प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाला जेल प्रहरी निलंबित

प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाला जेल प्रहरी निलंबित
ग्वालियर। राममंदिर के फैसले के मद्देनजर धारा 144 के तहत पटाखे चलाना तक प्रतिबंधित है । ऐसे में केंद्रीय जेल ग्वालियर का प्रहरी महेश अवाड आज दोपहर में कुछ लोगो द्वारा की जा रही आतिशबाजी में  शामिल हुआ और पटाखे चलाये। इसे प्रसाशन ने गलत मानते हुए जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया।
Share:

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाला पटवारी निलंबित

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाला पटवारी निलंबित

गुना। अयोध्या फैसले को लेकर प्रसाशन ने सोशल मीडिया 144 धारा लगाई थी । ताकि माहौल नही बिगड़े। ऐसे में गुना जिले की कुंभराज तहसील के पटवारी प्रेम नारायण मीणा द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से प्रतिकूल टिप्पणियां की । गुना के चाचौड़ा के sdm राजीव समाधियां ने  इस मामले में पटवारी प्रेमसिंह को निलंबित कर दिया।
Share:

अयोध्या मंदिरफैसला: निर्णय का सम्मान, सद्भाव बना रहा,पुलिस प्रशासन रहा चौकस

अयोध्या मंदिरफैसला: निर्णय का सम्मान, सद्भाव बना रहा,पुलिस प्रशासन रहा चौकस

सागर । अयोध्या में राममंदिर के फैसले के बाद सागर जिले में अमनचैन कायम था। हालांकि शुरू में बाजारों में सुनसान छाया था। लेकिन फैसले के बाद जनमानस निकला। सभी ने फैसले सराहनीय बताते हुए इसका सम्मान किया।इसमे पोलिसऔर प्रसाशन की भूमिका अहम रही । लगातार चौकसी और  जनप्रतिनिधियों और धार्मिक संगठनों से लगातार संपर्क ने  साम्प्रदायिक सोहाद्र को  बनाये रखा।
चौकस अधिकारी,लगातार मॉनिटरिंग
 कानून व्यवस्था के लिये पुलिस व प्रषासन के अधिकारी पूरी तरह चौकस कार्य कर रहे हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष सागर में कमिष्नर श आनंद कुमार शर्मा और आईजी सतीष सक्सेना ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शहर का भ्रमण किया
 शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक व पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया। उन्होंने गोपालगंज, बस स्टेण्ड, तीनवत्ती, कटरा बाजार, राधा तिराहा, भगवानगंज, सदर, मोतीनगर का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
       सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से नगर के चप्पे -चप्पे पर पुलिस व प्रषासन द्वारा नजर रखी जा रही हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने सीसीटीव्ही के जरिये नगर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया।
9 से 11 नवम्बर तक पीली बत्ती लगाने की अनुमति
       प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 9, 10 व 11 नवंबर 2019 के लिए प्रदेश के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स एवं पुलिस अधिकारियों के लिए पीली बत्ती के उपयोग की अनुमति दी है। यह आदेष मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी किया गया है।        कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यपालक दण्डाधिकारी डयूटी लगाई गई है। नियुक्त किये गए दण्डाधिकारियों में  पवन बारिया नगर दण्डाधिकारी व कुलदीप सिंह यादव तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डयूटी कटरा चौकी, संतोष चंदेल अनुविभागीय दण्डाधिकारी व सुश्री सोनम पाण्डे नायब तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डयूटी कोतवाली थाना क्षेत्र, श्रीमती अंजली शाह संयुक्त कलेक्टर व श्री नरेन्द्र बाबू यादव तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी केन्ट थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। श्री अदित्य शर्मा डिप्टी कलेक्टर व डा. राकेष अहिरवार अधीक्षक भू-अभिलेख मोतीनगर थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। सुश्री अमृता गर्ग डिप्टी कलेक्टर एवं श्री श्यामलाल धनक सहायक भू-अभिलेख की मकरोनिया थाना क्षेत्र मंे डयूटी लगाई गई है। श्री वैभव बैरागी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी व श्री अजेन्द्रनाथ प्रजापति नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की गोपालगंज एवं सिविल लाईन थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है।                       
  
Share:

अयोध्या फैसला।किसी की हारजीत नही हुई,मामला राजनीतिक था , सुप्रीम कोर्ट ने समापन कर दिया:पूर्व गृहमन्त्री

