14 दिसंबर को होगी नेशनल लोक अदालत लोक अदालत को लेकर 48 खंडपीठ हुए गठित,5498 केस होंगे शामिल

14 दिसंबर को होगी नेशनल लोक अदालत
लोक अदालत को लेकर 48 खंडपीठ हुए गठित,5498 केस होंगे शामिल


सागर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 दिसंबर शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई है। लोक अदालत में 5498 केस शामिल किए गए है। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष केपी सिंह के मीडिया को दी। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमति विधि सक्सेना भी उपस्थित थी। 
      न्यायाधीश श्री सिंह के द्वारा बताया गया कि लोक अदालत को लेकर 48 खंडपीठ गठित की गई है। लोक अदालत में अपराधिक समनीय प्रकरण पराकाम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक, मनी रिवकरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण शामिल रहेंगे। इसके अलावा विद्युत एवं जलकर संबंधी वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी मामलों से संबंधित है वह भी शामिल किए गए है। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं आपराधिक समनीय मामलों सहित सभी प्रकार के मामले रखे जाएंगे। जिनमें पक्षकार गण सौहाद्र पूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने प्रयास कर सकेंगे। न्यायाधीश श्री सिंह ने बताया कि पक्षकार गण अपने न्यायालय में लंबित एवं मुकदमें बाजी के पूर्व (प्रीलिटिगेशन प्रकरण) का उचित समाधान कर आपसी सहमति से नेशनल लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते है तो संबंधित न्यायालय अथवा जिला, तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण समिति से संपर्क कर अपना मामला 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रख सकते है।।
सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों /संपत्ति को क्षति पहुचाने पर जुर्माना
जिला न्यायाधीश ने बताया कि लोकसम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों या सरकारी परिसरों में गंदगी फैलाना या भवनों को क्षति पहुचाने वालो के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान है । कोर्ट परिसर में इसको लेकर समझाईश दी जा रही है । इसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा।
आवागमन को प्रभावित करने वाले वाहन मालिकों पर कार्यवाही 
उन्होंने मीडिया को बताया कि आवागमन में आजकल बेतरतीब खड़े वाहन प्रभावित करते है । लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।पीड़ित आदमी इसकी शिकायत सम्बंधित थाना क्षेत्र अथवा अदालत में अपना आवेदन देकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करा सकता है । यह दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया की कोर्ट परिसर के रास्ते मे खड़े वाहनों में अब समझाईश दी जा रही है । इसके बाद चालान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डेकेयर सेंटर शुरू होगा
जिला अदालत परिसर में महिला कर्मचारियों के मद्देनजर भट जल्दी डेकेयर सेंटर शुरू किया जा रहा है । इससे महिला कर्मियो को सहूलियत होगी । पक्षकार भी जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकेंगी।
स्वच्छता अभियान पर जोर
अदालत परिसर में ईंन दिनों स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत टॉयलट की सफाई के साथ ही सुलभ काम्प्लेक्स में सविधाओं का विस्तार किया गया है । वही जगह जगह डस्टबिन भी रखे गए है । ताकि स्वच्छ परिसर बना रहे।
संविधान दिवस 26 नवम्बर को
पूरे प्रदेश में 26 नम्बर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है । भोपाल में  राजभवन में आयोजित  मुख्य समारोह में राज्यपाल,न्यायाधिपति,मुख्यमंत्री और जिला न्यायाधीश इसमे शामिल होंगे । वही जिला स्तर पर भी आयोजन होगा।
Share:

नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले को 20 वर्ष का कारावास


नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले को 20 वर्ष का कारावास
सागर। नाबालिग के साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट डी.के. नागले सागर की अदालत ने बीस वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया है।
 जिला लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि दिनांक 24.07.2018 को आरोपी बब्लू गौड़ वल्द गुड्डा गौड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बरकोटी कला थाना गौरझामर सागर अपने गाॅंव की ही नाबालिग अभियोक्त्री को बहला फुसलाकर ले गया तथा उसके साथ बंद कमरे में दुष्कृत्य किया। घटना की सूचना अभियोक्त्री की मां द्वारा थाना पुलिस गौरझामर में दी गई। जिस पर थाना पुलिस गौरझामर ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहाॅं विचारणोपरांत विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट डी.के. नागले सागर की अदालत ने आरोपी बब्लू गौड़ को भादवि की धारा 376 (3)/धारा 4 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012 के तहत बीस वर्ष के सश्रम कारावास व रूपये 5000 अर्थदण्ड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी राजीव रूसिया एवं लोक अभियोजक पी.एल. लारिया ने की।


