Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम 
      परिवार

Share:

मन्त्री हर्ष यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में कामकाज को लेकर नाराज,अफसरो को लगाई फटकार

    


मन्त्री हर्ष यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में कामकाज को लेकर नाराज,अफसरो को लगाई फटकार
विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में
 सागर । प्रदेश के नवकरणीय  ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव अपबे विधानसभा क्षेत्र देवरी  में सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर कई बार नाराजगी जता चुके है । मन्त्री हर्ष यादव ने आज अपने क्षेत्र की समीक्षा बैठक की । जिसमे फिर उन्होंने कुछ मामलों को लेकर अफसरो को फटकारा। 
        उन्होंने बैठक में कहा कि आम लोगों  की समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं का लाभ दिलाने की जितनी जिम्मेदारी शासन की है उतनी ही प्रशासन भी जबाबदेह है। संवेदनशील एवं जबाबदेह व्यवस्था के लिए सभी को परिश्रम करना होगा। पुराने ढर्रे में बदलाव लाने से ही व्यवस्था सुधरेगी । देवरी एसडीएम कार्यालय में आयोजित शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में कही।
काम मे बदलाव लाये नही तो कार्यवाही होगी
       आयोजित विभागवार समीक्षा बैठक में मंत्री  हर्ष यादव ने अधिकारियों से  कहा कि जनता से जुड़े कार्यो में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। जो अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नही लायेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री यादव ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में मैन्यू अनुसार सुबह का नस्ता न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने मौजूद अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिकारी अपने सुपरविजन के समय में बदलाव करे एवं सुबह इस व्यवस्था का निरीक्षण करे। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमितता हो उन पर सख्त कार्रवाई की जाये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री यादव ने क्षेत्र में योजना अंतर्गत निर्मित की गई सड़कों के बारे में  कहा कि सड़को का निर्माण मापदंडों और गुणवत्ता के अनुरूप हो।
     विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री श्री यादव ने त्यौहार पर विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करने एवं किसी भी प्रकार की कटौती न किये जाने के निर्देश दिये। नौरादेही अभ्यारण की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिये कि टाइगर प्रोजेक्ट अंतर्गत जिन परिवारों को विभाग द्वारा विस्थापित किया जा रहा है उन्हे विस्थापन संबंधी प्रमाण पत्र दिये जाये ताकि उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या न हो एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी हो।
       नगरपालिका देवरी की समीक्षा में मंत्री श्री यादव ने कहा कि नगर में नवीन जल आवर्धन योजना की पाईप लाईन डालने के लिए सड़कों की खुदाई के बाद कार्य पूर्ण होने पर भी सड़कों की मरम्मत नही कराई गई है जिससे नागरिकों को असुविधा हो रही है ठेकेदार को निर्देशित किया जाये कि तत्काल सड़कों की मरम्मत करे।पीएम आवास में गड़बड़ी,लगी फटकार
नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गड़बडि़यों की शिकायते प्राप्त होने को लेकर उन्होने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच कराये जाने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्हाने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में गड़बड़ी करने वाले समूहों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। बैठक में राजस्व, जनपद, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि, आदिम जाति सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठया, एसडीएम  राजेन्द्र पटैल, एसडीओपी अजीत पटैल, तहसीलदार कुलदीप पारासर, जनपद सीईओं पूजा जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
                                                                 
Share:

प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित

प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है । इसकी 16 फरवरी 2019 से 10 मार्च 2019 तक परीक्षाएं हुई थी।
इसके परिणाम इस पर देख सकते है।

www.peb.mp.gov.in
Share:

छात्रावास में राई कराने पर निलंबित प्राचार्य और छात्रावास अधीक्षक को कमिश्नर ने किया बहाल

छात्रावास में राई कराने पर निलंबित प्राचार्य और छात्रावास अधीक्षक  को  कमिश्नर ने किया बहाल
 
सागर । कमिश्नर  आनंद कुमार शर्मा ने सागर जिले के खुरई स्थित आवासीय छात्रावास में कार्यरत  भगवानसिंह सौर केयर टेकर के नाती के दस्टोन कार्यक्रम में छात्रावास में राई नृत्य करवाने पर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खुरई के प्रभारी प्राचार्य  सुरेषचंद दोहरे एवं छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती मीनाक्षी सिंह को 15 अप्रैल 2019 को निलंबित किया था। कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा के 21 अक्टूबर 2019 के आदेषानुसार जांच उपरांत एवं प्रस्तुत उत्तर के परिपेक्ष्य में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर भविष्य में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देष के साथ प्रचलित अनुषासनात्मक कार्यवाही समाप्त की जाती है एवं निलंबन अवधि समस्त प्रायोजनों के लिए कर्तव्य अवधि मानी जावेगी।
Share:

स्कूली शिक्षा विभाग नेअध्यापक संवर्ग के लिए 7वे वेतनमान में वेतन निर्धारण करने के आदेश किये जारी

स्कूली शिक्षा विभाग नेअध्यापक संवर्ग के लिए  7वे वेतनमान में वेतन निर्धारण करने के आदेश किये जारी
लंबे समय से थी मांग,कमलनाथ सरकार ने की पूरी

भोपाल।स्कूली शिक्षा विभाग   ने अध्यापक संवर्ग के लिए सातवे वेतनमान लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। अगले माह नगदीकरण, इस माह से देय लेकिन दीवाली पूर्व वेतन भुगतान से अगले माह से  होगा। शिक्षकों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। जिसे कमलनस्थ सरकार ने पूरा किया है । मुख्यमंत्री  और  शिक्षा मंत्री का समस्त शिक्षक संगठनों ने आभार जताया है और प्रदेश के प्रत्येक संघर्षशील साथियों के प्रयासों के लिए साधुवाद दिया है।
Share:

स्कूली शिक्षा विभाग नेअध्यापक संवर्ग के लिए 7वे वेतनमान में वेतन निर्धारण करने के आदेश किये जारी

स्कूली शिक्षा विभाग नेअध्यापक संवर्ग के लिए  7वे वेतनमान में वेतन निर्धारण करने के आदेश किये जारी
लंबे समय से थी मांग,कमलनाथ सरकार ने की पूरी
भोपाल।स्कूली शिक्षा विभाग    ने अध्यापक संवर्ग के लिए सातवे वेतनमान लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। अगले माह नगदीकरण, इस माह से देय लेकिन दीवाली पूर्व वेतन भुगतान से अगले माह से  होगा। शिक्षकों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। जिसे कमलनस्थ सरकार ने पूरा किया है । मुख्यमंत्री  और  शिक्षा मंत्री का समस्त शिक्षक संगठनों ने आभार जताया है और प्रदेश के प्रत्येक संघर्षशील साथियों के प्रयासों के लिए साधुवाद दिया है।


Share:

दीवाली पर ये करे,होगा धनलाभ बढ़ेगी समृद्धि


दीवाली  पर ये करे,होगा धनलाभ बढ़ेगी  समृद्धि
धर्म कर्म
भारत के सभी पर्वों में दीवाली का सर्वाधिक महत्व है। इस दिन शुभ मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी का पूजन करने पर अगली दीवाली तक के लिए लक्ष्मी कृपा से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है। साथ ही शास्त्रों में बताए टोने-टोटके के उपायों से भी बहुत जल्दी ही लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है। लक्ष्मी कृपा पाने के लिए ज्योतिषियों के बताए 51 उपाय यहां दिए जा रहे हैं, इन्हें सभी राशियों के लोग कर सकते हैं। इनमें से कोई भी एक या अधिक उपाय करने से दरिद्रता दूर होकर सुख-सम्पत्ति का आगमन होता है।

1. दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है। मां लक्ष्मी घर में आती हैं।
2. दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी मंदिर हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं।
3. किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल शिवलिंग पर चढ़ाना नहीं चाहिए।

ये भी पढ़े- दीपावली की रात को किए जाते हैं ये 11 अचूक टोने-टोटके
ये भी पढ़े- ऐसे करें दीवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन, घर आएंगी सुख-समृद्धि

