Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हाईकोर्ट के वकील विशाल भारद्वाज ने आदिवासियों के बीच पहुंच मनाया जन्म दिवस, बांटी खुशियां

हाईकोर्ट के वकील विशाल भारद्वाज ने आदिवासियों के बीच पहुंच मनाया जन्म दिवस, बांटी खुशियां

शिवपुरी ।वैसे तो हरेक व्यक्ति अपने जन्मदिवस को अपने-अपने तरीके से मनाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने जन्मदिन की खुशियां गरीब, आदिवासियों के बीच पहुंचकर भी मनाते है और यह संदेश वह अन्य लोगों को भी देते है ताकि गरीब लोगो के बीच पहुंचकर अपनी खुशियों को बांटा जाए और उसमें सभी को शामिल किया जाए। कुछ ऐसा ही अनुकरणीय कार्य किया है हाईकोर्ट के वकील एड.विशाल पुत्र शशि भारद्वाज ने जिन्होंने अपने जन्मदिन की खुशियों के साथ समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपना जन्मदिन लुधावली के आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर उत्साह और उल्लासपूर्वक मनाया। जैसे ही एड.विशाल भारद्वाज अपने जन्मदिन केअवसर पर आदिवासी बच्चों के बीच बर्थडे केक लेकर पहुंचे तो सभी के साथ मिलकर केक काटा और सभी ने हैप्पी वर्थडे भैया कहकर एड.विशाल को जन्मदिन की बधाईयां व शुभकामनाऐं दी साथ ही इस आयोजन को परिवारिक स्वरूप प्रदान किया। बच्चों की खुशियां और उत्साह का उपहार पाकर प्रति उपहार में समाजसेवी विशाल भारद्वाज ने उन्हें मिष्ठान और आतिशबाजियां भेंट की। रंगबिरंगी आतिशबाजियां पाकर खुश हुए बच्चों और महिलाओं ने यह दिन आए बार-बार कहकर एड.विशाल के बर्थ डे को यादगार बना दिया। कहने को यह आयोजन साधारण हो सकता हैं लेकिन इसमें असाधारण संदेश यह है कि सक्षम लोगों को अक्षम लोगों के बीच पहुंचकर अपनी खुशियां जरूर बांटनी चाहिए जिससे खुशियां उन दरबाजों पर भी दस्तक दे सकें जो प्रतिक्षारत हैं।
Share:

मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने दिया धरना प्रदर्शन, समझौता हेतु दिया प्रस्ताव

मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने दिया धरना प्रदर्शन, समझौता हेतु दिया प्रस्ताव
सागर । मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने  बेैंक प्रबंधन के विरूध्द अपनी मांगो हेतु धरना दिया। जिसमें संगठन  के महामंत्री  गणपति हेगडे,  अध्यक्ष  शगुन शुक्ला के साथ 13 जिलों से आये लगभग 350 सेवानिवृत कार्मिक मौजूद थे। धरना प्रदर्षन के दौरान कार्मिकों में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष   जार्ज मेथ्यू से अपनी 19 सूत्रीयें मांगो के संबंध में समझौता हेतु प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होने मान लिया।
          कार्मिकों के प्रतिनिधि मंडल से प्रबंधन द्वारा विस्तृत चर्चा हुई, चर्चा के दौरान प्रबंधन द्वारा अधिकांष मांगे मान ली गई जिसमें प्रमुख मांग 13 माह के पेंषन के एरियर राषि के भुगतान की थी, जिसे उन्होने दिपावली के पूर्व भुगतान करने हेतु आष्वासन दिया, अन्य कुछ मांगो के संबंध में भारत सरकार वित्त मंत्रालय, नाबार्ड एवं भारतीय स्टेट केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई से मार्गदर्षन प्राप्त कर सुविधाएं लागू करने हेतु आष्वस्त किया। 
        कार्यक्रम के पूर्व में बाहर से आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। त्त पश्चात  एस.पी द्विवेदी,  शगुन शुक्ला, श्री तुलसी सोनार एवं  गणपति हेगडे द्वारा मांगों के संदंर्भ में विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के.के. पाठक, राजेन्द्र असाटी, आर.एस. नायक, एल.एन. साहू का विषेष योगदान रहा।अंत में प्रमुख समन्वयक श्री एस के चैरसिया के साथ  ऋषभ जैन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। एवं सभी रिटायर साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share:

CBSE बॉलीवाल क्लस्टर XII का हुआ शुभारंभ,डीपीएस सागर में पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन

 CBSE बॉलीवाल क्लस्टर XII का हुआ शुभारंभ,डीपीएस सागर में 

पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन
सागर।  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा
निधार्रित चार दिवसीय CBSE बॉलीवाल क्लस्टर -XII का  शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर के प्रांगण में पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र  सिंंह ने किया। इसके  विशेष अतिथि  फारुख खान सेक्रेटरी म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन,  राजकुमार जैन जिला पंचायत, सीबीएसई अब्जरवर  चन्द्रप्रकाश चतुर्वेदी एवं  सचिन पाल टेक्निकल डेलीगेट के आतिथ्य में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य चेयरमेन  रमेश बिलहरा, महेश बिलहरा निदेशक  संतोष बिलहरा, रितुल सराफ,  राहुल सराफ,  अर्जित जैन एवं विद्यालय के प्राचार्य  सौमित्र सिंह ठाकुर व डीपीएस मकरोनिया के प्राचार्य डॉ. एसी जैन उपस्थित थे ।
       इस मौके पर  भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में स्थित क्रिकेट मैदान में बनी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट पिच का अनावरण किया। विद्यालय के निदेशक राहुल सराफ ने अपने उद्बोधन में समस्त आगुन्तक विद्यालयों को CBSE बॉलीवाल क्लस्टर की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
खेल भावना मायने रखती है:भूपेन्द्र सिंह
       पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर नेकहा कि खेल जीवन का हिस्सा है, खेल में जीत हार कोई मायने नहीं रखता।मायने रखती है खेल भावना। उन्होंने कहा कि सागरके अंदर उन्होंने जो खेल सुविधाएँ दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में देखी है वह शहर के किसी अन्य विद्यालयों में नहीं देखी। इसी केसाथ खेल परम्परा का निर्वाहन करते हुए ध्वजारोहण किया और गुब्बारे छोड़े गए । इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य श्री सौमित्र सिंहठाकुर ने CBSE बॉलीवाल क्लस्टर -XII के प्रारंभ की घोषणा की गई।
ये स्कूल हुई शामिल
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत मध्यप्रदेश में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अनुबंधित विद्यालय सम्मिलित हुए जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर, आर्मी पब्लिक सागर,कार्मल कान्वेन्ट स्कूल भोपाल,एडवांस एकेडमी इन्दौर,
चौईथराम स्कूल इन्दौर, क्राइस चर्च स्कूल जबलपुर, ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर, दीपक मेमोरियल स्कूल सागर, दिल्ली पब्लिकस्कल इन्दौर, दिनाह कान्वेन्ट स्कूल तराना, एकलव्य मॉडल स्कूल, छिदवाड़ा, गरिमा स्कूल, ज्ञान स्थली स्कूल, रीवा, होलीफैमिली कान्वेन्ट स्कूल खुरई, पेस्टिज पब्लिक इन्दौर,लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर, माइक्रोविजन एकेडमीबुरहानपुर, शांति पब्लिक स्कूल गुना समेत करीब 60 स्कूल की टीमें शामिल हुई।
आज इनके बीच खेले गए मैच
डी.पी.एस. सागर के परिसर में आयोजित प्रथम चरण के बालक वर्ग मैच अंडर-19 प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर औरसंदीपनी एकेडमी इन्दौर के मध्य हुआ जिसमें प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर विजयी रहा ।
      दूसरा मैच सेन्ट जोसफ स्कूल बण्डा एवं
सिडरस इंटरनेशनल स्कूल महू के मध्य हुआ जिसमें सेन्ट जोसफ स्कूल बण्डा विजयी रहा। बालिका वर्ग अंडर 19 मैच में सेन्ट मेरी.  स्कूल सागर और लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर के मध्य हुआ जिसमें सेन्ट मेरी स्कूल सागर विजयी रही। चौथा मैचबालक वर्ग में अंडर 19 शांति पब्लिक स्कूल गुना और भंडारी पब्लिक स्कूल खण्डवा के बीच खेला गया जिसमें शांति पब्लिकस्कूल गुना विजेता रहा। पांचवे मैच में बालक वर्ग अंडर 19 एनी बिसेन्ट स्कूल इन्दौर और कोलम्बिया स्कूल इन्दौर के बीच हुआजिसकी विजेता कोलम्बिया स्कूल इन्दौर की टीम रही। छटवाँ मैच विद्यासागर पब्लिक स्कूल इन्दौर और ज्ञान स्थली स्कूल रीवाकी अंडर 17 बालिकाओं के मध्य खेला गया जिसमें विद्यासागर स्कूल इन्दौर विजयी रहा ।
Share:

पुलिस शहीद स्मृति दिवस ।शहीद के परिजनों का हुआ सम्मान, शहीद स्मारक पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित

पुलिस शहीद स्मृति दिवस ।शहीद के परिजनों का हुआ सम्मान, शहीद स्मारक पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित
सागर ।पुलिस स्मृति दिवस पर आज अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । 10 बटालियन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, परेड और सहीदो के परिजनों को सम्मानित किया गया।
      स्मृति दिवस दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को सीमा सुरक्षा बल में तैनात सी.आर.पी.एफ केजवानो पर चीनी फौज द्वारा अचानक हमला किया गया जिससे 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। तबसे प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसमें अलगाववाद,आतंकवाद, नक्सलवाद एवं संगठित अपराध गिरोह से लोहा लेते हुए शहीद हुए सभी राज्यो के एवंकेन्द्रीय सुरक्षा बलो के अधिकारी/कर्मचारियो के नाम सम्मिलित कर "रोल ऑफ ऑनर" पुस्तिकाका प्रकाशन किया जाता है।
           पुलिस स्मृति दिवस परेड में मुख्य अतिथि  जी. जनार्दन अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक/निदेशक जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर द्वारा विगत एक वर्ष में देश भर मेंआंतरिक सुरक्षा कायम करते हुए कर्तव्य की वलिवेदी में शहीद हुये 292 अधिकारियों/कर्मचारियोंजिसमें मध्य प्रदेश के 02 कर्मचारी भी सम्मिलित है, के नामों का वाचन कर श्रद्धासुमन अर्पित कियेगये। तत्पश्चात  दीपक वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज सागर. , विवेक राज सिंह पुलिस
अधीक्षक / उपनिदेशक जी. एन.पी.ए.सागर,  अमित सांघी पुलिस अधीक्षक सागर , राजेश व्यासअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर,  रामेश्वर यादव पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर,  विक्रम सिंहअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर,  नीरज सोनी पुलिस अधीक्षक ई.ओ.डब्ल्यू. सागर, श्रीमति आरती सिंह उपसेनानी,  इन्द्र सिंह परस्ते एड्ज्यूटेन्ट 10 वीं वाहिनी विसबल सागर,  रक्षपाल सिंह यादव,श्री एस.के शुक्ला, डीएसपी सागर एवं जिले की समस्त पुलिस इकाई एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित
जनप्रतिनिधियों श्रीमति सुशीला संतोष रोहित अध्यक्ष नगर पालिका मकरोनिया सागर. श्रीमति विनीतासिंह पार्षद स्कूल कालेजों केप्रतिनिधियों सेवानिवृत अधि./कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थितजनों द्वारा शहीदो को श्रद्धांजली अर्पित की गई।
   इस आवसर पर 16 जुलाई 1991 में नक्सलवाद क्षेत्रबालाघाट में शहीद हुए आर. स्व. श्रीकृष्ण अहिरवार की पत्नि श्रीमति पुष्पादेवी स्व. श्री रविन्द्रनाथ दुबेकी पत्नि श्रीमति कमला देवी एवं स्व. श्री तारकेश्वर पाण्डे की पत्निश्रीमति उमादेवी पाण्डे एवं उनकेपरिवारजनों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ।
    आज का दिन पुलिस कर्मियो को अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है, दुख तथा गर्व की
भावना महसूस कराकर साथियों के असामायिक निधन पर द्रवित करता है, परन्तु उनकी कर्तव्य
परायणता तथा शूर वीरता पर हम सभी को गर्व है उनका नाम तथा गौरव सदा अमर रहेगा सभी
चिर-आत्माओं को नत मस्तक होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सन्तप्त परिवार को शोकसंवेदनाए व्यक्त की गई।
       परेड का संचालन परेड कमाण्डर  आशीष भराड़े सहायक सेनानी 10वीं,वाहिनी विसबल सागर के द्वारा किया गया। जिसमें जिला बल के प्लाटून का नेतृत्व सूबेदार  मनीषनवेरिया एवं विसबल के प्लाटून का नेतृत्व उनि.  राजेश कुमार बैन के द्वारा किया गया तथासहायक परेड कमाण्डर निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह मरावी रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रो०चन्द्रप्रभा जैन जेएनपीए सागर, व्यस्थापन निरीक्षक श्री रविन्द्र साहू (क्वार्टर मास्टर) द्वारा किया गया ।उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में 10वीं वाहिनी के निरीक्षक  रसियूस खल्खो.निरीक्षक  डेलन सिंह, उपनिरीक्षक- सूबेदार  घनश्याम पटेल,  प्रेमचंद मिश्रा, शंकर बहादुर,श्री निर्मल खल्खो,  खान्जू प्रसाद, श्री प्रभात श्रीधर, करणसिंह टेकाम, श्री सरोज पोखरियाल, श्शुभम श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद, की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
Share:

