निगम के नए वार्डो का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर करने की मांग की सेवादल काँग्रेस ने


निगम के नए वार्डो का नामकरण  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर करने की मांग की सेवादल काँग्रेस ने
सागर।नगर पालिक निगम सागर में बढ़े हुए आठ  वार्डों के नामकरण सागर के  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों नाम से किये जाने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और कांग्रेसजनों ने निगमायुक्त आर पी अहिरवार को ज्ञापन दिया।
     सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि हमारीमांग है कि नगर निगम ने जो नए वार्ड  बढ़ाये है । उनके नाम सागर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से किये जायें। यह उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि भी होगी।ज्ञापन के अनुसार  सागर नगर पालिक निगम में वार्डों की संख्या 48 वार्ड से 56 वार्ड होने वालीहै। इन बढ़े हुए 08 (आठ) वार्डों के नाम स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों केनाम से होने चाहिए। यह माँग नगर की जनता सहित सभी की है, सभी कांग्रेसियों एवं सेवादल का संयुक्त रुप से समर्थन है।
अतः आपसे निवेदन है कि हम सभी की माँग पर आप निर्णय कर उचित फैसला लें।
इन स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के दिए सुझाव
ज्ञापन में स्वन्त्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. श्री लक्ष्मीनारायण सिलाकारी, स्व. श्री भवानी सींग ठाकुर, स्व. मास्टर श्री बलदेव प्रसाद ,स्व. डॉ. श्री गोपालकृष्ण गुप्ता (आजाद), मरहूम श्री अब्दुल गनी,स्व. श्री केदारनाथ जी रोहण,स्व. श्री धर्मचन्द्र जैन (मस्त),स्व. श्री भगवान दास सरवैया आदि के नाम सुझाये गए है । 
ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालो में भपेंद्र सिंह मोहासा, प्रदीप गुप्ता,ओमप्रकाश पांडे,अभिलाष जैन चोधरी, जितेंद्र रोहण, द्वारका चोधरी,मुकुल शर्मा, फहीम अंसारी, रानू राजपूत ,संजय सहारा आदि शामिल है।
Share:

बेटियों के विवाह में सहयोग सबसे बड़ा पुण्य:परिवहन मंत्री, इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में 53 जोड़ो के निकाह


बेटियों के विवाह में सहयोग सबसे बड़ा पुण्य:परिवहन मंत्री,
इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में 53 जोड़ो के निकाह
सागर। मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आल इंडिया जमीयतुल कुरैश समाज के
इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में आज 53 जोड़ो के निकाह सम्पन्न हुए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत  ने कहा कि आज मुझे बिलकुल वैसे ही महसूस हो रहा हाँ जैसे मेरे स्वयं की बच्ची का विवाह है । बच्ची के विवाह में सहयोग से बड़ा कोई दान धर्म नहीं है ।पूर्व कि सरकार में जो बच्चियों के विवाह में सामग्री प्रदान की जाती थी ।उसकी गुणवत्ता भी उचित नहीं होती थी ओर बीच में अनेको लोग उसमें अपना फ़ायदा निकाल लिया करते थे ।इसी लिए काँग्रेस  पार्टी की सरकार ने यह व्यवस्था की है की विवाह की राशि बच्ची के खाते मे सीधा पहुँचे। मध्यप्रदेष की कमलनाथ सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े को 51,000/-रू. की राषि दी गई।  आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेष अध्यक्ष हनीफ कुरैशी ने कहा कि यह सम्मेलन समाज में नीव के पत्थर का काम करेगा। समाज को कुरूतीयों से बचना चाहिये। और नई दिषा में आना-जाना चाहिये। इसी श्रृखला में यूथ विंग    के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलताफ कुरैषी ने कहा कि आज मुझे यहाॅ आकर एक कोमी एकता देखने की मीसाल मिली। सागर की गंगा-जमना तहजीब का जीता जागता उदाहरण आज सागर में हुये निकाह सम्मेलन में देखने को मिला। इस अवसर पर 
शहर मुफ़्ती  अनवर साहब  ने दीनी  निकाह मुकंबील कराकर दुआ कराई।  सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष साबिर कुरैश ने बताया कि 53 जोड़ों के निकाह सम्पन्न किये गये उन्हें भेट स्वरूप जीवन में उपयोग आने वाली सभी वस्तुयें दी गई। 5 हाफीजो द्वारा निकाह सम्पन्न कराये गये।कार्यक्रम में अध्यक्ष रेखा चोधरी,प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोकी नाथ कटारे, पप्पू गुप्ता, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पप्पू तिवारी, पप्पू फुसकेले, कमलेष बघेल, संदीप सबलोक, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, राजाराम सरवैया, भैयन पटेल, जयकुमार सोनी, का भी कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार नेमा द्वारा किया गया। आभार ब्लाॅक कांगे्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरर्दोष कुरैषी द्वारा माना गया। इस अवसर पर चैधरी हाजी इस्लाम कुरैषी, चैधरी महबूब कुरैषी, शेख सुबराती कुरैषी, डाॅ. रसीद कुरैशी  सदर, हाजी मु. शरीफ चैधरी, चैधरी पप्पू कुरैशी, फरीद कुरैशी, अभिषेक पाठक, शकर यादव, अमित यादव, बब्बू यादव, सिद्वीक राईन, रहीष भाई, जुनेद अनसारी, षाहवाज कुरैषी, उन्ठल कुरैशी, नाईम हाजी, जुबेर कुैषी, ऐजाज हुसैन राईन, रफीक कासकर, फैसल कुरैषी, षिभम् केषरवानी, नानू, नादीर कुरैषी, इरफान चैधरी, युनिष चैधरी, नदीम चैधरी, सहित समाज के वरिष्ठजन, ललितपुर, झांसी, कोच, उरई, जालोन, षिवपुरी, रतलाम, भोपाल, विदीषा, राहतगढ़, दमोह, सागर षहर के कुरैषी समाज के वरिष्ठ और जनप्रतिनिधि, वर्तमान पार्षद सभी समाज के वरिष्ठजनों ने उपस्थित होकर जोड़ो दुआओ से नवाजा।                         
Share:

