मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे



मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे 
सागर। एमपी के बुंदलखण्ड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से मेलो के आयोजन होते है । इनमे परम्परागत नृत्यों की धूम रहती है।इनमे नाचने का मोह जनप्रतिनिधियो के मन मे  भी खूब रहता है । सागर जिले में ऐसे ही मेलो में आज एक  में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे मेला में कमलनाथ सरकार के मन्त्री हर्ष यादव  जमकर नाचते दिखे।
       नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव आज शाम को रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में सुनार नदी के किनारे पीरा घाट पर देवउठनी ग्यारस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पारम्परिक मोनिया मेले में सम्मिलित हुए। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिवारियों की धुन पर ग्वालों के साथ किया ग्वाल नृत्य किया।
मंत्री हर्ष यादव नाचे  मड़ई मेला मे
         नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने आदिवासी बाहुल्य विकासखंड केसली के ग्राम तूमरी में मड़ई मेले में पहुंचकर आदिवासियों की  पारंपरिक ढाल की पूजा अर्चना की। मंत्री  यादव ने  ढाल लेकर आदिवासियों के साथ पारंपरिक नृत्य में शामिल हुए। उन्होंने जनसमूह के उपर पुष्प वर्षा भी की। इसके पहले वे मड़ई मेले में घूमकर दुकानदारों से मिले और दुकानदारों का हालचाल जाना
Share:

कामवाली बाई का विजिटिंग कार्ड वायरल, ढेरो आये कॉल ,बंद करना पड़ा फोन

कामवाली बाई का विजिटिंग कार्ड वायरल, ढेरो आये कॉल ,बंद करना पड़ा फोन 
पुणे ।महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक काम वाली बाई सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है। दरअसल, इस काम वाली बाई के पास अपना विजिटिंग कार्ड है जो इसने अपने लिए लोगों के यहां काम करने के लिए छपवाया था। जिसके बाद से काम वाली गीता काले और उसका विजिटिंग कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे विजिटिंग कार्ड ऑफ ईयर तक कहा है। कार्ड के वायरल होने के बाद बाई को देश भर से काम के ऑफर वाले फोन आ रहे हैं. 
पुणे स्थित बाधवान इलाके की रहने वाली गीता काले घरों में काम करती हैं. उनके विजिटिंग कार्ड पर लिखा है, 'घर काम मौसी इन बाधवान. आधार कार्ड प्रमाणित.' इसके साथ ही वो किस काम के लिए कितने पैसे लेती हैं, कार्ड पर इसका भी जिक्र किया गया है. गीता काले का विजिटिंग कार्ड भले ही रातों रात देश भर में चर्चा का विषय बन गया हो लेकिन इसके पीछे की कहानी नौकरी जाने के बाद शुरू होती है.
बताया जा रहा है कि गीता डोमेस्टिक हेल्प का काम कर अपना परिवार चलाती हैं. एक दिन वो धनश्री शिंदे के यहां रोज की भांति काम करने पहुंचीं. उन्हें उदास और तनाव में देखकर धनश्री ने जब इस बारे में पूछा तो गीता काले ने बताया कि बगैर मेरी गलती के मुझे एक जगह काम से निकाल दिया गया है.
बाई के पास देश विदेश से आ रहे कॉल
बता दें कि धनश्री डिजिटल मार्केटिंग के पेशे में हैं. उन्होंने गीता की मदद करने की सोची. उनके दिमाग में गीता के लिए विजिटिंग कार्ड बनवाने का विचार आया. उन्होंने इसके लिए काम शुरू किया और दो दिन में कार्ड बनकर आ गया. धनश्री ने गीता से इस कार्ड को सोसायटी के गार्ड्स को बांटने को कहा. वहीं उन्होंने इसे अपने वॉट्सऐप ग्रुप में भी शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो गया. काम देने के लिए इतने कॉल आ रहे हैं कि गीता काले ने तंग आकर अपना मोबाइल फोन ही बंद कर दिया.
Share:

बेड टच गुड़ टच की समझाया ,पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम में


