Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राजगढ़ की 2485 शाला त्यागी बेटियों के बादल पर पांव,10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगी बेटियां वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुई दुनियां की यह अनूठीपहल



राजगढ़ की 2485 शाला त्यागी बेटियों के बादल पर पांव,10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगी बेटियां
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुई दुनियां की यह अनूठीपहल

भोपाल ।"बादल पर पांव है, भोपाल संभाग के राजगढ़ जिले में शाला त्यागी 2485 बेटियों और कामकाजी महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई शानदार पहल को यूनाइटेड किंग्डम ने वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में स्थान दिया है । इस रिकार्ड का सर्टिफिकेट कलेक्टर को प्राप्त हुआ । 
   जिला प्रशासन के तमाम विभागों के समन्वय से शाला त्यागी बेटियों को पुन: शिक्षा से जोड़कर उनके पंखों को उड़ान देने के लिए अभियान को नाम दिया गया है "बादल पर पांव है" अभियान में समाज के सभी वर्गों ने भी भागीदारी की और शाला त्यागी बेटियों को फिर से शिक्षा से जोड़ने के लिए उनके अभिभावकों के साथ ही ससुराल वालों से संपर्क कर सुखद वातावरण तैयार किया गया । ऐसी 2485 बेटियों के पंजीयन के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए उनकी तैयारी प्रारंभ की गई । 

सोमवार को जिला प्रशासन ने उनकी तैयारी के लिए मिड टर्म परीक्षा और संवाद कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम मैदान पर आयोजित किया । इस मौके पर आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत भी राजगढ़ पहुंची और उन्होंने इस अभूतपूर्व पहल की सराहना की । उन्होंने बेटियों से संवाद कर परीक्षा की तैयारियों के टिप्स भी दिए । उन्होंने कहा कि आज का माहौल और बेटियों का उत्साह उन्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता । मिड टर्म समाप्त होने के बाद आज यूनाइटेड किंग्डम ने इस पहल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड मानते हुए प्रमाण पत्र जारी किया है ।  
30 साल बाद पढ़ने की रेखा की तमन्ना पूरी होगी 
     बादल पर पाँव योजना में महिलायें भी अपनी आगे पढ़ने की तमन्ना पूरी कर रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया जब 30 वर्ष पूर्व पढ़ने की इच्छा जीरापुर निवासी रेखा मोहनसिंह की पूरी नही हो सकी। अब वे पहले 10 वीं और फिर 12वीं की पढ़ाई पूरी करेगी।
     टेस्ट परीक्षा देने आई रेखा ने बताया कि उनका लडका आकाश 23 साल का है लडकी आकांक्षा 19 वर्ष की होकर पढ़ाई कर रही है जब वह बच्चों से अपने खुद के पढ़ने की बात करती तो बच्चे उस पर ध्यान न देते और अपनी पढ़ाई में व्यस्तता की बात करते हुए इधर-उधर निकल जाते।

        जब बादल पर पॉव योजना आई तो उन्होंने इसमे फार्म भरा और पढ़ाई शुरू की । रेखा का कहना है कि अब वह आगे की पढ़ाई भी जारी रखेगी । हो सकता है कि मैं बच्चों को भी पीछे छोड दूं । म.प्र. सरकार को वह धन्यवाद देते नही थकती ।

खुद पढ़कर बच्चों को पढ़ायेगी – कौशल्या

      जिले के पढ़ाना निवासी कौशल्या की 8 साल पहले शादी हुई तो उनकी पढ़ाई छूट गई। उनका सपना था बच्चों को अच्छा पढ़ा लिखाकर बढा अफसर बनाने का किन्तु वह स्वयं इतनी पढ़ी न थी कि वह अपने बच्चों को पढ़ा सके। अब वह इसी उम्मीद को लेकर हायरसेकेण्ड्री स्कूल पढ़ाना में 10वीं की परीक्षा दे रही है कि वे 10 साल बाद अपना सपना पूरा कर सकेंगी ।

शबीना को मिला 10 साल बाद पढ़ने का मौका

     9वीं क्लास में 10 साल पूर्व सप्लमेंट्री क्या आयी कि नरसिंहगढ़ निवासी शबीना का दिल ही बैठ गया उन्हें लगता था कि अब वह आगे की पढ़ाई पूरी नही कर पायेगी। जब बादल पर पाँव है योजना शुरू हुई तो उनकी आगे तालीम हासिल करने की हसरत जाग गई। उन्होंने योजना के तहत फार्म भर दिया अब वह मेहनत से पढ़ रही है। और आगे भी पढ़ने का इरादा है ।

पांच साल बाद पुनः पढ़ना शुरू किया भूरी वर्मा ने

बरखेड़ी की सुश्री भूरी वर्मा कहती हैं कि अब 5 साल बाद उनकी पढ़ाई का सपना पूरा हो पाए । 10वीं परीक्षा में बादल पर पाँव योजना के तहत पढ़ाई कर रही बरखेडी निवासी भूरी वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 में वह 10वीं परीक्षा फेल हो गई थी जब उन्हें इस प्रोजेक्ट का पता चला तो उनके मन में आगे पढ़ने की इच्छा जाग गई अब वह पढ़ाई पूरी करके ही दम लेगी
लड़का तो नही पढ़ सका अब बहु को पढ़ा रहे ससुर