Share:

कल्पवृक्ष का हुआ वैज्ञानिक परीक्षण, 500 साल पुराना निकला


कल्पवृक्ष का हुआ वैज्ञानिक परीक्षण, 500 साल पुराना निकला

ओरक्षा।  धार्मिक नगरी ओरछा स्थित विवेकानंद चौराहे के पास  चमत्कारिक कल्पवृक्ष का वैज्ञानिक आधार पर परीक्षण कराया गया। मौके पर ओरछा रेंजर एम एस राणा थाना प्रभारी ओरछा नरेंद्र त्रिपाठी आरक्षक इकबाल वन रक्षक बाबूलाल शर्मा एवं अन्य ग्राम वासियों के साथ कल्पवृक्ष की आयु लंबाई चौड़ाई का आकलन कराया गया। मौके पर वृक्ष की मोटाई 15 मीटर तथा ऊंचाई लगभग 40 मीटर पाई गई मौके पर कल्पवृक्ष की पत्तियों फूलों तथा फलों के आधार पर परीक्षण किया गया ।कल्पवृक्ष का बॉटनिकल नाम एडन सोनिया डिजीटाटा होना पाया गया। कल्पवृक्ष की संभावित उम्र करीबन 500 वर्ष से ऊपर पाई गई कल्पवृक्ष की वास्तविक आयु जानने हेतु बॉटनिकल विशेषज्ञों से भी मार्गदर्शन लिया जाएगा।
Share:

अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिया के नीचे गिरे दो की मौत

अनियंत्रित होकर बाइक सवार पुलिया के नीचे गिरे दो की मौत

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के       पटेरा थाना अंतर्गत राजा बंदी  ग्राम की पुलिया के पास अनियंत्रित  दो  बाइक सवार रात्रि में  पुलिया के पास  गिरे ,मौके पर ही उनकी मौत हो गई ।सुबह   पटेरा थाना प्रभारी पी ङी मिज को सूचना मिली  तो  मौके पर पहुंच कर उन्होंने जांच शुरू कर दी ।दोनों मृतकों को  पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उनका पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।   बाइक बहुत ज्यादा स्पीड में थी। इस कारण से बाइक जाकर सीधी  खेत में जा गिरी । जिसमे    विष्णु पिता हक्के विश्वकर्मा और   प्रदीप  पिता वृंदावन विश्वकर्मा की मौत हो गई है । दोनों  हटा के पास पंडाझिर के      बताए जा रहे हैं। जो कि पटेरा के पास कोटा में समाज के तेरहवी में शामिल होने आये ।
Share:

हार्ट अटैक:ठंड में रखे इन बातों का ध्यान:डॉ राजेन्द्र चउदा


हार्ट अटैक:ठंड में रखे इन बातों का ध्यान:डॉ राजेन्द्र चउदा

दिल के दौरे की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है । इसको लेकर कुछ सतर्कताये जरूरी है ।एक ऐसे ही मामले से कुछ तथ्य सामने आए । जानिए क्या होता है और क्या करना चाहिए।

