भारी भरकम बिजली बिलो को लेकर
काँग्रेस के प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने जतायी सख्त नाराजगी
सागर ।म.प्र. राज्य विद्युत मंडल द्वारा आम उपभोक्ताओं एवं किसानों को मनगढ़ंत व आंकलित खपत के भारी भरकम बिजली के बिल थमाये जाने की लगातार आ रही शिकायतों तथा मकरोनियां निवासी वृद्ध महिला फुल्ली बाई अहिरवार को 35 हजार रूपये का बिजली बिल भेजे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ मंडल के मुख्य अभियंता जी.पी. सिंह से मुलाकात कर किसानों एवं आम उपभोक्ताओं को लाखों रूपये के दिये जा रहे बिजली बिलों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है ।
उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मकरोनियां निवासी वृद्ध महिला फुल्ली बाई अहिरवार को 35 हजार रूपये का मनगढ़ंत बिजली बिल भेजने का कोई एक मामला नहीं है इसी प्रकार वार्ड क्र.17 मकरोनिया निवासी श्री कुलदीप पिता कपूर अहिरवार को 2 लाख 14 हजार रूपये का बिजली बिल तथा श्री रविशंकर पिता गयाप्रसाद कुर्मी को 1 लाख 87 हजार रूपये का बिजली बिल व मकरोनियां वार्ड क्र. 1 सेमराबाग निवासी श्री रामदयाल पिता खाड़ेराम पटेल को 17 हजार 914 रूपये का बिल भेजा गया है इसी प्रकार संपूर्ण वि.स. क्षेत्र में आम उपभोक्ताओं एवं किसानों को मनगढ़ंत व आंकलित खपत के लाखों रूपये के बिल विद्युत मंडल द्वारा भेजे जा रहे हैं जो न्यायोचित नहीं है। उन्होंने मुख्य अभियंता जी.पी. सिंह से तल्ख लहजे में कहा कि आम उपभोक्ता एवं किसानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार सस्ती एवं शुलभ बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को खपत अनुसार बिजली बिल दिये जावें। जिस पर मुख्य अभियंता जी.पी. सिंह ने श्री चौधरी को आश्वस्त किया कि आम उपभोक्ताओं एवं किसानों के बिजली बिलों का सुधार व अन्य समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र विशेष शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर.आर. पाराशर, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ खान, पूर्व सरपंच ठाकुर गोविंद सिंह, एड. कमलेश ठाकुर, हरप्रसाद पटेल, मुल्ले चौधरी, अमित कुशवाहा, झलकन चौधरी, संजय रोहिदास, सरफराज पठान, राजेन्द्र साहनी, सुनील लाट चौधरी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।