Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सौ साल पुरानी वस्तुएं पुरावशेष, आनलाईन पंजीयन कराए, बिना पंजीयन के रखना कानूनन अपराध:केंद्रीय संस्कृति एवम पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


सौ साल पुरानी वस्तुएं  पुरावशेष, आनलाईन पंजीयन कराए, बिना पंजीयन के रखना कानूनन अपराध:केंद्रीय संस्कृति एवम पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

सागर।  केंद्रीय संस्कृति पर्यटन  मन्त्री प्रह्लाद पटेल ने बताया कि  100 बर्ष से पुरानी कोई भी बस्तु है वह धरोहर है ।  उसके लिए  पंजीयन करवाना जरुरी है ,नही तो उसको जेल जाना होगा,1937 से यह कानून लागू है । सरकार ने उसमें आनलाईन पंजीयन की व्यवस्था बनाई है ।वेबसाईट पर खुद पंजीयन कराया जा सकता है।इसके प्रमाणीकरण की जरूरत नही है । सिर्फ इन वस्तुओं के बेचने खरीदने पर विभाग का प्रमाणपत्र जरूरी होगा । इनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।
गांधी जी की 150 वी जंयती पर पदयात्रा पर निकलने के पहले सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि ASI की सूची को बढ़ाया है । इसमे इमारतों के साथ साथ लोक कलाओं,पेड़ और अन्य वस्तुओं का भी सरक्षण होगा। केंद्र सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है । 
उन्होंने  कहा कि पहले ASI संस्था से कुछ चूक हुई है ।उनको सुधारने का काम सरकार कर रहीहै । राज्य और केंद्र  में इसको लेकर तालमेल बनाया जा रहा है । कुछ धरोहर राज्य की केंद्र से जुड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड अंचल कला संस्कृति,लेखन सभी मे समृद्ध है ।लेकिन इसको मंच नही मिल पाया। हमारा प्रयास इस दिशा में चल रहा है । उन्होंने कहा कि नोरादेही अभ्यारण में अभी बहुत काम अधूरा है । जिसको पूरा कराया जाना जरूरी है । यहाँ अफ्रीकी चीता को लाया जाएगा।

उन्होंने कमलनाथ सरकार के बारे में कहा कि प्राकृतिक आपदा अलग विषय है ।लेकिन कमलनाथ का वित्तीय प्रबंधन कमजोर है और आम आदमी के हितों से दूर है । यह राज्य के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
Share:

पुरातत्व महत्व के स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने केंद्रीय सँस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री से चर्चा,दिया ज्ञापन

पुरातत्व महत्व के स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने केंद्रीय सँस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री से चर्चा,दिया ज्ञापन
सागर। सागर जिले में पुरातत्व महत्व के स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए केंद्रीय सँस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल से भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने डॉ सुशील तिवारी और राजेंद्र सिंह मोकलपुर के नेतृत्व में  चर्चा के एक ज्ञापन भी  सौंपा। 
भाजपा नेता सुशील तिवारी ने बताया कि 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में केन्द्र सरकार और संस्कृति एवम पर्यटन  मंत्रालय  देश के विभिन्न क्षेत्रों में पुरातत्व महत्व के ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और उन्हें पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है । सागर जिला पुरा संपदा के मामले में समृद्ध है, यहां के कुछ स्थल पर्यटन
की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । उन्हें भी केन्द्र सरकार पर्यटन स्थलों के रूप मेंविकसित करने का काम अपने हाथ में लेकर पुरातन विरासत को नियोजित तरीके से सहेजा एवं संवारा जाये | 
इन धरोहरो को पर्यटक स्थल की तरह विकसित करने की मांग

