कूडो खिलाड़ियों ने अक्षय कुमार टूर्नामेंट में मचाई धूम, सागर के दो खिलाड़ियों का अक्षय ने किया सम्मान

कूडो खिलाड़ियों ने अक्षय कुमार टूर्नामेंट में मचाई धूम, सागर के दो खिलाड़ियों का अक्षय  ने किया सम्मान

सूरत। गुजरात के दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम सूरत में  दिनांक 22 से 24 अक्टूबर तक 11वीं अक्षय कूमार इन्टरनेषनल कूडो प्रतियोगिता कूडो इंटरनेषनल फेडरेषन इण्डिया द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भारत के अलावा मालदीप, श्रीलंका, भूटान, यू.एस.ए, केनाडा आदि देषों की टीमों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के 136 खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं 31 स्वर्ण पदक, 24 रजत पदक एवं 24 कांस्य पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि सिने कलाकार अक्षय कूमार थे। अक्षय कुमार कूडो इंटरनेष्नल फेडरेषन इण्डिया के चेयरमेन हैं। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के 4 खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ प्रदर्षन पर अक्षय कुमार ने मंच से सम्मानित किया। 
अक्षय कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूॅ कि देष का हर व्यक्ति कूडो सीखे। कूडो सिर्फ खेल ही नहीं है यह आत्मरक्षा का साधन है साथ ही साथ फिजिकल फिटनेष के लिये बहुत ही उपयोगी है। कूडो को भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल संघ के रूप में मान्यता देदी है। अब कूडो खिलाड़ियों को भी भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। 

प्रतियोगिता में सागर के 40 कूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं 12 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक एवं 8 कांस्य पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता मेें सागर के करन पटेल एवं ऋषभ पटेल को अक्षय कुमार जी ने स्टेज से सम्मानित किया। 
करन पटेल महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल में कूडो के प्रषिक्षक हैं एवं ऋषभ पटेल उसी विद्यालय के विद्यार्थी है।
यह सुखद संयोग है कि गुरू एवं षिष्य दोनों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं अक्षय कुमार ने एक साथ दोनों को सम्मानित किया।
 प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम निम्न है:-
स्वर्ण पदक विजेता: करन पटेल, ऋषभ पटेल, प्रियांष मिश्रा, आदर्ष ठाकुर, अपूर्व सेन, प्रिंस पटेल, शैलेन्द्र कुर्मी, अबीर अरजरिया, सपना अहिरवार, हर्षिता सोनी, रिया मेहता, माइबम सोनी देवी।
रजत पदक विजेताः मो. सोहेल खान, हर्षित पटेल, प्रियांष यादव, षिवांष कटारे, सक्षम जैन, अमनजीत सिंघा, नमन मिश्रा, फातिमा शेख, रिया मुदगिल। 
कांस्य पदक विजेताः सत्या मौर्या, देवांष कृपलानी, अक्षत सेन, देवांष साहू, प्रियंका सोलंकी, वैष्नवी ठाकुर, स्नेहा थापा, सुप्रिया कुमारी।
हरिकांत तिवारी मध्यप्रदेष टीम के कोच नियुक्त किये गये थे एवं शुभम राठौर टीम मैनेजर थे।
प्रतियोगिता में कूडो एषोसिएषन आफ मध्यप्रदेष के महासचिव डा. मों ऐजाज़ खान  एवं हरिकांत तिवारी ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

Share:

भाजपा ने चार नवम्बर को होने " किसान आक्रोश आंदोलन " के लिए वरिष्ठ नेताओं को बनाया प्रभारी ।

भोपाल ।भाजपा ने चार नवम्बर को होने " किसान आक्रोश आंदोलन "  के लिए वरिष्ठ नेताओं को बनाया प्रभारी

Share:

जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को भुगतान के मामले,सागर जिला तीसरे स्थान पर


जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को  भुगतान के मामले,सागर जिला तीसरे स्थान पर
सागर । जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को निर्धारित समय अवधि में भुगतान किये जाने पर सागर जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि शाजापुर प्रथम एवं डिंडोरी द्वितीय स्थान पर हैं।
         कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की सतत् मानटरिंग के चलते जननी सुरक्षा योजना में प्रदेष में समस्त प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसके चलते प्रदेष में सागर जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
       डा. पल्लवी जैन गोविल प्रमुख सचिव लोक स्थास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल के अुनसार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसमें शासकीय स्वास्थ्य संस्था में प्रसव कराने वाली ग्रामीण क्षेत्र की हितग्राहियों को 1400 रूपये एवं शहरी क्षेत्र की हितग्राहियों को 1000 रूपये की राषि प्रदाय की जाती है। विगत वित्तीय वर्ष के माह जुलाई 2018 से इस वित्तीय वर्ष के माह सितम्बर 2019 के मध्य हुये संस्थागत प्रसव के विरूद्व जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत हुये भुगतान का प्रतिषत के कारण जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।                                          
Share:

पुलिस की स्पेशल टीम ने जुआ पकड़ा,पांच आरोपियों से 68 हजार बरामद

 पुलिस की स्पेशल टीम ने जुआ पकड़ा,पांच आरोपियों से 68 हजार बरामद

सागर । सागर पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देकर पांच  जुआड़ियों को पकड़ा। इनके पास से 68 हजार नगद ,पांच मोबाइल फोन और तीन स्कूटी जब्त की है। पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्यवाही की है । 

 पुलिस सूत्रों  के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सा अमित सांघी के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास के नेतृत्व में टीम गठित कर  बीती  रात्रि में थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत बिहारी मंदिर के पास चल रहे जुए फड पर दबिश दी गई ।जिसमें 05 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुए के फड से करीबन 68,000 रुपए नगद एवं 05 से अधिक ताश की गड्डियाँ तथा 05 मोबाइल फोन आदि जप्त किये गये । इसमे तीन स्कूटी वाहन भी है। मौके से  पुलिस ने पिंटू और राजेश सेन ,सत्येंद्र पटेरिया, कुलदीप नगरिया, महेंद्र मिश्रा, और मयंक तिवारी को गिरफ्तार किया ।जिसमें S.I. अमित सिकरवार, आर.शिवम कटारे एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाही की गई| सभी 05 आरोपियों पर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
Share:

पुलिसकर्मी की लड़की ने अपने पांच साथियों के साथ टोल प्लाजा पर की चाकूबाजी,2 कर्मचारियों को आई चोटें

पुलिसकर्मी की लड़की ने अपने पांच साथियों के साथ टोल प्लाजा पर की चाकूबाजी,2 कर्मचारियों को आई चोटें
छतरपुर ।छत्तरपुर जिले के गुलगंज बड़ामलहरा रॉड पर बने टोल प्लाजा पर पेसो के लेनदेन के विवाद पर एज   प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह की बेटी ने अपने पांच साथियों के साथ टोल प्लाजा पर की चाकू बाजी के  हंगामा मंचा दिया।आरोपी स्विफ्ट कार से भगवा से छतरपुर जा रहे थे।पुलिस ने इनके खिलाफ मामलादर्ज कर लिया है ।तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि  छतरपुर की तरफ जाने के लिए सफेद रंग की स्विफ्ट वी डी
आई कार एम पी 16 सी बी 3631 टोल टैक्स बेरियर के एक नम्बर गेट पर आई। जिसमे दो लड़कियां व चार लड़के सवार थे ।उस समय पर्चीकाउंटर पर तैनात टोल कर्मी रुद्र प्रताप सिंह पिता महेंद्र पाल सिंह बुन्देलाचौबीस वर्ष निवासी मुंगवारी ने पर्ची के पैसे मांगे तो जो युवक कार चलारहा था उसने कहा पैसे नही है तो काउंटर के बाहर खड़े टोल कर्मचारीरामसिंह ने कहा यदि आप लोगों के पास हकीकत में पैसे नही है तोबताओ आपकी गाड़ी फ्री में निकाल देंगे। इसी दौरान कार चालक जो अपने आप को सोलू राजा निवासी भगवा बता रहा था सो का नोटनिकाल कर रुद्र को दिया तो उसने तीस रुपये काट कर सत्तर रुपयेवापिस कर दिये जिस पर चालक ने कहा वापिसी की पर्ची क्यों नही
बनाई तो उसने कहा आपने बताया नही बस इसी पर से विवाद बन गयाऔर कार में सवार सभी लड़के व लड़कियां बाहर आ गए और गालीगलौज करते हुए काउंटर कर्मी के साथ लत घूसों से मारपीट करने लगेउसी समय एक लड़की जो अपने आप को दर्शिता राजे बता रही थी सूत्रोंके मुताबिक वह छतरपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह की बेटी है।
उसने चाकू निकाल कर रुद्र पर हमला बोल दिया जो उसकी दाहिने हाथकी कलाई पर लगा तथा बीच बचाव कर रहे टोल कर्मी दीपचंद राय कीउंगली में भी चाकू लगा और दर्शिता नेआस्था राजे नामक लड़की से कहाआज के लिए इतनी पिटाई काफी है कह कर तीन अन्य लड़के कार सहितमोके से फरार हो गए। जबकि दोनो लड़कियों एवम एक लड़के को टोल कर्मियों ने पकड़ करटोल बूथ में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पीड़ित की
रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने तीन नामजदआरोपियों के साथ तथा तीन अन्य
के खिलाफ गुलगंज थाना में धारा 324 323 294 34 आई पी सी के तहत प्रकरण कायमकर दो लड़कियों सहित एक लड़के को मौके से हिरासत में ले लिया। एनएचएआई का टोल टैक्स नाका,cctv कैमरे में मारपीट की घटना कैद है।



