राजस्व मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण /भूमिपूजन


राजस्व मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में  किया कई  विकास कार्यों का लोकार्पण /भूमिपूजन 
सागर । प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत  ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी  के विकास खंड जैसीनगर के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया और अनेक विकास कार्यों को लोकार्पण और भूमिपूजन किया। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार तेजी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर रही है।
राजस्व मंत्री ने ग्राम अगरा में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा 3 करोड़ 36 लाख रूपये से किए गए अगरा से मूड़रा मार्ग के उन्नयीकरण का लोकार्पण, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की 5 लाख 10 हजार रूपये की लागत से बनने वाली बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन, अगरा में 2.21 लाख की लागत से  पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। राजस्व मंत्री ने अगरा में मंदिर के पास शेड निर्माण ढाई लाख रूपये की राषि स्वीकृत की।
मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम मूड़रा में मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार की राषि स्वीकृत की। उन्होंने यहां 2 छोटी बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। ग्राम बेरखेड़ी मडि़या में 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया और 4 लाख रूपये की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण किया।
ग्राम सींगना में 6 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मंगल भवन का भूमिपूजन और राम मंदिर के पास 2 लाख 56 हजार की लागत से निर्मित सीसी फर्ष का लोकार्पण किया। गढ़ौली में देवी मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार की राषि स्वीकृत की।महुआखेड़ा में 91 लाख 67 हजार की लागत से नलजल योजना का और अनुसूचित जाति बस्ती मंे 3 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। नलजल योजना के अंतर्गत टंकी, पाईप लाईन, स्त्रोत तथा घर-घर नल कनेक्षन दिए जाएंगे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इन ग्रामों में बहुत दिनों से विकास कार्यों की आवष्यकता महसूस की जा रही थी। इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी। 
इस अवसर पर श्री लखन चौबे, श्री गोविन्द तिवारी, श्री राघव कुसुमगढ़, श्री षिवराज सिंह, श्री प्रहलाद विष्वकर्मा, कक्कू नन्हा, श्री राजा भैया, श्री कृष्णा सिंह, श्री रघुवीर सिंह, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Share:

बाल भवन सागर के बच्चों का दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन

बाल भवन सागर के बच्चों का दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन
सागर। बाल दिवस के अवसर पर 14 से 16 नवम्बर तक राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में 3 दिवसीय नेषनल चिल्ड्रन्स असेम्बली संस्कृति संगम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुदेषक दिपाली भोजक के नेतृत्व में बाल भवन सागर के चार बालक/बालिका- षिवांष सेन, कंचन चौधरी, विधि चौबे और सौरभ सेन शामिल हुए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लोक नृत्य और गीतों की उत्कृष्ट प्रस्तुती की गई।
     कार्यक्रम अंतिम दिवस पूरे भारत से आए बाल भवनों में केवल पांच प्रस्तुतियां कराई गई। जिसमें चार प्रस्तुतियों में बाल भवन के बच्चों को शामिल किया गया। साथ ही अनुदेषक दीपाली भोजक और बच्चों के साथ राष्ट्रीय बाल भवन की एक विषेष प्रस्तुति रखी गई जिसमें बुंदेली गीत और राजस्थानी गीत का फ्यूजन गाया गया। ये प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही जिसमें बाल भवन सागर को विषेष पहचान मिली पूरे भारत देष से आए बाल भवनों के बीच बाल भवन सागर ने दिल्ली में अपना एक विषेष स्थान बनाया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र बच्चों को प्रदान किए गए। बाल भवन सागर की इस सफलता पर सहायक संचालक श्री रोहित बड़कुल ने पूरी टीम को बधाईयां दी।
Share:

डॉ गौर विवि का 29 वा दीक्षांत समारोह 25 नवम्बर को,सीधा प्रसारण होगा, गौर जयंती पर विशेष कार्यक्रम:कुलपति

डॉ गौर  विवि का 29 वा दीक्षांत समारोह 25 नवम्बर को,सीधा प्रसारण होगा, गौर जयंती पर विशेष कार्यक्रम:कुलपति