SGST (वाणिज्यकर)का छापा,दुकानदारों में हड़कम्प, दो फर्मो के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा

SGST (वाणिज्यकर)का छापा,दुकानदारों में हड़कम्प, दो फर्मो के आधा दर्जन से अधिक  ठिकानों पर छापा
सागर । स्टेट जीएसटी (वाणिज्यकर विभाग ) ने आज सागर शहर के इलेक्ट्रानिक्स /हार्डवेयर  कारोबार से जुड़े दो फर्मो  के यहां आधा दर्जन से अधिक दुकानों और उनकी गोदामो पर छापामार कार्यवायी की । इनके रिटर्न और gst बिलो आदि में अंतर मिला है । कार्यवाही अभी जारी है ।
 Sgst की सतना एंटीएवेजन और सागर की टीम ने आज गुजराती बाजार में छाप मार कीसयुंक्त कार्यवाही की । टीम ने   गुजराती बाजर में मायाराम हार्डवेयर, एम एस मशीनरी, आशीष इलेक्ट्रानिक्स,आशीष इन्टरप्राईजेस और इनके गोदामो पर छापा मारा । एंटी इवेजन ब्यूरो सतना के सयुंक्त कमिश्नर के एन  मीणा  एस के सोनकत,डिप्टी कमिश्नर सागर संभाग के नेतृत्व में यह कार्यवाही करीब 30 अफसरो के साथ कि जा रही है ।
   आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बगैर  जीएसटी बिलो के दुकानदार कारोबार कर रहे है । इसकी शिकायते मिली है । जिसके आधार पर यह जांच की जा रही है । इन  दुकानों में माल और उसके बिलो आदि का मिलान किया जा रहा है । उधर दीवाली के सीजन पर हुई इस कार्यवायी से व्यापारियों में हड़कम्प मंचा गया है ।
ये अफसर है SGST की टीम में 
छापामार कार्यवाही में  एस के सोनकत,डिप्टी कमिश्नर सागर, AC निशांकी सिंघई ,सुप्रिया पाठक, STO महेंदर बोरासे, नवीन दुबे,एस के साकेत, अमित पटेल,जी एस पटेल,विकास अग्रवाल,विजय पांडे,पिंकल जैन,अर्चना परस्ते,शिवप्रताप सिंह गहरवार,राजेन्द्र खुशराम,और अंशुल मूंदड़ा, प्रसन्न जैन, उमेश कोरी,श्री राम अहिरवार  और पुलिस बल मौजूद है।
Share:

हनी ट्रेप कांड। हाईकोर्ट की निगरानी में होगी मामले की जांच

हनी ट्रेप कांड। हाईकोर्ट की निगरानी में होगी मामले की जांच
जांच अधिकारी नहीं बदलने और  वाइस सैंपल हैदराबाद  भेजने के निर्देश

इंदौर। बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में गठित एसआईटी की जांच हाईकोर्ट की मानीटरिंग में होगी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी अवधेश गोस्वामी को नहीं हटाने और वाइस सैंपल की जांच मध्यप्रदेश  के बजाय हैदराबाद स्थित लेबोरेटरी से कराए जाने के निर्देश दिए। बार-बार एसआईटी बदले जाने के मामले में दायर दो याचिकाओं पर सुनवाईकरते हुए आज जस्टिस एससी शर्मा की डिवीजन बेंच ने कहा कि बार-बार एसआईटी चीफ क्यों बदले जा रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस पर  सरकार द्वारा पेश जवाब को नाकाफी मानते हुए 15 दिन में नए सिरे से हलफनामा पेश करने को कहा है। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट की मानीटरिंग में कराए जाने और वाइस सैंपल की जांच हैदराबाद स्थित लेबोरेटरी से  कराए जाने के साथ ही जांच अधिकरियों के दल में तब तक कोई भी बड़ा परिवर्तन नहीं किए जाने के निर्देश दिए।अब 2 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई।

Share:

सभी वर्गों का सम्मान समरसता का प्रतीक:विधायक शेलेन्द्र जैन श्रेष्ठ प्रतिमाओं, अखाड़ों और झाँंकियों को पुरस्कार एवं श्रेष्टजनों का सम्मान

सभी वर्गों का सम्मान समरसता का प्रतीक:विधायक शेलेन्द्र जैन
श्रेष्ठ प्रतिमाओं, अखाड़ों और झाँंकियों को पुरस्कार एवं श्रेष्टजनों का सम्मान

सागर। विजयादषमी पर सागर में चल समारोह में निकलने वाली माँ दुर्गा की श्रेष्ठ प्रतिमाओं, झाॅंकियों एवं अखाड़ों के पुरूष्कार वितरण एवं श्रेष्टजनों के सम्मान समारोह का आयोजन नगर विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया।
      इस मौके पर शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इस मंच के माध्यम से हम समाज के सभी वर्गो का सम्मान करते है। ऐसा नहीं कि उनका सम्मान कोई औपचारिकता है। सामाजिक समरसता का संदेश समाज में जाये ऐसी मेरी पहली प्रथमिकता रही हैं ।जो कि सारे विश्व को एक धागे में पिरोए रखने का कार्य करती हैं। विलुप्त होती कलाओं एवं परम्पराओं को संरक्षण प्रदान करना हमारा कर्तव्य हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष  विनोद गोटिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सभी वर्गाो का सम्मान किया जाना एवं साथ ही समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की अनूठी पहल है।  पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनाराण यादव ने कहा कि,ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता लाने एवं भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, जो एक सराहनीय पहल है। । महापौर अभय दरे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 
    इस मौके पर  मंचासीन अतिथियों में  गुरू सिंह सभा, जेठाभाई पटैल जी, श्रीधर जी, वासुदेव आर्य , महंत  नरहरिदास जी, मीना पिम्पलापुरे (ताई) जी, देवी प्रसाद दुबे , तारिक अनवर , विष्णु आर्य , उमाकांत मिश्रा , संतोष जैन  (घड़ी), बीनू राणा , हरिराम सिंह ठाकुर , धन्नालाल ताम्रकार , उमाशंकर साहू , रामकुमार साहू , रूपचंद कोष्टी , बिहारीलाल तोमर , देवेन्द्र पटैल , जवाहरलाल महाजन, महेश नामदेव , प्रेमनारायण यादव छुटकुल , अनिल विष्वकर्मा , प्रकाष चुटेले , श्रीराम चैरसिया , दिलीप रैकवार  रामदास रजक , अनिल अहिरवार , राजा सेन , रमेष सैनी , डाॅ. डी.पी. नेमा , मुरलीधर प्रजापति , कन्छेदीलाल बसंल , प्रहलाद केशरवानी , गोविन्द जड़िया , श्रीकांत सेन , पप्पू तिवारी जी, सूरज सोनी , अजय दुबे , इजी. प्रकाश चैबे , डाॅ. के.के. सराफ , कृष्णहरी यादव , कन्छेदीलाल , पी.डी. श्रीवास्तव , भगतसिंह ठाकुर  ओमप्रकाश रूसिया , दीपक भंडारी , गणेश मुखिया , प्रमिला मौर्य , माखनलाल सोनी, सुश्री प्रीति यादव , प्रशांत जैन सानौधा, ज्योति तिवारी  आरक्षक, डाॅ. आर. एस. पवार, अकील बाबा, विनोद तिवारी  श्रीराम सेवा समिति, श् अरूण सिंघई  आदि, विभिन्न समाजों के मुखिया, वरिष्टजन, समाज सेवक एवं गणमान्य नागरिक तथा निर्णायक मण्डल मंडल में हरगोविन्द विश्व , रविन्द्र गौर  , लोकनाथ मिश्रा , देवीसिंह राजपूत, भगवानदास रैकवार आदि मंच पर विराजमान रहे। आयोजक सागर विधायक  नेे  सभी आमंत्रित अतिथियों, विभिन्न समाजों के मुखिया, वरिष्टजन, समाज सेवक एवं गणमान्य नागरिकों का पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। 
