दीपावली पर कहां-कहां जलाएं दीप? इन 10 जगहों पर रखना ना भूलें दीप...


दीपावली पर कहां-कहां जलाएं दीप? इन 10 जगहों पर रखना ना भूलें दीप...

वेबदुनिया
दीपों का उत्सव आरंभ होते ही घर-घर में दीप झिलमिलाने लगते हैं। क्या आप जानते हैं कि दीपक कहां-कहां लगाया जाना आवश्यक होता है? आइए पढ़ें .... 
1.सबसे पहले घर के मंदिर में जहां लक्ष्मी का मुख्य पूजन करें वहां अखंड दीपक जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि यह दीपक रातभर बुझना नहीं चाहिए।
2.  धन की कामना पूरी हो, इसके लिए मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ दीपक अवश्य लगाएं।
 3. एक दीपक वहां लगाएं जहां पीने के पानी रखा जाता है। 
4. घर के तुलसी चौरे में दीपक लगाएं। यहां दीपावली के अलावा भी हर दिन दीपक लगाना चाहिए। 
5. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं। मगर, ध्यान रखें कि दिया लगाने के बाद उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है। यह उपाय दिवाली वाली रात में करना है।
6. घर के आस-पास किसी चौराहे पर दिवाली की रात में दिया जरूर जलाएं। इससे भी पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
7. घर के आस-पास स्थित मंदिर में भी एक दिया लगाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और क्लेशों से मुक्ति व मानसिक शांति मिलती है।
8. बेलपत्र के पेड़ के नीचे दिया लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से आर्थिक के अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली अन्य तरह की परेशानियां दूर होती हैं।
9. यदि भूत-प्रेत संबंधी परेशानी आ रही हो, तो पितरों के निमित्त श्मशान में एक दीपक जरूर लगाएं।
10. अपने घर की मुंडेर, दहलीज, खिड़की, बाथरूम, छत पर, दरवाजे, पर दीपक लगाने के साथ ही एक दीपक पड़ोसी के घर में भी शुभ शगुन का रखना चाहिए। 
Share:

किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, बिजली बिलों को जलाकर जताया विरोध

किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, बिजली बिलों को जलाकर जताया विरोध


सागर। कमलनाथ सरकार की किसानों को लेकर की गई वादाखिलाफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन जारी है । सागर जिले के सिहोरा मंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी सुधीर यादव के नेतृत्व में विशाल धरना  प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली बिलों को जलाकर अपनी नाराजगी जताई।
 इस मौके पर सुधीर यादव ने कहा कि   किसानों और गरीबों को  बेहिसाब गलत तरीके से बढ़ा कर दिए बिजली बिल दिये जा रहे है । वही  किसानों द्वारा सिंचाई के बिलों को भरने में कुछ समय की रियायत की मांग भी है ।  कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी और ईंन समस्याओं को लेकर  किसानों में नाराजगी है ।इसको लेकर किये गए प्रदर्शन में   किसानों का भारी समर्थन मिला।
 कार्यक्रम वरिष्ठ भाजपा नेता एवं  विधानसभा प्रत्याशी सुधीर यादव ,भारतीय जनता पार्टी के सागर जिले के अध्यक्ष  प्रभु दयाल पटेल जी राहतगढ़ राम कुमार पप्पू तिवारी , सिहोरा मंडल अध्यक्ष  सत्येंद्र सिंह ठाकुर, सिहोरा से राकेश दुबे जैसीनगर से अवधेश जैन  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की।
Share:

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद  पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची
सागर । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  प्रह्लाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत गरूवार को दमोह लोकसभा क्षेत्र की देवरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की पदयात्रा की। केन्द्रीय मंत्री के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पदयात्रा से जुड़े। पदयात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम वासियों से चर्चा की। गांधी जी के स्वच्छता और सादगी पूर्ण जीवन को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देष को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। 
       केन्द्रीय मंत्री ने युवाओं से कहा कि सभी प्रकार के नषे से दूर रहें। नषा अनेक बुराईयां की जड़ है। एक व्यक्ति नषा करता है और पूरा समाज नषे के दुष्परिणाम भोगता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भानूराणा,  अवनीष मिश्रा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
श्री पटैल ने देवरी विधानसभा क्षेत्र में 13 किलोमीटर पदयात्रा की। उन्हांेने झिरिया खेड़ा,  ग्राम पनारी, सुना, देवरी सिमरिया, महराजपुर चौसट यौगनी धाम तक पदयात्रा की।।
Share:

डीपीएस सागर की धमाकेदार जीत,अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में सेन्ट मेरी स्कूल सागर को हराया

डीपीएस सागर की धमाकेदार जीत,अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में सेन्ट मेरी स्कूल सागर को हराया

सागर।  डीपीएस सागर में चल रहे सीबीएसई द्वारा आयोजित बॉलीवाल क्लस्टर XII के अडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में डीपीएस सागर की टीम ने सेन्ट मेरी स्कूल सागर को
रोमाचक मुकाबले में 25-23, 25-16 से करारी मात दी।
  शुरूवाती मुकाबले में एक बार तो सेन्ट मेरी स्कूल मकरोनिया डीपीएस सागर पर भारी पड़ती नज़र आ रही थी, लेकिन जैसे ही डीपीएस सागर के खिलाड़ियों ने गेयर बदला मुकाबलेको एक तरफा ले गए।
   पहले सेट के बाद दूसरे सेट में सेन्ट मेरी स्कूल सागर मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई और डीपीएस सागर की टीमने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । वहीं अंडर -19 में बालक वर्ग के मुकाबले में एडवांस एकेडमी इन्दौर की टीम नेप्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर को मात दी। तो अंडर 17 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में विद्याभूमि छिंदवाड़ा ने एकतरफा मुकाबले में मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर की टीम को मात दी। चौके और अंतिम फाइनल मुकाबले में अंडर 17बालिका वर्ग की टीमों में कार्मल कान्वेन्ट स्कूल भोपाल और प्रज्ञा गर्ल स्कूल इन्दौर के मध्य खेला गया जिसमें कार्मलकान्वेन्ट स्कूल भोपाल टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
     इससे पहले फाइनल मुकाबले के उद्घाटन सत्र में मुख्य अथिति के रूप में नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया,अमृता दिवाकर सीएसपी मकरोनिया सागर, रणजीत सिकरवार आई आई सागर, डीपीएस सागर के संरक्षक महेश बिलहरा,रितुल सराफ, राहुल सराफ निदेशक डीपीएस सागर व अर्चित जैन निदेशक ज्ञान सागर कॉलेज सागर मौजूद रहे।
    परम्परानुसार डीपीएस सागर के प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने सभी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया इसके बादविधायक लारिया ने कोर्ट नं. 1 में खेले जा रहे बॉलीवाल के फाइनल मुकाबले में सर्विस कर शुभारंभ किया। सभीफाइनल विजेता टीमों और रनरअप टीमों को शील्ड, गोल्ड एवं सिलवर मेडल पुरुस्कार प्रदान किए गए।
सीबीएसई बॉलीवाल क्लस्टर XII - 2019 का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसमें डीपीएससागर के नौनिहालों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी आगुन्तकों का मन मोह लिया।
Share:

किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध :मंत्री हर्ष यादव

  
किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध :मंत्री हर्ष यादव

सागर। किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। समस्त वर्गांे की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार ने जो वचन दिए है उसके शतप्रतिषत पालन करने के लिए कमलनाथ सरकार कार्य कर रही है। उक्त आषय के विचार विकासखण्ड केसली की ग्राम पंचायत केसली में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय तथा उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 50 लाख रूपये से अधिक राषि के हितलाभ वितरित किए गए।  
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री आंचल आठिया, श्री अनन्तराम रजक, श्री षिवराज सिंह ठाकुर, श्री नारायण सिंह चंदेल, श्री पप्पू फुसकेले, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, देवरी एसडीएम श्री राजेन्द्र पटेल, देवरी जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रिया मरावी सहित जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन  उपस्थित थे।

        कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि आप सभी शासन की योजना अनुसार 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवष्य कराएं, गर्भवती महिलाएं अपनी गर्भकाल की 4 जांचे कराकर सुरक्षित प्रसव कराएं। उन्होंने इस हेतु प्रत्येक ग्राम में मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण कार्य किया जाता है। इसके लिए सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता एवं एएनएम अपनी सहभगिता सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची का सत्यापन कार्य एक अभियान के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने एवं अपात्र के नाम सार्वजनिक कर अलग करने हेतु दल का सहयोग करें। । जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि अभी जिले में डेढ़ लाख व्यक्तियों को पेंषन प्रदान की जा रही है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवा जिनको पेंषन का लाभ नहीं मिल रहा है वह तत्काल षिविर मंे आवेदन देकर योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि जिले में 68 हजार आवास प्रदान किए गए।
मंत्री श्री यादव ने दिव्यांगों को ट्रायसाईकिल प्रदान की
कार्यक्रम में मंत्री श्री यादव द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण में 2 हितग्राहियों को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई। प्रहलाद मुल्ले निवासी मेढकी, धरमदास पटना खुर्द को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई।
525 शिकायतों में से 240 का हुआ मौके पर ही निराकरण
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित 525 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 240 का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष 285 शिकायतें कुछ आवष्यक दस्तावेजों के अभाव में निराकरण हेतु रखी गई है। यह षिकायतें 15 दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा निराकृत कर आवेदक को सूचित की जायेगी।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में श्रीमती संतोषरानी पति द्वारका ग्राम नवलपुर, श्री गोविन्द पिता सुल्तान यादव ग्राम खटोला, गोविन्द पिता वीरा गौड़ ग्राम किषनपुरा, रामाधार पिता पूरन यादव ग्राम कोनिया, श्री भगवान सिंह पिता दौलत ग्राम सरखड़ी, श्री राजेष पिता कदउ खरे ग्राम कुसमी, श्री मुन्ना पिता साहब सिंह ठाकुर ग्राम खमरिया तहसील केसली को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा बॉडी किचिन गार्डन कार्यक्रम अंतर्गत सब्जी मिनीकिट के पैकेट 10 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 12 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसमें नवीसा खान, रिया पटैल, सानवी विष्वकर्मा, अन्वी चौबे, रीतिषा विष्वकर्मा, राधिका पटैल, सानवी गौड़, देवका राजपूत, विषाखा गौड़, लक्ष्मी गौड़, आसिता गौड़ एवं अनुष्का गौड़ शामिल है।
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 9 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये से लाभांवित किया गया। जिसमें श्रीमती प्रकाषरानी, श्रीमती आषोकरानी, श्रीमती चंदा, श्रीमती अवधरानी, श्रीमती सरोजरानी, श्रीमती अंजना, श्रीमती रामरानी, श्रीमती आषारानी, श्रीमती कमलाबाई शामिल है।
राष्ट्रीय पेंषन योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। जिसमें श्री उत्तम केसली, श्री हरिषंकर ईदलपुर, श्रीमती संतोषरानी बिलेकी, श्री तुलसीराम गौड़ चौका, श्री नरान उदयपुर, श्रीमती सुषीला केसली, श्री मनोहर देहचुवा, गुलाबरानी नारायणपुर, श्रीमती कुसुमरानी पलोह, श्री बिमलेषरानी सेमरा, श्री रतिराम किरकोटा, श्रीमती अवधरानी, श्री हनुमत सरईवन, श्री रगराज रामखैरी, श्री नन्ना मरामाधौ शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।  जिसमें श्री देवी गौड़, श्री गोपाल, श्री परषोत्तम, श्री गिरिष, श्री सुनील ग्राम पंचायत पुत्तर्रा, श्री रामसेवक, श्री हरिषंकर, श्री राजेष, श्री प्रीतम, श्री रामजी, श्री गुलाब ग्राम पंचायत तूमरी, श्री बालकिषन, श्री कीरथ, श्री जगराम, श्री रामकिषन ग्राम पंचायत सिंगपुर, श्री मनबोध गौड़, श्री प्रकाष गौड़, श्री नीरज गौड़, श्री पप्पू गौड़, श्री मंगल गौड़ ग्राम पंचायत वघवारा, श्री मनीराम, श्री मूरत सिंह, श्री कपूरे ग्राम पंचायत मेढकी शामिल है
Share:

एमपी के 30 पुलिस अफसरो को यूनाइटेड किंगडम जाने की अनुमति



एमपी के 30 पुलिस अफसरो को यूनाइटेड किंगडम जाने की अनुमति
भोपाल । गृह विभाग ने एमपी के 30 पुलिस अफसरों को मिड-केरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम MCTP)  कराये जाने  के परिप्रेक्ष्य में अनुमति दी है । ये अधिकारी  यूनाइटेड किंगडम के पुलिस संस्थानों में भमण/प्रशिक्षण हेत मेन्टर के रूप में अनुमति दी गई हैं।
Share:

सौ साल पुरानी वस्तुएं पुरावशेष, आनलाईन पंजीयन कराए, बिना पंजीयन के रखना कानूनन अपराध:केंद्रीय संस्कृति एवम पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


सौ साल पुरानी वस्तुएं  पुरावशेष, आनलाईन पंजीयन कराए, बिना पंजीयन के रखना कानूनन अपराध:केंद्रीय संस्कृति एवम पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

सागर।  केंद्रीय संस्कृति पर्यटन  मन्त्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि  100 बर्ष से पुरानी कोई भी बस्तु है वह धरोहर है ।  उसके लिए  पंजीयन करवाना जरुरी है ,नही तो उसको जेल जाना होगा,1937 से यह कानून लागू है । सरकार ने उसमें आनलाईन पंजीयन की व्यवस्था बनाई है ।वेबसाईट पर खुद पंजीयन कराया जा सकता है।इसके प्रमाणीकरण की जरूरत नही है । सिर्फ इन वस्तुओं के बेचने खरीदने पर विभाग का प्रमाणपत्र जरूरी होगा । इनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।
गांधी जी की 150 वी जंयती पर पदयात्रा पर निकलने के पहले सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि ASI की सूची को बढ़ाया है । इसमे इमारतों के साथ साथ लोक कलाओं,पेड़ और अन्य वस्तुओं का भी सरक्षण होगा। केंद्र सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है । 
उन्होंने  कहा कि पहले ASI संस्था से कुछ चूक हुई है ।उनको सुधारने का काम सरकार कर रहीहै । राज्य और केंद्र  में इसको लेकर तालमेल बनाया जा रहा है । कुछ धरोहर राज्य की केंद्र से जुड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड अंचल कला संस्कृति,लेखन सभी मे समृद्ध है ।लेकिन इसको मंच नही मिल पाया। हमारा प्रयास इस दिशा में चल रहा है । उन्होंने कहा कि नोरादेही अभ्यारण में अभी बहुत काम अधूरा है । जिसको पूरा कराया जाना जरूरी है । यहाँ अफ्रीकी चीता को लाया जाएगा।

उन्होंने कमलनाथ सरकार के बारे में कहा कि प्राकृतिक आपदा अलग विषय है ।लेकिन कमलनाथ का वित्तीय प्रबंधन कमजोर है और आम आदमी के हितों से दूर है । यह राज्य के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
Share:

पुरातत्व महत्व के स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने केंद्रीय सँस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री से चर्चा,दिया ज्ञापन

पुरातत्व महत्व के स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने केंद्रीय सँस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री से चर्चा,दिया ज्ञापन
सागर। सागर जिले में पुरातत्व महत्व के स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए केंद्रीय सँस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल से भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने डॉ सुशील तिवारी और राजेंद्र सिंह मोकलपुर के नेतृत्व में  चर्चा के एक ज्ञापन भी  सौंपा। 
भाजपा नेता सुशील तिवारी ने बताया कि 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में केन्द्र सरकार और संस्कृति एवम पर्यटन  मंत्रालय  देश के विभिन्न क्षेत्रों में पुरातत्व महत्व के ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और उन्हें पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है । सागर जिला पुरा संपदा के मामले में समृद्ध है, यहां के कुछ स्थल पर्यटन
की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । उन्हें भी केन्द्र सरकार पर्यटन स्थलों के रूप मेंविकसित करने का काम अपने हाथ में लेकर पुरातन विरासत को नियोजित तरीके से सहेजा एवं संवारा जाये | 
इन धरोहरो को पर्यटक स्थल की तरह विकसित करने की मांग

सागर जिले में एरण, आपचंद की गुफायें, राहतगढ.गढ़पहरा और धामोनी का किला, रहली का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, रानगिर स्थित देवी
मंदिर, विनायका विष्णु मंदिर, नाहरमऊ में नील सरोवर तालाब, नौरादेही, सानौधा झलापूल आदि स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तो बेहतरहोगा।
ये नेता रहे शामिल
ज्ञापन देने वालो में डॉ सुशील तिवारी,राजेन्द्र सिंह मोकलपुर,प्रभु दयाल पटेल,सुखदेव मिश्रा,जाहर सिंह, श्याम तिवारी,शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी,बंटी शर्मा,जगन्नाथ गुरैया,ओंकार सिंह,  फ़िल्म कलाकार सूर्यांश तिवारी, और प्रदीप राजोरियाआदि थे।
Share:

Archive