सागर।डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय  विश्वविद्यालय सागर का 29वां दीक्षांत समारोह  25 नवंबर, सोमवार को प्रातः 11 बजे से गौर प्रांगण विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। वही विवि के संस्थापक  डॉ हरीसिंग गौर की 150 वी जयंती पर अनेक आयोजन किये जा रहे है ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने मीडिया को बताया कि दीक्षांत समारोह के मानद एमेरिट्स वैज्ञानिक प्रो. विनोद
कुमार गौर मुख्य अतिथि होंगे। पद्मश्री डॉ.रमेश चन्द्र शाह प्रख्यात लेखक एवं विचारक
समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी कुलाधिपति द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जायेगी।  कुलपति प्रो. तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत एवं उपाधियाँ प्रदान करेंगे।
दीक्षांत समारोह में 511 को मिलेगी उपाधि,बुंदेली पोशाक में दिखेंगे सभी
 दीक्षांत समारोह में इस वर्ष कुलपति, अधिष्ठाता एवं उपाधि प्राप्त करने वालेछात्र छात्रा का भाषण एवं संवाद हिन्दी मातृ भाषा में किया जावेगा। समारोह मेंस्नातक/ स्नातकोत्तर/ पीएचडी के कुल 642 पंजीयन प्राप्त हुये है। कुल 511 उपाधी जिसमें243 छात्र एवं 265 छात्राओं को उपाधी प्रदान होगी। कुल 511 स्थल पर उपस्थित भारतीयबुन्देलखण्ड पोशाक में उपाधी प्राप्त करेंगे। जिसमें से 131 उपाधियाँ पोस्ट के माध्यम से छात्रोंके घर पर भेजी जावेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा पंजीयन हुएहै इस बात की पुष्टी की जाती है।दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19 स्नातक /स्नातकोत्तर के अंतिमवर्ष के छात्रों को 46स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जावेगा। 
 दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो. ए.एन.शर्मा नेकार्यक्रम की रूप सेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मिनिट टु मिनिट कार्यक्रम का
निर्धारण किया है। जो कि प्रात: 10:40 से अपरान्ह 1:30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। जिसमेकुलपत का स्वागत भाषण के साथ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। विद्यार्थियों को
उपाधियाँ प्रदान की जावेगी। अंतिम चरण में अतिथियों के उद्धबोधन सम्पन्न होंगे।
विश्वविद्यालय परिवार की ओर से समृति चिन्ह प्रदान किये जावेगे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीव
प्रज्जवलित कर एवं समापन राष्ट्रगान के साथ होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को प्रभावी
बनाने के लिए इस वर्ष गौर समाधि स्थल पर रखा गया । विश्वविद्यालय के अध्यापक,
अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी तथा शहर के गणमान्य नागरिक , पूर्व छात्र, जनप्रतिनिधि, को
आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
 मीडिया अधिकारी प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने बतायाकि एजुकेशन मल्टीमीडिया रिसर्च सेन्टर के द्वारा दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण किया जावेगा। यह कार्यक्रम www.tiny.cc/SagarUniversituyWebcast  पर देख सकतेहै।
डॉ गौर की 150 वी जयंती पर विशेष कार्यक्रम
कुलपति प्रो तिवारी ने बताया कि संस्थापकT डॉ गौर की 150 वी जयंती पर हमेशा की परम्पराओं के साथ विवि परिवार और शहरवासी मिलकर मनाएंगे। इस दफा कुछ विशेष आयोजन किये गए है। सुबह तीनबत्ती पर डॉ गौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ ही शोभायात्रा निकलेगी। जो गोर जन्मस्थली से होती हुई विवि परिसर पहुचेगी। जहा अनेक कार्यक्रम होंगे।उन्होंने बताया कि इस दफा गौर गौरव व्याख्यान के तहत गुरु घासीदास विवि के कुलपति डॉ अशोक मोढक चर्चा करेंगे। डॉ गौर के समय पढ़ने वाले तीन पूर्व छात्रों के के जैन
शिवशंकर केसरी और डॉ मीना ताई पिम्पलापुरे का सम्मान होगा। वही पिछले पाँच सालों में प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप करने वाले विवि के पूर्व  चार छात्रों  आशीष पांडे mppsc, निधि जैन,सोनल गुप्ता,जज और आशीष कुमार upsc को सम्मानित किया जाएगा। 
कवि सम्मेलन और " यह सागर है "पुस्तक का विमोचन
इस मौके पर आयोजित कवि संम्मेलन में 
अशोक सुंदरानी,सतना,अर्चना अर्चन जबलपुर,अशोक चरण जयपुर, शायम मनोहर सीरो ठिया ,राम बड़ावर ,अशोक मिजाज आए ,शिव कुमार अर्चन भोपाल का कविता पाठ होगा। प्रो सुरेश आचार्य ने बताया कि सागर के सामाजिक ,ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि  पर केंद्रित  " यह सागर है "
पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि  विवि में  बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी दिया। है । वही कर 5.5 करोड़ की लागत से बनने वाले पुरातत्व विभाग के आर्कियालाजी म्यूजियम का भूमि पूजन 30 नवम्बर को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल करेंगे।