सागर जिले में एरण, आपचंद की गुफायें, राहतगढ.गढ़पहरा और धामोनी का किला, रहली का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, रानगिर स्थित देवी
मंदिर, विनायका विष्णु मंदिर, नाहरमऊ में नील सरोवर तालाब, नौरादेही, सानौधा झलापूल आदि स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तो बेहतरहोगा।
ये नेता रहे शामिल
ज्ञापन देने वालो में डॉ सुशील तिवारी,राजेन्द्र सिंह मोकलपुर,प्रभु दयाल पटेल,सुखदेव मिश्रा,जाहर सिंह, श्याम तिवारी,शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी,बंटी शर्मा,जगन्नाथ गुरैया,ओंकार सिंह,  फ़िल्म कलाकार सूर्यांश तिवारी, और प्रदीप राजोरियाआदि थे।
Share:

स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में फायर प्रदर्शनी व माॅकड्रिल


स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में फायर प्रदर्शनी व माॅकड्रिल 
सागर ।स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा फायर प्रदर्शनी व माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया  तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार, उपायुक्त डाॅ. प्रणव खरे, प्रभारी एस.पी. पी.टी.एस. शुक्ला , थाना प्रभारी आर.पी. एफ पी.पी. पाण्डेय  व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मन्दाकनी पाण्डेय सम्मिलित हुए। डाॅ. अजय तिवारी जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप भविष्य की नींव है, आपको अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सड़क सुरक्षा कि जानकारी होनी चाहिए। डाॅ. अनिल तिवारी जी ने कहा कि दीपावली को सुरक्षित तरीके से मनाये व प्रत्येक नागरिक पटाखे चलाते समय पानी की बाल्टी जरूर रखें।  निदेशक फायर सेफ्टी मनीष दुबे ने कार्यक्रम की रूप-रेखा रखते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से स्कूल के विद्यार्थियों व नागरिकों में अग्नि सुरक्षा की जानकारी हो इसलिये यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।              सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया जी कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर स्कूल में होना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन की जानकारी मिलती रहे। उन्होंने ने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन को सम्पूर्ण सागरवासियों तक पहुंचाने की अपील की। प्रदर्शनी के दूसरे दिन नगर निगम के फायर आफिसर कुरैशी  के नेतृत्व में समस्त नगर निगम कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया व अपने अनुभव बांटे तथा सागर के 15 विद्यालयों से 900 छात्र-छात्राएं सुरक्षित दीपावली, प्राथमिक चिकित्सा, फायर ब्रिग्रेड में अपने पोस्टर, निबंध, स्पीच प्रस्तुत किये एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला से आये 250 जवानों को एल.पी.जी. गैस व अग्निशमन यंत्रों की जानकारी चीफ फायर ट्रेनर ए.के. सिंह ने दी, व फायर डेमो, रेस्क्यु ड्रिल व रेस्क्यु गांठों की जानकारी फायर ट्रेनर गोविंद साहू ने दी। आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रो. वन्दना शर्मा व मनीष शुक्ला ने दी और फायर के विभिन्न उपकरणों की जानकारी फायर ट्रेनर विशाल मिश्रा, सड़क सुरक्षा के बारे में शिवम् चैधरी व बीरू यादव ने लोगो को जानकारी दी। इस दौरान कुलपति राजेश दुबे, डाॅ. मनीष मिश्र, डाॅ. वी.व्ही. तिवारी, डाॅ. सुनीता जैन, डाॅ. सुबोध श्रीवास्तव, कैप्टन पी.के. दत्ता, डाॅ. ममता सिंह, करण सिंह मरावी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आशुतोष शर्मा जी ने किया।
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने बैंक आफ बडौदा के मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,चपरासी भी बना आरोपी

लोकायुक्त पुलिस ने बैंक आफ बडौदा के मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा,चपरासी भी बना आरोपी

