
कूडो खिलाड़ियों ने अक्षय कुमार टूर्नामेंट में मचाई धूम, सागर के दो खिलाड़ियों का अक्षय ने किया सम्मानसूरत। गुजरात के दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम सूरत में दिनांक 22 से 24 अक्टूबर तक 11वीं अक्षय कूमार इन्टरनेषनल कूडो प्रतियोगिता कूडो इंटरनेषनल फेडरेषन इण्डिया द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भारत के अलावा मालदीप, श्रीलंका, भूटान, यू.एस.ए, केनाडा आदि देषों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के 136 खिलाड़ियों ने...