Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारी भरकम बिजली बिलो को लेकर काँग्रेस के प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने जतायी सख्त नाराजगी

भारी भरकम बिजली बिलो को लेकर 
काँग्रेस के प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने जतायी सख्त नाराजगी
सागर ।म.प्र. राज्य विद्युत मंडल द्वारा आम उपभोक्ताओं एवं किसानों को मनगढ़ंत व आंकलित खपत के भारी भरकम बिजली के बिल थमाये जाने की लगातार आ रही शिकायतों तथा मकरोनियां निवासी वृद्ध महिला फुल्ली बाई अहिरवार को 35 हजार रूपये का बिजली बिल भेजे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ  मंडल के मुख्य अभियंता जी.पी. सिंह से मुलाकात कर किसानों एवं आम उपभोक्ताओं को लाखों रूपये के दिये जा रहे बिजली बिलों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है ।
 उन्होंने  कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मकरोनियां निवासी वृद्ध महिला फुल्ली बाई अहिरवार को 35 हजार रूपये का मनगढ़ंत बिजली बिल भेजने का कोई एक मामला नहीं है इसी प्रकार वार्ड क्र.17 मकरोनिया निवासी श्री कुलदीप पिता कपूर अहिरवार को 2 लाख 14 हजार रूपये का बिजली बिल तथा श्री रविशंकर पिता गयाप्रसाद कुर्मी को 1 लाख 87 हजार रूपये का बिजली बिल व मकरोनियां वार्ड क्र. 1 सेमराबाग निवासी श्री रामदयाल पिता खाड़ेराम पटेल को 17 हजार 914 रूपये का बिल भेजा गया है इसी प्रकार संपूर्ण वि.स. क्षेत्र में आम उपभोक्ताओं एवं किसानों को मनगढ़ंत व आंकलित खपत के लाखों रूपये के बिल विद्युत मंडल द्वारा भेजे जा रहे हैं जो न्यायोचित नहीं है। उन्होंने मुख्य अभियंता जी.पी. सिंह से तल्ख लहजे में कहा कि आम उपभोक्ता एवं किसानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  की मंशानुसार सस्ती एवं शुलभ बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को खपत अनुसार बिजली बिल दिये जावें। जिस पर मुख्य अभियंता जी.पी. सिंह ने श्री चौधरी को आश्वस्त किया कि आम उपभोक्ताओं एवं किसानों के बिजली बिलों का सुधार व अन्य समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र विशेष शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
 ये रहे उपस्थित
 इस दौरान  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर.आर. पाराशर, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ खान, पूर्व सरपंच ठाकुर गोविंद सिंह, एड. कमलेश ठाकुर, हरप्रसाद पटेल, मुल्ले चौधरी, अमित कुशवाहा, झलकन चौधरी, संजय रोहिदास, सरफराज पठान, राजेन्द्र साहनी, सुनील लाट चौधरी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने आदिमजाति कल्याण विभाग की महिला क्लर्क को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने आदिमजाति कल्याण विभाग  की महिला क्लर्क  को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
सागर । लोकायुक्त पुलिस ने आदिमजाति कल्याण विभाग सागर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 मीना साहू  को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । राहत राशि देने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि सागर जिले के खिमलाशा निवासी शिवचरण अहिरवार  द्वारा पुलिस अधीक्षकविशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, सागर संभाग सागर के समक्ष
शिकायत प्रस्तुत की थी । जिसमे  आवेदक की राहत राशि 4 लाख 50 हजार रूपए
निकालने के एवज में प्रति किस्त 10 हजार के हिसाब से रूपया 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। शिवचरण का अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज था । जिसमे उसकी राहत राशि का मामला आदिम जाति कल्याण विभाग में लंबित था।लोकायुक्त की टीम ने आज सहायक आदिवासी कार्यालय में आरोपी मीनासाहू सहायक ग्रेड 3 को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते  रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त  निरीक्षक मंजू सिंह और बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यवाहि की गई।
Share:

पथरिया के पूर्व भाजपा विधायक खटीक का निधन,केन्द्रीय राज्य मंत्री पटेल शामिल हुए अंतिम संस्कार में