Share:

कथक आचार्य पं. प्रेमनारायण गुरु पंचतत्व में विलीन।



कथक आचार्य पं. प्रेमनारायण गुरु पंचतत्व में विलीन।
सागर। पटकुई के गुरु परिवार में जन्मे प्रसिद्ध कथक आचार्य पंडित प्रेम नारायण गुरु का रविवार देर रात देहावसान हो गया।84 वर्षीय पंडित गुरु कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक श्मशान घाट पर ग्राम पटकुई में किया गया। उल्लेखनीय है कि सागर नगर में 60 वर्ष पूर्व उन्होंने कथक नृत्य सिखाना प्रारंभ कर दिया था जिसके चलते आपने दुर्गा संगीत विद्यालय की स्थापना भी की थी। उन्होंने आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर में भी अपनी सेवाएं दीं। कालांतर में वे सागर विश्वविद्यालय में व्याख्याता रहकर विभागाध्यक्ष पद से सेवा निवृत्त हुएI
। इस दौरान आशुतोष राणा,मुकेश तिवारी,श्रीवर्धन त्रिवेदी,जगदीश शर्मा जैसे अनेक कलाकारों को शिक्षा प्रदान की।
       आदर्श संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य व कथक गुरु श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव उनकी वरिष्ठ शिष्या हैं।अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना डॉ.शाम्भवी शुक्ला मिश्र भी उनकी ही शिष्या हैं।पं.गुरू के सांस्कृतिक अवदान के लिए उन्हें 2017 में श्यामलम् संस्था द्वारा पं.शादीलाल आचार्य संस्कृति अलंकरण से विभूषित किया गया था।पं.प्रेमनारायण गुरु जी की विशाल शिष्य परम्परा के साथ उनकी बेटी श्रीमती आरती मिश्र और दामाद रवि मिश्र उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखेंगे।उनके निधन पर नगर के कला,संगीत,संस्कृति,साहित्य जगत में शोक व्याप्त है।
Share:

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या,सूदखोरों पर मामला दर्ज करने की मांग , विधायक और नाराज लोगो ने किया शव को रखकर चक्काजाम



कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या,सूदखोरों पर मामला दर्ज  करने की मांग , विधायक और नाराज लोगो ने किया शव को रखकर चक्काजाम
सागर। सागर जिले के बीना में कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद भाजपा विधायक ने सेंकड़ो लोगों के साथ गांधी तिराहे पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। नाराज लोगो ने सूदखोरों पर मामला दर्ज करने और   मुआवजे की मांग की।
सागर जिले के  बीना के सुभाष वार्ड मे  किसान कमल यादव  ने अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान एवं कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेस सरकार के द्वारा समय पर मुआवजा नहीं देने के चलते भाजपा ने भाजपा विधायक महेश राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांधी तिराहै पर किसान का शव रखकर चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
प्रदर्शन में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
विधायक महेश राय ने कहा कि 20 एकड़ खेती है। बारिश से फसल खराब हो गई थी।  उस पर कर्जा भी बढ़ गया था। कुछ साहूकारों ने जमीन भी लिखा ली थी। इससे प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली।
 मौके पर एसडीएम केएल मिला पहुंच गए ।जिसके बाद एसडीएम के लिए किसान के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म  हुआ।
Share:

श्रीमद भागवत कथा गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक, गौशाला को दी जाएगी राशि

श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक,
गौशाला को दी जाएगी राशि

सागर ।संगीतमय श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा का आयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सी आर मॉडल स्कूल सागर के  मैदान में किया गया है । कथा व्यास पंडित विपिन बिहारी जी के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन की समस्त  राशि श्री सावरे सरकार गौधाम सुरखी के लिए दी जाएगी। 
         पंडित विपिन बिहारी जी ने आज  मीडिया को बताया कि इस कथा का उद्देश्य गौसेवा है ।अभी तक विभिन्न कथा आयोजनों से प्राप्त करीब 90 लाख रुपये की राशि गौशाला के लिए दे चुके है ।करीब 150 अपंग लाचार गाये है । इस बार इस गो शाला का विस्तार किया जा रहा है । 100 गाये और रखी जा सकेंगी। कथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। कल 29 अक्टूबर को कलशयात्रा मोतीनगर थाना के सामने दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर से आरंभ होगी। इस मौके पर गौशाला के अध्यक्ष बसन्त चोरिसिया ने इसके बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर देवी प्रसाद दुबे,अजय दुबे , मुन्ना चोबे, शिवशंकर मिश्रा,लक्मन सिंह,जगन्नाथ गुरैया, पुनीत दुबे,पप्पू तिवारी ,बाटू दुबे, आदि मौजूद थे।
Share:

Archive