सौर ऊर्जा से दौड़ेंगे रेल इंजन, बीना में हुआ रेलवे के पहले सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास

सौर ऊर्जा से दौड़ेंगे रेल इंजन, बीना में हुआ रेलवे के पहले सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास

सागर।  अब रेल पटरियों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले रेल इंजन दौड़ते नज़र आएंगे। भारतीय रेल का पहला सोलर प्लांट मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना रेलवे जंक्शन पर स्थापित होगा । आज इसका शिलान्यास सांसद राजबहादुर सिंह ,विधायक महेश राय और भोपाल रेलमंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने किया। 
      रेल अधिकारियों के मुताबिक  यह पहला सोलर प्लांट है। जिसे भेल BHEL ने आधुनिक तकनीक के साथ बनाया है ।  इसकी बिजली से सीधे इंजन चलेंगे। यह पायलट प्रोजेक्ट भारतीय  है । पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बीना मे रेल्वे ऒर बीएचईएल द्वारा स्थापित  होने वाले सोलर प्लांट से ट्रेने चलाई जाएगी ।ऒर रेल्वे को  हर साल एक करोड सॆतीस लाख रुपये की बचत होगी 
      बीना मे बी एच ई एल द्वारा रेल्वे की जमीन पर लगाये जा रहे मेगा सोलर प्लांट की ऊर्जा से ट्रेने चलाई जाएगॉ। इस अवसर पर  भोपाल रेल्वे डी आर एम उदय बोरवणकर ने कहा कि यह पहला पायलट प्रोजेक्ट है । इसके बाद हमारे प्रयास होंगे कि देशभर में सोर ऊर्जा से रेल पटरियों पर इजन दौड़े। भेल ने काफी रिसर्च करके इसे बनाया है । बिजली सीधे रेलवे  कनेक्शनों से जुड़ती हुई इंजन को सप्लाई होगी। सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि यह बीना को बड़ी सौगात है । रेलवे का यह प्रोजेक्ट पर्यावरण की दृष्टि से बढ़िया है ।
        कार्यक्रम के बाद  एम.ए.सिद्दीकी पी.आर.ओ रेल मंडल भोपाल ने बताया कि  भारत मे मे पहला पायलट प्रोजेक्ट हॆ।जिससे  बनने वाली ऊर्जा का उपयोग सीधे ट्रेनो के संचालन मे किया जाएगा।ऒर रेल्वे को प्रतिवर्ष एक करोड सॆतीस लाख रुपये की बचत होगी। 1.7 मेगावाट का यह पायलट प्रजोक्ट स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। 
इस प्रोजेक्ट में रेल विभाग का पैसा खर्च नही होगा । भेल द्वारा इसे निशुल्क लगाया जा रहा है । इसमे संचलान में पहले साल सिर्फ 40 लाख रुपये रेलवे को भेल के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
Share:

सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड


सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
 सागर।  सागर के  सिंधी कॉलोनी निवासी
विकास उर्फ गुड्डू पंजवानी की आत्महत्या के  मामले में मोतीनगर पुलिस ने तीन सूदखोरों के
खिलाफ उसे प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए
मजबूर करने का केस दर्ज किया है। वहीं
आरोपियों को संरक्षणदेने पर दो आरक्षकों
को सस्पेंड कर दियागया है। मंगलवा रको मृतक के परिजनपहले मोतीनगर थानेपहुंचे और फिर एसपी अमित सांधी से मिले थे।
    परिजनों का आरोप है कि विनोद पोपटानी उर्फकि भूरा, दीपक उर्फ टीटक तलरेजा, निक्की
छावड़ा गुड्ड से हर दिन व्याज के 1000 रुपए
लेने आते थे। इसके बाद उसका मोबाइल व बाइकछीन ली थी। हर दिन घर आकर गाली-
गलौज कर रहे थे। एक दिन का ब्याज न दे
पाने पर तीनों ने उसके कपड़े उतारकर पीटा
था। जिससे उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
आरोपियों को मोतीनगर थाने के आरक्षक
रणवीर और लोकमन का संरक्षण था। एसपी
सांधी ने इन दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर
दिया है।  मृतक केचाचा विनोद पंजवानी ने बताया कि आरक्षक का रणवीर व लोकमन का आरोपियों के घरआना जाना था इसलिए उनके हौसले बुलंदहैं। घटना के एक दिन पहले एक वर्थडे पार्टीमें दोनों आरक्षक किन् भूरा, टीटक तलरेजा,निक्की छाबड़ा के साथ थे।। परिजनों का आरोपहै कि तीनों बदमाशों का पुराना आपराधिकरिकॉर्ड है। आए दिन अपमानित करने औरमारपीट के कारण गुड्डू  ने आत्महत्या कर ली।परिजनों ने एसपी से मांग की है कि आरोपियोंके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द :थाना प्रभारी 
    मोतीनगर थाना प्रभारी संगीता सिंह ने
बताया कि विनोद पोपटानी उर्फ बिन्नू
भूरा, दीपक उर्फ टीटक तलरेजा, निक्की
छाबड़ा के खिलाफ धारा 306 के
तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की
गिरफ्तारी जल्द होगी। दोनों आरक्षकों को
सस्पेंड कर दिया गया है। 

