अयोध्या मंदिरफैसला: निर्णय का सम्मान, सद्भाव बना रहा,पुलिस प्रशासन रहा चौकस
सागर । अयोध्या में राममंदिर के फैसले के बाद सागर जिले में अमनचैन कायम था। हालांकि शुरू में बाजारों में सुनसान छाया था। लेकिन फैसले के बाद जनमानस निकला। सभी ने फैसले सराहनीय बताते हुए इसका सम्मान किया।इसमे पोलिसऔर प्रसाशन की भूमिका अहम रही । लगातार चौकसी और जनप्रतिनिधियों और धार्मिक संगठनों से लगातार संपर्क ने साम्प्रदायिक सोहाद्र को बनाये रखा।
चौकस अधिकारी,लगातार मॉनिटरिंग
कानून व्यवस्था के लिये पुलिस व प्रषासन के अधिकारी पूरी तरह चौकस कार्य कर रहे हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष सागर में कमिष्नर श आनंद कुमार शर्मा और आईजी सतीष सक्सेना ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शहर का भ्रमण किया
शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया। उन्होंने गोपालगंज, बस स्टेण्ड, तीनवत्ती, कटरा बाजार, राधा तिराहा, भगवानगंज, सदर, मोतीनगर का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से नगर के चप्पे -चप्पे पर पुलिस व प्रषासन द्वारा नजर रखी जा रही हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने सीसीटीव्ही के जरिये नगर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया।
9 से 11 नवम्बर तक पीली बत्ती लगाने की अनुमति
प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 9, 10 व 11 नवंबर 2019 के लिए प्रदेश के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स एवं पुलिस अधिकारियों के लिए पीली बत्ती के उपयोग की अनुमति दी है। यह आदेष मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यपालक दण्डाधिकारी डयूटी लगाई गई है। नियुक्त किये गए दण्डाधिकारियों में पवन बारिया नगर दण्डाधिकारी व कुलदीप सिंह यादव तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डयूटी कटरा चौकी, संतोष चंदेल अनुविभागीय दण्डाधिकारी व सुश्री सोनम पाण्डे नायब तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डयूटी कोतवाली थाना क्षेत्र, श्रीमती अंजली शाह संयुक्त कलेक्टर व श्री नरेन्द्र बाबू यादव तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी केन्ट थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। श्री अदित्य शर्मा डिप्टी कलेक्टर व डा. राकेष अहिरवार अधीक्षक भू-अभिलेख मोतीनगर थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। सुश्री अमृता गर्ग डिप्टी कलेक्टर एवं श्री श्यामलाल धनक सहायक भू-अभिलेख की मकरोनिया थाना क्षेत्र मंे डयूटी लगाई गई है। श्री वैभव बैरागी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी व श्री अजेन्द्रनाथ प्रजापति नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की गोपालगंज एवं सिविल लाईन थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है।