पहली किन्नर महापौर कमलाबुआ का निधन, निर्दलीय जीती कमला को तत्कालीन मन्त्री गोपाल भार्गव लाये थे भाजपा में

पहली किन्नर महापौर कमलाबुआ का निधन, निर्दलीय जीती कमला को तत्कालीन मन्त्री गोपाल भार्गव लाये थे भाजपा में
सागर। महापौर का चुनाव निर्दलीय जीत कर देश भर में सुर्खियों में आई सागर की किन्नर महापौर कमला बुआ का आज निधन हो गया । सन 2009 में बतौर किन्नर पहली  महापौर बनने वाली कमला बुआ का दिसम्बर 2012 में जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर अदालत ने निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था । पिछले कुछ समय सेबीमार कमला बुआ सामाजिक कार्यो में हमेशा सक्रिय रही है ।उन्होंने  किन्नर समुदाय के अधिकारों को लेकर हमेशा लड़ाई लड़ी।लेकिन राजनीतिक सफर हमेशा विवादों में रहा। कमला किन्नर ने भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारो को रिकार्ड मतों से पराजित किया था। तत्कालीन भाजपा सरकार के मन्त्री गोपाल भार्गव ने उनको भाजपा में शामिल कराया था। 
उनके निधन पर भाजपा और काँग्रेस नेताओं ने शोक जताया है।
फर्जी जाति प्रमाणपत्र ने महापौर के पद से हटाया था कमला बुआ को
     दिसंबर 2009 में हुए नगर निगम चुनाव में सागर महापौर के पद अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। चुनाव में किन्नर कमला बुआ निर्दलीय उम्मीदवार थीं। उन्होंने नामांकन पत्र में स्वयं को कोरी अनुसूचित जाति का बताया था ।  लिंग के स्थान पर स्वयं को स्त्री लिखा था। चुनाव में  चाबी चुनाव चिन्ह पर उन्हें लगभग 65 हजार वोट मिले थे । भाजपा उम्मीदवार सुमन अहिरवार  को उन्होंने लगभग 40 हजार मतों के अंतर से हराया था। कांग्रेस की वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की जमानत जब्त हो गई थी। चुनाव जीतने के बाद कमला बुआ ने मन्त्री गोपाल भार्गव के जरिये  सत्ताधारी भाजपा का दामन थाम लिया था ।
     चुनाव प्रक्रिया को भाजपा उम्मीदवार   सुमन  अहिरवार ने जाति प्रमाणपत्र को लेकर  चुनौती दी थी। उनकी याचिका पर तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतिभा रत्‍‌नपारखी ने कमला बुआ के निर्वाचन को शून्य करते हुए सुमन अहिरवार को महापौर नियुक्त करने के आदेश दिए थे ।कमला बुआ ने अदालत में स्वीकारा था कि उनके पास नामांकन दाखिल करते वक्त कोई जाति प्रमाणपत्र नहीं था। वे दो सालों में भी अदालत को स्वयं की जाति को लेकर कोई प्रमाण नहीं दे पाई थी। दूसरा पद महिला के लिए आरक्षित था एवं वे किन्नर थीं। इस आधार पर उनके निर्वाचन को शून्य कर दिया गया। हाईकोर्ट में अपील की थी ।जिस पर हॉइकोर्ट ने जिला अदालत के फैसले को ही बरकरार रखा था। 
अनिता और शिल्पी भी बनी महापौर
अदालती प्रक्रिया में झूलते सागर नगर निगम के महापौर  पद के लिए दो महिला नेत्रियों की किस्मत भी चमकी।  भाजपा ने पार्षद  अनिता अहिरवार को महापौर नॉमिनेट किया । इसके बाद हुए चुनाव में भाजपा की पुष्पा शिल्पी ने काँग्रेस की इंदु चोधरी को पराजित किया था।