Share:

पुलिस और फोरेंसिक विश्वविधालय सागर में खोलने की मांग की समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने

पुलिस और फोरेंसिक विश्वविधालय  सागर में खोलने की मांग की समाजवादी  चिन्तक रघु ठाकुर ने

सागर ।बेहतर पुलिसिंग और अपराध के क्षेत्र में बढ़ती चुनोतियो को लेकर अब पुलिस विश्वविधालय खोलने की बात सामने आने लगी है । गृह मंत्रालय  दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस विवि खोलने जा रहा है । समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सागर में  पुलिस विवि खोलने की मांग उठाई है । पिछले दिनों दिल्ली में दिये गए धरने में यह मांग की गई थी। इसको लेकर पत्र भी प्रधानमंत्री और गृहमन्त्री को लिखा था । जिसका जवाव भी ग्रह मंत्रालय से आया है । 
समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने आज मीडिया को बताया कि मंत्रालय ने विस्तार से जानकारी मांगी थी। जिसे दे दिया गया है ।राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी इसको लेकर पत्र भेजा था।                लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि रीजनल काम्प्रिहसिंव इकनॉमिक पार्टनरशिप आरसेप देश के लिए अहितकर  है।. उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के आम भावनाओं को समझकर उन्होंने आरसेप के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए है ।श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।  
   उन्होंने कहा कि वैसे भी भारत इन 16 देशों का संगठन सदस्य भी नहीं है, हालांकि अब प्रधानमंत्री को अंतराष्ट्रीय परिस्थिति को देखते हुए विश्व व्यापार संगठन से भी बाहर निकलने पर भी विचार करने चाहिए. अमेरिका आर्थिक रूप से संर्कीण राष्ट्रवाद पर चला गया है तो यूरोप के कई देश भी पीछे हट रहे है, भारत को यह समय उपयुक्त होगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर निर्णय आना संभावित है और देशभर में आम मानस सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करने के पक्ष में है. किसानों की स्थिति कई प्रकार से चिंताजनक है. हरियाणा में पराली जलाने से धुंआ हो रहा है जिसके प्रदूषण से आम जन जीवन प्रभावित है परंतु आज तक केंद्र सरकार ने संबंधित राज्य सरकारों से मिलकर पराली के वैकल्पिक  उपयोग पर विचार नहीं किया है. एक मात्र राजस्थान में पराली को जलाने के स्थान पर कारखाने लग गए है. परंतु इस प्रयोग को केंद्र और हरियाणा सरकार ने लागू नहीं किया है. पराली के वैकल्पिक उपयोग के कारखाने लगना चाहिए ताकि जलाना न पड़े और आर्थिक सहयोग किसानों को मिले. मप्र के प्रमुख राजनैतिक दलों द्वारा किसानों के नाम पर प्रदर्शन किए गए हालाकि यह दोनों प्रदर्शन केवल किसानों को फुटबाल बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार किसानों की पीड़ा में सहयोगी बनने को तैयार नहीं है. किसानों के नाम पर खिलवाड़ बंद होना चाहिए और वास्तविक राहत के लिए उपाय करें. श्री ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा शिवसेना नाटक से लोगों की लोकतंत्र के प्रति आस्था में कमी आयी है. लगभग 9 दिन होने को आये परंतु केवल दाव पेंज चल रहे है. सत्ता की मलाई के लिए सभी लालायित है. राज्यपाल को प्रभावी भूमिका निभाकर लोकतांत्रिक सरकार कायम कराना चाहिए.
उन्होंने कहा रेलवे को लगातार निजी क्षेत्रों को दिए  जाने रेलवे का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है । बुंदलखण्ड इसके कारण और ज्यादा उपेक्षित हो गया। उन्होंने सागर के यातायात को नियंत्रित करने के लिए तालाब में एलिवेटेड कॉरिडोर बनना जरूरी है।
Share:

डॉ गौर वि.वि. को पेयजल उपलब्ध कराने का योजना में प्रावधान नही ,महापौर ने पकड़ी खामी


डॉ गौर वि.वि. को पेयजल उपलब्ध कराने का योजना में  प्रावधान नही ,महापौर ने पकड़ी खामी
सागर । नगर निगम  सागर शहर को चौबीस घंटे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनायी गयी योजना में एक खामी सामने आई  है । इसमे डॉ हरीसिंह गौर विवि सागर को  पेयजल उपलब्ध कराने कोई प्रावधान नही रखा गया है ।
      महापौर  अभय दरे द्वारा अध्ययन किया तो योजना में इस गलती को  पकड़ा।जबकि सागर की पहचान डॉ हरिसिंह गौर वि.वि. से है| पेयजल यौजना में डॉ. हरिसिंह गौर वि.वि. को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु  डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. के कुलपति  आर पी तिवारी ने महापौर इंजी. अभय दरे, निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के साथ टाटा कंसल्टेंसी के अधिकारियों से चर्चा की| इस सम्बन्ध में महापौर ने विश्वविद्यालय को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन को पत्र लिखेंगे|
      महापौर ने बताया कि पेयजल योजना का जब मेरे द्वारा अध्ययन किया गया तो उसमे मैंने देखा कि डी पी आर में विश्वविद्यालय के नीचे केवल सम्पबेल का प्रावधान किया गया है| विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग, किसी भी होस्टल तथा वहां पर रहने वाले विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निवास स्थान के लिए योजना में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कोई प्रावधान  नहीं किया गया है| महापौर ने कहा कि सागर की पहचान  डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. से है और उसी को योजना में शामिल नहीं किया गया है| इसलिए मैं मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखकर डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु योजना में शामिल करने की मांग करूंगा तथा जल्दी ही इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भेंटकर पेयजल योजना की वास्तविक स्थिति से अवगत कराऊंगा|

Share:

लायंस क्लब ने किया बेहतर कार्य करने वालो को पुरस्कृत

लायंस क्लब  ने किया बेहतर कार्य करने वालो को पुरस्कृत

सागर। लायंस ऑफ़ सागर के द्वारा सागर की सभी चारों क्लब का दिवाली मिलन समारोह इको पार्क पथरिया जाट में संपन्न हुआ। समारोह में लायंस क्लब सागर मेन के झील के स्मार्ट और डायमंड क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 323 3G 2 के रीजन 8जॉन 3 के जॉन चेयर पर्सन लायन  सुनील सागर उपस्थित हुए ।उन्होंने  बताया कि लायनबाद में सेवा और समर्पण के भाव सभी  लायन मेंबर में होना चाहिए अभी तक  जो भी गतिविधियां  क्लबो द्वारा की गई है  उनमें  सभी  ने  स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में  सराहनीय कार्य किए  है और इसी प्रकार वर्ष भर गतिविधियां संचालित  हो जिससे पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमे अवसर मिल सके । कार्यक्रम के संयोजक लायन राम लखन यादव एवं मनीष नायक अनेक कार्यक्रमो को आयोजित किये गए। जिनके  विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।लायंस क्लब सागर मैन के अध्यक्ष लायन एम के जैन को उनके द्वारा की गई वर्ष  2018 19 की गतिविधियों के फल स्वरूप डिस्ट्रिक्ट द्वारा आए अवार्ड प्रदान किए गए इसी क्रम में लायंस क्लब सागर झील की  अध्यक्षा लॉयन संगीता मुखर्जी को डिस्टिक के अवॉर्ड्स एवं पिन दिए गए 
लायंस क्लब डायमंड के अध्यक्ष लायन मनीष नायक को पिछले सत्र में की गई सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए डिस्टिक द्वारा दिए गए अवार्ड एवं लायन्स क्लब सागर स्मार्ट के लायन श्याम सुंदर मिश्रा को पीस पोस्टर प्रतियोगिता सागर में सम्पन कराने एवम डिस्ट्रिक की पीस पोस्टर प्रतियोगिता प्रभारी  लायन अंशु सागर को अभी तक डिस्ट्रिक्ट की सर्वश्रेष्ठ  पीस पोस्टर प्रतियोगिता के रूप सम्मानित होने पर  अवार्ड से सम्मानित किया गया 
कार्यक्रम में लायन एमके जैन श्याम पांडे डॉ एस पी बनर्जी उदय जैन डॉ दिवाकर मिश्र  लायन डॉ जय श्री चौकसे विभा दुबे सुष्मीता ठाकुर संगीता मुखर्जी  संगीता जैन  सुनीता भार्गव वीणा शर्मा  शिक्षा विश्वकर्मा विनीता यादव रंजना चौरसिया संगीता जैन  मणि  जैन  दीपमाला  अलका दिवाकर संध्या सिंघई   वंदना जैन सरिता जैन  एम जे अफ मुकेश जैन जी नीरज जैन प्रेम कुमार नरेंद्र सूत नीलेश जैन सुनील जैन सहित सभी सदस्य उपस्थिति हुए 
कार्यक्रम का आभार लायन चक्रेश सिंघई ने व्यक्त किया
Share:

अब राजस्व मंत्री राजपूत उतरे सफाई अभियान में, पीएम के साथ सीएम और सभी की सोच स्वच्छता की : राजस्व मंत्री

