म्यूनिसिपल स्कूल मर्जर को लेकर बैठक का बहिष्कार,नगर निगम परिषद की बैठक में जमकर हंगामा साँसद बने निगमाध्यक्ष राजबहादुर के सामने जमीन पर बैठकर विरोध जताया पार्षदों

म्यूनिसिपल स्कूल मर्जर को लेकर बैठक का बहिष्कार,नगर निगम परिषद की बैठक में जमकर हंगामा
#साँसद बने  निगमाध्यक्ष राजबहादुर के सामने  जमीन पर बैठकर विरोध जताया पार्षदों 
#निगम परिषद सम्मेलन को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया,कुल्हड़ में चाय ,तांबे के जग और कांच के गिलास 
सागर।नगर निगम परिषद की साधारण सभा के बैठक हंगामेदार रही। यातायात समस्या को देखते हुए ऐतिहासिक म्यूनिसिपल स्कूल के पद्माकर स्कूल में मर्जर को लेकर  भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई। जिसमें परिषद ने सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया तो कांग्रेस पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया ।सात माह बाद हुई परिषद की इस बैठक में सदस्यों ने एडीबी के सहयोग से 24&7 पेयजल आपूर्ति के लिए डाली जा रही पाईप लाईन कार्य पर असंतुष्टि जताई.
सांसद बनने के बाद निगमाध्यक्ष राजबहादुर सिंह का स्वागत
     निगम परिषद की साधारण सभा की बैठक आज निगम सभाकक्ष में हुई.बैठक में आज विधायक शैलेंद्र जैन  ने पूरे समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।बैठक की शुरूवात में सभी सदस्यों ने अध्यक्ष राजबहादुर सिंह को सांसद निर्वाचित होने पर शुभकामनायें दी । उन्होंने पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन के चलते इसेमना कर दिया।कई मामलों में महापौर अभय दरे और निगमायुक्त आर पर अहिरवार ने  जवाव  दिये।
      बैठक में सडक़ सुरक्षा समिति में लिए निर्णय के तहत म्यूनिसिपल  स्कूल को पद्माकर स्कूल में मर्ज किए जाने का विषय आने पर कांग्रेस पार्षदों विंनोद सोनी ,किरण मिश्रा,महेश जाटव आदि ने इसका विरोध किया, जिस पर महापौर अभय दरे ने कहा कि कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्षों की मौजूदगी में ही सडक़ सुरक्षा समिति में यह निर्णय हुआ था. करीब 20 मिनिट तक इस मुद्दे पर दोनों ओर से जमकर बहस और शोर शराबा हुआ इस दौरान कई सदस्य अध्यक्ष की आसंदी के सामने भी नारेबाजी करने लगे. अंतत: पार्षदों के बहुमत के चलते परिषद में भाजपा ने यह निर्णय पारित करा लिया. निर्णय पारित होने की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. लंबे समय बाद हुई परिषद की इस बैठक के शुरूवाती दौर में राजघाट बांध की ऊंचाई का विषय आने पर जल संसाधन विभाग से आये एसडीओ अनिरूद्ध आनंद ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस पर चर्चा के दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि कार्य सिचाई विभाग करा रहा है और फंडिग भी उसी की है, इसलिए यह सुनिश्चित कर ले कि परियोजना से सिचाई नहीं होगी. यह केवल शहर के पेयजल की योजना है. जिस पर आयुक्त आरपी अहिरवार एवं श्री आनंद ने आश्वस्त किया कि इस बारे में डीपीआर में ही स्पष्ट निर्देश है.
शीतला माता मंदिर में पाईप लाईन बदलने के बाद ही कंपनी करेगी शहर में आगे कार्य
परिषद की बैठक में एडीबी के सहयोग से 24&7 पेयजल आपूर्ति के लिए निगम क्षेत्र में टाटा कंसलटेंसी द्वारा डाली जा रही पाईप लाईन के विषय पर महापौर अभय दरे, विधायक शैलेंद्र जैन सहित परिषद के सभी सदस्यों ने एजेंसी के द्वारा किए जा रहे कार्य पर जमकर असंतोष जताया. विधायक श्री जैन ने कहा कि शीतला माता मंदिर क्षेत्र में एजेंसी द्वारा पाईप लाईन न डाले जाने के कारण मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री की सडक़ का कार्य अधूरा है. जलकार्य समिति सभापति नरेश यादव ने कंपनी ने बिना निगम परिषद और सदस्यों की सहमति के ही कार्य शुरू कर दिया जो नियम विरूद्ध है अगर इसकी