4. दीपावली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए। ये कौडिय़ा पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
5. लक्ष्मी पूजन के समय हल्दी की गांठ भी साथ रखें। पूजन पूर्ण होने पर हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है।
6. दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए। पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें। जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखना चाहिए।
7. दीवाली के दिन किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें।
8. इस दिन अमावस्या रहती है और इस तिथि पर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने पर शनि के दोष और कालसर्प दोष समाप्त हो जाते हैं।
9. दीपावली पर लक्ष्मी का पूजन करने के लिए स्थिर लग्न श्रेष्ठ माना जाता है। इस लग्न में पूजा करने पर महालक्ष्मी स्थाई रूप से घर में निवास करती हैं।-पूजा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र रखना चाहिए। यदि स्फटिक का श्रीयंत्र हो तो सर्वश्रेष्ठ रहता है।
10. अपने घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। यह उपाय दीपावली की रात में किया जाना चाहिए। ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आए, वापिस पलटकर न देखें।
11. दीपावली की रात लक्ष्मी पूजा करते समय एक थोड़ा बड़ा घी का दीपक जलाएं, जिसमें नौ बत्तियां लगाई जा सके। सभी 9 बत्तियां जलाएं और लक्ष्मी पूजा करें।
12. दीपावली की रात में लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी दुकान, कम्प्यूटर आदि ऐसी चीजों की भी पूजा करें, जो आपकी कमाई का साधन हैं।
13. लक्ष्मी पूजन के समय एक नारियल लें और उस पर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि अर्पित करें और उसे भी पूजा में रखें।
14. दीपावली के दिन यदि संभव हो सके तो किसी किन्नर से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें। बरकत बनी रहेगी।
15. प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा की 21 गांठ गणेशजी को चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। दीपावली के शुभ दिन यह उपाय करने से गणेशजी के साथ महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।
16. दीवाली की रात सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर आ जाएं। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।
17. महालक्ष्मी के चित्र का पूजन करें, जिसमें लक्ष्मी अपने स्वामी भगवान विष्णु के पैरों के पास बैठी हैं। ऐसे चित्र का पूजन करने पर देवी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं।
18. दीपावाली पर श्रीसूक्त एवं कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। रामरक्षा स्तोत्र या हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी किया जा सकता है।
19. यदि संभव हो सके तो दीवाली वाले दिन किसी तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं। इस पुण्य कर्म से बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं।
20. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि माह की हर अमावस्या पर पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जानी चाहिए। साफ-सफाई के बाद घर में धूप-दीप-ध्यान करें। इससे घर का वातावरण पवित्र और बरकत देने वाला बना रहेगा।
21. लक्ष्मी पूजन में सुपारी रखें। सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि पूजन सामग्री से पूजा करें और पूजन के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें।
22. घर में स्थित तुलसी के पौधे के पास दीपावली की रात में दीपक जलाएं। तुलसी को वस्त्र अर्पित करें।
23. जो लोग धन का संचय बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाना चाहिए। इसके प्रभाव से धन का संचय बढ़ता है। महालक्ष्मी का ऐसा फोटो रखें, जिसमें लक्ष्मी बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं।
24. दीपावली पर सुबह-सुबह शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। जल में यदि केसर भी डालेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा।
25. महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करें।
Share:

ससुर पानी मंगाता है लेकिन पीता नही है सो जेल भेज सो ...बहु की व्यथा पुलिस सोच में पड़ गईं क्या करे?

ससुर पानी मंगाता है लेकिन पीता नही है सो जेल भेज सो ...बहु की व्यथा
पुलिस सोच में पड़ गईं  क्या करे?
सागर। सास ससुर और बहू के बीच अनबन  की कई कहानियां है ।कई बार ऐसे भी स्थिति बनती है जहां पुलिस  को भी पसीना छूट जाता है कि क्या करे? इनके झगडे क़ानून की धाराओं से उपर हें कभी तो कानून को भी पसीना आ जाए की इस झगड़े में धारा कौन सी फिट बैठती हें ।ऐसी ही  एक खबर  मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली से हें। जहाँ बलेह गाँव की एक बहु  अपने ससुर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पुहुच गई ।  इस महिला ने बाकायदा 100 डायल को फोन लगाया कहा की हमारा ससुर हमे परेशान करता हें । 100  डायल  22 किलोमीटर रहली से बलेह पहुच गई और  पीड़ित  बहु सपना  को लेकर पुलिस चौकी पुहुची।  साथ में ससुर खुन्नी लाल और पति देव दया राम थे । पुलिस ने पूंछा सपना से क्या परेशानी हें सपना बोली की मेंरा ससुर मुझे पीने का पानी माँगता हें हम जब लोटा ग्लास लेकर इनको पानी देते हें तो यह पानी नहीं पीते और चले जाते हें।  ऐसा  इन्होने कई बार किया   

        पुलिस  घूंघट ओढ़े बैठी सपना की बात पर भौचक्का रह गयी ।पुलिस ने जब निवेदन करके पीड़ित महिला से पूंछा की इन ससुर साहेब की और कोई गलती है तो घूँघट से  आवाज आई बस यही गलती हें। इनको जेल भेज दो। बाजू में पतिदेव शांत बैठे थे  सोच रहे थे की हमारी पत्नी की तो बड़ी पहुच हें की घर से पुलिस ही उठा लाई ससुर  बाबा सोच रहे थे की  कास पानी मांगने के बाद पी लिया होता । --सपना की पीड़ा में तो पुलिस ही घनचक्कर हो गई । बहरहाल पुलिस ने हिदायत देकर  तीनो को छोड़ दिया। -बुंदेलखंड की ऐसी घरेलू हिंसा अगर आपके आसपास हो रही हो तो कृपया कर १०० डायल नम्बर न घुमाए --क्योकी सरकार का पैसा खर्च होता हें --कहते भी हें जनता को सुविधा भर दे दो फिर जनता हें सुविधा को नीबू के तरह निचोड़ देती हें।
Share:

Archive