अयोध्या फैसला।किसी की हारजीत नही हुई,मामला राजनीतिक था , सुप्रीम कोर्ट ने समापन कर दिया:पूर्व गृहमन्त्री
सागर । अयोध्या में राम मंदिर के फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस फैसले को किसी की हारजीत से नही देखा जा सकता है । सभी पक्षो ने इसका संम्मान करते हुए सराहा है । सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों पर आधारित निर्णय सुनाया है। सत्यता की जीत है । आज अमन चैन है ।यह फैसले की सत्यता का प्रमाण है । यह राजनीतिक मामला था जिसका आज सुप्रीम कोर्ट  ने समापन कर दिया। उन्होंने सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि भाईचारा बना रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है खासतौर से जनप्रतिनिधियों की।
Share:

अयोध्या फैसला। साम्प्रदायिक सौहार्द्र और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा बढाने वाला:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

अयोध्या फैसला। साम्प्रदायिक सौहार्द्र और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा बढाने वाला:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

सागर। एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने आज अयोध्या फैसले पर सागर में मीडिया से कहा कि फैसला निष्पक्ष और ऐतिहासिक है। asi की रिपोर्ट को प्रमाणित मानते हुए अपना निर्णय सुनाया। इसके आधार पर रामलला को जमीन मिली। वही मस्जिद के लिये अलग से 5 एकड़ जमीन देने की बात कही गयी। मेने अपने जीवन मे इतना संतुलित फैसला नही देखा। इस फैसले से साम्प्रदायिक सौहार्द्र बढ़ा है वही  न्यायपालिका की  साख बढ़ी। 
Share:

सीएम कमलनाथ ने अयोध्या फैसले के बाद प्रदेश में शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की

सीएम कमलनाथ ने अयोध्या फैसले के बाद प्रदेश में शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की
भोपाल। सीएम कमलनाथ ने फैसला आने के बाद ट्वीट किया कि अयोध्या मामले पर फ़ैसला आ चुका है।एक बार फिर आपसे अपील करता हुँ कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फ़ैसले का हम सभी मिलजुलकर सम्मान व आदर करे।
किसी प्रकार के उत्साह ,जश्न व विरोध का हिस्सा ना बने।
अफ़वाहों से सावधान व सजग रहे।किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आवे। 
आपसी भाईचारा , संयम , अमन-चैन ,शांति , सद्भाव व सोहाद्र बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करे।
सरकार प्रदेश के हर नागरिक के साथ खड़ी है।क़ानून व्यवस्था व अमन-चैन से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तत्व को बख़्शा नहीं जावेगा। 
पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों पर सख़्ती से कार्यवाही के निर्देश पूर्व से ही दिये जा चुके है।
यह प्रदेश हमारा है , हम सभी का है , कुछ भी हो , हमारा प्रेम , हमारी मोहब्बत , हमारा भाईचारा , हमारा आपसी सोहाद्र ख़राब ना हो , यह हम सभी की ज़िम्मेदारी है।
आज आवश्यकता है अमन व मोहब्बत के पैग़ाम को सभी तक फैलाये , नफ़रत व वैमनस्य को परास्त करे।

Share:

एमपी में भाजपा के मंडल चुनाव हुए स्थिगित,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की घोषणा

एमपी में भाजपा के मंडल चुनाव हुए स्थिगित,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की घोषणा 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने  दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर को होने वाले मंडल चुनावो के लिए स्थिगित कर दिया है । उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी। मंडल चुनाव कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए गए आगामी निर्वाचन की जानकारी अलग से दी जाएगी ।
Share:

एमपी में कल 9 नवम्बर को सभी स्कूले और शराब दुकान बंद रहेंगी,आदेश जारी

एमपी में कल 9 नवम्बर को सभी स्कूले और शराब दुकान बंद रहेंगी,आदेश जारी
भोपला ।राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 09 नवम्बर 2019 को मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में एक दिवस का अवकाश रहेगा।
सुधीर कुमार कोचर
उप सचिव , मध्यप्रदेश शासन
स्कूल शिक्षा विभाग
निर्देशानुसार कल दिनांक 9 नवंबर 2019 को प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज एवं सभी लिकर शॉप बंद रखी जाएं
उप सचिव
मुख्य सचिव कार्यालय
Share:

Archive