परिषद से एनओसी मिली है तो वह धोखे में रखकर जारी की गई है. उन्होंने शास्त्री वार्ड में कंपनी कर्मियों द्वारा कार्य के दौरान नागरिकों से बदसलूकी की बात उठाते हुए कहा कि जिस दिन हम जूूता उठा लेंगे तो कंपनी काम नहीं कर पायेगी. महापौर ने भी कंपनी के मनमर्जी से किए जा रहे कार्य पर असंतोष जताया. इस दौरान कार्य का देखरेख करने वाली अरवन डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके श्रीवास्तव ने इस पर अपने स्पष्टीकरण दिए. अंतत: निर्णय लिया गया कि जब तक एजेंसी शीतला माता मंदिर की पाईप लाईन नहीं बदलती और पूरे कार्य के बारे में परिषद के सामने प्रेजेंटशन नहीं देती तब तक एजेंसी शहर में आगे पाईप लाईन का कार्य नहीं करेगी.
मर्जर पर महापौर बोले कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंहका प्रस्ताव था
 महापौर इंजी.अभय दरे परिषद को जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंे जिला प्रशासन के साथ सांसद, विधायक, मैं एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिसमें विषय आया था कि कटरा क्षेत्र की ट्रेफिक यातायात व्यवस्था के लिये 10 से 15 हजार वर्गफुट जगह पार्किंग के लिये होना चाहिये। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत ने प्रस्ताव रखा कि पं.मोतीलाल स्कूल के ग्राउण्ड में अस्थायी रूप से पार्किंग बना सकते है।महापौर ने बताया कि हम स्कूल की एक भी ईंट नहीं निकाल रहे है, उसको हम तोड़ेगे भी नहीं स्कूल के छात्र बहुत ही कम है एवं रात में स्कूल प्रागंण में असामाजिक तत्व एकत्रित होते है इसलिये एम.आई.सी.में निर्णय लिया कि पं.मोतीलाल स्कूल को पदमाकर स्कूल में शिफ्ट करके पं.मोतीलाल स्कूल टाऊन हाल के रूप में विकसित करंेग वहाॅ पर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे 
मकरोनिया को जलापूर्ति पर भाजपा पार्षद की आपत्ति
        नगर निगम परिषद की साधारण सभा की आज हुई बैठक के दौरान राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विषय आया तो चर्चा में इस दौरान मकरोनिया नपा क्षेत्र में राजघाट से आपूर्ति को लेकर भाजपा पार्षद एवं जलकार्य सभापति नरेश यादव ने आपत्ति दर्ज कराई ।दरआसल जल संसाधन विभाग के एसडीओ द्वारा इसे लेकर पूरी बात रखी गई थी जिसमें मकरोनिया को आपूर्ति के लिए डुगडुगी पहाड़ी पर एक ओर टैंक बनाया जा रहा है. श्री यादव की आपत्ति पर एसडीओ अनिरूद्ध आनंद ने बताया कि डीपीआर में निर्देश है कि निगम परिषद मकरोनिया नपा को बल्क में जलापूर्ति करेगा इसके लिए जितना पानी निगम मकरोनिया को देगा उसका शुल्क वसूल करेगा और शुल्क तय करने के लिए दोनों निकाय आपस में बैठक कर सकते है.
ये रहे मौजूद पार्षद
कार्यवाही के दौरान श् नरेश यादव, किरण मिश्रा, जिनेश साहू, पंकज सोनी, नीरज जैन गोलू, रष्मि जैन, कल्पना पटैल, याकृति जड़िया, श्वेता यादव, संध्या चक्रेष सिंघई, विनोद सोनी, डेलनसिंह, चेतराम अहिरवार, राजेष केषरवानी, परषौत्तम विश्वकर्मा, पुष्पा पटैल, विनोद तिवारी, सीताराम पचकोड़ी, श्रीमति षारदा कोरी सहित अन्य पार्षदों ने भी चर्चा में भाग लिया।
बैठक में नो पालीथिन, कुल्हड़ में चाय
:नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में इस बार मिट्टी के कुल्लड़ में चाय वितरित की गई इसके साथ ही तांबे के जग एवं कांच के गिलास में सभी पार्षदों को पीने के पानी की व्यवस्था निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा करायी गई। निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम के हमारी नगर सरकार है, और वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 प्रांरभ है जिसके तहत् सिंगल यूज प्लास्टिक को मुक्त करने एवं शहर को स्वच्छ करने के लिये नगर निगम द्वारा युध्द स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
Share:

प्रेम व भक्ति के बिना ज्ञान व्यर्थ है:श्री राजेन्द्रदास जी महाराज

प्रेम व भक्ति के बिना ज्ञान व्यर्थ है:श्री राजेन्द्रदास जी महाराज
आयोजन के दूसरे दिन शंकराचार्य सहित अनेक संतो का हुआ आगमन
सागर । श्रीमद् भागवत सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को श्री बाला जी मंदिर परिसर में स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज ने प्रेम और भक्ति को ज्ञान से श्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि भगवान के अवतार का उद्देश्य ज्ञानियों के हृदय में प्रेम और भक्ति की स्थापना करना है। प्रेम और भक्ति बिना ज्ञान व्यर्थ होता है।
         कथा स्थल पर कोल्हापुर से करपीर पीठाधीश्वर शंकराचार्य सहित देश के कई प्रांतो से अनेक संत पहुंचे। स्वामी जी ने कहा कि सर्व समर्थ भगवान ज्ञानियों को उतनी सुविधापूर्वक प्राप्त नहीं होते, देहवासियों, तपस्वी, कर्मकांडियों और योगियों को भी सुलभ नहीं लेकिन प्रेमी भक्तों को भगवान सदा ही सुलभ होते है। ज्ञानियों के भगवान माखनचोरी नहीं करते किंतु भक्तों के भगवान उखल से भी बंध जाते है। भक्ति साक्षात स्वामिनी है, राधा-सीता है। मुक्तात्मा भी भक्ति पाने लालायित है। भक्त के हृदय में मोक्ष की कामना भी नहीं रहती है। संत एकनाथ का स्मरण करते हुये स्वामी जी ने कहा कि वे कहते थे बिना प्रेम और भक्ति के ज्ञान हमें नहीं चाहिये। ऐसा ज्ञान अभियान उत्पन्न करता है। जैसे विधवा का श्रृंगार व्यर्थ होता है, वैसे ही प्रेम और भक्ति के बिना ज्ञान व्यर्थ है। स्वामी जी ने कहा अनुभवजन्य ज्ञान ही अज्ञान और अविद्या का निवारक होता है। पहाड़ी बाबा की कथा सुनाते हुये उन्होंने बताया कि मृत्यु का सतत स्मरण ही भजन है। कलयुगी मनुष्य चार दोषों से युक्त है। यह दोष जीव का कल्याण नहीं होने देते ये दोष है आलस्य, सुमंदमति, मंद भाग्या और सांसारिक उपद्रव। उन्होंने कहा कि जिस भक्ति में कामना होगी वह दीर्घ कालिक भक्ति नहीं होगी। इसलिये निष्काम भक्ति हो, उसमें मोक्ष की भी कामना नहीं होना चाहिये। इसका आशय यह भी नहीं कि भक्त मुक्त नहीं होता। वास्तविक मुक्ति तो भक्त को ही प्राप्त होती है। कथा के पूर्व शंकराचार्य जी, डाॅ. रामाधार उपाध्याय और रसिया बाबा जी महाराज ने अपने विचार रखे।
भागवत कथा की अध्यक्षता किशोरदास देव जू महाराज ने की ।
ये संत हुए शामिल समागम में
जिनमें प्रमुख रूप से जगत्गुरू शंकराचार्य स्वामी विद्यानृसिंह भारती जी महाराज, स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज जगन्नाथपुरी, श्री महामंडलेश्वर श्री रामप्रवेश दास जी, श्री स्वामी मदनमोहनदास जी, श्री अशोक नारायण दास जी, श्री रसिया बाबा जी, श्री दादा जी धूमि वाले छोटे सरकार, श्री दीन बंधु दास जी, श्री गंगा दास जी, श्री शिवराम दास जी, श्री राघवेन्द्र दास जी, श्री जगन्नाथ दास जी, श्री अर्जुन दास जी, श्री धनंजय दास जी आदि भागवत कथा में उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने लिया आशीर्वाद
आज भागवत कथा के दूसरे दिन म.प्र. के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एवं  राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भागवत कथा मेें पहुंचकर मुख्य यजमान के रूप में आरती की भागवत कथा में बड़ी संख्या में संतो के साथ हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी बंधु एवं कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

