स्काउट/गाइड ने मनाया 69 वॉ स्थापना दिवस

स्काउट/गाइड ने मनाया 69 वॉ स्थापना दिवस

सागर। भारत स्काउट गाइड  की स्थापना दिवस पर  संभागीय ईकाई के तत्वाधान में जिला सागर के स्काउट/गाइड रोवर रेंजर यूनिट के साथ सागर जिले की कलेक्टर  प्रीति मैथिल जी को एवं एस.पी. अमित सांघी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. आर. एन. शुक्ला जी को बेच लगाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सागर  गजराज ,जिला सचिव  गौरी शंकर शर्मा ज्योति यादव सुश्री उर्मिला रैकवार, जितेन्द्र शरण गुप्ता  कुलदीप अहिरवार,  संजय सूर्यवंशी कु वैष्णवी यादव कु.अनन्या दुये निलेश आर्य आदि उपस्थित रहे। इस के पूर्व स्काउट एंव गाइड द्वारा स्वच्छ भारत सुदर भारतरैली का आयोजन उत्कर्ष रकुल से सेमरा  ग्राम तक किया  गया।उत्कर्ष विद्यालय प्राचार्य  आर के सेनी  ने हरिझंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट एवं गाइड, कब बुलबुल के साथजिला सचिव  गौरीशंकर शर्मा , लीलाधर अहिरवार जिला संगठक सुश्री रश्मि काछी सुश्री पुजादुवे , रमेश अहिरवार , भुपत सिंह ,श्रीमती दुर्गा गोया , आदि ने भाग लिया ।


Share:

'योग द्वारा तनाव प्रबंधन' पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन


'योग द्वारा तनाव प्रबंधन' पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन
सागर । डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय वि.वि.. सागर  के योग विभाग द्वारा आयोजित   'योग रो तनाव प्रबंधन' विषय  पर सात दिवसीय  कार्यशाला का आज समापन हुआ।समापन।  समारोह कुलपति प्रो0 आर पी तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं यूजीसी के  मानव संसाधन विकास केन्द्र के निर्देशक प्रो० आर टी बेंद्रे  एवं शिक्षा  अध्ययनशाल के अधिष्ठाता प्रोफेसर गणेश
शकर गिरी की उपस्थिति में हुआ। इसके विशेष अथिति योगाचार्य विष्णु आर्य, आयुर्वेदाचार्य राजेश शुक्ला, पूर्वयोगविभागाध्यक्ष प्रो0 यु एस गुप्ता, मनोविज्ञान विभाग के ज्ञानेश तिवारी  उपस्थित थे
कुलपति प्रो० तिवारी  ने स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन पर  कहा कि हमारे अन्दर विधमान
क्षमताओं, विशेषताओं आदि का ज्ञान न होना ही मानसिक अस्वस्थता एवं तनाव का प्रमुख कारण है। इन चुनौतियों को ध्यान में रखतेहए ही योग में अनेक उपायों का वर्णन किया गया है ।जो हमारी चित्त शुद्धि एवं आत्मज्ञान प्राप्त करने की भारतीय परातन विधा है।जिसके द्वारा सकरात्मक विचार एवं आत्मसम्प्रत्य का निर्माण, मानसिक शान्ति की प्राप्ति, तनाव च चिन्ता आदि मानसिक रोगों सेमुक्ति, विभिन्न परिस्थियों के साथ सामंजस्य की स्थिति, शरीर, मन एवं आत्मा का  संतुलन, वैयक्तिक उर्जा का वैश्विक या दिब्य उर्जासे समन्वय आदि की प्राप्ति सम्भव  है। 
         योगविभागाध्यक्ष प्रो गणेश शंकर गिरि ने अपने वक्तव्य में कहा कि तनाव प्रबंधन आधुनिक समय में विश्व शान्ति हेतु अत्यन्त उपयोगी हो गया है क्योंकि प्रत्येक प्राणी ने भौतिकीकरण के कारण समर स्वारस्य का अभाव होता जा रहा है इसका निदानयोग में वर्णित विभिन्न उपायों जिनमें पमुख रूप से व्यवस्थित दिनचर्या, सदाचार, सव्यवहार एवं योगाभ्यास आदि के पालन से ही संभवइ है ।ईनके पालन से जीवन में किसी भी प्रकार के तनाबका प्रबंधन सभव है। इस कार्यशाला का उददेश्य प्रत्येक व्यक्ति केशरीर और मन और उनसे जुड़ी तनाव जनित समस्याओं एवं उनके निराकरण करना था। 
              डा0 बेंद्रे ने योग को एक जीवन शैली के रूप में अपनाने की चर्चा करते हुए योग को पित्त का विज्ञान बताया।उन्होंने ने अपने वक्तव्य में योग परपरा एव इसके आईनिक महत पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि योग द्वारा व्यक्ति कासर्वगीण विकात अनेक प्रकार की साधनाओं एवं नैतिक मूल्यों के द्वारा किया जा सकता है।
कार्यशाला  का  महेन्द्र शर्मा ने  संचालन किया एवं डा.आर०टी० बेन्द्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन पर आधारित माईम की प्रस्तुति ज्योति, ऋशिता एवं महादेवी द्वारा दी गई। योगाभयास का प्रदर्शन  किया गया। कार्यकम में अरुण साव, मधुकर, दयानन्द प्रकाश, प्रेरणा, दशरथ, किरण,बाबुराव, अजय, निहारिका, अविनाश, राज भाउ, रामकृष्ण, प्रमोद, मालवी, राजेन्द्र, अकिंत कोमल, दिनेश, ज्योति, प्रवेश व नवीन आदि
विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Share:

सागर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

सागर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
सागर ।भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्षो की निर्वाचन प्रक्रिया मंडलो में नियुक्त किये गये। निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ किये गये पर्यवेक्षक भी मंडलो में पहुंचकर मंडल अध्यक्षो निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करायेंगे। इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल एवं चुनाव की दृष्टि से जिले के सह निर्वाचन अधिकारी जाहर सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 9 और 10 नबंवर को होने जा रहे मंडल अध्यक्षों के चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने जिले के 33 मंडलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही मंडलो में पर्यवेक्षक नियुक्त किये जो मंडलो में जाकर मंडल अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करायेंगे। 
ये रही सूची
सागर नगर मंडल में धरमू राय, डाॅ. हरिसिंह गौर हरिराम सिंह, भीमराव अंबेडकर मंडल श्रीमति आशा टेकाम, बीना नगर, दुरग सिंह परिहार, बीना ग्रामीण वीर सिंह उरदौना, खिमलासा हरिओम केशरवानी, मंडी बामोरा वीरेन्द्र जैन मालथौन, खुरई नगर विकास बेलापुरकर, खुरई ग्रामीण विजय पटैल, मालथौन नरेन्द्र ठाकुर, बांदरी यशवंत करोसिया, सुरखी अतुल भाई देवडिया, जैसीनगर इंदू चैधरी, सिहोरा श्रीमति पुष्पा शिल्पी, राहतगढ़ अर्पित पाण्डे, देवरी नगर पंकज मुखारया, गौरझामर सुधीर यादव, केसली मुकेश जैन ढाना, महाराजपुर भरत पंडा, रहली नगर रामअवतार पांडे, रहली ग्रामीण विनय मिश्रा, गढ़ाकोटा नगर सुश्री मनोरमा गौर, गढ़ाकोटा ग्रामीण राजेश केशरवानी, शाहपुर अनिल तिवारी, सदर सुश्री याकृति जढ़िया, मकरोनिया नगर गंगाराम ठेकेदार, मकरोनिया ग्रामीण कपिल मलैया, नरयावली प्रदीप राजौरिया, सागर ग्रामीण श्रीमति ज्योति दुबे, बण्डा राजधर यादव, बहरोल भगवती जाटव, दलपतपुर प्रदीप पाठक, शाहगढ़ गोविंद जढ़िया आदि अपने-अपने संबंधित मंडलो में पर्यवेक्षक की भूमिका में पहुंचकर मंडल अध्यक्ष की निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करायेंगे।
Share:

