गृहमंत्री के सामने थानेदार को हटाने की मांग , तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पहुचे कांग्रेसी

गृहमंत्री के सामने थानेदार को हटाने की मांग , तख्तियां लेकर  नारेबाजी करते हुए पहुचे कांग्रेसी

#इस मौके पर एक और नवकरणीय ऊर्जामंत्री हर्ष यादव भी थेमौजूद
#अनेक नेताओ ने की मुलाकात,दिए सुझाव

सागर । प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद सागर जिलेमें थानेदार को हटाने  कांग्रेसी  खुलकर नज़र आते है । नई सरकार में यही देखने मिल रहा है । इसका एक नजारा गृह मंत्री बाला बच्चन तक के सामने देखने मिला । गृहमंत्री बाला बच्चन सागर सभाग की कानून ववयथा की समीक्षा करने सागर पहुचे थे।
 गृहमंत्री बाला बच्चन सर्किट हाउस  के परिसर में कांग्रेसजनों से मुलाकात कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव भी थे।
      इसी दौरान युवक काँग्रेस अध्य्क्ष संजय यादव के नेतृत्व में कई कांग्रेसजन सागर के कोतवाली थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर वहां पहुचे। उनके  हाथों में थाना प्रभारी हटाओ के नारे लिखी तख्तियां भी था। इस दौरान थानेदार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे। फिर एक ज्ञापन भी गृहमन्त्री को इस सम्बंध में दिया। इस प्रदर्शन को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं रही।
जिले की कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर मिले कांग्रेसी
गृहमन्त्रीऔर तकनीकी शिक्षा मन्त्री बाला बच्चन से मिलने आज भारी संख्या जिले से नेता और जनप्रतिनिधि पहुचे । लोगो ने कानून व्यवस्था के अलावा तकनीकी शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी  चर्चा की ।
प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने बताया कि जिले में  पुलिस अकादमी और पुलिस व्यवस्था से जुड़े संस्थानों के विस्तार पर,आईटीआई,पालीटेक्निक कालेज,अभियोजन शाखा,गुप्त एजेंसियों पर बातचीत की । इसके साथ ही संघ और भाजपा के प्रसासन में हस्तक्षेप को लेकर भी चर्चाएं हुई है । पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे ने अपने क्षेत्र खुरई के अलावा जिले के मामलों पर सुझाव दिए। कांग्रेसियों ने अपने ऊपर दर्ज राजनीतिक मामलों की वापसी की बात भी रखी। उधर बसपा नेताओ ने दो अप्रैल को दर्ज मामलों के वापसी का ज्ञापन दिया। रहली से पराजित विधानसभा प्रत्याशी कमलेश साहू ने अपने और परिजनों पर झूठे मामले दर्ज किए जाने बात कही। कई नेता शिकवा शिकायते भी करते दिखे।
ये नेता थे मौजूद
शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी,श्याम सराफ, त्रिलोकी कटारे,मधु सिलाकारी,जितेंद्र चाक्ला ,पप्पू गुप्ता,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,सुरेंद्र सुहाने, पप्पू फुसकेले,रामकुमार  पचौरी,पंकज सिंघई,सुरेंद्र चोबे,कमलेश साहू,महेश तिवारी, संदीप सबलोक,राहुल खरे,महेश जाटव ,चक्रेश सिंघई आदि शामिल है।
Share:

व्यापम मामले और हनी ट्रेप के दोषियों को बख्शा नही जाएगा,सागर सभाग में अपराधों में गिरावट :गृहमन्त्री बाल बच्चन

व्यापम मामले और हनी ट्रेप के दोषियों को बख्शा नही जाएगा,सागर सभाग में अपराधों में गिरावट :गृहमन्त्री बाल बच्चन

