Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कथक आचार्य पं. प्रेमनारायण गुरु पंचतत्व में विलीन।

कथक आचार्य पं. प्रेमनारायण गुरु पंचतत्व में विलीन।सागर। पटकुई के गुरु परिवार में जन्मे प्रसिद्ध कथक आचार्य पंडित प्रेम नारायण गुरु का रविवार देर रात देहावसान हो गया।84 वर्षीय पंडित गुरु कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक श्मशान घाट पर ग्राम पटकुई में किया गया। उल्लेखनीय है कि सागर नगर में 60 वर्ष पूर्व उन्होंने कथक नृत्य सिखाना प्रारंभ कर दिया था जिसके चलते आपने दुर्गा संगीत विद्यालय की स्थापना भी की थी। उन्होंने...
Share:

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या,सूदखोरों पर मामला दर्ज करने की मांग , विधायक और नाराज लोगो ने किया शव को रखकर चक्काजाम

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या,सूदखोरों पर मामला दर्ज  करने की मांग , विधायक और नाराज लोगो ने किया शव को रखकर चक्काजामसागर। सागर जिले के बीना में कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद भाजपा विधायक ने सेंकड़ो लोगों के साथ गांधी तिराहे पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। नाराज लोगो ने सूदखोरों पर मामला दर्ज करने और   मुआवजे की मांग की।सागर जिले के  बीना के सुभाष वार्ड मे  किसान कमल यादव  ने अतिवृष्टि...
Share:

श्रीमद भागवत कथा गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक, गौशाला को दी जाएगी राशि

श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा काआयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक,गौशाला को दी जाएगी राशिसागर ।संगीतमय श्रीमद भागवत कथा  गौमाता महिमा का आयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सी आर मॉडल स्कूल सागर के  मैदान में किया गया है । कथा व्यास पंडित विपिन बिहारी जी के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन की समस्त  राशि श्री सावरे सरकार गौधाम सुरखी के लिए दी जाएगी।          पंडित विपिन बिहारी जी ने आज  मीडिया को बताया...
Share:

बोझ नही उठा पाया दीवाली के सामानों का और कुछ इस तरह हो गया मिनी ट्राला...

बोझ नही उठा पाया दीवाली के सामानों का और कुछ इस तरह  हो गया मिनी ट्राला...सागर। दीपावली पर खरीदारी खूब होती है । थैले से लेकर ट्रालो तक मे सामान  भरकर  जाता है । ऐसे ही सामानों से भरे ट्राले की शक्ति कम हुई तो वह पलटने की जगह खड़ा हो गया। आसमान की तरफ उसका आगे का हिस्सा था। यह तस्वीरे सागर के सबसे व्यस्ततम इलाके अप्सरा टाकीज के पास बने रेलवे अंडर ब्रिज की है । जहां एक ट्राला सामान भरकर जा रहा था।जब थोड़ा सा अनियंत्रित हुआ तो ट्राला...
Share:

दीपावली। कोतवाली में महिला पुलिस ने सजाई रंगोली

दीपावली। कोतवाली में महिला  पुलिस ने सजाई रंगोलीअनूपपुर । दीपाली का त्योहार   परम्पराओं  से भरा है ।हर तबका इसको निभाता है । पुलिस भी  दीपावली को भारतीय संस्कृति, संस्कार, संवेदनाओं की भावभीनी तस्वीर बनाती है । वैसे तो पुलिस विभाग वर्दी में हमेशा सख्त नजर आता है, वह कार्य की आवश्यकता है। लेकिन जब देश दीपावली पर्व मनाने के लिये अपने अपने घर -- परिवार में व्यस्त है तो उसी समय हमारे ही परिवार के तमाम भाई एवं बहिनें वर्दी लगाए...
Share:

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस। राज्यस्तरीय समारोह भोपाल में ,सीएम कमलनाथ होंगे मुख्य अतिथि ,मन्त्रियों को जिलों का आवंटन

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस। राज्यस्तरीय समारोह भोपाल में ,सीएम कमलनाथ होंगे मुख्य अतिथि ,मन्त्रियों को  जिलों  का आवंटनभोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में एक नवम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।     ...
Share:

फिर याद आये बैतूल के कुंजीलाल,,,,,

फिर याद आये बैतूल के कुंजीलाल,,,,,ब्रजेश राजपूत /सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्टआज के इस कालम के लिये बहुत माथापच्ची के बाद कुछ और विषय सोचा था मगर सुबह सुबह आये कुछ वाटस अप ने पुरानी याद से जोड दिया। खबर बैतूल जिले से आयी जहां के सेहरा गांव में रहने वाले कुंजीलाल नहीं रहे। अब आप पूछेंगे कौन कुंजीलाल तो उसके लिये आपको चौदह साल पीछे ले जाना चाहूंगा। सेहरा गांव के साधारण से ज्योतिषी कुंजीलाल 2005 के इन्हीं अक्टूबर के दिनों में तब अचानक लाइम लाइट में...
Share:

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंतीनबत्ती न्यूज़. कॉम       परिवार...
Share:

www.Teenbattinews.com