आरक्षक ट्रांसफर। स्वीकृत पदों से अधिक आरक्षक वाले जिलों से कमी वाले जिलों में ट्रांसफर होंगे, सहमति से होंगे तबादले
भोपाल । मध्यप्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में आरक्षकों के स्वीकृत पदों से ज्यादा तैनाती है । वही कई जिलों में कमी है । कमी वाले जिलों में अब आरक्षक ट्रांसफर होंगे ।इसमे सहमति रहेगी। इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने एक आदेश जारी किया है जिसमे अधिक संख्या वाले जिलों के पुलिस अधीक्षकों और पुलिस प्रशिक्षण शालाओं के निदेशकों से कहा गया है कि ट्रांसफर हेतु इच्छुक आरक्षकों की सहमति से कमी वाले जिलों में सेवा विवरण के साथ भेजे। ताकि जिलों में रिक्त पदों की पूर्ति हो सके।
इन को भेजे निःर्देश
जेएनपीए, सागर।पुलिस अधीक्षक, सीहोर, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी,
मुरैना, भिण्ड, श्योपुर, दतिया, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर,पन्ना, निवाडी, अलीराजपुर, बडवानी, देवास, रतलाम, नीमच,रेल भोपाल, रेल जबलपुर, पीटीएस तिघरा, पीटीएस पचमढ़ी,
पीटीएस सागर, पीटीसी इंदौर।
इन जिलों में है कमी
पुलिस मुख्यालय, भोपाल में उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, बैतूल, जबलपुर, कटनी, सागर, इंदौर, धार, झाबुआ,खरगोन, खण्डवा, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर,बालाघाट. मण्डला. रेल इंदौर, पीटीएस उमरिया, पीटीएस उज्जैन, आरएपीटीसीइंदौर में आरक्षकों की काफी कमी है।
स्थानांतरण हेतु इच्छुक है, तो ऐसे आरक्षकों की इनमें से कोई जिलों हेतु सहमति प्राप्त कर,
सेवाविवरण सहित इस कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करें, ताकि जिलों में रिक्त आरक्षकों के पदों की पूर्ति की जा सके।