Share:

वर्ष 2019 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ़को साहित्य सम्मान महेश कटारे को

वर्ष 2019 का श्रीलाल शुक्ल स्मृति
इफ़को साहित्य सम्मान महेश कटारे को

सागर। उर्वरक क्षेत्र की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फ़ार्मस फ़र्टिलाइज़र कोआॅपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा वर्ष 2019 के 'श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान' के लिए वरिष्ठ कथाकार और म.प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश कटारे को दिए जाने की घोषणा की गई है। डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता वाली चयन समिति में श्री डी. पी. त्रिपाठी, श्रीमती मृदुला गर्ग, प्रो. रविभूषण, श्री मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, श्री इब्बार रब्बी और ​श्री दिनेश कुमार शुक्ल शामिल थे।
मूर्धन्य कथाशिल्पी श्रीलाल शुक्ल की स्मृति में वर्ष 2011 में शुरू किये गये इस सम्मान के अंतर्गत साहित्यकार को एक प्र​तीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा ग्यारह लाख रूपये की राशि का चैक प्रदान किया जाता है। श्री महेश कटारे को यह सम्मान 31 जनवरी 2020 को नई दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किया जायेगा।
बुन्देलखण्ड के आधुनिक ईसुरी महेश कटारे सागर जिले के बीना में जन्म हुआ था। उनको साहित्यकारों ने बधाईया दी है। 
Share:

सागर संभाग के नगरीय निकायों के 25 सीएमओ को कारण बताओ नोटिस ,आयुक्त पी नरहरि ने की समीक्षा