बादल पर पैर हैं अभियान में युवतियों को पढने और आगे बढने की प्रेरणा मिल रही है ग्राम मुकुन्दपुरा निवासी सुगन ने अभियान के तहत पढने की बात कही तो उनके ससुर देवीलाल सहर्ष तैयार हो गए । जब सुगन राजगढ़ टेस्ट पेपर देने आई तो देवीलाल ने पूरी मदद की और उन्होंने अपने पोते को सम्हाला। वह बताते है कि हमारा लड़का मदनलाल की पढ़ाई में रह गई कसर अब हम बहू को पढ़ाकर पूरी करेंगे ।

Share:

एमपी के  101 सरकारी कॉलेजों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों हुए मनोनीत, उच्चशिक्षा विभाग ने किए आदेश जारी


 

 







सागर। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों के प्रबंधन के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री  जीतू पटवारी के अनुमोदन के उपरांत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं।

                         सागर जिले में  सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नोडल) में प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में  अधिवक्ता राजेश दुबे शासकीय महाविद्यालय रहली के लिए अंकेश हजारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना में राजेंद्र ठाकुर नेहरू महाविद्यालय देवरी के लिए आशीष राजोरिया, शासकीय महाविद्यालय ढाना के लिए ज्योति पटेल शासकीय महाविद्यालय केसली में नरेश कुमार जैन को महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 
Share:

वेबसाईट्स विज्ञापन नीति जल्दी जारी होगी- जनसम्पर्क मंत्री सोशल मीडिया के लिए रेगुलेशन बनाना जरूरी- दिग्विजय सिंह

वेबसाईट्स विज्ञापन नीति जल्दी जारी होगी- जनसम्पर्क मंत्री
सोशल मीडिया के लिए रेगुलेशन बनाना जरूरी-  दिग्विजय सिंह 

भोपाल।जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने कहा है कि वेबसाईट विज्ञापन नीति जल्द ही जारी होगी। श्री शर्मा आज 'डिजिटल मीडिया और बदलता मध्यप्रदेश' कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि आज सोशल मीडिया लोगों को पल-पल की खबर 24 घंटे उपलब्ध कराने के कारण पत्रकारिता जगत में अति महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल और डिजिटल मीडिया को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कार्यशाला में प्राप्त निष्कर्षों को अमल में लाने के प्रयास किये जायेंगे।
       राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोशल और डिजिटल मीडिया के संचालन के लिये रेगुलेशन का होना बहुत जरूरी है। इन्हें अफवाहों का मंच बनने से रोकने के लिये नियम होने चाहिए।    जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी. नरहरि ने सोशल मीडिया में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय संभावनाओं और चुनौतियों का जिक्र करते हुए कंटेन्ट की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया में कंटेन्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
  न ब।  कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार श्री पंकज पचौरी, संपादक आज-तक, डिजिटल वीडियो पाणिनि आनंद, वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती अमृता राय ने भी सम्बोधित किया।
Share:

नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो नईदिल्ली ने सागर के फिंगर प्रिंट के इंस्पेक्टर विजय भूमरकर को किया सम्मानित

नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो नईदिल्ली ने सागर के फिंगर प्रिंट  के इंस्पेक्टर विजय भूमरकर को किया सम्मानित

निरीक्षक विजय भूमरकर 
सागर।नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो नई दिल्ली ने नाबालिग से बलात्कार और उसकी हत्या के एक मामले में फिंगर प्रिंट  से आरोपी की पहचान साबित करने  और सजा दिलाने में भूमिका अदा करने वाले सागर के फिंगरप्रिंट इकाई में तैनात निरीक्षक विजय भूमरकर  का चयन कर उसे  सम्मानित किया है ।
 सन 2018 में  एक  बलात्कार और हत्या के केस में आरोपी की पहचान फिंगरप्रिंट से स्थापित करते हुए अपराध सिद्ध कर उम्र कैद की सजा दिलाने पर किया गया था। एनसीआर बी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निरीक्षक विजय  को उक्त केस में आरोपी की पहचान करने तथा उम्र कैद की सजा दिलवाने में फिंगरप्रिंट के माध्यम से भूमिका निभाने हेतु पुरस्कृत किया गया पूरे देश में केस स्टडी के आधार पर विजय भूमरकर  को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  और पुलिस विभाग ने   उसके  कार्य की प्रसंशा करते हुए बधाई दी है ।
Share:

एमपी। कर्मचारियों को दीपावली के पहले24 और 25 को मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन,आदेश जारी


एमपी। कर्मचारियों को दीपावली के पहले24 और 25 को मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन,आदेश जारी


मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिल जाएगा अक्टूबर माह का वेतन। 
वित्त विभाग ने 24 और 25 अक्टूबर को वेतन देने का आदेश जारी किया ।
 राज्य शासन के वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है।आदेशानुसार राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश कोषालय संहिता भाग-एक के सहायक नियम206 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि माहअक्टूबर 2019 के वेतन, पेंशन एवं मजदूरी का भुगतान दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर2019 को किया जाए ।
Share:

सागर जिले में मिट्टी के दिये बेचने वालो से कोई वसूली नही होगी,कलेक्टर ने दिये आदेश

सागर जिले में  मिट्टी के दिये बेचने वालो से  कोई वसूली नही होगी,कलेक्टर ने दिये आदेश

सागर। दीपावली पर्व पर जिले के कुम्हार एवं ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दिए बनाए जाते है तथा उन्हें बाजारांे में इस पर्व हेतु विक्रय के लिए लाया जाता है।इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला पंचायत सीईओ, आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व समस्त, तहसीलदार समस्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त जिला सागर को निर्देषित किया है कि मिट्टी के दिए विक्रय किए जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीण/नगरीय को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विषेष ध्यान रखा जाए। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार की बसूली न की जाए। साथ ही मिट्टी के दिए के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए।
Share:

सागर जिले में मिट्टी के दिये बेचने वालो से कोई वसूली नही होगी,कलेक्टर ने दिये आदेश

सागर जिले में  मिट्टी के दिये बेचने वालो से  कोई वसूली नही होगी,कलेक्टर ने दिये आदेश
सागर। दीपावली पर्व पर जिले के कुम्हार एवं ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दिए बनाए जाते है तथा उन्हें बाजारांे में इस पर्व हेतु विक्रय के लिए लाया जाता है।इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला पंचायत सीईओ, आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व समस्त, तहसीलदार समस्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त जिला सागर को निर्देषित किया है कि मिट्टी के दिए विक्रय किए जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीण/नगरीय को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विषेष ध्यान रखा जाए। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार की बसूली न की जाए। साथ ही मिट्टी के दिए के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए।
Share:

नवजात बंदर माँ से बिछड़ा तो ,कुत्ते ने दिया सहारा, कुत्ता ले गया थाने ,पुलिस की नजर पड़ी तो जिंदगी आगे बढ़ी बन्दर की

नवजात बंदर माँ से बिछड़ा तो ,कुत्ते ने दिया सहारा, कुत्ता ले गया थाने ,पुलिस की नजर पड़ी तो जिंदगी आगे बढ़ी बन्दर की
सागर।कहते हें मदद का कोई चेहरा नहीं होता हें आज एक तस्वीर ने यह बता दिया की मदद की शक्ल बहुत ही खूबसूरत होती हें ।जब एक नवजात बन्दरा अपनी माँ से बिछड़ गया तो एक कुत्ता उसका सहारा बना और पुलिस के पास ले गया।और फिर मासूम बंदर  की जिंदगी आगे बढ़ के सुरक्षित हो गई।
      यह तस्वीर मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली की है ।जहाँ बलेह गाँव में सागर तालाब में एक नवजात बन्दर अपनी माँ से बिछड़ गया तो फिर एक कुत्ते के बच्चे ने उसको सहारा दिया। कई घंटो दोनों खेलते रहे फिर इस मासूम बन्दर को कोई नुकसान न पहुच जाए ।मानो ऐसा सोचकर यह नन्हा कुत्ता उस मासूम बन्दर को अपनी पीठ पर बैठाकर खाकी के दरबार यानी पुलिस चौकी के पास पहुच गया ।
    आम तौर पर जानवरो के स्वभाव को माने तो बन्दर का जानी दुश्मन कुत्ता  होता हें ।लेकिन आज इसी कुत्ते का  इस बन्दर के प्रति लगाव कुदरत के नियमो पर भी सवाल खड़ा करता हें। इस बन्दर के गले में पट्टा बंधा था ।शायद यह किसी इंसानी हरकत का शिकार हुआ था ।लेकिन उन इंसानों  की हरकत को ठेंगा दिखाकर एक कुत्ते ने इस मासूम बन्दर की मद्दद की।
     -इस गजब की दोस्ती देखकर ब्लेह चौकी प्रभारी अवधेश दुबे का भी मन भर आया उन्हने जवानो से कहा की इस भूखे बन्दर को कुछ खिलाओ ।बन्दर को केले दिए  गए ।तब तक अपने दोस्त को अंदर देख कुता भी बहार खड़ा रहा ।चौकी प्रभारी ने इस बन्दर को फारेस्ट को सौपा हें और फारेस्ट से कहा हें की वह  कोशिश कर ले की इस मासूम बन्दर की माँ  इसे मिल जाए ।बहरहाल छोटी सी जान कुते के बच्चे ने एक मासूम बन्दर की मदद करके यह जता दिया की कुत्ते ने अपना  जानवरपन खत्म कर मदद की एक मिसाल कायम की हें।

Share:

Archive