Share:

राई नृत्य:एक ASI सहित तीनपुलिस कर्मी लाईन अटैच

तीनबत्ती न्यूज़ सागर  । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने एक मामले में सानोधा थाना क्षेत्र में लापरवाह बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है ।     पुलिस  सूत्रों के मुताबिक अयोध्या फैसला आने के बाद एक तरफ पूरे देश की पुलिस  के अधिकारी तथा जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है तो वहीं दूसरीतरफ  सागर जिले में सानोधा थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह थाना अंतर्गत डूंगासरा ग्राम में लगे मेले में बुंदेलखंड में विवादास्पद माने जाने वाले राई नृत्य का लुफ्त उठाते हुए कैमरे में कैद हुए थे । इन  पुलिसकर्मियों में सानोधा थाने  केASI बी आर छारी, हवलदार गोविंद कोहली तथा आरक्षक आर एन शुक्ला ने  डांस देखा और  बल्कि  इन्होंने बेड़नीयो तथा उनके वाद्य यंत्र बजाने वाली कंपनी के सदस्यों को भी पैसे बांटे । पुलिस अधीक्षक ने asp राजेश व्यास से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट आने के  बाद इन पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया है ।
Share:

ग्रामो में लिंगानुपात 650 सुधारने के लिए अभियान चलाया जाएगा

तीनबत्ती सागर  । सागर की बेटी, सागर का अभिमान, के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यषाला का आयोजन कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में रविन्द्र भवन में किया गया। कार्यषाला में बताया गया कि 0 से 6 साल तक के बच्चों में सागर जिले के 116 ग्राम ऐसे है जहां 1000 बालकों पर बालिकाओं की संख्या 650 है। इसी प्रकार 366 ग्राम और शहरी क्षेत्रों के 28 वार्ड ऐसे है जहां 1000 बालकों  पर बालिकाओं की संख्या 800 से भी कम है। सागर जिले में गिरते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त की गई। और कहा गया कि इसे सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवष्यकता है वरना स्थिति बिगड़ जाएगी। कार्यषाला में तय हुआ कि बालिकाओं की भ्रूण हत्या करने या इसमें शामिल होने वालों को अपराधी मानते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यषाला में बेटा बेटी के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने और बेटियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया।

कमिष्नर श्री शर्मा ने कार्यषाला में सागर जिले में गिरते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवष्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा षिक्षण संस्थाओं, हेल्थ वर्कर, समाजसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों को बेटी बचाओ से जोड़ा जाए। संभाग आयुक्त ने कहा कि जब वे इंदौर शहर में एडीएम के रूप में पदस्थ थे तो उन्होंने दोषियांे के विरूद्ध पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्यवाही की थी और सोनोग्राफी सेंटर बंद कराया था।  