पथरिया के पूर्व भाजपा विधायक खटीक का निधन,केन्द्रीय राज्य मंत्री पटेल शामिल हुए अंतिम संस्कार में  
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं पूर्व विधायक  गनेशराम खटीक का मंगलवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया ।  उनका आज साथ अंतिम संस्कार हुआ। दाह  केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हें कांधा दिया। इस अवसर पर पथरिया नगर सहित दमोह जिले के सभी दलो के नेता गणमान्य और आमजन उपस्थित रहे। शवयात्रा उनके निवास खटीक मुहल्ला से प्रारंभ हुई ।

अन्तेष्टी स्थल खटीक खेरमाता के पास बोतराई रोड पर उनका दाह संस्कार किया गया। उनके निधन पर अनेक नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

गौरतलब है की उनकी म्रत्यु कल हो गयी थी ।उनकी उम्र लगभग 75 साल से अधिक थी 1998 से 2003 तक वह पथरिया विधान सभा से विधायक रहे।
Share:

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय और यूनिसेफ मिलकर देंगे पाँच युवा पत्रकारों को फेलोशिप

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय और यूनिसेफ मिलकर देंगे पाँच युवा पत्रकारों को फेलोशिप
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय एवं यूनिसेफ बाल अधिकारों पर साथ मिलकर काम करेंगे। इस आशय का सहमति पत्र विश्वविद्यालय में हस्ताक्षरित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति  दीपक तिवारी की उपस्थिति में यूनिसेफ की ओर से मध्यप्रदेश प्रमुख  माइकल जूमा एवं विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।
 विश्वविद्यालय के कुलपति  दीपक तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने बाल अधिकारों के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में भागीदारी का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय बाल अधिकारों से जुड़े विभिन्न पक्षों को मीडिया के विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल करेगा। बाल अधिकारों पर केन्द्रित कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए बाल अधिकारों पर केन्द्रित कुछ फैलोशिप भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जायेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना है और उन्हें बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना है।

      यूनीसेफ के मध्यप्रदेश प्रमुख श्माइकल जूमा ने बताया कि विश्व बाल अधिकार समझौते के हस्ताक्षर की 30 वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज भी बाल अधिकारों पर सक्रियता से काम करने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए यूनीसेफ ने विश्वविद्यालय के साथ बाल अधिकारों के क्षेत्र में मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर यूनीसेफ के संचार विशेषज्ञ  अनिल गुलाटी विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव प्रो. श्रीकांत सिंह] डीन अकादमिक प्रो. पवित्र श्रीवास्तव एवं निदेशक प्रशिक्षण डा. अनुराग सीठा उपस्थित थे।
Share:

कूडो खिलाड़ियों ने अक्षय कुमार टूर्नामेंट में मचाई धूम, सागर के दो खिलाड़ियों का अक्षय ने किया सम्मान

कूडो खिलाड़ियों ने अक्षय कुमार टूर्नामेंट में मचाई धूम, सागर के दो खिलाड़ियों का अक्षय  ने किया सम्मान

सूरत। गुजरात के दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम सूरत में  दिनांक 22 से 24 अक्टूबर तक 11वीं अक्षय कूमार इन्टरनेषनल कूडो प्रतियोगिता कूडो इंटरनेषनल फेडरेषन इण्डिया द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भारत के अलावा मालदीप, श्रीलंका, भूटान, यू.एस.ए, केनाडा आदि देषों की टीमों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के 136 खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं 31 स्वर्ण पदक, 24 रजत पदक एवं 24 कांस्य पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि सिने कलाकार अक्षय कूमार थे। अक्षय कुमार कूडो इंटरनेष्नल फेडरेषन इण्डिया के चेयरमेन हैं। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के 4 खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ प्रदर्षन पर अक्षय कुमार ने मंच से सम्मानित किया। 
अक्षय कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूॅ कि देष का हर व्यक्ति कूडो सीखे। कूडो सिर्फ खेल ही नहीं है यह आत्मरक्षा का साधन है साथ ही साथ फिजिकल फिटनेष के लिये बहुत ही उपयोगी है। कूडो को भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल संघ के रूप में मान्यता देदी है। अब कूडो खिलाड़ियों को भी भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। 

प्रतियोगिता में सागर के 40 कूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं 12 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक एवं 8 कांस्य पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता मेें सागर के करन पटेल एवं ऋषभ पटेल को अक्षय कुमार जी ने स्टेज से सम्मानित किया। 
करन पटेल महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल में कूडो के प्रषिक्षक हैं एवं ऋषभ पटेल उसी विद्यालय के विद्यार्थी है।
यह सुखद संयोग है कि गुरू एवं षिष्य दोनों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं अक्षय कुमार ने एक साथ दोनों को सम्मानित किया।
 प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम निम्न है:-
स्वर्ण पदक विजेता: करन पटेल, ऋषभ पटेल, प्रियांष मिश्रा, आदर्ष ठाकुर, अपूर्व सेन, प्रिंस पटेल, शैलेन्द्र कुर्मी, अबीर अरजरिया, सपना अहिरवार, हर्षिता सोनी, रिया मेहता, माइबम सोनी देवी।
रजत पदक विजेताः मो. सोहेल खान, हर्षित पटेल, प्रियांष यादव, षिवांष कटारे, सक्षम जैन, अमनजीत सिंघा, नमन मिश्रा, फातिमा शेख, रिया मुदगिल। 
कांस्य पदक विजेताः सत्या मौर्या, देवांष कृपलानी, अक्षत सेन, देवांष साहू, प्रियंका सोलंकी, वैष्नवी ठाकुर, स्नेहा थापा, सुप्रिया कुमारी।
हरिकांत तिवारी मध्यप्रदेष टीम के कोच नियुक्त किये गये थे एवं शुभम राठौर टीम मैनेजर थे।
प्रतियोगिता में कूडो एषोसिएषन आफ मध्यप्रदेष के महासचिव डा. मों ऐजाज़ खान  एवं हरिकांत तिवारी ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

Share:

भाजपा ने चार नवम्बर को होने " किसान आक्रोश आंदोलन " के लिए वरिष्ठ नेताओं को बनाया प्रभारी ।

भोपाल ।भाजपा ने चार नवम्बर को होने " किसान आक्रोश आंदोलन "  के लिए वरिष्ठ नेताओं को बनाया प्रभारी

Share:

जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को भुगतान के मामले,सागर जिला तीसरे स्थान पर


जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को  भुगतान के मामले,सागर जिला तीसरे स्थान पर
सागर । जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को निर्धारित समय अवधि में भुगतान किये जाने पर सागर जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि शाजापुर प्रथम एवं डिंडोरी द्वितीय स्थान पर हैं।
         कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की सतत् मानटरिंग के चलते जननी सुरक्षा योजना में प्रदेष में समस्त प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसके चलते प्रदेष में सागर जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
       डा. पल्लवी जैन गोविल प्रमुख सचिव लोक स्थास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल के अुनसार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देष्य से भारत सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसमें शासकीय स्वास्थ्य संस्था में प्रसव कराने वाली ग्रामीण क्षेत्र की हितग्राहियों को 1400 रूपये एवं शहरी क्षेत्र की हितग्राहियों को 1000 रूपये की राषि प्रदाय की जाती है। विगत वित्तीय वर्ष के माह जुलाई 2018 से इस वित्तीय वर्ष के माह सितम्बर 2019 के मध्य हुये संस्थागत प्रसव के विरूद्व जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत हुये भुगतान का प्रतिषत के कारण जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।                                          
Share:

पुलिस की स्पेशल टीम ने जुआ पकड़ा,पांच आरोपियों से 68 हजार बरामद

 पुलिस की स्पेशल टीम ने जुआ पकड़ा,पांच आरोपियों से 68 हजार बरामद

सागर । सागर पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देकर पांच  जुआड़ियों को पकड़ा। इनके पास से 68 हजार नगद ,पांच मोबाइल फोन और तीन स्कूटी जब्त की है। पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्यवाही की है । 

 पुलिस सूत्रों  के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सा अमित सांघी के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास के नेतृत्व में टीम गठित कर  बीती  रात्रि में थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत बिहारी मंदिर के पास चल रहे जुए फड पर दबिश दी गई ।जिसमें 05 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुए के फड से करीबन 68,000 रुपए नगद एवं 05 से अधिक ताश की गड्डियाँ तथा 05 मोबाइल फोन आदि जप्त किये गये । इसमे तीन स्कूटी वाहन भी है। मौके से  पुलिस ने पिंटू और राजेश सेन ,सत्येंद्र पटेरिया, कुलदीप नगरिया, महेंद्र मिश्रा, और मयंक तिवारी को गिरफ्तार किया ।जिसमें S.I. अमित सिकरवार, आर.शिवम कटारे एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाही की गई| सभी 05 आरोपियों पर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
Share:

Archive