अब राजस्व मंत्री राजपूत  उतरे सफाई अभियान में, 
पीएम के साथ सीएम और सभी की सोच स्वच्छता की : राजस्व मंत्री
सागर।मध्य प्रदेश में इन दिनों कमलनाथ सरकार के  मंत्रियों के स्वच्छता प्रेम दिख रहा है। पिछले दिनों मन्त्री प्रधुम्न सिंह नालियों की सफाई को लेकर चर्चा में आये।इसी क्रम में प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत सागर में एक दलित वार्ड में झाड़ू लगाने और नालियों की सफाई करने पहुच गए। इसमे नेताओं और प्रशासनिक काफिला भी शामिल था। राजस्व मंत्री ने पीएम मोदी के  स्वच्छता अभियान की तारीफ भी की।  
            स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत  ने सागर के गुरू गोविंद सिंह वार्ड में सड़क एवं नालियों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ अपना घर एवं अपना वार्ड साफ रखता है तो सम्पूर्ण प्रदेश को साफ होने में अधिक समय नहीं लगेगा। उन्होंने मीडिया से कहा कि  स्वच्छता का संदेश सागर नगर निगम क्षेत्र मैं नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जाना चाहिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा मंत्री ने कहा  मुख्यमंत्री  का भी कहना है कि सभी लोग स्वच्छता में लगे ।मोदी के सन्देशके साथ हमारे सीएम कमलनाथ और सभी मंत्रियो की सोच स्वच्छता अभियान को लेकर है । यह अच्छा कार्य है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद  महेश जाटव द्वारा अम्बेडकर सामुदायिक भवन में माँगलिक कार्यक्रम हेतु भोजन बर्तन की सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसके तहत वार्ड में होने वाले माँगलिक कार्यक्रम के लिए लोग निःशुल्क रूप से इसका इस्तेमाल कर सकते है। इससे सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी रोक लग सकेगी। वार्ड वासियों को सामूहिक भवन में भजन सामग्री प्रदान कराई।
ये रहे अभियान में शामिल
स्वच्छता अभियान में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल, नगर पालिका निगम सागर के कमिश्नर  आरपी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत, सीएमएचओ  सागर, डा. देवेन्द्र फुसकेले, श्री सुरेंद्र सुहाने,  संजय यादव,  महेश जाटव, आनंद तोमर, हेमा कुमारी,  अतुल नेमा,  कैलाश सिंघई, शेलेन्द्र तोमर, पंकज सिंघई व और नागरिकांे ने सामुहिक रूप से वार्ड की साफ सफाई में  भाग लिया ।                               
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । पटवारी ने जमीन के बंटवारा और सीमांकन के एवज में राशि मांगी थी।
      लोकायुक्त पलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आज , लिधोरा हाट के पटवारी शेलेन्द्र सकवार कोरी को 15  हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । उसको सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के केशवगंज वार्ड स्थित आवास पर यह कार्यवायी की गई। उन्होंने बताया कि आवेदक भूपेन्द्र सिंह लोधी, निवासी ग्राम लिधोरा हाट, तहसील व जिला सागर द्वारा पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, सागर संभाग सागर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई कि आवेदक की कृषि भूमि का बंटवारा एवं सीमांकन करवाने के एवज में शैलेन्द्र सकवार, पटवारी द्वारा 15 हजार  की मांग की जा रही है। आज रूपया 15,000/- की रिश्वत लेतेहुए आरोपी शैलेन्द्र सकवार(कोरी), पटवारी आरोपी का निवास केशवगंज वार्ड सागर में रंगे हार्थों किया गया गिरफ्तार । dsp राजेश खेड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हुई।
Share:

सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ के जिला व्यापार उद्योग केन्द के महाप्रबंधको को कारण बताओ नोटिस जारी किए कमिश्नर ने

सागर, छतरपुर, टीकमगढ़  के जिला व्यापार उद्योग केन्द के महाप्रबंधको को कारण बताओ नोटिस जारी किए कमिश्नर ने

सागर  ।सागर संभाग के कमिश्नर आंनद शर्मा ने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की । इसमे उद्योग विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले के जिला व्यापार उद्योग केन्द के महाप्रबंधको को पर कारण बताओ नोटिस जारी करने केनिर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को स्बावलंबी बनाने कारगर प्रयास किए जाएं। उनका कौषल उन्नयन किया जाए। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में उनके प्रकरण बनाकर स्वीकृत किए जाएं। षिविरों के माध्यम से विकलांगों के लिए उनकी आवष्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराने एवं ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिष्चित की जाए। । इस अवसर पर नगरीय प्रषासन, प्रदूषण नियंत्रण, उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
ई नगरपालिका की स्थिति को लेकर cmo को नोटिस
उन्होंने निर्देष दिए कि सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों के निराकरण में जो नगरीय निकाय बी ग्रेड में है उनको तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि ई-नगर पालिका की स्थिति संतोषजनक न होने पर भी मुख्य नगर पलिका आधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किए जाए। स्वचालित भवन निर्माण स्वीकृति के आवेदनों तथा प्रधानमंत्री आवास पर भी चर्चा की।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुए प्रदूषण का 150 से 180 इंडेक्स रहने पर खुषी जाहिर करते हुए कहा कि यह संभाग के नागरिकों को जागरूक रहने का ही नतीजा है कि दीपावली के दिन भी प्रदूषण का इंडेक्स 180 पर स्थिर रहा। 
उन्हांेने सागर में संचालित घरौंदा संस्था का विगत दिवस निरीक्षण करने पर पाया कि वहां रहने वाले मानसिक दिव्यांगों के लिए चिकित्सा सेवा की आवष्यकता है। कमिष्नर ने सीएमएचओ सागर को निर्देषित किया कि सप्ताह में एक दिवस दवाईयों के साथ चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध कराएं
Share:

Archive