बेड टच गुड़ टच की समझाया ,पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम में
सागर  । शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विषय विषेषज्ञ डॅा. नम्रता जैन द्वारा अधिनियम की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थीयों को गुड टच तथा बैड टच की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ नीरा सहाय ने नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी तथा छात्र जीवन में उनका महत्व बताया। राखी गौर तथा डाॅ. अंजली सोनी द्वारा पाक्सो एक्ट के विषय में बतया कि यह विधेयक यौन शोषण, यौन उत्पीड़न, तथा पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों से बच्चों के संरक्षण का उपबंध करता है।
           कार्यक्रम में डाॅ. ए.सी. जैन, डाॅ. राजेष कुमार चैधरी श्री उदय सिंह, श्री संजय प्रताप सिंह, डाॅ, नीतेष मिश्रा, डाॅ. गरिमा मोदी,  राहुल मुक्ती डाॅ. अषोक कुररिया,  रविन्द्र तिवारी, पुष्पेंन्द्र पाठक, एवं सुषील केषरवानी एवं लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दुर्गेष नंदनी गायकवाड ने किया तथा आभार कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. दिव्या गुरू ने माना।
Share:

रेलवे ने ड्यूटी पर लगाया 'यमराज', अनोखे अंदाज में बचा रहा है लोगों की जान

 रेलवे ने ड्यूटी पर लगाया 'यमराज', अनोखे अंदाज में बचा रहा है लोगों की जान
एबीपी न्यूज़
           मुंबई ।सख्त नियमों और जुर्माना लगाने के बावजूद कई लोग अपने जीवन को खतरे में डालते हुए रेल की पटरियों को पार करते हैं. इसे लेकर अब पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने एक जागरूकता अभियान चलाया है जिससे लोगों को खतरे की चेतावनी दी जा रही है. यह अभियान इतना अनोखा है कि हर तरफ इसकी चर्चा की जा रही है.
          इस जागरूकता अभियान के तहत पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर यात्रियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मृत्यु के भगवान 'यमराज' की ड्रेस में एक आरपीएफ जवान को तैनात किया है.
       यह आरपीएफ जवान 'यमराज' के रूप में लोगों को सुरक्षा जागरूकता जानकारी प्रदान कर रहा है और उन्हें पटरियों पर चलने से रोकने के लिए कह रहा है।कुछ लोगों को तो ये अपने कंधे पर भी उठा ले रहा है. रेलवे की इस अनोखी पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.आरपीएफ जवान यमराज के कैरेक्टर में लोगों को सुरक्षा की सीख दे रहा है. सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है.

एबीपी न्यूज़
Share:

गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची कर्रापुर ,कांग्रेसजनों ने किया आत्मीय स्वागत

गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची कर्रापुर ,कांग्रेसजनों ने किया आत्मीय स्वागत
सागर। राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि छतरपुर के तत्वाधान में 01 नवम्बर से 12 नवम्बर तक गांधी आश्रम छतरपुर से बीना तक पं.  प्रेमनारायण मिश्रा की अगुवाई में निकाली जा रही गांधी संदेश पदयात्रा का आगमन नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वीरांगना सहोद्राबाई की नगरी कर्रापुर में हुआ ।जहां सैंकड़ों कांग्रेसियों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण, मकरोनियां के संयुक्त तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पदयात्रा की अगुवाई कर रहे पं.  प्रेमनारायण मिश्रा तथा पदयात्रा में चल रहे सुरेश भाई सर्वोदयी, महिपत विश्वकर्मा, मूलचंद भगतजी, रवि प्रकाश शुक्ल, विकास मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, अशोक दुबे, कृष्णकांत मिश्रा, शिवाशीष तिवारी, वरुण पंचाल, राजकिशोर कुशवाहा, विनोद कुमार वर्मा आदि पदयात्रियों के भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पदयात्रियों की भव्य अगवानी ढ़ोल ढमाकों के साथ सूत की माला पहनाकर की गई। 
     गांधी संदेश यात्रा की अगुवाई कर पं. श्री प्रेमनारायण मिश्रा ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली जा रही गांधी संदेश पदयात्रा लेकर वीरांगना सहोद्राबाई राय की नगरी में आने का अवसर मिला है हम बारम्बार वीरांगना सहोद्राबाई राय को नमन करते हैं और जिस प्रकार से उन्होंने पूरे भारत वर्ष में इस नगर को अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी जी ने दो सिद्धांतों को लेकर के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों को अपने देश से झण्डा दिखाकर के बिना अहिंसा किये देश से बाहर भगा दिया था जिसमंे पूरे भारत का जनसहयोग रहा था। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिन सपनों को लेकर पूज्य महात्मा गांधी जी ने महबूब भारत को अंग्रेजी शासन से आजाद कराया था आज देश के अंदर तमाम वह शक्तियां जो पूज्य महात्मा गांधी जी के विचारों को खत्म कर देना चाहती हैं और गोडसे की विचारधारा को परोसने का काम कर रही हैं मौजूदा हालात में जो भी गांधीवादी विचारों की बात करता है उसे कमजोर कहा जाता है लेकिन इसे हमें न भूलें कि पूज्य महात्मा गांधी जी वो थे जो इस देश के अंदर अग्रेजों की तोपों के सामने अपना सीना तान के खड़े हो जाते थे ऐसे राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी संदेश यात्रा के रूप में पूज्य महात्मा गांधी जी के विचारों की क्रांतिकारी मशाल लेकर चल रहे सभी पदयात्रियों को साधुवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम को जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षद्वय अखिलेश मौनी केशरवानी, देवेन्द्र पटैल, म.प्र. कांग्रेस के सचिव अमित रामजी दुबे, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चावड़ा, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पुष्पेन्द्र सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्वय सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी, एड. राजेश दुबे, आर.आर. पाराशर, परषोत्तम शिल्पी, इम्तियाज हुसैन, सरफराज पठान, मोहन अहिरवार आदि ने संबोधित कर पूज्य महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई पदयात्रा को मील का पत्थर बताते हुए पूज्य महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार पूर्व सरपंच अवधेश सिंह ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच विशाल सिंह, भगवान सिंह ठाकुर, द्वारका चौधरी, रवि पटैल, रामअवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुर्मी, मोतीलाल पटैल, धर्मेन्द्र सिंह, मुल्ले चौधरी, राजेश ठेकेदार, राघवेन्द्र सिंह, विश्वनाथ अग्निहोत्री, कोमल सिंह, रोहित वर्मा, धीरज खरे, संदीप चौधरी, झलकन चौधरी, तुलसीराम, जीवनलाल, गौतम अहिरवार, जयकिशोर मिश्रा, अफजल खान, देवेन्द्र चौधरी, सीताराम आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