एमपी में16 उप पुलिस अघीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले

एमपी में16 उप पुलिस अघीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले
Share:

नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक कीटनाशक औषधि फैक्टरी का निरीक्षण, गड़बड़िया मिली,मामला दर्ज

नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक कीटनाशक औषधि फैक्टरी का निरीक्षण, गड़बड़िया मिली,मामला दर्ज
सागर । मध्यप्रदेश शासन के ''शुद्ध के लिये युद्ध'' अभियान अन्तर्गत 14 नबम्वर को उपसंचालक कृषि के निर्देशानुसार जिलास्तरीय गुण नियंत्रण टीम द्वारा नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक ए.के.व्ही.एन. इन्डस्ट्रीज एरिया सिंदगुवॉ स्थित फेक्टरी पर श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत सहायक संचालक कृषि (जिला स्तरीय निरीक्षण दल प्रभारी) श्री अनिल राय अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर श्री कुलदीप सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार सागर, श्री एस.के.जैन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सागर श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत तकनीकी सहायक कार्यालयीन, श्री पी.एन.चतुर्वेदी एवं श्री आर.के.जैन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बहेरिया थाने के पुलिसबल के साथ उक्त फर्म पर आकस्मिक निरीक्षण किया।

 जिसमें कीटनाशक औषधि फेक्टरी में मिश्रित उर्वरक 12ः32ः06 का उत्पादन बिना उर्वरक लाइसेंस के कुल 192 बोरी अलग अलग पैकिंग में पायी गयी। प्रथम द्दष्टतया के आधार पर उक्त मिश्रित उर्वरक निर्माण किया जा रहा था। जिसका निरीक्षण दल द्वारा सेम्पल लिया जाकर जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही उपलब्ध मिश्रित उर्वरक की जब्ती बनाकर संबंधित को पंचनामा सहित सुपुर्द किया। इसी के साथ फेक्टरी परिसर के हाल में मिश्रित उर्वरक की लगभग 500 खाली बोरी पायी गयी। इसके साथ हाल में ग्रेन्यूल मिश्रित मशीन भी पायी गयी। चूकि प्रथम द्दष्टतया अवैध उर्वरक निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के आधार पर उर्वरक अधिनियम के प्रावधानुसार संबंधित फर्म के प्रोपाइटर श्री असरफ हुसैन के विरूद्व बहेरिया थाना में प्राथमिकी सूचना (एफ.आई.आर.) दर्ज करायी गयी।         
Share:

गढाकोटा हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य अरुणा शास्त्री निलंबित,छात्राओं के आंदोलन का मामला

गढाकोटा हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य अरुणा शास्त्री निलंबित,छात्राओं के आंदोलन का मामला
सागर । कमिशनर   आनंद कुमार शर्मा ने श्रीमती अरूणा शास्त्री, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा जिला सागर को अपने कर्तव्यीय दायित्व में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राचार्य शास्त्री स्कूल की छात्राओं को प्रदर्शन से रोकने में लापर वाह रही थी। स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ छात्रा से  छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। शिक्षक के पक्ष में ये लड़कियां आंदोलन पर थी। इसमे पिछले दिनों पीड़ित छात्रा के पितां ने आत्महत्या कर ली थी।

