
स्काउट/गाइड ने मनाया 69 वॉ स्थापना दिवससागर। भारत स्काउट गाइड की स्थापना दिवस पर संभागीय ईकाई के तत्वाधान में जिला सागर के स्काउट/गाइड रोवर रेंजर यूनिट के साथ सागर जिले की कलेक्टर प्रीति मैथिल जी को एवं एस.पी. अमित सांघी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. आर. एन. शुक्ला जी को बेच लगाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सागर गजराज ,जिला सचिव गौरी शंकर शर्मा ज्योति यादव सुश्री उर्मिला रैकवार, जितेन्द्र...