जमीनी विवाद पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की हत्या, नेता प्रतिपक्ष भार्गव जताया शोक




जमीनी विवाद पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की हत्या, नेता प्रतिपक्ष भार्गव जताया शोक

*भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरव पाटकर की निर्मम हत्या*
छतरपुर। जिला मुख्यालय के दूरस्थ अंचल बकस्वाहा में जमीनी विवाद के चलते भाजपा युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी।  एक महिला और उसके दो बेटों ने मिलकर सौरभ पाटकर के साथ लाठियों एवं हंसिए से मारपीट कर दी। गंभीर अवस्था में सौरभ को दमोह के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
बकस्वाहा टीआई आरएन तिवारी ने बताया कि सौरभ पाटकर एवं अब्दुल के बीच वीरगढ़ में एक जमीन को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते जब अब्दुल की मां गुरुवार की शाम यहां घास काट रही थी तो सौरभ ने आकर इसका विरोध किया। विरोध का जवाब देते हुए अब्दुल और उसके भाई अमीन व उसकी मां ने सौरभ पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और हाथ में मौजूद हंसिया मार दिया। गंभीर घायल अवस्था में सौरभ को दमोह अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दमा तोड़ दिया। मृतक सौरभ की उम्र 32 साल थी। एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
नेता प्रतिपक्ष ने घटनाकी निंदा की और शोक जताया
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट ने इस घटना पर ट्वीट किया
 @BJYM मंडल अध्यक्ष श्री सौरव पाटकर की निर्मम हत्या का दुःखद समाचार मिला। इस घटना की निंदा करता हूँ। इसतरह की घटनाएं होना प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाती हैं। प्रभु श्री सौरव की आत्मा को शांति दे। उनके परिजनों पर हुए वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। https://t.co/1dpet6DRWE



Share:

स्काउट/गाइड ने मनाया 69 वॉ स्थापना दिवस

स्काउट/गाइड ने मनाया 69 वॉ स्थापना दिवस

सागर। भारत स्काउट गाइड  की स्थापना दिवस पर  संभागीय ईकाई के तत्वाधान में जिला सागर के स्काउट/गाइड रोवर रेंजर यूनिट के साथ सागर जिले की कलेक्टर  प्रीति मैथिल जी को एवं एस.पी. अमित सांघी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. आर. एन. शुक्ला जी को बेच लगाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सागर  गजराज ,जिला सचिव  गौरी शंकर शर्मा ज्योति यादव सुश्री उर्मिला रैकवार, जितेन्द्र शरण गुप्ता  कुलदीप अहिरवार,  संजय सूर्यवंशी कु वैष्णवी यादव कु.अनन्या दुये निलेश आर्य आदि उपस्थित रहे। इस के पूर्व स्काउट एंव गाइड द्वारा स्वच्छ भारत सुदर भारतरैली का आयोजन उत्कर्ष रकुल से सेमरा  ग्राम तक किया  गया।उत्कर्ष विद्यालय प्राचार्य  आर के सेनी  ने हरिझंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट एवं गाइड, कब बुलबुल के साथजिला सचिव  गौरीशंकर शर्मा , लीलाधर अहिरवार जिला संगठक सुश्री रश्मि काछी सुश्री पुजादुवे , रमेश अहिरवार , भुपत सिंह ,श्रीमती दुर्गा गोया , आदि ने भाग लिया ।