#सागर में पुलिस अकादमी और अन्य संस्थानोको मजबूत बनाएंगे

सागर । प्रदेश के गृहमन्त्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि व्यापम मामले और हनी ट्रेप कांड की जांच जारी है । इनके दोषियों को बख्शा नही जाएगा। इनको लेकर बैठककर जल्दी ही मीडिया को अवगत कराया जाएगा।
       गृहमन्त्री ने आज सागर झोन कीकानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में पुलिस का बजट बढाया है ।कानून व्यवस्था को लेकर  वचन पत्र में दिए कार्यो को पूरा कराया जा रहा है । सागर सम्भाग में अपराधों में गिरावट आई है । पूरे प्रदेश में झोन स्तर पर पुलिस और जेल विभाग की आठ बिन्दुओ पर समीक्षा की जा रही है । सागर संभाग में थानों ,चौकियों और आवास आदि अधोसरंचना के लिए 136 करोड़ रुपये का बजट मंजूर है । जिसके तहत कार्य कराए जा रहे है।उन्होंने सागर झोन की कानून व्यवस्था पर संतोष जताया।
    उन्होंने कहा कि  समीक्षा में कानून व्यवस्था की स्थिति,लंबित मामलों,महिला और अजा वर्ग के अपराधों, किसान आंदोलन के मामलों और अधोसरंचना आदि की समीक्षा की जा रही है । वही जेल विभाग में कैदियों का अनुपात,संसाधनों,सुरक्षा ,सुधारात्मक कार्यो और सुविधाओं आदि की समीक्ष हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी कमी देखी जा रही है  वहा पर कसावट लाई जा रही है।पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के लिए विभाग प्रतिबद्ध है । प्रदेश में अच्छे कार्य करने वालो को  रोल मॉडल बनाया जा  रहा है । 70 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने के साथ ही महिला पुलिस बल   थानों में मुहैया कराया जा रहा है।
सागर पुलिस अकादमी/fsl को अधिक सक्षम बनाएंगे
गृहमंत्री बाला बच्चन ने सागर से पुलिस अकादमी और FSL लेब को स्थानांतरित करने के सवाल पर कहा कि सागर की हित में जो भी निर्णय होगा ।उसका ध्यान रखा जाएगा। अभी तक जो भी निर्णय हुए है । वह पुरानी भाजपा सरकार ने किए थे। सागर में  पुलिस अकादमी  और अन्य संस्थानों को अधिक मजबूत बनाया जाएगा। जो पहले हो गया अब नही होगा।
पत्रकारों की सुरक्षा पर कहा कि पत्रकार सरकार के अंग है । उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा। पत्रकार सुरक्षा कानून पर सरकार काम कर रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है।
Share:

तीन दिवसीय नाट्य उत्सव 18 नवम्बर से

तीन दिवसीय नाट्य उत्सव 18 नवम्बर से
सागर ।तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन रोहन मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी और दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में किया जा रहा है ।
      इसके आयोजक नगरीय प्रशासन से सेवानिवृत्त ईई  एमएल तिवारी, मुंबई में डायरेक्टर संतोष तिवारी मुंबई से आईं अभिनेत्री और सिंगर सोहनी नियोगी ने आज मीडिया को बताया किउत्सव की तैयारी दिव्य रंग एकता के कलाकारों द्वारा 1 महीने से की जा रही है। इस नाट्य उत्सव में 18 तारीख को 1 घण्टे की भजन संध्या एवं बुड्डा सठिया गया है जो कि अनुभूति थिएटर ग्रुप मुंबई द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 19 तारीख को दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा नाटक नहा ले रे भाई की प्रस्तुति होगी। 20 तारीख को नव नृत्य नाट्य संस्था द्वारा नाटक परसाई उवाच का मंचन किया जाएगा।
       ये तीन दिवसीय नाट्य उत्सव रोहन तिवारी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन एवं रोहन मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने सागर के अभी दर्शकों से अपील की है कि इस 3 दिवसीय नाट्य उत्सव में पधार कर तीनों नाटकों का आनंद अवश्य लीजिये।इस नाट्य उत्सव में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।
Share:

स्पिक मैके सागर: अंतरराष्ट्रीय कलाकार डॉ अलंकार सिंह द्वारा "गुरवाणी" की प्रस्तुति

स्पिक मैके सागर: अंतरराष्ट्रीय कलाकार डॉ अलंकार सिंह द्वारा "गुरवाणी" की प्रस्तुति