सागर। प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना के नाम पर लोन स्वीकृत करने के लिए एक लाख रूपए की रिश्वत मांगने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा खुरई ब्रांच के मैनेजर  जितेंद्र श्रीवास को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार नगद घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
    लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि खुरई निवासी प्रार्थी मयंक जैन की बहन प्राची जैन का प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 9 लाख 90 हजार रूपए के लोन का प्रकरण खुरई बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में था. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार लोन स्वीकृति के संबंध में प्राची के भाई मयंक द्वारा मैनेजर जितेंद्र श्रीवास से मुलाकात की गई तो उन्होंने स्वीकृत होने वाली राशि का 10 प्रतिशत यानि 1 लाख रूपए की रिश्वत की मांग की. मयंक द्वारा इसकी विधिवत शिकायत लोकायुक्त एसपी सागर के यहाँ की गई थी. आज मयंक जब घूस की पहली किश्त 20 हजार रूपए बैंक मैनेजर जितेंद्र को देने पहुंचा तो वहाँ मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसपी श्री यादव के अनुसार मैनेजर जितेंद्र ने 20 हजार रूपए लेकर कमरे में मौजूद चपरासी निखिल यादव को थमा दिए थे. लोकायुक्त पुलिस दल ने दोनों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण के यहाँ शाम को पेश किया, जहाँ से दोनों को जेल भेज  दिया गया.
Share:

CBSE बॉलीबाल टेनिस क्लस्टर XII के तीसरे दिन 15 मैच हुए संपन्न,गुरुवार को समापन

 CBSE बॉलीबाल टेनिस क्लस्टर XII के
तीसरे दिन 15 मैच हुए संपन्न, गुरुवार को समापन
सागर।  डीपीएस सागर में चल रहे सीबीएसई द्वारा आयोजित बॉलीवाल क्लस्टर XII में आज 15 मैच संपन्न कराये गए।
बुधवार को खेले गए 10 प्री-क्वाटर, 4 क्वाटर व 1 सेमीफायनल मैच खिलाया गया। मैचों का परिणाम इसप्रकार रहा- अंडर 19 बालक वर्ग की टीमों कार्मल कान्वेन्ट रतनपुर व प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर के मध्य खेला गया
जिसमें प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल विजेता रहा । दूसरा मैच चौइथराम स्कूल इन्दौर और चावरा स्कूल नरसिंहपुर के मध्य हुआ।जिसमें चावरा स्कूल नरसिंहपुर विजेता रहा। तीसरा मैच वात्सल्य स्कूल सागर व सेन्ट जोसेफ बण्डा के बीच हुआ जिमसेंसेन्ट जोसेफ बण्डा की टीम विजयी रही। चौथा मैच ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर व होली फैमिली स्कूल खुरई के बीच हुआजिसमें ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर विजेता रहा। पांचवा मैच एकलव्य मॉडल स्कूल छिंदवाड़ा व न्यू एज पब्लिक स्कूल
गाडरवारा के मध्य खेला गया जिसमें न्यू एज पब्लिक स्कूल गाडरवारा विजेता रहा । छटवां मैच विद्यासागर स्कूल इन्दौरऔर कोलम्बिया कान्वेन्ट स्कूल इन्दौर के बीच हुआ जिसमें कोलम्बिया कान्वेन्ट स्कूल इन्दौर विजेता रहा। सातवाँ मैचकश्यप विद्यापीठ धार और एडवांस एकेडमी इन्दौर के बीच हुआ जिसमें एडवांस एकेडमी इन्दौर विजयी रहा।
अडर 17 बालक वर्ग में प्री-क्वाटर फाइनल मैच में रामकृष्ण पब्लिक स्कूल अनुपपुर और सेन्ट मेरी स्कूल सागरके बीच टक्कर हुई जिसमें सेन्ट मेरी स्कूल सागर की टीम विजेता रही।वहीं मारथाम ज्ञान ज्योति स्कूल सिहोरा ने विद्याभूमि
स्कूल छिंदवाड़ा को मात दी। इसके बाद दसवाँ मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर और सेन्ट्रल एकेडमी रीवा के मध्यरोमंचक मैच खेला गया दोनों ही टीमों ने जोरदार मुकाबला किया । काटे की इस टक्कर में दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर
ने सेन्ट्रल एकेडमी रीवा को सीधे सेटो में 25-21, 25-21 से मात देकर धमाकेदार जीत हासिल की।वही अंडर 17 बालिका वर्ग में सेन्ट मेरी चेम्पियन स्कूल इन्दौर ने डीपीएस छिंदवाड़ा को परास्त किया। तो वहींविद्याभूमि पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा ने आरबीएस पब्लिक स्कूल मुरैना को हराया। विद्यासागर स्कूल ने आर्मी पब्लिकस्कूल सागर को मात दी और माइक्रो विजन एकेडमी बुरहानपुर टीम ने रामकृष्ण विद्यापीठ अनूपपुर की टीम को हराया।
गुरूवार को शेष सभी सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच संपन्न कराए जाएँगें तथा समारोह पूर्वक कार्यक्रम कासमापन होगा।
Share:

गांधी जयंती। केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटैल की पदयात्रा पहुची गांवों में ,स्वच्छता और नशामुक्ति का दिया संदेश

गांधी जयंती। केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटैल की पदयात्रा पहुची गांवों में  ,स्वच्छता और नशामुक्ति का दिया संदेश

 सागर। गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलकर देष को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं। उक्त विचार केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री स्वतंत्र प्रभार  प्रह्लाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत बुधवार को सागर जिले के  बण्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगथर में पदयात्रा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देष को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। न तो स्वयं गंदगी करें न ही किसी को गंदगी करने दें। केन्द्रीय मंत्री ने युवाओं से कहा कि सभी प्रकार के नषे से दूर रहें। नषा समाज में अनेक बुराईयां लाता है। एक व्यक्ति नषा करता है और पूरा परिवार नषे के परिणाम भोगता है।
    इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री षिवराज सिंह लोधी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबूसिंह, श्री सुधीर यादव सहित ग्रामवासी मौजूद थे।श्री पटैल की पदयात्रा बुधवार को बण्डा विधानसभा क्षेत्र के गूघरा से प्रारंभ होकर चण्डी माता मंदिर, सेमरा रामचंद्र, बिजरी होते हुए 15 किलोमीटर पदयात्रा बण्डा के बरा चौराहे पर संपन्न हुई। । ।उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा की सार्थकता तभी होगी जब व्यक्ति अपनी सभी बूरी आदतों को छोड़कर अच्छी राह पर चलें एवं समाज को स्वच्छ, स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहभागिता दें।
24 अक्टूबर को देवरी से पदयात्रा
केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल 24 अक्टूबर गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे सागर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे देवरी विधानसभा क्षेत्र के झिरिया खेड़ा पहुंचेंगे। यहां से ग्राम पनारी, सुना, देवरी सिमरिया, महराजपुर चौसट यौगनी धाम में 13 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे।      
Share:

भाजपा ने एमपी में सम्भागीय संगठन मंत्रियो के प्रभार बदले

भाजपा ने एमपी में सम्भागीय संगठन मंत्रियो के प्रभार बदले
Share:

मंडल अध्यक्ष की आयु 35 साल हो इसकी चिंता पदाधिकारी करे: सुहास भगत ,भाजपा संगठन महामन्त्री सागर सम्भाग की बैठक सम्पन्न

 मंडल अध्यक्ष की आयु  35 साल हो इसकी   चिंता पदाधिकारी करे: सुहास भगत ,भाजपा संगठन महामन्त्री
सागर सम्भाग की बैठक सम्पन्न

