानुसार मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर की गई।
मुख्य अतिथि कार्यवाहक स्टेशन कमांडर कर्नल मुनीष गुप्ता ने कहा कि शिक्षा और सम्मान से ही हम अपने बच्चों को भविष्य का होनहार नागरिक बना सकते हैं। उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण समिति सागर द्वारा आयोजित उक्त सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कर्नल रामसिंह (सेवानिवृत) ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व पूर्व सैनिक जो पुनः शासकीय सेवा में हैं उनको सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिभावान बच्चे हमारे देश का गौरव हैं जो भविष्य में सारी दुनिया में देश का गौरव बढ़ायेंगे। कर्नल तरमेष सिंह, एड.वीनू शम शेर जंग बहादुर राणा, कर्नल आर.एस.यादव, मेजर एस सी शर्मा, मेजर गजराज सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिक्षा, खेल, एनसीसी, में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित सभी 112 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, पेन व फूलमाला देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं के अविभावकों को भी फूलमाला देकर सम्मानित किया।कक्षा 12 की छात्रा सृष्टि सिंह पिता मेजर गजराज सिंह को सेवानिवृत, रोबिका थापा पिता सूवेदार विजय थापा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, कक्षा पहली की छात्रा पीहू दुवे अच्छी रैंकिंग, कु. मयूरी राणा पिता सूवेदार प्रदीप राणा को कूडो गेम अंडर 14 में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने व शुभम प्रजापति आदि को सम्मानित किया।पूर्व सैनिक श्री कैलाश प्रसाद कुर्मी तहसीलदार राजस्व विभाग, श्री मदन कुमार साहू सहायक उप निरीक्षक मध्य प्रदेश पुलिस, श्री संतोष कुमार दुबे पटवारी राजस्व विभाग, एवं पूर्व हवलदार राजन अहिरवार जिनका पुत्र एनडीए पूना में आफिसर्स की ट्रेनिंग कर रहा है एवं अन्य पूर्व सैनिक जो कि विभिन्न विभागों में सेवारत हैं को फूलमाला व नारियल भेंट कर मंच से सम्मानत किया गया।
मंच संचालन संतोष दुबे पटवारी राजस्व विभाग व आभार पूर्व सैनिक अधिकारी कैप्टन रमाशंकर सिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सूवेदार मिश्रा, सूवेदार एमसी शर्मा, सूवेदार पटवा, सूवेदार विजय थापा, सूवेदार अवस्थी, हवलदार दौलतराम बैंड, हवलदार जगमोहन सिंह, हवलदार जुगल किशोर श्रीवास्तव, लांस नायक राहुल कांबले, सैनिक सौदागर सिंह, सोभित सिंह, आशुतोष सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।