कर्नल बी.के.सिंह ने किया NCC कार्यालय का निरीक्षण

कर्नल बी.के.सिंह ने किया NCC कार्यालय का निरीक्षण
सागर । NCC की 3MP Sig. कंपनी के कमांडिग आफीसर कर्नल बी.के.सिंह ने जनता उ.मा. विद्यालय सागर का निरीक्षण किया ।उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य  एम.के.पाठक से मुलाकात कर NCC गतिविधियों की जानकारी ली। Caded से फीड बैक लिया एवं NCC ट्रेनिंग केसंबंध में जानकारी दी। विद्यालय के NCC कार्यालय का निरीक्षण किया। सेकेण्ड आफीसर संजय द्विवेदी से NCC प्रशिक्षण एवं कैडेड द्वारा समाज सेवा के संबंध में किये जा रहेकार्यक्रमों की जानकारी ली। प्रशिक्षण को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया।इस निरीक्षण में उनके साथ सूबेदार देवनाथ सींग उपस्थित थे।

Share:

आत्महत्या:पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत ,पति की हालत गंभीर जहर खाया या फांसी लगाई पर उलझा मामला

 आत्महत्या:पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत ,पति की हालत गंभीर

जहर खाया या फांसी लगाई पर उलझा मामला

सागर । सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में  एक ही परिवार के चार की  आत्महत्या का मामला सामने आया है । इस हादसे  में पत्नी और दो मासूम बच्चो की मौत हो गई।घटनाक्रम में पति मनोज पटेल को  गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गरीबी से मजबूर होकर यह कदम उठाया है.। बु देलखण्ड अंचल में पिछले कुछ महीने में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी है।
           सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के बम्होरी रेगुआ गांव में आज सुबह उस समय  सनसनी फैल गई जब गांव के  मनोज पटेल और उसकी पत्नी पूनम पटेल ,बच्ची जिया 6 माह बच्ची सोनम10 वर्ष  के जहरीला  पदार्थ खाने की खबर लगी। इसकी खबर लगते ही,नगर पुलिस अधीक्षक आर डी भारदावज,टीआई संगीता सिंह  और एफएसएल टीम मौके परपहुची । उनको अस्पताल लाया गया। इसमे पत्नीपूनम,दो बेटी जिया और सोनम की मौत हो गई । पति मनोज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है ।
फांसी लगायी/जहर खाया :मामला उलझा
इस मामले में एसपी अमित सांघि ने बताया कि यह सुसाईड का मामला है । मनोज की आर्थिक स्थिति ठीक  नही  थी। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है । आत्महत्या में जहर खाया या फांसी लगाई इस पर एसपी का कहना था कि मृतको के गले पर फांसी के निशान है । पीएम और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल के बाद स्पस्ट होगा।
Share:

भाजपा विधायकों पर अदालतों में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी मांगी नेता प्रतिपक्ष ने प्रह्लाद लोधी की विधायकी जाने के बाद भाजपा में हड़कम्प

भाजपा विधायकों पर अदालतों में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी  मांगी नेता प्रतिपक्ष ने
प्रह्लाद लोधी की विधायकी जाने के  बाद भाजपा में हड़कम्प
 सागर । एमपी में  भाजपा सरकार जाने के बाद पार्टी कमजोर होती जा रही है । झाबुआ उपचुनाव में हार के  बाद पिछले दिनों एक आपराधिक मामले में सजा होने के बाद एक भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा की सदसयता चली गयी। इस घटना के बाद भाजपा  जागी है । अब एमपी विधानसभा में नेता  प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक पत्र लिखा है । जिसमे विधानसभा सत्र की तैयारियों के अलावा  भाजपा विधायकों से कहा है कि अपने ऊपर चल रहे न्यायालय प्रकरणों की जानकारी और अधिवक्ताओं के नाम मोबाइल नंबर से जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ।विशेष न्यायालय में चल रहे आपराधिक या अन्य विचाराधीन प्रकरण की अद्यतन जानकारी मांगी है ।
          इसके साथ ही अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याओं को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने के लिए तैयारी की बात कही। स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों अधिकारियों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने अथवा उन पर झूठे प्रकरण बनाए जाने संबंधित घटनाओं को ब्यौरा भी मांगा है । 
         राजनैतिक हलकों में इस पत्र को लेकर माना जा रहा है कि आगे ऐसी कोई घटना हो तो पार्टी सतर्क रहें। ऐसे मामलों में कानूनी मदद ली जा सके।नेता प्रतिपक्ष ने शीतकालीन सत्र के लिए तैयारियों और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की बात कही।
Share:

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जहां 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी करने वाला है. वहीं इसी बीच दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 तक किया जाएगा.  इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 1 जनवरी से 7 फरवरी, 2020 तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. आपको बता दें,  छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा देने दूसरे स्कूल नहीं जाना होगा. परीक्षा होम सेंटर पर ही ली जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in पर उपलब्ध है.
      सोसल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड की फेक  डेटशीट सर्कूलेट हो रही है, जिसपर सीबीएसई की स्पोकपर्सन  रमा शर्मा ने बताया कि "सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा  12वीं की बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2020 तय समय से पहले आ  सकती है.  बोर्ड आधिकारिक रूप से परीक्षा कार्यक्रम की  विस्तार रूप से जानकारी देगा.  जो इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं वह समय- समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic को देखें.
इस बीच, बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है. संबद्ध स्कूलों के साथ बोर्ड द्वारा साझा किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 मुख्य परीक्षा के लिए 2 मार्च, 2020 से शुरू होगी. वहीं एंसीलरी या छोटे विषयों की परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू होगी. जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी





Share:

जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजनों का अपमान बर्दास्त नही:पप्पू फुसकेले,प्रवक्ता कांग्रेस

जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजनों का अपमान बर्दास्त नही:पप्पू फुसकेले,प्रवक्ता कांग्रेस

सागर । प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बने  लगभग एक वर्ष पूरा होने को  है।किंतु कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को कोई महत्व नही मिल रहा है। यह बात  जिला काँग्रेस के प्रवक्ता /महामन्त्री देवेंद्र फुसकेले पप्पू ने कही। उन्होंने एक बयान में कहा  कि पार्टी हाईकमान के स्पस्ट निःर्देश थे कि जिन  मंत्रियो के दरवाजे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए खुले नही रहंगे। उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया  जाएगा। किंतु कमलनाथ सरकार के कई मन्त्री कार्यकर्ताओं से बात करने में परहेज कर रहे है । पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की शिकायत है कि मंत्रीगण उनके मोबाइल फोन भी अटेंड नही करते है। सत्ता से जुड़े नेताओं ने ऐसा कॉकस तैयार कर  लिया है कि राशन दुकानों से लेकरबिभिन्न लाभ के पदों पर होने वाली नियुकितयो में अपने समर्थकों को उपकृत कर रहे है ।प्रदेश में भाजपा की सत्ता के दौरान जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजन सम्मान और लाभ से वंचित है । वही मौकापरस्त लोग सत्ता से जुड़कर मलाई खा रहे है ।
         फुसकेले ने सीएम कमलनाथ,पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय महासचिव दीपक वाबरिया से आग्रह किया है कि वे कांग्रेसजनों के साथ हो रहे पक्षपात को तत्काल समाप्त कराए और काँग्रेस के संघर्ष के साथियों को न्याय दिलाये। फुसकेले ने  कहा कि सागर जिले में नोटरी के पद पर हाल ही में  नियुक्तियां हुई है । इनका संघर्ष से कोई नाता नही रहा है ।उन्होंने कहा कि उन नेताओं के नाम सार्वजनिक  किये  जाए जिनकी सिफारिश से नियुक्तियां हुई है ।
Share:

Archive