
कथक आचार्य पं. प्रेमनारायण गुरु पंचतत्व में विलीन।सागर। पटकुई के गुरु परिवार में जन्मे प्रसिद्ध कथक आचार्य पंडित प्रेम नारायण गुरु का रविवार देर रात देहावसान हो गया।84 वर्षीय पंडित गुरु कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक श्मशान घाट पर ग्राम पटकुई में किया गया। उल्लेखनीय है कि सागर नगर में 60 वर्ष पूर्व उन्होंने कथक नृत्य सिखाना प्रारंभ कर दिया था जिसके चलते आपने दुर्गा संगीत विद्यालय की स्थापना भी की थी। उन्होंने...