सागर।भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक सागर में  पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत के  मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। बैठक प्रारंभ के पूर्व भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री . सुहास भगत,  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पार्टी के प्रदेश महामंत्री सांसद बी.डी. शर्मा, ब्रजेश लूनावत, प्रदेश के चुनाव निर्वाचन अधिकारी हेमंत खण्डेलवाल, पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया, पार्टी के प्रदेश मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, लाल सिंह आर्य, ललिता यादव, सहित समस्त अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।  
संभागीय बैठक को मार्गदर्शन करते हुये पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व के माध्यम से होने जा रहे संगठन चुनाव में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी इस बात की चिंता हम सभी को करना है। मंडल अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र की मजबूती के लिये पारदर्शिता के साथ सभी की सहमति से मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन हो और मंडल अध्यक्ष की आयु 35 वर्ष की हो इस बात की चिंता पार्टी पदाधिकारियों को करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी में नई पीढ़ी को महत्व देकर मजबूूत व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष बनाकर पार्टी के विस्तार में मंडल अध्यक्ष महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे इस दायरे को भी ध्यान में रखकर मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन कराना है।           उन्होंने कहा कि पार्टी में मंडल इकाई धुरी के रूप में कार्य करती है। इसलिये मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन महत्वपूर्ण निर्वाचन है इसमें सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष बनाने के लिये कार्य करना है। जिससे  भविष्य में पार्टी का बूथ स्तर पर विस्तार होगा। और पार्टी सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनेगी। उन्होंने आगामी समय में पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी रूपरेखा रखकर पार्टी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। तत्पश्चात म.प्र. के नेता प्रतिपक्ष मा. गोपाल भार्गव ने संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा एवं कार्यकर्ता आधारित पार्टी है कार्यकर्ता दिन-रात विचारधारा को आत्म्सात कर पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होते है। ऐसे में अच्छे कार्यकर्ता मजबूत कार्यकर्ताओं में से 35 साल की आयु के कार्यक्रर्ताओं को मंडल अध्यक्ष बनाकर पार्टी में नई पीड़ी को स्थापित करने के लिये सर्वसम्मति से जातिगत क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुये निर्वाचन कराना है जिससे निश्चित रूप से पार्टी सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी पार्टी बनेगी। तत्पश्चात् पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश लूनावत ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव के प्रथम चरण में बूथ समितियों के चुनाव सम्पन्न हुये है। मंडल अध्यक्ष के चुनाव मंडल स्तर पर तय संख्या में सक्रिय सदस्य बनाना है। जो 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्य बनाकर पार्टी के पोर्टल पर दर्ज करायें अन्यथा जिन मंडलों में सक्रिय सदस्यता निर्धारित संख्या में नहीं होेगी वहां मंडल अध्यक्षों के चुनाव नहीं करायें जायेगें। इस बात की चिंता पार्टी पदाधिकारी करेे।
बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश लूनावत ने सागर संभाग के सभी जिलो में सम्पन्न हुये स्थानीय समिति के चुनावों के बिन्दुवार समीक्षा कर जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिये। बैठक को संबोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि मंडल चुनाव में नये लोगों को युवाओं को आगे लाकर सर्वसम्मति से निर्वाचन कराना है।इस बात की चिंता जिले के निर्वाचन अधिकारियों को करना है। जिससे पार्टी के मंडल स्तर के चुनाव में आंतरिक लोकतंत्र मजबूत होकर पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराना है।
 भाजपा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के पश्चात् संभागीय बैठक का आयोजन किया जाता है उसी परीपेक्ष्य में आज सागर में संगठन चुनाव को लेकर एवं अन्य विषयों के संबंध में भाजपा की संभागीय बैठक पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री मान. सुहास भगत जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुयी।
बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश लूनावत एवं आभार पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल ने व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र जैन, महेश राय, अभय दरे, पार्टी जिला अध्यक्षगण प्रभुदयाल पटेल, देवनारायण श्रीवास्तव, सतानंद गौतम, मलखान सिंह, अखिलेश अयाची, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जाहर सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, हरिशंकर खटीक, अनिल जैन, अभय प्रताप सिंह यादव, प्रहलाद लोधी, राजेश सोलंकी, रविराज यादव, जयप्रकाश चतुर्वेदी, राजेश प्रजापति, धर्मेन्द्र लोधी, पी.एल. तंतवाय, दशरथ लोधी, डाॅ. सुशील तिवारी, शैलेष केशरवानी, अनुराग प्यासी, वैभव कुकरेले, अभिषेक खरे, विवेक मिश्रा, गोरेलाल अहिरवार, जयराम चतुर्वेदी, अरविंद पटैरिया, रमन खत्री, रूपेश सेन, गणेश पटेल, सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के सागर संभाग के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

Archive