सागर संभाग के नगरीय निकायों के 25 सीएमओ को कारण बताओ नोटिस ,आयुक्त पी नरहरि ने की समीक्षा
सागर। नगरीय प्रषासन एवं आवास विभाग आयुक्त  पी.नरहरि एवं अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने नगर निगम सागर  द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो के निरीक्षण के उपरात नगर निगम एवं संभाग के नगरीय निकायों द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली ।बैठक के दौरान उन्होंने नगरीय प्रषासन एवं आवास विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन षहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास मिषन, मुख्यमंत्री पेयजल योजना, मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना, निकायों की राजस्व बसूली की जानकारी की निकाय बार विन्दु बार समीक्षा की और इस दौरान 15 नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में, 10 नगरीय निकायों को राजस्व बसूली में ठीक तरह से कार्य न करने के कारण सीएमओं को शोकाज नोटिस देने के निर्देष दिये| नगरीय प्रशासन आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य, राजस्व वसूली एवं आवास योजनाओं के कार्य की प्रगति पाए जाने पर कार्य की सराहना की|
        प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि जिन नगरीय निकायों के पास षासन से राषि जारी की जा चुकी है वह राषि तत्काल हितग्राहियों के खातों में डाली जाए, योजना के संबंध में अगर कोई परेषानी है तो कलेक्टर से मिलकर उस समस्या का निराकरण कराये उन्होंने कहा कि जो राषि हितग्राहियों की पहली किष्त की जारी की गई है उस राषि से किसी भी हितग्राही को दूसरी व तीसरी किष्त न भेजी जावे।े आवास निर्माण का 90 प्रतिषत  काम पूरा  होने पर   तीसरी किष्त जारी करे। उन्होेने कहां कि बीएलसी के जितने हितग्राही षेश है उनका सर्वे कर 31 दिसम्बर के पूर्व डीपीआर तैयार कर भेजे जिस्से उनकी स्वीकृति दी जा सके ।उसके बाद भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान नही की जावेगी। नगरीय प्रषासन आयुक्त ने निर्देष दिये की जिन नगरीय निकायो में  बीएलसी की राषि पहुच चुकी है और अभी तक कार्य प्रांरभ नही किये गए है वे नगरीय निकाय राषि वापिस भेजे तथा जिन निकायों में राषि जमा है उन्हे सोकाज नोटिष जारी करें।नगरीय निकाय 90 प्रतिषत कार्य पूर्ण होने पर उनका कार्य पूर्णतः का प्रमाण पत्र भेजे।
      सागर नगर निगम की योजनओं की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार ने बताया कि कनेरा देव एवं मेनपानी में मकान बनकर तैयार हो गये है। केवल इनफ्रास्ट्रेक्चर का काम होना है,जो क्राष सब्सिडी के माध्यम से किया जावेगा। मेनपानी में एलआईजी आवास हेतु प्लाट विक्रय की राषि से कार्य किया जावेगा। नगरीय प्रषासन आयुक्त ने निर्देष दिये की का्रष सब्सिडी के लिए अभियान चलाये और षीघ्र कार्य पूर्ण करे। 
टीकमगढ़ में ठेकेदार की बर्खास्तगी
टीकमगढ़ में टेकेदार द्वारा काम छोडकर जाने की षिकायत मिलने पर ठेकेदार को बर्खास्त करने कार्यवाही की जाये। इसके अलावा सीएलएलएस स्कीमं के तहत 26 मई 2015 के बाद होम लोन लेने वाले लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी में 6 लाख रूपये के आवास में 6.5 प्रतिषत, 9 लाख पर 4 प्रतिषत एवं 12 लाख के आवास ऋण पर 3 प्रतिषत सब्सिडी का लाभ दिलाने हेतु बिल्डर्स एवं बैंकर्स की बैठक करने के निर्देष दिए। यह स्पेषल बैठक केवल आवास योजनाओं के लिए कलेक्टर की उपस्थिती में आयोजित की जाए,साथ ही लोगों को योजना के लाभ दिलाने के लिए कैंम्प लगाये जाऐ।  स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में नगरीय प्रषासन विभाग के श्री नीलेष दुबे ने जानकारी दी, उन्होेंने कहा कि कचरा एकत्रीकरण में यह ध्यान रखे की गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग ले, साथ ही लोगो को सैनेटरी पेड़ नेपकिन, डायपर एवं दवाई के लिए गाडियों में लगाये गए तीसरे बाॅक्स की जानकारी दे, षहर में सार्वजनिक स्थानों,चैराहो की धुलाई एवं सफाई अच्छी तरह से करे। नगरीय प्रषासन आयुक्त ने निर्देष दिये कि सभी नगरीय निकायों के सभी अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण के लिए जांए थोडी मेहनत से बहुत बदलाव आ सकता है, राजस्व बसूली की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय स्वायत्त संस्था है, अपनी निकाय का कर निर्धारण करे और बसूली करे जिससे जनता के विकास के कार्य किये जा सके ।उन्होंने 25 प्रतिषत से कम बसूली वाले निकायों को नोटिष जारी करने एवं नगरीय निकायों के सभी भुगतान ई-नगर पालिक के तहर आॅनलाईन करने के  निर्देष दिए। बैठक में नगरीय प्रषासन विभाग भोपाल के अधिकारी नगर निगम सागर आयुक्त आर. पी. अहिरवार, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन सहित संभाग की 35 नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। 
Share:

राहतगढ़ वाटरफॉल को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करेंगे राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत


राहतगढ़ वाटरफॉल को पर्यटन  केन्द्र के रूप में विकसित करेंगे राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत
सागर ।प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  ने वन व राजस्व विभाग के अधिकारियांे के साथ राहतगढ़ वाटरफॉल का भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ पर्यटन से संबंधित प्रस्तावित कार्यों के लिए संयुक्त निरीक्षण किया। श्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि राहतगढ़ जल प्रपात हमारी धरोहर है। इसे रमणीक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना है। जिससे सागर जिला के अलावा प्रदेष के अन्य जिलों के लोग यहां आकर सुकून महसूस कर सके। यहां केन्टीन, पाथ-वे, मचान, कॉफी डे, बच्चों को खेलने के लिए स्थान आदि विकसित किए जाएं। जिससे परिवार सहित लोग आकर सुकून महसूस कर सकेंगे।
दक्षिण वन मण्डल के राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में बीना नदी पर प्राकृतिक रूप से बना जल प्रपात एक अत्यंत ही मनमोहक स्थल है। आसपास का परिवेष और हरियाली इसे और भी सुंदर बनाती है। उंचाई से गिरता पानी कर्णप्रिय ध्वनि उत्पन्न करता हैं। 
ग्राम उमरिया सेमरा में मंगल भवन और सीसी रोड का भूमिपूजन किया
 राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत  ने सागर  जिले के विकास खंड राहतगढ़ के ग्राम उमरिया सेमरा में 10 लाख रूपये की लागत के मंगल भवन और 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर श्री विनोद कपूर, श्री गोविन्द पटैल, श्री विनोद ओसवाल, श्री विजय सिंह, श्री षिवनारायण तिवारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सेमरा उमरिया में बहुत दिनों से मंगल भवन और सड़क की आवष्यकता महसूस की जा रही थी। इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी। अपने बच्चों के शादी विवाह के लिए मंगल भवन बन जाने पर भवन की दिक्कत दूर हो जाएगी और आसानी से अपने बच्चों के वैवाहिक कार्यों को संपन्न करा सकेंगे। इसी प्रकार सीसी रोड से ग्रामीणजन को आवागमन में सुविधा होगी।। उन्होंने राहतगढ़ ग्रीन इंडिया मिशन के तहत वन परिक्षेत्र परिषद राहतगढ़ में सामग्री का वितरण किया।
उन्होंने स्थानीय कर्मचारियांे/अधिकारियों को निर्देष दिए कि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की परेषानी न हो। प्राथमिकता के साथ ग्रामीणों के कार्यों को करें। यदि ग्रामीणों को कोई परेषानी हुई तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Share:

पिम्पलापुरे मार्ग पर हाकर्स झोन बनाने का विरोध,नगरीय प्रशासन आयुक्त को दिया ज्ञापन

पिम्पलापुरे मार्ग पर हाकर्स झोन बनाने का विरोध,नगरीय प्रशासन आयुक्त को दिया ज्ञापन


 सागर । सागर की  एकमात्र बेहतर सड़क सिविल लाइन क्षेत्र के पिम्पलापुरे मार्ग पर हॉकर्स झोन बनाये जाने का विरोध शुरू हो गया है । आज क्षेत्रवासियों ने इसको लेकर नगरीय प्रसासन आयुक्त पी नरहरि को एक ज्ञापन भी दिया।इस मौके पर निगमायुक्त आर पी अहिरवारऔर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह भी मौजूद थे।