Share:

'योग द्वारा तनाव प्रबंधन' पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन


'योग द्वारा तनाव प्रबंधन' पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन
सागर । डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय वि.वि.. सागर  के योग विभाग द्वारा आयोजित   'योग रो तनाव प्रबंधन' विषय  पर सात दिवसीय  कार्यशाला का आज समापन हुआ।समापन।  समारोह कुलपति प्रो0 आर पी तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं यूजीसी के  मानव संसाधन विकास केन्द्र के निर्देशक प्रो० आर टी बेंद्रे  एवं शिक्षा  अध्ययनशाल के अधिष्ठाता प्रोफेसर गणेश
शकर गिरी की उपस्थिति में हुआ। इसके विशेष अथिति योगाचार्य विष्णु आर्य, आयुर्वेदाचार्य राजेश शुक्ला, पूर्वयोगविभागाध्यक्ष प्रो0 यु एस गुप्ता, मनोविज्ञान विभाग के ज्ञानेश तिवारी  उपस्थित थे
कुलपति प्रो० तिवारी  ने स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन पर  कहा कि हमारे अन्दर विधमान
क्षमताओं, विशेषताओं आदि का ज्ञान न होना ही मानसिक अस्वस्थता एवं तनाव का प्रमुख कारण है। इन चुनौतियों को ध्यान में रखतेहए ही योग में अनेक उपायों का वर्णन किया गया है ।जो हमारी चित्त शुद्धि एवं आत्मज्ञान प्राप्त करने की भारतीय परातन विधा है।जिसके द्वारा सकरात्मक विचार एवं आत्मसम्प्रत्य का निर्माण, मानसिक शान्ति की प्राप्ति, तनाव च चिन्ता आदि मानसिक रोगों सेमुक्ति, विभिन्न परिस्थियों के साथ सामंजस्य की स्थिति, शरीर, मन एवं आत्मा का  संतुलन, वैयक्तिक उर्जा का वैश्विक या दिब्य उर्जासे समन्वय आदि की प्राप्ति सम्भव  है। 
         योगविभागाध्यक्ष प्रो गणेश शंकर गिरि ने अपने वक्तव्य में कहा कि तनाव प्रबंधन आधुनिक समय में विश्व शान्ति हेतु अत्यन्त उपयोगी हो गया है क्योंकि प्रत्येक प्राणी ने भौतिकीकरण के कारण समर स्वारस्य का अभाव होता जा रहा है इसका निदानयोग में वर्णित विभिन्न उपायों जिनमें पमुख रूप से व्यवस्थित दिनचर्या, सदाचार, सव्यवहार एवं योगाभ्यास आदि के पालन से ही संभवइ है ।ईनके पालन से जीवन में किसी भी प्रकार के तनाबका प्रबंधन सभव है। इस कार्यशाला का उददेश्य प्रत्येक व्यक्ति केशरीर और मन और उनसे जुड़ी तनाव जनित समस्याओं एवं उनके निराकरण करना था। 
              डा0 बेंद्रे ने योग को एक जीवन शैली के रूप में अपनाने की चर्चा करते हुए योग को पित्त का विज्ञान बताया।उन्होंने ने अपने वक्तव्य में योग परपरा एव इसके आईनिक महत पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि योग द्वारा व्यक्ति कासर्वगीण विकात अनेक प्रकार की साधनाओं एवं नैतिक मूल्यों के द्वारा किया जा सकता है।
कार्यशाला  का  महेन्द्र शर्मा ने  संचालन किया एवं डा.आर०टी० बेन्द्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन पर आधारित माईम की प्रस्तुति ज्योति, ऋशिता एवं महादेवी द्वारा दी गई। योगाभयास का प्रदर्शन  किया गया। कार्यकम में अरुण साव, मधुकर, दयानन्द प्रकाश, प्रेरणा, दशरथ, किरण,बाबुराव, अजय, निहारिका, अविनाश, राज भाउ, रामकृष्ण, प्रमोद, मालवी, राजेन्द्र, अकिंत कोमल, दिनेश, ज्योति, प्रवेश व नवीन आदि
विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Share:

Archive