     अधिकृत जानकारी अनुसार कलेक्टर जिला सागर के प्रस्ताव 30 अक्टूबर से अवगत कराया गया था कि श्रीमती अरूणा शास्त्री, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा जिला सागर के विरूद्ध संस्था की छात्राओं द्वारा तहसीलदार गढ़ाकोटा को षिकायत प्रस्तुत की गई थी। 5 अक्टूबर 2019 को संस्था की छात्राओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी रहली को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु छात्राएं पूर्ण तैयारी में थी जिन्हें स्थानीय प्राचार्य एवं अन्य षिक्षकों के द्वारा रोका गया। उक्त षिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि प्राचार्य एवं संस्था के 5 षिक्षक अनुपस्थित थे। जांचकर्ता द्वारा मोबाईल पर संपर्क किए जाने पर प्राचार्य का मोबाईल बंद था। संस्था के शैक्षणिक स्टॉफ एवं अध्ययनरत छात्राओं पर प्राचार्य का नियंत्रण नहीं है। जांच प्रतिवेदन में वर्णित अनुसार लापरवाही के लिए श्रीमती अरूणा शास्त्री, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा जिला सागर प्रथमतः दृष्टयता उत्तरदायी है। श्रीमती शास्त्री का यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण 1965 का उल्लंघन होकर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है।
उक्त लापरवाही के लिए श्रीमती अरूणा शास्त्री प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा जिला सागर को म.प्र. शासन सामान्य प्रषासन विभाग के ज्ञापन सहपठित म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में श्रीमती अरूणा शास्त्री का मुख्यालय कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी सागर निर्धारित किया गया है। निलंबन काल में श्रीमती शास्त्री को नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी।                             
Share:

NCC का 74 वा स्थापना दिवस, शिविर का आयोजन


NCC का 74 वा स्थापना दिवस, शिविर का आयोजन
सागर।  प. दीनदयाल उपाध्याय, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर के प्रारंभ में कैप्टन ए.सी. जैन ने बतायाकी  24 नवम्बर को एन.सी.सी. का 71 वाॅ स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस के अवसर पर समूचे देश में एक सप्ताह तक एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य किये जाते है ।उसी के तहत् हम भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहेे है।          जिला चिकित्सालय से रक्त संचय हेतु उपस्थित दल के प्रभारी डाॅ. राम कुमार ने  कहा कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में चार-पाॅच लीटर रक्त होता है। एक बार रक्तदान में मात्र 300 मिली ग्राम रक्त लिया जाता है जिससे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता तथा वह रक्त पाॅच से सात दिन में पुनः बन जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल आर.डी. सिंह भाट्यिा 11 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में हम अभी सबसे पीछे है तथा अमेरिका सबसे आगे है। डर, भ्रम, तथा जागरूकता के अभाव में हम अपने परिवार के सदस्यों को भी रक्त देने में हिचकिचाहट महसूस करते है जबकि इसमें कोई डर की बात नहीं होती। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। वैज्ञानिक भी अभी रक्त का विकल्प नहीं खोज पाये अतः हमें रक्तदान में सदैव आगे रहना चाहिए। इससे बडा दान कोई नहीं। डाॅ. अमर कुमार जैन रक्तदान को जीवन दान बताया अतिरिक्त संचालक डाॅ. जी. एस. रोहित ने  रक्त को महादान बताते हुये कहा कि हमे भ्रातियों से दूर रहना चाहिए। रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं होता है अतः हमें खुद रक्तदान करना चाहिए तथा दूसरो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह प्रकार का गुप्तदान है हमे पता नहीं होता है कि हमारा दिया गया रक्त किसकी जान को बचायेगा। 
रक्तदान शिविर में 35 एन.सी.सी. कैडेट्स एवं एक सेना के जवान ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एन.सी.सी. के लगभग 125 कैडेट्स कर्नल सुनील कौल, प्रशासनिक अधिकरी 11 एम.पी. बटालियन, एन.सी.सी. सूबेदार सुरजीत सिंह, हवलदार सुरेश, डाॅ. संजीव दुबे तथा जिला चिकित्सालय की पूरी टीम उपस्थित थी। 

Share:

बीना से गुना के बीच करीब अठारह दिन नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, निजी वाहन से करनी पड़ेगी यात्रा,16 नवम्बर से

बीना से गुना के बीच करीब अठारह दिन नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, निजी वाहन से करनी पड़ेगी यात्रा,16 नवम्बर से