ज्ञापन के मुताबिक  पिम्पलापुरे मार्ग सिविल लाइंस में मनमाने तरीके से रेसीडेसियल क्षेत्र को स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा उक्त मार्ग के
निवासियों की राय एवं सलाह के बिना हाकर्स जोन घोषित किया है। जो प्रत्येक शाम 7 बजे से रात्रिग्यारह बजे तक रहेगा ।जिसमे उक्त मार्ग पर वाहन प्रवेश निषेध किया है जिससे उक्त मार्ग के निवासियोंएवं सम्बन्धियों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।जिसका स्मार्ट सिटी लिमिटेड केअधिकारियों को कोई अनुमान नहीं है,न ही इस पक्ष की तरफ उनका ध्यान गया है।
      उक्त मार्ग पर हाकर्स जोन बनाये जाने से उक्त मार्ग के निवासियों को ध्वनि प्रदूषण एवं उनकेआवास के सामने विभिन्न प्रकार की दुकानों से होने वाले प्रदूषण से उनकी जीवनचर्या प्रभावित होगी,विभिन्न आयु के वाले बच्चो की पढाई मे विधन बाधा उत्पन्न होगी |
ज्ञापन के मुताबिकश्री बाबू राव पिपिलापुरे मार्ग को पुनः बनाने का भूमि पूजन  5 फरवरी 2017 को किया गया था।जिसके पश्चात लगभग ढेड साल से अधिक समय में यह कार्य पूर्ण हुआ। इस दौरान यहां के निवासियोंको आवागमन में भीषण असुविधा हुई। अब यह मार्ग वाहनों कि जगह चाट के ठेलों के प्रयोग मे आये।यह विडंबना है।स्मार्ट सिटी के अधिकारियो का गेर जिम्मेदार रवैया आपत्ति जनक है,उक्त हाकर्स जोन बनाए जानेसे पहले उक्त मार्ग के निवासियों के सुविधाओं एवं परेशानियों को संज्ञान में लेना आवश्यक है। ज्ञापन में मांग की गई कि  स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों दवार पिम्पलापुरे मार्ग परहाकर्स जोन बनाने के आदेश अथवा घोषणा को निरस्त किया जाए।

इन्होंने दिया ज्ञापन
ज्ञापन देने वालो में प्रताप फब्बानी,प्रदीप राधेलिया,अनिरुद्ध पिम्पलापुरे, डॉ विजय  लक्ष्मी दुबे,अतुल सफी, दीपक अग्रवाल, लीलासिंह, अरविंद जैन,अरविंद ठाकुर,अशोक दुबे, निरंजन शर्मा, अखिलेश चोबे, श्याम सिंह राजपूत और संदीप जैन सहित अनेक क्षेत्रवासी शामिल थे। 
कल 23 नवम्बर को गांधीवादी तरीके से मौन प्रदर्शन
इस समस्या को लेकर 23 नवम्बर को शाम चार बजे पिम्पलापुरे मार्ग पर गांधीवादी तरीके से  मौन  प्रदर्शन  किया  जाएगा। इसमे महापौर अभय दरे भी शामिल होंगे।
Share:

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 24 नवम्बर को,पूर्व सैनिक कल्याण समिति सागर करेगी



मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 24 नवम्बर को,पूर्व सैनिक कल्याण समिति सागर करेगी
सागर ।पूर्व सैनिक कल्याण समिति सागर, मध्य प्रदेश द्वारा मेधावीविद्यार्थियों का सम्मान समारोह 24 नवम्बर 2019 को शाहबाज आडिटोरियम, हॉक केन्टीन केपास, मकरोनिया रोड, सागर में आयोजित किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल राम सिंह,रिटायर्ड सूबेदार एम सी शर्मा,सलाहकार वीनू राणा और रिटायर्ड हवलदार जगमोहन सिंह ने बताया कि  इसमे पूर्व सैनिकों के बालक-बालिकाओं का कक्षा पहली से बारहवीं व उव्य शिक्षा के सत्र 2018-19 के परीक्षा परिणाम के आधार पर, जो 60% या उससे ज्यादा होना चाहिए, खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले अंतरशालेय व अंतरकालेज स्तरके छात्र-छात्राओं,जिन छात्र-छात्राओं ने एनसीसी और पूर्व सैनिक जो पुनः शासकीय सेवा में हैं या सेवानिवृत्त (केन्द्र, राज्य, अर्धशासकीय) उनकासम्मान किया जाएगा। उन्होने ऐसे लोगो से छात्र-छात्राएं अंकसूची, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र व पूर्व सैनिक जो पुनः शासकीय सेवा में हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं का प्रमाण साथ में लेकर 24नवम्बर 2019 रविवार को सुबह 9:00 बजे तक शाहबाज आडिटोरियन हॉक केन्टीन में पहुंचने की अपील की है ।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि समिति सन 2012 से पंजीकृत है । जिसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है । इसके अलावा संस्था जनहित के कार्यो में भी हिस्सा लेती है ।
Share:

Archive