आरक्षक ट्रांसफर। स्वीकृत पदों से अधिक आरक्षक वाले जिलों से कमी वाले जिलों में ट्रांसफर होंगे, सहमति से होंगे तबादले

आरक्षक ट्रांसफर। स्वीकृत पदों से अधिक आरक्षक वाले जिलों से कमी वाले जिलों में ट्रांसफर होंगे, सहमति से होंगे तबादले
भोपाल । मध्यप्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में आरक्षकों के स्वीकृत पदों से ज्यादा तैनाती है । वही कई जिलों में कमी है । कमी वाले जिलों में अब आरक्षक ट्रांसफर होंगे ।इसमे सहमति रहेगी। इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने एक आदेश जारी किया है जिसमे अधिक संख्या वाले जिलों के पुलिस अधीक्षकों और पुलिस प्रशिक्षण शालाओं के निदेशकों से कहा गया है कि ट्रांसफर हेतु इच्छुक आरक्षकों की सहमति से  कमी वाले जिलों में सेवा विवरण के साथ भेजे। ताकि जिलों में रिक्त  पदों की पूर्ति हो सके।
इन को भेजे निःर्देश
जेएनपीए, सागर।पुलिस अधीक्षक, सीहोर, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी,
मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, दतिया, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर,पन्ना, निवाडी, अलीराजपुर, बडवानी, देवास, रतलाम, नीमच,रेल भोपाल, रेल जबलपुर, पीटीएस तिघरा, पीटीएस पचमढ़ी,
पीटीएस सागर, पीटीसी इंदौर।
इन जिलों में है कमी
 पुलिस मुख्यालय, भोपाल में उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, बैतूल, जबलपुर, कटनी, सागर, इंदौर, धार, झाबुआ,खरगोन, खण्डवा, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर,बालाघाट. मण्डला. रेल इंदौर, पीटीएस उमरिया, पीटीएस उज्जैन, आरएपीटीसीइंदौर में आरक्षकों की काफी कमी है।
स्थानांतरण हेतु इच्छुक है, तो ऐसे आरक्षकों की इनमें से कोई जिलों हेतु सहमति प्राप्त कर,
सेवाविवरण सहित इस कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करें, ताकि जिलों में रिक्त आरक्षकों के पदों की पूर्ति की जा सके।
Share:

बिलो को लेकर परेशान पुलिस आरक्षक ने आग लगाने की कोशिश की, जमकर मचाया हंगामा

बिलो को लेकर परेशान पुलिस आरक्षक ने आग लगाने की कोशिश की, जमकर मचाया हंगामा

सागर । सागर के सबसे व्यस्ततम इलाके  मकरोनिया चौराहे पर छत्तरपुर में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की और जमकर हंगामा मचाया। उसे वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही और लोगो ने बचा लिया। मेडिकल बिलो  को लेकर परेशान आरक्षक राजेश राठौर पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। पुलिसने घटना की जांच शुरू कर दी है।
      छत्तरपुर जिला पुलिस बल  के आरक्षक राजेश राठौर ने आज मकरोनिया चौराहे पर जला हुआ आईल लेकर अपने ऊपर उड़ेल लिया। उसकी हरकत पुलिस ने  कंटोल रूम में लगे cctv कैमरों में देखी और वहां तैनात पुलिस कर्मी के मैसेज किया।ट्रैफिक सिपाही मनीष मिश्रा ने  मौके पर बचा लिया । थाने का पुलिस बल भी तत्काल पहुच गया। इस दौरान राजेश ने  पुलिस चौकी में भी हंगामा किया। वह मेडिकल बिल बताकर पुलिस महकमे को कोस रहा था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने बताया कि  राजेश राठौर नाम है आरक्षक का। छत्तरपुर से सागर किसी काम से आयाथा।मेडीकल बिल को लेकर परेशान था । इसके पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है । पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Share:

राष्ट्रीय स्कूल शतरंज स्पर्धा में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेगें सागर के आदित्य तिवारी

राष्ट्रीय स्कूल शतरंज स्पर्धा में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेगें सागर के आदित्य तिवारी
सागर। 65वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सागर के आदित्य तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 6 में से 5 अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडिल (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया।  राज्य की सीनियर स्कूल टीम में अपनी जगह बनाई। आदित्य तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी है और कई स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर चुके है आदित्य तिवारी ने इस स्पर्धा में शहड़ोल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन संभाग के खिलाडिय़ों को पराश्त किया। अंतिम चक्र में आदित्य ने पूर्व विजेता एवं अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी जबलपुर के शिवांश तिवारी को कड़ी टक्कर से हराकर सिल्वर मेडिल प्राप्त किया। 
         आदित्य तिवारी सागर शहर में एएनबी चैस अकडेमी नियमित खिलाड़ी है। चैस एकेडमी के कोच(जिला शतरंज संघ के सचिव ) यशपाल अरौड़ा जो कि अंतर्राष्टीय स्तर के कोच है इस उपलब्धि पर जिला स्पोर्ट अधिकारी संजय दादर और राकेश तिवारी, धमेन्द्र वर्मा, साथ ही शंतरज संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों  एवं साथी खिलाडिय़ों ने बधाई दी है। आदित्य 24 नवम्बर से 28 नवम्बर तक कोलकत्ता मे होने वाली राष्ट्रीय स्कूल स्पर्धा में मध्यप्रदेश का कप्तान के तौर पर प्रतिनिधित्व करेगें।
Share:

कमलनाथ मध्य प्रदेश को महिमा प्रदेश बना रहे हैं : भूपेन्द्र गुप्ता

कमलनाथ मध्य प्रदेश को महिमा प्रदेश बना रहे हैं : भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उस बयान को भ्रामक एवं हास्यास्पद  बताया है जिसमें उन्होने प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है।
शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता से जाने के बाद भी अभी तक  झूठ बोलना नही छोड़ा है। जनता को याद है कि शिवराज सिंह ने जब तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की  शपथ लेने के तुरंत बाद पहले भाषण में ही मंच से ऐलान कर दिया था कि प्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू होगी। फिर क्यों नही की? किसने रोका था?
इसके बाद भी उन्होंने सबसे बड़ा झूठ बोला । 
मुख्यमंत्री के रूप में 12 साल पूरे होने पर चौहान ने कहा था कि, ''हमने कभी नहीं कहा कि हम शराबबंदी करेंगे। हमने तो कहा था कि शराब एक बुराई है । 
गुप्ता ने शिवराज को स्मरण दिलाते हुए सवाल किया है कि दारू दुकान को रात 12 बजे तक खोलने के आदेश किसने दिये थे?दारू दुकानों के अहाते में "बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था" का वातावरण किसने बनाया था और घर में 10 बोतल शराब रखने का आदेश किसने कथित रात भर नींद न आने पर वापिस लिया था। 
गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने वाले शिवराज आज भ्रम फैलाकर मीडिया में अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे है। यह सब जान गए है। अब उनके झूठ और जुमले सिर्फ भाजपा के काम के है। जनता तो सारा सच जानती है। 

गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ सरकार तो शुद्ध के लिये युद्ध और ड्रग्स फ्री राज्य बनाने की कोशिश कर रही है।अच्छी शिक्षा,पानी का अधिकार,स्वास्थ्य का अधिकार, सस्ती बिजली,जैसे फैसलों से प्रदेश को महिमा प्रदेश बना रही है।
Share:

छठ पूजा। एमपी सरकार ने 2 नवम्बर छठ पूजा के लिए ऐच्छिक अवकाश किया घोषित

छठ पूजा। एमपी सरकार ने 2 नवम्बर छठ पूजा के लिए ऐच्छिक अवकाश किया घोषित
Share:

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस। राजस्व मंत्री राजपूत निर्धारित समय से लेट पहुचे , तिरंगा झंडा को सेल्यूट करते समय असहज हुए

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस । राजस्व मंत्री राजपूत निर्धारित समय से लेट पहुचे , तिरंगा झंडा को सेल्यूट करते  समय असहज हुए

सागर ।कार्यक्रमो में मंत्रियो की लेटलतीफी जग जाहिर है । कमलनाथ सरकार के प्रथम  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित  मुख्य समारोह में सागर में भी यही हुआ।  राजस्व और परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत बतौर मुख्य अथिति निर्धारित समय से देरी से पहुचे। यही नही जब झंडावंदन हुआ तो सेल्यूट करने में भी कुछ सेंकड के लिए असहज हो गए।
          निर्धारित कार्यक्रम  के मुताबिक 10.25 मिनिट पर राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत को समारोह स्थल पहुचना था। वे करीब 8- 10 मिनिट लेट हुए । इसके बाद झंडावंदन किया। फिर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी और राष्ट्रगान हुआ तो राजस्व मंत्री ने सेल्यूट करने हाथ नही उठाया। फिर कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी  को सेलूट करते देखा तो फौरन सेलूट किया।
हालांकि राजस्व मंत्री राजपूत के लिए यह पहला मौका नही था। गणतंत्र दिवस पर भी सेल्यूट को लेकर स्थिति बनी थी और खबरे मीडिया की सुर्खियां बनी थी। इसके अलावा मंच पर कुर्सियों की कमी को लेकर भी पत्रकार और आमंत्रित अथिति परेशान होते नजर आए।
नही पहुचे सांसद विधायक,कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में प्रदेश स्थापना दिवस  के पहले समारोह में भाजपा से लेकर कांग्रेस तक के नेता पधाधिकारी नही पहुचे। सागर के कार्यक्रम में भाजपा के सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन ,महापौर अभय दरे सहित अधिकांश जनप्रतिनिधि नही पहुचे। उधर काँग्रेस की शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी सहित अनेक पदाधिकारी नदारद रहे।
स्थापना दिवस समारोह आयोजित 
मध्य प्रदेश के के 64 वें स्थापना दिवस पर सागर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शिवशंकर केशरी, रामगोपाल गोस्वामी, ताराचंद जैन का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ,जिसमे दीपक मेमोरियल को बधाई डांस पर प्रथम, सेंट मेरी कांवेट स्कूल के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित डांस को द्वितीय तथा वात्सल्य स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कत किया गया । इस मौके पर कलेक्टर प्रीति मैथिल,एसपी अमित सांघी, काँग्रेस प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे।
Share:

फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसे निकालने की कोशिश करने वाले को तीन साल की सजा सेंट्रल बैंक केसली का मामला

फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसे निकालने की कोशिश करने वाले को तीन साल की सजा
सेंट्रल बैंक केसली का मामला
सागर। किसी और की पासबुक पर फोटो लगाकर बैंक से पैसे निकालने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को अपर सत्र नयायाधीश रघुबीर प्रसाद पटेल देवरी जिला सागर की अदालत ने अलग-अलग धाराओं में दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के सश्रम कारावास और अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। 

      जिला लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि  सात फरवरी2014 को आरोपी बैजनाथ पिता लक्ष्मण लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी बिलहरी थाना केसली जिला सागर ने सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया की केसली शाखा पहुंचकर किसी भगत सिंह के  नाम की पासबुक पर अपनी फोटो चिपकाकर एवं बिड्रावल फार्म भरकर फर्जी हस्ताक्षर कर 3000 रूपए निकालने कैशियर आत्माराम मीणा के समक्ष प्रस्तुत किया। शक होने की पर जब पूछताछ की गई तो फर्जीवाडा करने की बात सामने आई। जिस पर बैंक मैनेजर समरजीत माइकल ने इसकी शिकायत थाना केसली में दर्ज कराई। थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरूध मामला दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया। जहंा विचारण उपरांत अपर सत्र नयायाध्ीश रघुबीर प्रसाद पटेल देवरी की अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए भादवि की धारा 419 में दो वर्ष का सश्रम कारावास, 420, 466 एवं 471 में तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास, 5-5 सौ रूपए अर्थदण्ड, धारा 471 में एक वर्ष का सश्रम कारावास 500 रूपए अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कपिल पांडेय ने की।
Share:

नौका दौड़ प्रतियोगिता,लड़कियों ने भी जीती दौड़

नौका दौड़ प्रतियोगिता,लड़कियों ने भी जीती दौड़

सागर। भारत देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती के अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा लाखा बंजारा झील में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 42 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। 
ये रहे विजेता
पुरुष वर्ग में डबल स्पर्धा में मोहन पिता परम लाल रैकवार एवं विनायक पिता बाबूलाल रैकवार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगद राशि एवं शील्ड जीती। द्वितीय स्थान पर पीयूष पिता संदीप रैकवार एवं आशु पिता प्राण सिंह रैकवार विजयी रहे। तृतीय स्थान पर रूपकिशोर पिता मदन गोपाल रैकवार एवं हेमंत पिता भोलेनाथ रैकवार रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी निकिता पिता श्री प्रीतम रैकवार का रहा। द्वितीय स्थान पर कुमारी दीपाली पिता श्री सुरेश रैकवार एवं तृतीय स्थान पर रजनी रैकवार रही।           विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य हमारे गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हमारे इन प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना है ताकि इनके बीच प्रतिस्पर्धा बड़े और प्रतियोगी भावना जागृत हो। यह हमारी संस्कृति और कला का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय पहलवानों की मांग पर गणपति अखाड़ा के जीर्णोद्धार हेतु दो लाख रुपये की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। 

     कार्यक्रम में आयोजक मंडल के सदस्य दिलीप रैकवार, नीरज रैकवार, जीवन रैकवार, अमन रैकवार एवं जिला उपाध्यक्ष श्याम तिवारी, नितिन बंटी शर्मा, विक्रम सोनी, अनिल नैनधरा, जुगल प्रजापति, धर्मेंद्र खटीक, नीरज जैन, वृंदावन अहिरवार, चेतराम अहिरवार, नरेश यादव, अखिलेश घोषी, सीताराम पचकौड़ी, राजीव जैन, हरेन्द्र खटीक, सविता साहू, याकृति जड़िया, शारदा कोरी, सुनीता रैकवार, प्रशांत जैन, रामेश्वर नामदेव, मोनू जैन, राजीव जैन, अर्पित अहिरवार, श्रीकांत जैन, अशोक जैन, रितेश मिश्रा, राहुल पड़ेले, डॉ प्रदीप पाठक, नरेश यादव, सुरेश नामदेव, विशाल खटीक, प्रभुदयाल साहू, अंकित विश्वकर्मा, प्रहलाद पटेल, रविन्द्र वर्मा, आनंद विश्वकर्मा, नीलेश प्रजापति, शेखर कोरी, सुबोध पाराशर, कमलेश चुटकुले, हरिनारायण नामदेव, दीप्ति रैकवार, सुषमा यादव, रज्जू रैकवार, प्रेम नारायण यादव, कृष्णकुमार अहिरवार, प्रतिभा रामेश्वर चैबे, मुन्ना रैकवार, राजेश रैकवार, राजेश रैकवार, नीरज रैकवार, अमन रैकवार, जीवन रैकवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
Share:

Archive