श्री श्री जगतगुरू, द्वाराचार्य, मलूकपीठाधीश्वर डाॅ. राजेन्द्रदास जी महाराज का 13 नबंवर को होगा सागर आगमन , श्रीमद् भागवत कथा एवं संत समागम की तैयारियां हुई पूर्ण

श्री श्री जगतगुरू, द्वाराचार्य, मलूकपीठाधीश्वर  डाॅ. राजेन्द्रदास जी महाराज का 13 नबंवर को होगा सागर आगमन , श्रीमद् भागवत कथा एवं संत समागम की तैयारियां हुई पूर्ण 
सागर। सागर में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के श्रीमद् भागवत सद्गुरू कृपारस एवं संत समागम रूपी कुंभ 14 से 20 नवंबर 2019 तक सागर में बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातिवान संतो का सागर आगमन हो रहा है और श्री श्री जगतगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर परम श्रद्धेय भागवत सम्राट डाॅ. राजेन्द्रदास जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा एवं संत समागम कुंभ की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रृद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। भागवत कथा एवं संत समागम कुंभ में शामिल होने के लिये कई कथा वाचक राष्ट्रीय संत जो देश विदेशों में धर्म की पताका फहराकर धर्म जागरण का कार्य करने में लगे हुये है। ऐसे राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संतो का सागर आगमन भागवत कथा में शामिल होने के लिये हो रहा है। कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री रसराज महाराज ने बताया कि 13 नबंवर को श्री श्री जगतगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर परम श्रद्धेय भागवत सम्राट डाॅ. राजेन्द्रदास जी महाराज जी का सागर आगमन होगा। उन्होंने बताया कि 13 नबंवर को ही राष्ट्रीय संत किशोरदास देवजू महाराज वृन्दावन का आगमन होगा जो भागवत कथा की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि 17 नबंवर को राष्ट्रीय संत कृष्णचंद ठाकुर जी का सागर आकर भागवत कथा में शामिल होंगे। कार्यक्रम के मार्गदर्शक रसराज जी महाराज ने बताया कि बालाजी मंदिर परिसर भागवत कथा स्थल पर गोवर्धन की वृज परिक्रमा की भावना की जैसी कलाकृति तैयार की जा रही है। इस ब्रज परिक्रमा में निधिवन का राधा दामोदर मंदिर, गिरिराज मंदिर, राधा कुंज इत्यादि ब्रज की कलाकृतियों का श्रृद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसकी रचना का कार्य संजय सोनी एवं उनकी टीम द्वारा बड़े ही अद्भुत तरीके से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने सागर में होने जा रहे राष्ट्रीय धार्मिक आयोजन श्रीमद् भागवत कथा एवं संत समागम कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं से बड़ी संख्या में पहुंचकर अमृतपान कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की और कहा कि संतो के सान्निध्य में रहने से एवं भागवत कथा सुनने से मानव जीवन को एक नयी सार्थक दिशा मिलती है एवं लोगों में भारतीय संस्कृति संस्कारों के साथ ही अच्छे आचरण को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। ।
Share:

NSUI :एमपी के तीन प्रदेश पदाधिकारी राहुल खरे,अभिषेक चोरिसियाऔर जैद खान को पद से निलंबित किया

NSUI :एमपी में तीन प्रदेश पदाधिकारी राहुल खरे,अभिषेक चोरिसियाऔर जैद खान को पद से निलंबित किया
सागर । NSUI के राष्ट्रीय  सचिव और एमपी के प्रभारी नितेश गौर ने  मध्यप्रदेश के  तीन प्रदेश पदाधिकारीयो  महासचिव राहुल खरे,सयुंक्त सचिव अभिषेक चोरिसियाऔर जैद खान पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण पद से हटाते हुए निलंबित कर दिया है । ये तीनो सागर के  है । सागर में NSUI के प्रदेश प्रभारी नितेश गौर की मौजूदगी में इन नेताओं ने अनुशासनहीनता की थी। राष्ट्रीय सचिव नितेश गौर ने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दास्त नही की जाएगी।
         पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों सागर में  कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एन.एस.यू.आई. द्वारा नोटबंदी की तीसरी बरसी पर ।कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें अनुशासनहीनता करने वाले सागरएन.एस.यू.आई. के पदाधिकारिया
पर अब गाज गिरी है।राष्ट्रीय सचिव गौर के सामने  राहुल खरे ,अभिषेक चोरिसिया और जेड खान ने अभद्रता की और बैठक में भी माहौल खराब किया।  दरअसल जिले के पदाधिकारियों में आपसी समाजस्य न होने के कारणबैठकों में कई बार विवाद होता रहा है जिस कारण एन.एस.यू.आई. की पूरी कार्यप्रणाली परसवालिया निशान लग रहे थे। प्रदेश प्रभारी नितेश गौर ने बताया कि  कई पदाधिकारी संगठन के कोड ऑफ कन्डक्ट का पालन नही कर रहे है। बैठकों और पार्टी कार्यक्रमो में ऐसी अनुशासनहीनता बर्दास्त नही की जाएगी।   प्रदेश महासचिव राहल खरे, प्रदेश सहसचिव जेद खान, और अभिषेक चौरसिया को  तत्काल पदमुक्त कर निलंबित कर दिया है।
(पार्टी की बैठक का फोटो)
Share:

भाजपा छल और छद्म की पार्टी,लगातार महापुरुषों का अपमान करती है:भूपेन्द्र गुप्ता


भाजपा छल और छद्म की पार्टी,लगातार महापुरुषों का अपमान करती है:भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल। मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सिर्फ नाथूराम गोडसे को महापुरुष मानते है। उन्होंने दोनो नेताओ के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाये जाने को महापुरुषों का अपमान बताया है। 
    गुप्ता ने कहा कि शिवराज सरकार ने ही इंदिरा जी,डा.राममनोहर लोहियाजी ,डा.शंकरदयाल शर्मा जी और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्तियों को हटाया था।शिवराज सरकार ने ही भाभरा में आजाद जी की कुटिया को तोड़ा था और बड़वानी में गांधी कस्तूरबा और महादेव देसाई के समाधीस्थल राजघाट को तोडा़ था।
        गुप्ता ने कहा कि मूर्तियां यह कहकर हटाईं गईं थीं कि बीआरटीएस के लिये जगह चाहिये किंतु लिंक रोड एक पर बीआरटीएस न होने के बावजूद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाई थी। इसका जबाव भाजपा नेता दें और बतायें कि आजाद जी की मूर्ति हटाकर उसकी जगह अंग्रेजी वाद्य यंत्र सेक्सोफोन का शिल्प लगाकर उन्होने क्रांतिकारी आजाद का अपमान क्यों किया था? पुरानी विधानसभा के बगीचे से महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने की कोशिश क्यों की थी,? लोगों के प्रबल विरोध के कारण रोकना पडा़ था।गुप्ता ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश के महापुरुषों के योगदान का अपमान करती रही हैं।
Share:

मिसेज सागर: 12 नवम्बर को चुनी जाएंगी, साथ मे 10 महिलाओं का होगा सम्मान

मिसेज सागर: 12 नवम्बर को चुनी जाएंगी, साथ मे 10 महिलाओं का होगा सम्मान
सागर ।महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Evento saugor द्वारा मिसेजसागर 2019 और लेडीज डांस प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवम्बर को  दोपहर 1 बजे से रविन्द्र भवन, सागर में होगा। इसकी  आयोजक सुष्मिता ठाकुर एवं शालिनी समैया ने आज मीडिया को  बताया कि यह दूसरा साल हैं।इस कार्यक्रम को दो श्रेणी में विभाजित किया गयाहैं Diamond Group - Age 20-40 yrs.और दूसरा  Golden Group - Age 41-70 आयु वर्ग का हैं। इस दफा 21 प्रतिभागी हिस्सा ले रही है।साथ ही महिलाओं का solo dance competition भी होगा। इसमें सभी निर्णायक भोपाल और मुंबई के हैं। साथ ही Mrs. India runner up Mrs. डॉ शहल चोबे भी सहभागिता करेंगी।इस कार्यक्रम में महिलाओं को Breast concer detectiion के बारे में भीजानकारी दी जाएगी।
    हार्दिक समैया ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर की दस प्रतिष्ठित महिलाओं कोWoman Of Substance award से सम्मानित किया जायेगा। इनमे श्रीमती पारुल साहू,श्रीमती प्रतिभा तिवारी, श्रीमती नीना गिड़ियन,श्रीमति पूर्वा जैन टीआई श्रीमती संगीता सिंह ,टीआई श्रीमती रीता सिंह श्रीमति प्रीति शर्मा ,श्रीमती सुशीला रोहित,श्रीमति संध्या सिंघई,श्रीमती आरती सिंघई है।कार्यक्रम में SPECIAL DANCE PERFORMANCE
श्रीमती सुषमा शुक्ला (पूर्व प्रोफेसर हरीसींग गौर विवि)डॉ. वंदना गुप्ता समाज सेविका,शकुन्तला जैन ,जैन परिषद का होगा।। इस मौके पर 
डॉ विजय लष्मी दुबे,डॉ साधना मिश्रा,ज्योति रैकवार,पिछली विजेता रंजना रवि घोषी, पूजा केशरवानी,श्री मति वंदनी जैन,सुनीता सिंह आदि मौजूद थी।
Share:

CBIअफसर बनकर धोखाधड़ी करने वाले दो अंतर्राज्यीय ठग, इंदौर क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े

CBIअफसर बनकर धोखाधड़ी करने वाले दो  अंतर्राज्यीय ठग, इंदौर क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े
इंदौर। इंदौर क्राईम ब्रांच ने CBI अफसर बनकर धोखा धड़ी करने वाले दो अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों ने पश्चिम बंगाल, म0प्र0 दिल्ली व महाराष्ट्र में वारदातें करना कबूला है।आरोपी ने यूट्यूब से सीखा फर्जी स्टाम्प, सील व परिचय पत्र व अन्य जाली दस्तावेज तैयार करना।रेडियोंएक्टिव पदार्थ को भारत सरकार को उपलब्ध कराना बताकर, लोगों को ले रहा था झांसे मे।  इनके कब्जे से, लैपटाप, फर्जी सील सिक्के बनाने का सामान, जाली कूटरचित दस्तावेज, प्रिन्टर तथा लेन देन संबंधी दस्तावेज बरामद किये गए है।
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर झांसे में लेकर, लोगों के साथ धोखाधड़ीपूर्वक ठगी की वारदातें करने वाले ठगों को पकड़ने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर  सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श् अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम के प्रभारियों को इस दिशा में आसूचना संकलित कर ठगोरों को पकड़ने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
     इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि विक्रम गोस्वामी तथा शाहुबुद्दीन नामक व्यक्ति लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर ठगी कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक करते ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना सराफा बाजार जिला इंदौर में लेखी शिकायत आवेदन पत्र की जांच पर से अपराध 119/19 धारा 419, 420 भादवि के तहत प्रकरण भी कायम किया गया है। बाद टीम द्वारा थाना सराफा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतारसी कर आरोपी विक्रम पिता अधीर गोस्वामी को रतलाम कोठी इंदौर तथा शाहुबुद्दीन को 78 कोयला बाखल इंदौर से धरदबोचा।
दोनो आरोपी प बंगाल के
           आरोपी विक्रम पिता अधीर गोस्वामी उम्र 44 साल मूल निवासी कल्लन नगर रहरा खदी पुलिस स्टेशन नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल- निवासी 403 आरोही प्रिंसेस लैंड मार्क-21/1 रतलाम कोठी इंदौर, ने पुलिस टीम को प्रांरभिक पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 11 वीं तक पढ़ा है लेकिन उसकी तकनीकी गैजेट्स पर अच्छी पकड़ है। आरोपी ठगी करने से पूर्व दिल्ली मुंबई कोलकाता आदि शहरों में अस्थायी तौर पर अलग अलग प्रकार के काम करके जीवनयापन करता था जिसमें एंटिक करेंसी की खरीदी बिक्री, फायर वर्क तथा फुटपाथ पर तौलियां बेचने आदि का काम करता था, किंतु पैसों की लालच में रहीसी के ख्वाब ने आरोपी को ठगोरा बना दिया जिसने षणयंत्रपूर्वक योजनाबद्ध तरीके लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रूपये की ठगी कर डाली।

        आरोपी ने स्वयं ही विभिन्न प्रकार की सील स्टाँप, स्पेशल सी.बी.आई. आॅफिसर के कूटरचित परिचय पत्र तैयार किये थे। आरोपी का पहली पत्नि से तलाक होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी जिसका पहली शादी से एक लड़का है। आरोपी ने कबूला कि उसके बेटे के स्कूल में एडमिशन के लिये लगने वाले दस्तावेजों में टी0सी0, तथा तलाक के बाद दूसरी मॉ का नाम बेटे के जन्म प्रमाण पत्र पर दर्ज कराने के लिये फर्जी सील सिक्कों का प्रयोग किया था तथा स्कूल प्रबंधन को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराकर, गुमराह किया।