बेटियां बोझ नही:कलेक्टर

कार्यषाला में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं है।  बेटियों के जन्म के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने की जरूरत है। सागर की बेटी सागर का अभिमान के तहत अधिक से अधिक लोंगों को इससे जोड़ा जाएगा और बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित की जाएगी। इसके लिए जिले में क्रॉफ्ट मॉडल (सीआरएएफटी) यानि कंट्रोल एण्ड रेगुलेषन, अवेयरनेस, फोकस एण्ड ट्रेकिंग, को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा लिंग परीक्षण करने वालों और भू्रण हत्या की हत्या करने वालों को अपराधी मानते हुए उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने एडिषनल एसपी अमृता सिंह एवं ज्वाइंट कलेक्टर अंजली शाह को मौके पर ही अधिकृत कर अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देष दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने कहा कि बालाघाट प्रदेष का ऐसा जिला है जहां लिंगानुपात सबसे अधिक है। वहां के सामाजिक जीवन में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे जिले हैं जहां महिलाआंे की सक्रिय भूमिका कम है उन जिलों में लिंगानुपात भी कम है। हमे बालिाकाओं षिक्षा और समाज में बराबरी को मौका देना होगा।

वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती मीनाताई पिंपलापुरे ने कहा कि शक्ति का नाम ही नारी है। हमारे हर एक क्षेत्र में अधिष्ठात्री देवियां लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा है। इस लिए बेटियों के प्रति भेदभाव नहीं करना चाहिए । उन्होंने सभी माताओं से कहा कि वे अपनी बेटियों में आत्मविष्वास की भावना विकसित करें। उन्हांेने युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ने पर बल दिया।

जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला ने कहा कि आम धारणा है कि बेटी के जन्म के लिए माता को जिम्मेदार माना जाता है जबकि इसके लिए पूरी तरह पिता ही जिम्मेदार होता है। बच्चे के लिए एक्स क्रॉमोजोम माता से वाय क्रोमोजोम पिता से ही मिलता है जिसके लिए पिता जिम्मेदार है। नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार ने कार्यषाला में बेटा बेटी के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाई।

इंडियन मेडीकल एसोसियषन की अध्यक्ष डा. नीता गिडियन ने रूढि़वादीता के कारण बेटियों के जन्म पर खुषी नहीं मनाई जाती वहीं दूसरी ओर बेटे के जन्म पर खुषियां व्यक्त की जाती है। कई बार महिलाएं ही इसे प्रोत्साहित करती है। समाज मंे इस धारणा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीयन करने पर भी बल दिया।

डा. ज्योति चौहान ने कहा कि यदि कोई महिला ठान ले कि उसे अपना गर्भपात नहीं कराना है तो कोई भी ताकत ऐसा नहीं करवा सकती।

गुना से आए इंडियन रेडियोलॉजिकल और इमेजिंग एसोसिएशन के डॉक्टर सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर एलके शर्मा द्वारा गुना में संचालित संरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आई आर आई के  महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इनसे शिशु मृत्यु दर, जन्म के समय कम वजन, पेरीनेटल मृत्यु को कम करने एवं जन्म के समय लिंगानुपात को सुधारने में बहुत सकारात्मक परिणाम आये है। सरंक्षण प्रोजेक्ट  पेरिनेटल मोर्टालिटी लो बर्थ वेट एवं प्री टर्म बर्थ रोकने का एक महती प्रयास है। इसके अंतर्गत जिला और


संभाग स्तर पर संरक्षण आउटरीच प्रोग्राम के तहत आज सागर में डॉक्टर एल के शर्मा द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई ।

इनको किया गया पुरस्कृत

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली एडिषनल एसपी अमृता सिंह, डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग, परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव, 40 से ज्यादा बाल विवाह रोकने वाली ज्योति तिवारी एवं 10 और 12 कक्षा टॉप करने वाली बेटियां महिमा नामदेव व प्रज्ञा दुबे को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। आभार प्रर्दषन सुश्री सोनम नामदेव एवं कार्यक्रम संचाजन साहिबा खान द्वारा किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर पीसीएनडीटी समिति अध्यक्ष डा. एमएल जैन मौजूद थे। इस अवसर पर पीसीएनडीटी समिति अध्यक्ष डा. एमएल जैन, गायनीक एवं षिषु रोग विषेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफर, समस्त जिला अधिकारी के साथ बड़ी मात्रा में महिला एव बाल विकास का अमला, सामाजिक संस्थाएं, आर्ट ऑफ लिविंग, सुफल फाउडेषन ने भाग लिया।
Share:

रेलवे स्टेशन से चलती ट्रेन से निकला इंजन, बीना- झांसी पैसेंजर ट्रेन का मामला


@असफाक खान
सागर । सागर के बीना में रेलवे डिपार्टमेंट के  ऑपरेटिंग एवं c&w की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।  जिसकी लापरवाही के चलते बीना-झांसी पेसेंजर ट्रेन  का चलती ट्रेन से बीना स्टेशन पर इंजन निकल गया। c&w के रिपेयर करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। लेकिन 10 किलोमीटर ट्रेन के चलने के बाद आगासोद स्टेशन पर फिर से वोगी छोड़कर करीब 100 मीटर दूर  इंजन निकल गया।
हालांकि किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है लेकिन सीएण्डडब्ल्यू की लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि  ऑपरेटिंग  c&w की नौजूदगी मे ही  ट्रेन की कंप्लिंग को जोड़ता है ।और c&w को एग्जामिनेशन करना पड़ता है ।जिसका परीक्षण सही से नहीं किया गया। हालांकि अधिकारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं।

Share:

ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का फिसला पैर, गिरा पटरियों और प्लेटफार्म के बीच मे, कई डिब्बे गुजर गए पर सुरक्षित निकला युवक

ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का फिसला पैर, गिरा पटरियों और प्लेटफार्म के बीच मे, कई डिब्बे गुजर गए पर सुरक्षित निकला युवक

दमोह। चलती ट्रेन में चढ़ना। अक्सर घटनाओं को बढ़ाता है । एमपी के दमोह रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना सामने आई। जिसने देखा उसके होश उड़ गए थे। इसे भगवान की कृपा ही समझे किवह  युवक बच गया।  ट्रेन से नीचे पटरियों और  प्लेटफार्म के बीच फंसे युवक का  जिंदा बच जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
         दमोह स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक कि यह घटना है । यहां स्टेशन की ऊँचाई कम है ।ट्रेन की सीढ़ियों और प्लेटफार्म में अंतर ज्यादा है । इसकी शिकायते भी हुई है ।एक दिन पहले  रात्रि में  जबलपुर -जयपुर  दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया। उस समय ट्रेन चल पड़ी थी।  युवक  ट्रेन की पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। युवक बिल्कुल जमीन से चिपका रहा। स्टेशन के पास  खड़े लोगो की इसपर नजर पड़ी।उन्होंने ट्रेन में मौजूद लोगों से चेन पुलिंग करने को कहा ।जिसके बाद लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया। वही ट्रेन के रुकते ही उसे   निकाला गया। युवक पूरी तरह से  सुरक्षित बाहर निकल आया. लेकिन युवक शराब के नशे में पाया गया ।दरअसल नशे के कारण युवक ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गया था. वही पटरी एवं प्लेटफार्म के बीच वह सुरक्षित पड़ा रहास्टेशन पर लोगो ने घटना का वीडियो भी बना लिया ।जमकर  वायरल  भी हो रहा है।
Share:

सागरश्री अस्पताल में प्रेस फोटोग्राफर से अभद्रता,सुपरवाईजर पर एफआईआर दर्ज

सागरश्री अस्पताल में प्रेस फोटोग्राफर से अभद्रता,सुपरवाईजर पर एफआईआर दर्ज

सागर ।  अक्सर विवादों में रहने वाली सागरश्री अस्पताल में एक प्रेस फोटोग्राफर से अभद्रता के मामले में  मकरोनिया पुलिस बे सुपरवाइजर पर मामला दर्ज कर लिया है । प्रेस फोटोग्राफर जितेंद्र श्रीवास एक सड़क दुर्घटना की खबर के सिलसिले में अस्पताल गए थे । 
    जानकारी के अनुसार जब सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक के परिजन उसे भोपाल रेफरकरने की बात कह रहे थे ।लेकिनडॉक्टरों ने रैफर करने से मना कर दिया।इस बात को लेकर डॉक्टर, स्टाफ औरपरिजनों के बीच विवाद की जानकारी लगने पर वहां प्रेस फोटोग्राफर जितेंद्र श्रीवासपहुंचे तो उन्हें यहां मौजूद सुपरवाइजर
सीमा रजक ने रोक लिया। और स्टाफ ने अभद्रता की । रजवांस केरहने वाले ऋषभ जैन सोमवार रातसड़क हादसे में घायल हुए थे, जिसकेबाद उन्हें इलाज के लिए सागर श्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सेउन्हें रैफर कराने को लेकर परिजनों सेविवाद हुआ था। अस्पताल प्रबंधन परमरीज के परिजनों से मारपीट का आरोपहै। 
सागर श्री अस्पताल विवादों के रहने के कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।
Share:

Archive