सागर जिले की आबादी 27 लाख,21 लाख से अधिक को मिलता है सस्ता राशन
सागर। सागर जिले की जनसंख्या लगभग 27 लाख है। जिसमें से 21 लाख 60 हजार आबादी को रियायती दर खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है। यह जानकारी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दी गई। जिले की जनपद पंचायत शाहगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरायठा में यह कार्यक्रम हुुुआ।अथिति बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी रहेे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श सीएस शुक्ला, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव, जिला पंचायत सदस्य गुलाब चंद गोलन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम जितेन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
बरायठा में आयोजित आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में नया सवेरा योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि दी गई। इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कृषि विभाग की योजना अंतर्गत 5 किसानांे को हैण्ड स्प्रेयर प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंषानुरूप आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए कहीं भटकना न पड़े और उनकी समस्याआंे का निराकरण हो।
जिला पंचायत सीईओ सीएस शुक्ला ने कहा कि जिले की जनसंख्या लगभग 27 लाख है। जिसमंे से 21 लाख 60 हजार आबादी को रियायती दर खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बीपीएल व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन दी जा रही है।वर्तमान मंे जिले में 22 हजार मजदूर कार्य कर रहे है।
षिविर में कुल 345 आवेदन आए जिनमें ज्यादातर मौके पर ही निराकरण किया गया। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रभात द्विवेदी ने आभार जताया।