बीना-गुना के बीच नहीं चलेंगी 16 ट्रेनें कुछ को किया गया डायवर्ट

@कृष्ण कांत नगाईच
सागर ।  अशोकनगर से पीलीघाट स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण 16 ट्रेनों को बीना से गुना के बीच शनिवार से चार दिसम्बर तक रद्द किया गया है। जिसके कारण बीना से गुना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढ़ोरागांव, पीलीघाट के बीच 16 से 30 नवंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व 1 से दिसम्बर तक रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिस बजह से कुछ ट्रेनों के लिए निरस्त तो कुछ के लिए आंशिक निरस्त किया गया है। वहीं चार टे्रनों के लिए डायवर्ट करके चलाया जाएगा। ट्रेनों के निरस्त होने के कारण बीना से गुना के बीच यात्री करीब 18 दिन तक ट्रेनों से सफर नहीं कर सकेंगे। 
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त 
बीना से आने व जाने वाली ट्रेनों में सुबह छह बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51607 बीना-गुना पैसेंजर, दोपहर बारह बजे बीना आने वाली ट्रेन नंबर 51608 गुना-बीना पैसेंजर, दोपहर तीन बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51609 बीना-गुना पैसेंजर, रात दस बजे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 51610 गुना-बीना पैसेंजर, सुबह दस बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51612 बीना-कोटा पैसेंजर तीन दिसंबर तक निरस्त रहेंगी, वहीं शाम पांच बजे आने वाली ट्रेन नंबर 51611 कोटा-बीना पैसेंजर चार दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। 
यह ट्रेनें चलेंगी ग्वालियर-गुना के बीच
ट्रेन नंबर 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस व 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 दिसम्बर तक आंशिक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी। वहीं दोपहर बारह बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर भी ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 59342 बीना-नागदा व 59341 नागदा बीना पैसेंजर भी गुना से नागदा के बीच चलेगी। 
इन ट्रेनों को किया डायवर्ट
अहमदाबाद-दरभंगा व अहमदाबाद-वाराणसी से बीच चलने वाली साबरमति एक्सप्रेस के लिए मक्सी, निशातपुरा, बीना, झांसी के रुट से चलाया जाएगा। यह ट्रेन बीना से गुना के बीच तीन दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।
Share:

बाल दिवस पर मेले का आयोजन,बच्चों में दिखा जमकर उत्साह,पर्ल पब्लिक स्कूल का आयोजन

बाल दिवस पर मेले का आयोजन,बच्चों में दिखा जमकर उत्साह,पर्ल पब्लिक स्कूल का आयोजन
सागर । पर्ल पब्लिक हायर सेकेंडरी मुकुंद नगर केशवगंज में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया lबाल मेले का उद्घाटन विद्यालय की छात्रा हर्षिका सोनी द्वारा रिबन काटकर कराया गयाlकार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आरएन शुक्ला संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग सागर संभाग ने मेले में सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया l संयुक्त संचालक महोदय का स्वागत विद्यालय के संचालक पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा शॉल और श्रीफल भेंट कर किया गया l

      विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुलभा देउसकर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया l कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मार्गदर्शक  श्री सुरेंद्र दुबे, संभागीय सचिव श्री उपेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष श्री जुगल किशोर उपाध्याय द्वारा मेले में उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया अन्य अतिथियों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष सुश्री अल्पना जैन संयुक्त सचिव श्रीमती रेनू भाईजी एवं जिला संगठन मंत्री रामकृष्ण शर्मा जी उपस्थित रहे l

      मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न स्टॉल्स लगाएं जिनमें बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए कुछ खेल एवं मनोरंजन तथा खाद्य सामग्री जैसे फुलकी, भेल, पापड़ी चाट , पेटिस, क्रीम रोल, पेस्ट्री, मारवाड़ी कचौड़ी, गुलाब जामुन, सैंडविच, इडली सांभर, सुहाल खस्ता, फ्रूट कस्टर्ड, कटोरी चाट, गोलगप्पे, पकोड़े, ढोकले और आइसक्रीम के स्टाल लगाए गए lबच्चों के मनोरंजन हेतु नृत्य, निशानेबाजी आदि स्टॉल्स भी लगाए गए l

          बच्चों ने आज के दिन भरपूर मनोरंजन किया और शिक्षकों ने भी उनकी रूचि का ध्यान रखते हुए उनका भरपूर सहयोग किया lमेले की व्यवस्था का प्रभार विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुलभा देउसकर, उप प्राचार्य सुश्री नाज़नीन मेहंदी एवं शिशु विभाग की प्रधानाध्यापिका सुश्री अदिति जैन ने बखूबी संभाला l व्यवस्था में सहयोगी प्रकाश नेमा, सौरभ पाठक, कृष्ण कुमार कटारे, हरगोविंद विश्वकर्मा ने भी अपना दायित्व भली-भांति निभाया lविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस बाल मेले को सफल बनाने मैं अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया l अंत में सभी का आभार विद्यालय के संचालक पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया
Share:

Archive