#हार्ट अटैक में First Hour बहुत महत्वपूर्ण है.. क्योंकि हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु First Hour में सबसे ज़्यादा होती है।हार्ट अटैक बिना ECG जाँच के भी पकड़ में आ जाता है।
हार्ट अटैक होने पर ..एक गोली Disprin , एक गोली Clopidrogel 300 mg एवं एक गोली Atorvastatin 40 mg तुरंत देना है..इससे अटैक से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है।
#अटैक ..हार्ट को खून प्रवाहित करने वाली धमनियों में खून का थक्का जमने से होता है...।
अगर अटैक होने के 90 minutes के अंदर Throbolytics दिए जायें तो हार्ट की धमनियों में जमा खून का थक्का घुल जाता है।
कई बार  दुर्भाग्य रहता है कि Throbolytics देने के बावजूद धमनी नहीं खुलति है।
#ECG देखकर यह पता चल जाता है कि किस धमनी में ब्लॉक है..एवं दवा देने के बाद धमनी खुली या नहीं खुली।अगर दवा से धमनी नहीं खुलती है तो Angioplasty एवं Stenting ही मरीज़ को बचाने का एक आख़िरी Option बचता है।
हार्टअटैक के रोगियों के लिए सुझाव.
1.ठंड के दिनों में हार्ट अटैक की सम्भावना ज़्यादा होती है....ठंड से बचें एवं अन्दर इनर पहिनें।
2.ठंडे पानी से ना नहायें..गुनगुने पानी से नहायें।
3.रात में अगर बाहर निकलना पड़ता है तो कान को ढंक कर रखें..
4.ठंड में नसें सिकुड़ी रहती हैं..इसलिए BP बढ़ जाता है...एवं हार्ट अटैक , लकवा जैसी बीमारियों का ख़तरा ज़्यादा हो जाता है।
5.ठंड में BP के मरीज़ों की दवाइयाँ बढ़ाना पढ़ सकती है। अतः अपने डॉक्टर से BP चेक करवाकर अपनी दवा की मात्रा Adjust करवाएँ।
6.ठंड में हार्ट अटैक एवं लकवा के मरीज़ों को संभल के रहना चाहिए ।क्योंकि दुबारा हार्ट अटैक का ख़तरा रहता है..अटैक के मरीज़ों को दुबारा अटैक ना हो....इसके लिए उन्हें कुछ दवाइयाँ हमेशा लेना पड़ती हैं....इन दवाओं को लेने में ना नुकुर ना करें।
7.अगर हार्ट के मरीज़ों को साँस भी फूलती है ..तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखलाएँ.।
8..शरीर को 7 घंटे की नींद ज़रूरी है।
9..पखाना जाते समय ज़ोर ना लगायें..ज़ोर लगाने से हार्ट पर जोर पड़ता है।
10..मानसिक तनाव हार्ट अटैक के मुख्य कारणों में से एक है...अतः प्रसन्न रहें.।
11.मोटापा , ब्लड प्रेशर , डायबिटीज़ , एवं कोलेस्ट्रोल हार्ट अटैक के मुख्य कारण हैं..इन्हें नियंत्रित रखें।
12..बीड़ी सिगरेट पीने वालों को हार्ट अटैक एवं लकवा की सम्भावना सामान्य लोगों की तुलना में ज़्यादा होती है..अतः बचें.।
13.अगर आपके परिवार में किसी को 40 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक आ चुका है तो आप अपनी पूर्ण जाँच करवाएँ ।
14..अगर आपका BP एवं Sugar बहुत ज़्यादा है.. तो व्यायाम करने से पहिले इसे कंट्रोल करें..अन्यथा नुक़सान हो सकता है।
15.हार्ट अटैक में दर्द निवारक दवायें जैसे ( Diclofenac ,Nimusulide, Brufen ,Combiflam ,Dynapar आदि ) देने से जान जाने का ख़तरा कई गुना बढ़ जाता है..अतः इनका सेवन न करें ।

डॉ. राजेन्द्र चउदा.मेडिसिन विशेषज्ञ,सागर
Share:

पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टी पर लगा प्रतिबंध हटा,आदेश जारी

पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों  की छुट्टी पर लगा प्रतिबंध हटा,आदेश जारी
भोपाल । मध्यप्रदेश में  नवम्बर में पड़ने वाले
प्रमुख त्यौहारों--मिलाद-उन-नबी व गुरूनानक जयंती पर्व, "अयोध्या प्रकरण" संबंधी संभावित निर्णय के चलते  में सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, दिनांक 01.11.2019 से आगामी आदेश तक समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया था । जिसे
तत्काल प्रभाव से शिथिल कर दिया गया है । इस आशय के आदेश जारी किए गए है।
Share:

गौ वध के कलंक से मुक्त हो भारत: स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज

गौ वध के कलंक से मुक्त हो भारत:- स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज
आयोजन के अंतिम दिन अनेक संतो का हुआ समागम
सागर ।श्री बालाजी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन बुधवार को जगत गुरू स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज ने कहा कि अब आवश्यक हो गया है कि भारत देश गौ वध के कलंक से मुक्त हो। स्वामी जी ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने और आयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाने के बाद अब गौ वध के कलंक से भी मुक्ति मिलनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि जब तक गौ वध जारी तब तक देश में विकास और प्रगति निरर्थक है सारा विश्व देखता रह गया और भारत माता का मस्तक कश्मीर धारा 370 से मुक्त हो गया। राम मंदिर निर्माण के अनुकूल सारी परिस्थितियां हो गईं। इसी तरह प्रभु कृपा से गौ वध से भी मुक्ति मिलेगी। गौ ही धर्म का मूल है। मूल का संरक्षण होने से सब संरक्षित हो जाएगा गौ सेवा के प्रकाश से ही भारत पुनः विश्व गुरू के पद पर स्थापित होगा।
      कथा के आरंभ में जगत् गुरू शंकराचार्य, जगद्गुरू रामानंदाचार्य जी ने नाम महिला बताई। द्वाराचार्य राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि राम मंदिर की तरह गौ रक्षा के लिये देशव्यापी आंदोलन होना चाहिये। तभी अपेक्षित परिणाम प्राप्त होगा और इसके लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनेक संत महात्माओं की कामना पूरी होगी। व्यास पीठ से उन्होंने कहा कि इतने विराट आयोजन में सफाई से लेकर लाईट, भोजन सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं में लगे हजारों श्रृद्धालुओं को भी व्यास पीठ से खूब-खूब आर्शीवाद दिया।
भागवत कथा की पावन अध्यक्षता किशोरदास देव जू महाराज ने की। 
ये रहे व्यवस्थाओं में 
कथा के दौरान सद्गुरू कृपा महोत्सव के अध्यक्ष डाॅ. राजेश नेमा, बुंदेल सिंह बुंदेला, भरत नेमा, संजय मुखिया, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, देवीप्रसाद दुबे, गजानंद कटारे, डाॅ. अनिल तिवारी, कमलेश बघेल, श्रीनाथ नेमा, संजय कटारे, शीतला सेवा समिति भोजन व्यवस्था, श्याम नेमा, अजय दुबे, दीपक तिवारी, हरिराम सिंह ठाकुर, राजकुमार पचैरी, रीतेश मिश्रा, अंशुल हर्षे, प्रभात मिश्रा, विवेक सोनी, हिमांशु कटारे, अमित मिश्रा, शिवशंकर मिश्रा, रामेश्वर नेमा, अनुराग प्यासी, लक्ष्मण सिंह, रीतेश पांडे, रविन्द्र अवस्थी, बिट्टू सोनी, इन्द्रजीत दुबे, शिवराज शुक्ला, सुनील सोनी, भैयन सोनी, हिमांशु मिश्रा, प्रथम सोनी, अक्षत नेमा, संतोष नामदेव, यशवंत बुन्देला, संजीव जड़िया, राहुल सोनी, यशवंत करोसिया, रानू साहू, सोनू उपाध्याय, बाटू दुबे, प्रदीप साहू, राकेश साहू, सोमेश जड़िया, अंकित सनकत, ब्रज मोहन पाठक, पुष्पेन्द्र यादव, डाॅ. विनोद तिवारी, मनोज शुक्ला, सहित लगभग ढाई हजार की संख्या में लोग इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में लगे रहे।  मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया, अनिल दुबे, अंकित सनकत, ब्रजमोहन पाठक, पुष्पेन्द्र यादव ने दो महीने से चल रही कथा की तैयारियों को लेकर एवं साप्ताहिक कथा के समाचार पत्रो की बुकलेट बनाकर स्वामी श्री राजेन्द्रदास जी को व्यास पीठ पर जाकर भेंट कर सभी ने आशीर्वाद लिया। सद्गुरू कृपारस महोत्सव के उपाध्यक्ष गजानंद कटारे श्रीमति महिमा कटारे ने स्वामी जी से व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया।
Share:

सागर जिले की आबादी 27 लाख,21 लाख से अधिक को मिलता है सस्ता राशन

सागर जिले की आबादी 27 लाख,21 लाख से अधिक को  मिलता है सस्ता राशन
सागर। सागर जिले की जनसंख्या लगभग 27 लाख है। जिसमें से 21 लाख 60 हजार आबादी को रियायती दर खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है। यह जानकारी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दी गई। जिले की जनपद पंचायत शाहगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरायठा में यह कार्यक्रम हुुुआ।अथिति  बण्डा विधायक  तरवर सिंह लोधी रहेे।
     कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श सीएस शुक्ला, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव, जिला पंचायत सदस्य  गुलाब चंद गोलन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम जितेन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
 बरायठा में आयोजित आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में नया सवेरा योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि दी गई। इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कृषि विभाग की योजना अंतर्गत 5 किसानांे को हैण्ड स्प्रेयर प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  तरवर सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंषानुरूप आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए कहीं भटकना न पड़े और उनकी समस्याआंे का निराकरण हो।
     जिला पंचायत सीईओ सीएस शुक्ला ने कहा कि जिले की जनसंख्या लगभग 27 लाख है। जिसमंे से 21 लाख 60 हजार आबादी को रियायती दर खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बीपीएल व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन दी जा रही है।वर्तमान मंे जिले में 22 हजार मजदूर कार्य कर रहे है।
 षिविर में कुल 345 आवेदन आए जिनमें ज्यादातर मौके पर ही निराकरण किया गया। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  प्रभात द्विवेदी ने आभार जताया।
Share:

Archive