
30 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया,दोनो तरफ से हुई फायरिंग,43 मामले है दर्जसागर । सागर जिले के कुख्यात 30 हजार के इनामी अपराधी ब्रजेश दांगी को पुलिस ने केसली के पास मुहली के जंगलों में मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ लिया है । उसने पकड़ने गए पुलिस दल पर फायरिंग की थी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किए । उस पर सागर जिले में 43 आपराधिक मामले दर्ज है । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया...