Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिसकर्मी की लड़की ने अपने पांच साथियों के साथ टोल प्लाजा पर की चाकूबाजी,2 कर्मचारियों को आई चोटें

पुलिसकर्मी की लड़की ने अपने पांच साथियों के साथ टोल प्लाजा पर की चाकूबाजी,2 कर्मचारियों को आई चोटें
छतरपुर ।छत्तरपुर जिले के गुलगंज बड़ामलहरा रॉड पर बने टोल प्लाजा पर पेसो के लेनदेन के विवाद पर एज   प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह की बेटी ने अपने पांच साथियों के साथ टोल प्लाजा पर की चाकू बाजी के  हंगामा मंचा दिया।आरोपी स्विफ्ट कार से भगवा से छतरपुर जा रहे थे।पुलिस ने इनके खिलाफ मामलादर्ज कर लिया है ।तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि  छतरपुर की तरफ जाने के लिए सफेद रंग की स्विफ्ट वी डी
आई कार एम पी 16 सी बी 3631 टोल टैक्स बेरियर के एक नम्बर गेट पर आई। जिसमे दो लड़कियां व चार लड़के सवार थे ।उस समय पर्चीकाउंटर पर तैनात टोल कर्मी रुद्र प्रताप सिंह पिता महेंद्र पाल सिंह बुन्देलाचौबीस वर्ष निवासी मुंगवारी ने पर्ची के पैसे मांगे तो जो युवक कार चलारहा था उसने कहा पैसे नही है तो काउंटर के बाहर खड़े टोल कर्मचारीरामसिंह ने कहा यदि आप लोगों के पास हकीकत में पैसे नही है तोबताओ आपकी गाड़ी फ्री में निकाल देंगे। इसी दौरान कार चालक जो अपने आप को सोलू राजा निवासी भगवा बता रहा था सो का नोटनिकाल कर रुद्र को दिया तो उसने तीस रुपये काट कर सत्तर रुपयेवापिस कर दिये जिस पर चालक ने कहा वापिसी की पर्ची क्यों नही
बनाई तो उसने कहा आपने बताया नही बस इसी पर से विवाद बन गयाऔर कार में सवार सभी लड़के व लड़कियां बाहर आ गए और गालीगलौज करते हुए काउंटर कर्मी के साथ लत घूसों से मारपीट करने लगेउसी समय एक लड़की जो अपने आप को दर्शिता राजे बता रही थी सूत्रोंके मुताबिक वह छतरपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह की बेटी है।
उसने चाकू निकाल कर रुद्र पर हमला बोल दिया जो उसकी दाहिने हाथकी कलाई पर लगा तथा बीच बचाव कर रहे टोल कर्मी दीपचंद राय कीउंगली में भी चाकू लगा और दर्शिता नेआस्था राजे नामक लड़की से कहाआज के लिए इतनी पिटाई काफी है कह कर तीन अन्य लड़के कार सहितमोके से फरार हो गए। जबकि दोनो लड़कियों एवम एक लड़के को टोल कर्मियों ने पकड़ करटोल बूथ में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पीड़ित की
रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने तीन नामजदआरोपियों के साथ तथा तीन अन्य
के खिलाफ गुलगंज थाना में धारा 324 323 294 34 आई पी सी के तहत प्रकरण कायमकर दो लड़कियों सहित एक लड़के को मौके से हिरासत में ले लिया। एनएचएआई का टोल टैक्स नाका,cctv कैमरे में मारपीट की घटना कैद है।



Share:

कथक आचार्य पं. प्रेमनारायण गुरु पंचतत्व में विलीन।



कथक आचार्य पं. प्रेमनारायण गुरु पंचतत्व में विलीन।
सागर। पटकुई के गुरु परिवार में जन्मे प्रसिद्ध कथक आचार्य पंडित प्रेम नारायण गुरु का रविवार देर रात देहावसान हो गया।84 वर्षीय पंडित गुरु कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक श्मशान घाट पर ग्राम पटकुई में किया गया। उल्लेखनीय है कि सागर नगर में 60 वर्ष पूर्व उन्होंने कथक नृत्य सिखाना प्रारंभ कर दिया था जिसके चलते आपने दुर्गा संगीत विद्यालय की स्थापना भी की थी। उन्होंने आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर में भी अपनी सेवाएं दीं। कालांतर में वे सागर विश्वविद्यालय में व्याख्याता रहकर विभागाध्यक्ष पद से सेवा निवृत्त हुएI
। इस दौरान आशुतोष राणा,मुकेश तिवारी,श्रीवर्धन त्रिवेदी,जगदीश शर्मा जैसे अनेक कलाकारों को शिक्षा प्रदान की।
       आदर्श संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य व कथक गुरु श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव उनकी वरिष्ठ शिष्या हैं।अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना डॉ.शाम्भवी शुक्ला मिश्र भी उनकी ही शिष्या हैं।पं.गुरू के सांस्कृतिक अवदान के लिए उन्हें 2017 में श्यामलम् संस्था द्वारा पं.शादीलाल आचार्य संस्कृति अलंकरण से विभूषित किया गया था।पं.प्रेमनारायण गुरु जी की विशाल शिष्य परम्परा के साथ उनकी बेटी श्रीमती आरती मिश्र और दामाद रवि मिश्र उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखेंगे।उनके निधन पर नगर के कला,संगीत,संस्कृति,साहित्य जगत में शोक व्याप्त है।
Share:

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या,सूदखोरों पर मामला दर्ज करने की मांग , विधायक और नाराज लोगो ने किया शव को रखकर चक्काजाम



कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या,सूदखोरों पर मामला दर्ज  करने की मांग , विधायक और नाराज लोगो ने किया शव को रखकर चक्काजाम
सागर। सागर जिले के बीना में कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद भाजपा विधायक ने सेंकड़ो लोगों के साथ गांधी तिराहे पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। नाराज लोगो ने सूदखोरों पर मामला दर्ज करने और   मुआवजे की मांग की।
सागर जिले के  बीना के सुभाष वार्ड मे  किसान कमल यादव  ने अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान एवं कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेस सरकार के द्वारा समय पर मुआवजा नहीं देने के चलते भाजपा ने भाजपा विधायक महेश राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांधी तिराहै पर किसान का शव रखकर चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
प्रदर्शन में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
विधायक महेश राय ने कहा कि 20 एकड़ खेती है। बारिश से फसल खराब हो गई थी।  उस पर कर्जा भी बढ़ गया था। कुछ साहूकारों ने जमीन भी लिखा ली थी। इससे प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली।
 मौके पर एसडीएम केएल मिला पहुंच गए ।जिसके बाद एसडीएम के लिए किसान के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म  हुआ।
Share:

श्रीमद भागवत कथा गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक, गौशाला को दी जाएगी राशि

श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक,
गौशाला को दी जाएगी राशि

सागर ।संगीतमय श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा का आयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सी आर मॉडल स्कूल सागर के  मैदान में किया गया है । कथा व्यास पंडित विपिन बिहारी जी के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन की समस्त  राशि श्री सावरे सरकार गौधाम सुरखी के लिए दी जाएगी। 
         पंडित विपिन बिहारी जी ने आज  मीडिया को बताया कि इस कथा का उद्देश्य गौसेवा है ।अभी तक विभिन्न कथा आयोजनों से प्राप्त करीब 90 लाख रुपये की राशि गौशाला के लिए दे चुके है ।करीब 150 अपंग लाचार गाये है । इस बार इस गो शाला का विस्तार किया जा रहा है । 100 गाये और रखी जा सकेंगी। कथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। कल 29 अक्टूबर को कलशयात्रा मोतीनगर थाना के सामने दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर से आरंभ होगी। इस मौके पर गौशाला के अध्यक्ष बसन्त चोरिसिया ने इसके बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर देवी प्रसाद दुबे,अजय दुबे , मुन्ना चोबे, शिवशंकर मिश्रा,लक्मन सिंह,जगन्नाथ गुरैया, पुनीत दुबे,पप्पू तिवारी ,बाटू दुबे, आदि मौजूद थे।
Share:

बोझ नही उठा पाया दीवाली के सामानों का और कुछ इस तरह हो गया मिनी ट्राला...

बोझ नही उठा पाया दीवाली के सामानों का और कुछ इस तरह  हो गया मिनी ट्राला...

सागर। दीपावली पर खरीदारी खूब होती है । थैले से लेकर ट्रालो तक मे सामान  भरकर  जाता है । ऐसे ही सामानों से भरे ट्राले की शक्ति कम हुई तो वह पलटने की जगह खड़ा हो गया। आसमान की तरफ उसका आगे का हिस्सा था। 
यह तस्वीरे सागर के सबसे व्यस्ततम इलाके अप्सरा टाकीज के पास बने रेलवे अंडर ब्रिज की है । जहां एक ट्राला सामान भरकर जा रहा था।जब थोड़ा सा अनियंत्रित हुआ तो ट्राला पीछे की तरफ से पलटा और खड़ा हो गया। ड्राईवर और क्लीनर ने कूदकर अपने आपको बचाया और सामान खाली किया। फिर वह अपनी पुरानी स्थिति में आया। इस दौरान घण्टा भर दोनो तरफ जाम भी लगा रहा।
Share:

दीपावली। कोतवाली में महिला पुलिस ने सजाई रंगोली

दीपावली। कोतवाली में महिला  पुलिस ने सजाई रंगोली

अनूपपुर । दीपाली का त्योहार   परम्पराओं  से भरा है ।हर तबका इसको निभाता है । पुलिस भी  दीपावली को भारतीय संस्कृति, संस्कार, संवेदनाओं की भावभीनी तस्वीर बनाती है । वैसे तो पुलिस विभाग वर्दी में हमेशा सख्त नजर आता है, वह कार्य की आवश्यकता है। लेकिन जब देश दीपावली पर्व मनाने के लिये अपने अपने घर -- परिवार में व्यस्त है तो उसी समय हमारे ही परिवार के तमाम भाई एवं बहिनें वर्दी लगाए पुलिसिंग कर रहे हैं। जब वे मुस्तैद हैं ,तभी हम शान्ति प्रिय तरीके से दीपावली मना रहे हैं। 

अनूपपुर में  दीपावली पर्व पर पुलिस विभाग में कार्यरत  महिला कर्मी रंगोली सजाते देखना सभी के लिये सुखद आश्चर्य था। ड्यूटी के वक्त उन्होंने अपनी संस्कृति ,अपने संस्कारों के अनुरुप माता लक्ष्मी के स्वागतार्थ ठीक वैसी ही रंगोली  सजाई , जैसॆ वे अपने - अपने घरों मे सजाती - बनाती हैं। यह अत्यंत हृदयस्पर्शी था कि उन्हे त्यौहार पर भी घर ,अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने अपने कार्यस्थल को ही घर बना लिया तथा लोगों को ही परिवार मान लिया। जिसने भी  देखा ,वह भावुक हो गया। बहुतों की आंखें भर आईं। बहुत से लोगों ने उन्हे शुभाशीष दिया तो सभी ने उन्हे दीपावली पर्व की बधाई, शुभकामनाएँ प्रदान की। 
Share:

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस। राज्यस्तरीय समारोह भोपाल में ,सीएम कमलनाथ होंगे मुख्य अतिथि ,मन्त्रियों को जिलों का आवंटन

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस। राज्यस्तरीय समारोह भोपाल में ,सीएम कमलनाथ होंगे मुख्य अतिथि ,मन्त्रियों को  जिलों  का आवंटन

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में एक नवम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
      राज्य शासन ने  स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिये मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया है। जारी आदेशानुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर निवाड़ी, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट उज्जैन, श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी दतिया, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्द्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया रीवा, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर, श्री सचिन यादव रतलाम, श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल झाबुआ और श्री तरुण भनोत जबलपुर के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Share:

फिर याद आये बैतूल के कुंजीलाल,,,,,

फिर याद आये बैतूल के कुंजीलाल,,,,,

ब्रजेश राजपूत /सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

आज के इस कालम के लिये बहुत माथापच्ची के बाद कुछ और विषय सोचा था मगर सुबह सुबह आये कुछ वाटस अप ने पुरानी याद से जोड दिया। खबर बैतूल जिले से आयी जहां के सेहरा गांव में रहने वाले कुंजीलाल नहीं रहे। अब आप पूछेंगे कौन कुंजीलाल तो उसके लिये आपको चौदह साल पीछे ले जाना चाहूंगा। सेहरा गांव के साधारण से ज्योतिषी कुंजीलाल 2005 के इन्हीं अक्टूबर के दिनों में तब अचानक लाइम लाइट में आ गये थे जब हम स्टार न्यूज के संवाददाता थे और खबर मिली थी कि बैतूल जिले के किसी अंजान से ज्योतिषी ने करवा चौथ के रोज अपने मरने की भविष्यवाणी की है और उस पर तडका ये है कि उसकी बीबी ने करवा चौथ का व्रत रखा है और दावा किया है कि वो सावित्री बनकर अपने सत्यवान को यमराज के मुंह से छीन लायेगी। भविप्यवाणी वो भी अपनी ही मौत की सुनने में ही रोमांच पैदा करती है और उस पर पत्नी के करवा चौथ उपवास का टिवस्ट सब कुछ फिल्मी था और उन दिनों टेलीविजन पर खबरों से खेलने और उनको खींचने का नया नया फैशन चलना शुरू ही हुआ था। रोमांचक या मसालेदार खबरों को देर तक खींचते हुये दिखाने को न्यूज चैनल की भाषा में खेलना कहते हैं। 
सो हमारा दफतर इस खबर को खेलने की तैयारी में था इसलिये हम तडके ही बैतूल के पास के गांव सेहरा में दल बल यानिकी अपनी कैमरा टीम और ओवी यानिकी आउटडोर ब्राडकास्ट वैन के साथ मौजूद थे मगर ये देखकर हैरान थे कि इस अंजान से गांव में हम अकेले ही मीडिया वाले नहीं थे। भोपाल से सारे राप्टीय चैनलों और क्षेत्रीय चैनलों के हमारे साथी भी उसी अंदाज और उसी तैयारी से आये थे जिस तैयारी से हमें भेजा गया था। अंदाजा हो गया था कि आज मुकाबला कडा होना है। तब पीपली लाइव फिल्म नहीं आयी थी वरना हम कहते कि आज तो सेहरा गांव में पीपली लाइव होने वाला है खैर वो कुंजीलाल का दिन था और टीवी न्यूज चैनलों पर इतिहास बैतूल के उस छोटे से गांव में लिखा गया। जब सुबह तकरीबन दस बजे से चैनलों ने कुंजीलाल की कथित भविष्यवाणी का असर देखने के लिये लगातार कई घंटे लाइव कवरेज किया। सुबह से दोपहर हो गयी और दोपहर से शाम कंुजीलाल और उनका गांव टीवी चैनलों पर नानस्टाप खबर बना रहा। हम और हमारे दूसरे मीडिया मित्र कंजीलाल की हर हरकत और उनके छोटे से घर में हो रही हर हलचल पर बिना पलके झपकाये नजर रखे हुये थे और उधर स्टूडियो भी विद्वानों से सजे हुये थे। हमें दिन भर  खाना पीना तो छोडिये उस छोटे से गांव में अचानक आये ढेर सारे लोगों के लिये पानी भी मुश्किल से मिल रहा था और उस पर टीवी चैनल के लिये नानस्टाप लाइव कमेंटी करना कितना तनाव का काम होता है टीवी में काम करने वाले हमारे साथी ही जानते हैं। एक तरफ आपको घटनास्थल पर हो रही हलचलों पर नजर रखना है तो दूसरी तरफ चैनल पर लाइव भी रहना है। इस सब में कहां भूख प्यास। हम सारे साथियों का इस तरह लगातार लाइव रहने का ये पहला पहला अनुभव था। बाद में तो ऐसी बहुत घटनाएं हुयीं मगर टीवी न्यूज चैनल का इस तरह दिन भर किसी घटना को लाइव दिखाने का ये पहला मौका था। दिन भर की सच्ची झूठी कथा कहानी के बाद शाम को कुंजीलाल का बाल भी बांका नहीं हुआ और हम सब चैनल वालों ने फिर उनकी अच्छी लानत मलानत की। मगर कुंजीलाल टीवी चैनलों के इतिहास में इतना लंबा कवरेज पाकर अमर हो गयेे थे। आमिर खान प्रोडक्शन की अनुषा रिजवी के डायरेक्शन में बनी फिल्म पीपली लाइव में भी ऐसे ही किरदार को नत्था के रूप में दिखाया गया था कि जिसमें एक किसान अपनी मौत की भविप्यवाणी करता है और देश भर का मीडिया उसके गांव में आ जाता है और अच्छा खासा मजमा तमाशा कई दिनों तक जम जाता है। हमारे कुंजीलाल को भी बाद में गुमान हो गया था कि उनकी कहानी पर ही आमिर खान ने फिल्म बनायी है इसलिये उन्होंने आमिर खान को नोटिस भेज कर हर्जाना मांगा था मगर उनको कुछ फायदा नहीं हुआ। 
सेहरा गांव से तो हम लुट पिट कर आ गये थे और अगले दिन अखबारों ने टीवी चैनलों की खूब खबर ली। बहुत भला बुरा कहा खबर और संपादकीय तक लिखे गये उन दिनों की अखबारों की कटिंग्स इस दीवाली की सफाई तक मेरे पास थीं मगर चौदह  साल बाद ये सोच कर कि अब इनका क्या करना कबाड वाले को दे दीं मगर उस घटना के चौदह साल और छह दिन बाद कुंजीलाल नब्बे साल की उमर में इस दुनिया से चले गये। और इस बार उन्होंने कोई भविप्यवाणी नहीं की कि वो कब जायेंगे। हांलाकि इन सालों में उनकी पत्नी उनको पहले ही छोड कर जा चुकी थी। उनके बारे में कभी कभी कुछ अखबार वाले कुछ छापते थे तो मेरे बैतूल के दोस्त वामन पोटे और अकील अक्कू मुझे वो जरूर भेजते थे। टीवी रिपोर्टिंग के किस्सों की मेरी किताब आफ द स्क्रीन में भी कंुजीलाल की कहानी का जिक्र है सोचा था कि कभी इस किताब के सारे किरदारों पर एक बार फिर कहानी करने निकलूंगा तो शुरूआत बैतूल के सेहरा गांव से ही करूंगा और कुंजीलाल से मिलकर पूंछूगा कि उस मीडिया कवरेज के बाद जिंदगी में क्या क्या बदलाव आया। मगर जिंदगी में सारे सवालों के जबाव कहां मिल पाते हैं। आदरणीय कुंजीलाल को विनम्र श्रद्धांजलि...
ब्रजेश राजपूत, 
एबीपी न्यूज़,
भोपाल
( ये सारी तस्वीर २००५ की ही हैं )
Share:

Archive