सागर।श्री गुरुनानक जयंती के 550 वे प्रकाश पर्व पर  डॉ सर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती हाल में प्रसिद्ध कलाकार डॉ अलंकार सिंह द्वारा  गुरवाणी  की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। डॉ सिंह गुरवाणी में डाक्टरेट है। और कई देशों में प्रस्तुति दे चुके है।
 विश्वविद्यालय में डॉ अलंकार सिंह द्वारा "कल तारन गुरु नानक आया,,से शुरुआत की गई " उसके बाद एक से एक प्रस्तुतियां से उनने सबको सम्मोहित कर दिया।
      इस मौके पर डॉ अलंकार सिंका स्वागत विवि के अधिकारियों, स्पिक मैके की संरक्षक मीना पिम्पलापुरे गुरूसिंघ  सभा सागर और स्पिक मैके के अरशद नदीम वीनू राणा,शैलेंद्र ठाकुर,अजय दुबे,संजय सोनी,ब्रजेश दुबे,अमित आठ्या,राहुल पाठक के किया।
    नोबल पब्लिक स्कूल देवरी में भी मनमोहक गुरवाणी की प्रस्तुति दी गयी। उनका स्वागत डायरेक्टर अवनीश देवलिया ने किया।कार्यक्रम संचालन राकेश सोनी,शैलेंद्र ठाकुर के किया
Share:

म्यूनिसिपल स्कूल मर्जर को लेकर बैठक का बहिष्कार,नगर निगम परिषद की बैठक में जमकर हंगामा साँसद बने निगमाध्यक्ष राजबहादुर के सामने जमीन पर बैठकर विरोध जताया पार्षदों

म्यूनिसिपल स्कूल मर्जर को लेकर बैठक का बहिष्कार,नगर निगम परिषद की बैठक में जमकर हंगामा
#साँसद बने  निगमाध्यक्ष राजबहादुर के सामने  जमीन पर बैठकर विरोध जताया पार्षदों 
#निगम परिषद सम्मेलन को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया,कुल्हड़ में चाय ,तांबे के जग और कांच के गिलास 
सागर।नगर निगम परिषद की साधारण सभा के बैठक हंगामेदार रही। यातायात समस्या को देखते हुए ऐतिहासिक म्यूनिसिपल स्कूल के पद्माकर स्कूल में मर्जर को लेकर  भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई। जिसमें परिषद ने सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया तो कांग्रेस पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया ।सात माह बाद हुई परिषद की इस बैठक में सदस्यों ने एडीबी के सहयोग से 24&7 पेयजल आपूर्ति के लिए डाली जा रही पाईप लाईन कार्य पर असंतुष्टि जताई.
सांसद बनने के बाद निगमाध्यक्ष राजबहादुर सिंह का स्वागत
     निगम परिषद की साधारण सभा की बैठक आज निगम सभाकक्ष में हुई.बैठक में आज विधायक शैलेंद्र जैन  ने पूरे समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।बैठक की शुरूवात में सभी सदस्यों ने अध्यक्ष राजबहादुर सिंह को सांसद निर्वाचित होने पर शुभकामनायें दी । उन्होंने पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन के चलते इसेमना कर दिया।कई मामलों में महापौर अभय दरे और निगमायुक्त आर पर अहिरवार ने  जवाव  दिये।
      बैठक में सडक़ सुरक्षा समिति में लिए निर्णय के तहत म्यूनिसिपल  स्कूल को पद्माकर स्कूल में मर्ज किए जाने का विषय आने पर कांग्रेस पार्षदों विंनोद सोनी ,किरण मिश्रा,महेश जाटव आदि ने इसका विरोध किया, जिस पर महापौर अभय दरे ने कहा कि कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्षों की मौजूदगी में ही सडक़ सुरक्षा समिति में यह निर्णय हुआ था. करीब 20 मिनिट तक इस मुद्दे पर दोनों ओर से जमकर बहस और शोर शराबा हुआ इस दौरान कई सदस्य अध्यक्ष की आसंदी के सामने भी नारेबाजी करने लगे. अंतत: पार्षदों के बहुमत के चलते परिषद में भाजपा ने यह निर्णय पारित करा लिया. निर्णय पारित होने की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. लंबे समय बाद हुई परिषद की इस बैठक के शुरूवाती दौर में राजघाट बांध की ऊंचाई का विषय आने पर जल संसाधन विभाग से आये एसडीओ अनिरूद्ध आनंद ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस पर चर्चा के दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि कार्य सिचाई विभाग करा रहा है और फंडिग भी उसी की है, इसलिए यह सुनिश्चित कर ले कि परियोजना से सिचाई नहीं होगी. यह केवल शहर के पेयजल की योजना है. जिस पर आयुक्त आरपी अहिरवार एवं श्री आनंद ने आश्वस्त किया कि इस बारे में डीपीआर में ही स्पष्ट निर्देश है.
शीतला माता मंदिर में पाईप लाईन बदलने के बाद ही कंपनी करेगी शहर में आगे कार्य
परिषद की बैठक में एडीबी के सहयोग से 24&7 पेयजल आपूर्ति के लिए निगम क्षेत्र में टाटा कंसलटेंसी द्वारा डाली जा रही पाईप लाईन के विषय पर महापौर अभय दरे, विधायक शैलेंद्र जैन सहित परिषद के सभी सदस्यों ने एजेंसी के द्वारा किए जा रहे कार्य पर जमकर असंतोष जताया. विधायक श्री जैन ने कहा कि शीतला माता मंदिर क्षेत्र में एजेंसी द्वारा पाईप लाईन न डाले जाने के कारण मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री की सडक़ का कार्य अधूरा है. जलकार्य समिति सभापति नरेश यादव ने कंपनी ने बिना निगम परिषद और सदस्यों की सहमति के ही कार्य शुरू कर दिया जो नियम विरूद्ध है अगर इसकी परिषद से एनओसी मिली है तो वह धोखे में रखकर जारी की गई है. उन्होंने शास्त्री वार्ड में कंपनी कर्मियों द्वारा कार्य के दौरान नागरिकों से बदसलूकी की बात उठाते हुए कहा कि जिस दिन हम जूूता उठा लेंगे तो कंपनी काम नहीं कर पायेगी. महापौर ने भी कंपनी के मनमर्जी से किए जा रहे कार्य पर असंतोष जताया. इस दौरान कार्य का देखरेख करने वाली अरवन डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके श्रीवास्तव ने इस पर अपने स्पष्टीकरण दिए. अंतत: निर्णय लिया गया कि जब तक एजेंसी शीतला माता मंदिर की पाईप लाईन नहीं बदलती और पूरे कार्य के बारे में परिषद के सामने प्रेजेंटशन नहीं देती तब तक एजेंसी शहर में आगे पाईप लाईन का कार्य नहीं करेगी.
मर्जर पर महापौर बोले कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंहका प्रस्ताव था
 महापौर इंजी.अभय दरे परिषद को जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंे जिला प्रशासन के साथ सांसद, विधायक, मैं एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिसमें विषय आया था कि कटरा क्षेत्र की ट्रेफिक यातायात व्यवस्था के लिये 10 से 15 हजार वर्गफुट जगह पार्किंग के लिये होना चाहिये। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत ने प्रस्ताव रखा कि पं.मोतीलाल स्कूल के ग्राउण्ड में अस्थायी रूप से पार्किंग बना सकते है।महापौर ने बताया कि हम स्कूल की एक भी ईंट नहीं निकाल रहे है, उसको हम तोड़ेगे भी नहीं स्कूल के छात्र बहुत ही कम है एवं रात में स्कूल प्रागंण में असामाजिक तत्व एकत्रित होते है इसलिये एम.आई.सी.में निर्णय लिया कि पं.मोतीलाल स्कूल को पदमाकर स्कूल में शिफ्ट करके पं.मोतीलाल स्कूल टाऊन हाल के रूप में विकसित करंेग वहाॅ पर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे 
मकरोनिया को जलापूर्ति पर भाजपा पार्षद की आपत्ति
        नगर निगम परिषद की साधारण सभा की आज हुई बैठक के दौरान राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विषय आया तो चर्चा में इस दौरान मकरोनिया नपा क्षेत्र में राजघाट से आपूर्ति को लेकर भाजपा पार्षद एवं जलकार्य सभापति नरेश यादव ने आपत्ति दर्ज कराई ।दरआसल जल संसाधन विभाग के एसडीओ द्वारा इसे लेकर पूरी बात रखी गई थी जिसमें मकरोनिया को आपूर्ति के लिए डुगडुगी पहाड़ी पर एक ओर टैंक बनाया जा रहा है. श्री यादव की आपत्ति पर एसडीओ अनिरूद्ध आनंद ने बताया कि डीपीआर में निर्देश है कि निगम परिषद मकरोनिया नपा को बल्क में जलापूर्ति करेगा इसके लिए जितना पानी निगम मकरोनिया को देगा उसका शुल्क वसूल करेगा और शुल्क तय करने के लिए दोनों निकाय आपस में बैठक कर सकते है.
ये रहे मौजूद पार्षद
कार्यवाही के दौरान श् नरेश यादव, किरण मिश्रा, जिनेश साहू, पंकज सोनी, नीरज जैन गोलू, रष्मि जैन, कल्पना पटैल, याकृति जड़िया, श्वेता यादव, संध्या चक्रेष सिंघई, विनोद सोनी, डेलनसिंह, चेतराम अहिरवार, राजेष केषरवानी, परषौत्तम विश्वकर्मा, पुष्पा पटैल, विनोद तिवारी, सीताराम पचकोड़ी, श्रीमति षारदा कोरी सहित अन्य पार्षदों ने भी चर्चा में भाग लिया।
बैठक में नो पालीथिन, कुल्हड़ में चाय
:नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में इस बार मिट्टी के कुल्लड़ में चाय वितरित की गई इसके साथ ही तांबे के जग एवं कांच के गिलास में सभी पार्षदों को पीने के पानी की व्यवस्था निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा करायी गई। निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम के हमारी नगर सरकार है, और वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 प्रांरभ है जिसके तहत् सिंगल यूज प्लास्टिक को मुक्त करने एवं शहर को स्वच्छ करने के लिये नगर निगम द्वारा युध्द स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
Share:

प्रेम व भक्ति के बिना ज्ञान व्यर्थ है:श्री राजेन्द्रदास जी महाराज

प्रेम व भक्ति के बिना ज्ञान व्यर्थ है:श्री राजेन्द्रदास जी महाराज
आयोजन के दूसरे दिन शंकराचार्य सहित अनेक संतो का हुआ आगमन
सागर । श्रीमद् भागवत सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को श्री बाला जी मंदिर परिसर में स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज ने प्रेम और भक्ति को ज्ञान से श्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि भगवान के अवतार का उद्देश्य ज्ञानियों के हृदय में प्रेम और भक्ति की स्थापना करना है। प्रेम और भक्ति बिना ज्ञान व्यर्थ होता है।
         कथा स्थल पर कोल्हापुर से करपीर पीठाधीश्वर शंकराचार्य सहित देश के कई प्रांतो से अनेक संत पहुंचे। स्वामी जी ने कहा कि सर्व समर्थ भगवान ज्ञानियों को उतनी सुविधापूर्वक प्राप्त नहीं होते, देहवासियों, तपस्वी, कर्मकांडियों और योगियों को भी सुलभ नहीं लेकिन प्रेमी भक्तों को भगवान सदा ही सुलभ होते है। ज्ञानियों के भगवान माखनचोरी नहीं करते किंतु भक्तों के भगवान उखल से भी बंध जाते है। भक्ति साक्षात स्वामिनी है, राधा-सीता है। मुक्तात्मा भी भक्ति पाने लालायित है। भक्त के हृदय में मोक्ष की कामना भी नहीं रहती है। संत एकनाथ का स्मरण करते हुये स्वामी जी ने कहा कि वे कहते थे बिना प्रेम और भक्ति के ज्ञान हमें नहीं चाहिये। ऐसा ज्ञान अभियान उत्पन्न करता है। जैसे विधवा का श्रृंगार व्यर्थ होता है, वैसे ही प्रेम और भक्ति के बिना ज्ञान व्यर्थ है। स्वामी जी ने कहा अनुभवजन्य ज्ञान ही अज्ञान और अविद्या का निवारक होता है। पहाड़ी बाबा की कथा सुनाते हुये उन्होंने बताया कि मृत्यु का सतत स्मरण ही भजन है। कलयुगी मनुष्य चार दोषों से युक्त है। यह दोष जीव का कल्याण नहीं होने देते ये दोष है आलस्य, सुमंदमति, मंद भाग्या और सांसारिक उपद्रव। उन्होंने कहा कि जिस भक्ति में कामना होगी वह दीर्घ कालिक भक्ति नहीं होगी। इसलिये निष्काम भक्ति हो, उसमें मोक्ष की भी कामना नहीं होना चाहिये। इसका आशय यह भी नहीं कि भक्त मुक्त नहीं होता। वास्तविक मुक्ति तो भक्त को ही प्राप्त होती है। कथा के पूर्व शंकराचार्य जी, डाॅ. रामाधार उपाध्याय और रसिया बाबा जी महाराज ने अपने विचार रखे।
भागवत कथा की अध्यक्षता किशोरदास देव जू महाराज ने की ।
ये संत हुए शामिल समागम में
जिनमें प्रमुख रूप से जगत्गुरू शंकराचार्य स्वामी विद्यानृसिंह भारती जी महाराज, स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज जगन्नाथपुरी, श्री महामंडलेश्वर श्री रामप्रवेश दास जी, श्री स्वामी मदनमोहनदास जी, श्री अशोक नारायण दास जी, श्री रसिया बाबा जी, श्री दादा जी धूमि वाले छोटे सरकार, श्री दीन बंधु दास जी, श्री गंगा दास जी, श्री शिवराम दास जी, श्री राघवेन्द्र दास जी, श्री जगन्नाथ दास जी, श्री अर्जुन दास जी, श्री धनंजय दास जी आदि भागवत कथा में उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने लिया आशीर्वाद
आज भागवत कथा के दूसरे दिन म.प्र. के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एवं  राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भागवत कथा मेें पहुंचकर मुख्य यजमान के रूप में आरती की भागवत कथा में बड़ी संख्या में संतो के साथ हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी बंधु एवं कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