आरोपी शाहबुद्दीन पिता मुजफ्फर मलिक उम्र 31 साल निवासी ग्राम पडनचोपुर, पो0 रामनाथपुर थाना-पुलवा, जिला-हुगली पश्चिम बंगाल हाल मुकाम- कोयला बाखल ने बताया कि वह सराफा बाजार में सोना चाँदी के आभूषणों पर पालिश व सौदंर्यीकरण का कार्य करता है। आरोपी शाहबुद्दीन को भी विक्रम गोस्वामी ने सी.बी.आई में नौकरी करना तथा आर.पी(चावल खींचने वाला सामान जो कॉपर का बना हुआ होता है) का काम करना बताया था। आरोपी विक्रम ने आरोपी शाहबुद्दीन को बताया था कि उसके द्वारा आर.पी. भारत सरकार को पूर्व में दी जा चुकी है जोकि बहुमूल्य वस्तु है, आरोपी विक्रम गोस्वामी ने आरोपी शाहबुद्दीन को यह कहकर झांसे में लिया कि उसने सरकार को आर0पी0 देते वक्त कई लोगों को ग्रुप में जुड़ा होना बताया था इसलिए सरकार जब पैसा देगी तो वो कई लोगों को एक साथ शासकीय पैसा दिला सकता है अतः उसके बदले एक परिपत्र भरकर लोगों को जोड़ना है जिनसे पैसे लेकर बदले में उन्हें 01-01 करोड़ रूपये से अधिक रूपये वह सरकार से दिलवायेगा। लोगों को जोड़ने के लिये आरोपी शाहबुद्दीन ने आरोपी विक्रम गोस्वामी के कहे अनुसार, अन्य लोगों को जोड़ना शुरू किया जिनसे 27 हजार गवर्मेन्ट लायसेन्स फीस तथा निवेश की राशि करोड़ों रूपये अलग अलग लोगों से ली गई और आश्वासन दिया गया कि आपका पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा अगर कोई केस थाने में रजिस्टर्ड पाया जाता है तो फर्म(ग्रुप) से आपका नाम हटाया जाकर आपके पैसे वापस कर दिये जायेंगे, अन्यथा सभी बिन्दुओं पर सही जानकारी पाई जाने पर सभी खर्च व सरकार की फीस काटकर करीब 05 करोड़ का फायदा लोगों को करवायेगा जोकि रूपये खाते में 01 नंवबर में तक आ जायेंगे।
इस तरह करते थे ठगी
आरोपी विक्रम ने बताया कि उसे सी0बी0आई0 ऑफिसर बनकर ठगी करने की तरतीब सूझी जिसने स्वयं को सी0बी0आई0 ऑफिसर दिखाने के उद्देश्य से लैपटाप से फर्जी परिचय पत्र तैयार किया।मिलने जुलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं को सी.बी.आई.ऑफिसर बताते हुये परिचय पत्र दिखाकर भरोसा जीतने का काम किया।
      इसके बाद आरोपी विक्रम को उसके किसी अन्य परिचित ने आर0पी0 (Rice pulling) के संबंध में बताया कि आर.पी. रेडियोएक्टिव पदार्थ के समान होता है जो राईस पुलिंग का काम करता है जिसका उपयोग मिसाईल टेक्नोलॉजी के लिये किया जाता है अतः बहूमूल्य पदार्थ होता है। आर0 पी0 अगर चावल को 1 ईंच दूर से खींच ले तो उसकी कीमत 25 से 50 करोड़ तक हो सकती है। इसके बाद वह लगातार आर.पी. की खोज अपने साथियों की मदद से करने लगा। 
 .     कलकत्ता में आर0 पी0 नहीं मिली तो फिर 2016 में इंदौर निवासी शाहबुद्दीन से बात की जिसने इंदौर में आर.पी. उपलब्ध होना बताकर विक्रम को इंदौर बुलाया।आरोपी शाहबुद्दीन के साथ आरोपी विक्रम, इंदौर के आसपास कई शहरों में आर0पी0 तलाशता रहा जोकि नहीं मिली।
       आरोपी विक्रम ने आरोपी शाहबुद्दीन को झांसे में लेकर बताया कि उसे वीरभूमि पश्चिम बंगाल में आर0 पी0 मिली है जो उसने सरकार को दे दी है तथा आर0पी की खोज में साथ में कई लोगों को जुड़ा होना बताया था जिनके परिपत्र भरकर सरकार को देने पर कई लोगों को करोड़ों रूपये मिलेंगें।  इसी तारतम्य में आरोपी शाहबुद्दीन ने पैसा एकत्रित करने के लिये कई लोगों को झांसे में लिया जिनके माध्यम से आरोपी विक्रम को 50 लाख रूपये से अधिक दिलवाये जोकि आरोपी विक्रम और आरोपी शाहबुद्दीन ने परस्पर बांटकर निजी उपभोग में खर्च कर दिये तथा पीड़ितों की ठगी गई राशि नहीं लौटाई।
       झांसे में लेकर ठगी गई राशि को एकत्रित करने का तरीका यह था कि आरोपी शाहबुद्दीन ने आरोपी विक्रम को सी0बी0आई0 अफसर होना बताकर, लोगों को यह कहकर झांसे में लिया था कि आर0पी0 की खोज के बदले शासन से मिलने वाले पैसे के लिये पूर्व में कुछ राशि जमा करनी होगी जिसका 0.02 प्रतिशत मात्र पैसा काटकर 01 लाख रूपये जमा करने के बदले आर0पी0 मिलने पर उन्हें पांच-पांच करोड़ रूपये तक मिलेंगें। इस लालच में लोगों ने लगभग 50 लाख रूपये से अधिक रूपये आरोपियों को दिलवाये।
      आरोपीगण, लोगों से प्राप्त रूपयों के परिपेक्ष्य में उन्हें विश्वास दिलाने के लिये उनके मोबाईल पर लैपटाँप से एस.आई.टी.डी.ई.एल का मैसेज भेजते थे जिसमें दर्शाया जाता था कि लोगों द्वारा दिया गया पैसा भारत सरकार को प्राप्त हो गया है जिसके एवज में सीबीआई अधिकारी उन्हें मोटी रकम दिलवायेगा।
     .आरोपीगण, विश्वासमत हासिल करने के लिये एक फार्म जिसमें डिक्लेरेशन आँफ पार्ट-3 मीडिएटर भाग मध्यस्थ की घोषणा पार्ट-3 नामक एक फार्म लोगों से भरवाते थे, जिसके पंजीयन हेतु 27000 रू फीस भी लेते थेआरोपी विक्रम ने पश्चिम बंगाल व कोलकाता के लोगों से भी लाखों रूपये ऐंठना कबूल किया।
       पकड़े गये दोनों आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिसने घटनाक्रम के संबंध में और अधिक पूछताछ, अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में, खातों में लेन देन संबंधी जानकारी ज्ञात करने तथा विवेचना के अन्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाने जाने के प्रयास किये जायेंगें।
Share:

डायल-100 ने गुम हुये दिव्यांग बालक को मिलवाया परिजनों से


डायल-100  ने गुम हुये दिव्यांग बालक को मिलवाया परिजनों से 
 सागर । सागर जिले के बीना में  एफआरबी  में तैनात आरक्षक दीपक शुक्ला को फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक 4 वर्ष का लड़का लावारिस घूमता हुआ मालखेड़ी स्टेशन के आस पास मिला है जो दिव्यांग है, बोल-सुन नहीं सकता है तथा अपने घर परिवार का पता नहीं बता पा रहा है । 
         सूचना पर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल से अनुमति एवं निर्देश प्राप्त कर डायल-100 स्टाफ मौके पर पहुंचे गुम हुये 4 वर्षीय बालक को अपने संरक्षण में लेकर थाना आरपीएफ ,थाना जीआरपी, थाना बीना को सूचना दी बाद बच्चे के परिजनों की थाना बीना पुलिस स्टाफ एवं  आरपीएफ  स्टॉप की मदद से तलाश किया गया ।  परिजनों के मिलने पर सत्यापन उपरांत बालक को उनके सुपुर्द किया ।  04 वर्षीय बच्चे  विशाल के परिजनों ने बताया कि वो लोग शिवपुरी से बीना कम्बल, चादर बेचनें हेतु आए थे । दोपहर 12 बजे बच्चा उनसे बाज़ार में अलग होकर भटक गया था डायल-100 सेवा द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य के लिए बच्चे के परिजनों द्वारा प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त किया गया ।
Share:

प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाला जेल प्रहरी निलंबित

प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाला जेल प्रहरी निलंबित
ग्वालियर। राममंदिर के फैसले के मद्देनजर धारा 144 के तहत पटाखे चलाना तक प्रतिबंधित है । ऐसे में केंद्रीय जेल ग्वालियर का प्रहरी महेश अवाड आज दोपहर में कुछ लोगो द्वारा की जा रही आतिशबाजी में  शामिल हुआ और पटाखे चलाये। इसे प्रसाशन ने गलत मानते हुए जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया।
Share:

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाला पटवारी निलंबित

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाला पटवारी निलंबित

गुना। अयोध्या फैसले को लेकर प्रसाशन ने सोशल मीडिया 144 धारा लगाई थी । ताकि माहौल नही बिगड़े। ऐसे में गुना जिले की कुंभराज तहसील के पटवारी प्रेम नारायण मीणा द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से प्रतिकूल टिप्पणियां की । गुना के चाचौड़ा के sdm राजीव समाधियां ने  इस मामले में पटवारी प्रेमसिंह को निलंबित कर दिया।
Share:

Archive