एमपी में16 उप पुलिस अघीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले

एमपी में16 उप पुलिस अघीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले
Share:

नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक कीटनाशक औषधि फैक्टरी का निरीक्षण, गड़बड़िया मिली,मामला दर्ज

नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक कीटनाशक औषधि फैक्टरी का निरीक्षण, गड़बड़िया मिली,मामला दर्ज
सागर । मध्यप्रदेश शासन के ''शुद्ध के लिये युद्ध'' अभियान अन्तर्गत 14 नबम्वर को उपसंचालक कृषि के निर्देशानुसार जिलास्तरीय गुण नियंत्रण टीम द्वारा नेचर एण्ड नेचर एग्रीटेक ए.के.व्ही.एन. इन्डस्ट्रीज एरिया सिंदगुवॉ स्थित फेक्टरी पर श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत सहायक संचालक कृषि (जिला स्तरीय निरीक्षण दल प्रभारी) श्री अनिल राय अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर श्री कुलदीप सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार सागर, श्री एस.के.जैन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सागर श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत तकनीकी सहायक कार्यालयीन, श्री पी.एन.चतुर्वेदी एवं श्री आर.के.जैन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बहेरिया थाने के पुलिसबल के साथ उक्त फर्म पर आकस्मिक निरीक्षण किया।

 जिसमें कीटनाशक औषधि फेक्टरी में मिश्रित उर्वरक 12ः32ः06 का उत्पादन बिना उर्वरक लाइसेंस के कुल 192 बोरी अलग अलग पैकिंग में पायी गयी। प्रथम द्दष्टतया के आधार पर उक्त मिश्रित उर्वरक निर्माण किया जा रहा था। जिसका निरीक्षण दल द्वारा सेम्पल लिया जाकर जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही उपलब्ध मिश्रित उर्वरक की जब्ती बनाकर संबंधित को पंचनामा सहित सुपुर्द किया। इसी के साथ फेक्टरी परिसर के हाल में मिश्रित उर्वरक की लगभग 500 खाली बोरी पायी गयी। इसके साथ हाल में ग्रेन्यूल मिश्रित मशीन भी पायी गयी। चूकि प्रथम द्दष्टतया अवैध उर्वरक निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के आधार पर उर्वरक अधिनियम के प्रावधानुसार संबंधित फर्म के प्रोपाइटर श्री असरफ हुसैन के विरूद्व बहेरिया थाना में प्राथमिकी सूचना (एफ.आई.आर.) दर्ज करायी गयी।         
Share:

Archive