 इन श्रेष्ठ प्रतिमाओं और झांकियों कोमिला पुरस्कार
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार 
उत्कृष्ट प्रतिमा सम्मान- प्रथम पुरूष्कार लाल कमल कमेटी, कटरा बाजार सागर अध्यक्ष  कमलेश साहू
द्वितीय पुरूष्कार नव युवक दुर्गा समिति, मुहाल नं. 8 सदर, अध्यक्ष  गणेश केशरवानी
तृतीय पुरूष्कार जय दुर्गा काली कमेटी, माता मढ़िया, मोतीनगर सागर, अध्यक्ष  सतीष विश्वकर्मा
उत्कृष्ट झाॅंकी- प्रथम पुरूष्कार जगत जननी दुर्गा महोत्सव, सराफा बाजार, सागर, अध्यक्ष  विनोद बड़ोन्या
द्वितीय पुरूषकार गुफा वाली काली, गांधी चैक, बड़ा बाजार, सागर, अध्यक्ष  भगवानदास अग्रवाल
तृतीय पुरूष्कार सिंघ वाहिनी बाल काली कमेटी, संत कबीर वार्ड, सागर, अध्यक्ष  शंभु साहू
विशिष्ट प्रतिमा (पारंपरिक) सम्मान - 1. श्री भैयाजी वैद्य काली कमेटी, मोहननगर वार्ड सागर, अध्यक्ष डाॅ. विवेक मेहता 2. श्री पुरव्याऊ काली कमेटी, पुरव्याऊ सागर, अध्यक्ष दिलीप रैकवार, 3. श्री महाकाली काली कमेटी, चमेली चैक सागर, अध्यक्ष आशीष कठल। 
विशिष्ट पुरूष्कार बैड़ पार्टी सम्मान - नौशाद बैंड पार्टी, बल्लभनगर वार्ड सागर, अध्यक्ष नरेश बंसल।
उत्कृष्ट अखाड़ा सम्मान-प्रथम पुरूष्कार - श्रीराम अखाड़ा बड़कुंआ, सागर अध्यक्ष श्री वीरसींग जी 
द्वितीय पुरूष्कार - छत्रसाल गणपति व्यायाम शाला सागर अध्यक्ष श्री विजय रावत    
तृतीय पुरूष्कार - पवन सूत व्यायाम शाला, संत कबीर वार्ड सागर अध्यक्ष श्री गणेश पंडा 
विशेष पुरूष्कार- 1. बुन्देलखण्ड ढपला रमतूला पार्टी दललद घोड़ी सहित, अध्यक्ष श्री गौतम 2. लोक नृत्य शेर प्रस्तुति अध्यक्ष कमलेश चुटेले, 3. श्री सूर्य विजय अखाड़ा, सराफा बाजार, सागर (मलखम्ब), अध्यक्ष  गोठल
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में  प्रभुदयाल पटैल, श्याम तिवारी, विक्रम सोनी, नितिन बंटी शर्मा, शैलेष केशरवानी, जगन्नाथ गुरैया, नीरज गोलू जैन, सुबोध पाराशर, धर्मेन्द्र खटीक, मेघा दुबे, सविता साहू, महेन्द्र राय, प्रतिभा चैबे, हेमंत यादव, चेतराम अहिरवार, प्रशांत जैन, अमित बैसाखिया, संजय दुबे, अखिलेश घोषी, हरेन्द्र खटीक, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, विनोद तिवारी, नरेश धानक, राजू घोषी, रविन्द्र वर्मा, हरिनारायण यादव, बलराम घोषी, अजय लम्बरदार, वृन्दावन अहिरवार, सतीश जैन, राजीव जैन, मनीष चैबे, कपिल नाहर, नीलेश जैन, राॅविन यादव, ब्रजेश त्रिवेदी, प्रणव कन्हौआ, श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन, पिन्टू बोहरे, विशाल खटीक, रामेश्वर चैबे, डाॅ. ओ.पी. शिल्पी, डब्बू साहू, नंदलाल सचेदवा, ज्ञानचंद कुकरेजा, रानेश ओमरे, रीतेश तिवारी, राजेश सैनी, राजेश ठाकुर, राजीव सोनी, आकाश ठाकुर, दीपेश सोनी, मनोज रैकवार, प्रहलाद पटैल, प्रकाश पटैल, मोनू जैन आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में शहर धर्मप्रेमी बंधू एवं नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन 21 अक्टूबर को सागर में ,13 जिलों से आएंगे

मध्यांचल ग्रामीण बैंक के  सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन 21 अक्टूबर को सागर में,13 जिलों से आएंगे 
सागर । मध्यांचल ग्रामीण बैंक के  सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 21 अक्टूबर को प्रधान कार्यालय मध्यांचल ग्रामीण बैंक सागर के सामने किया जाएगा। इसमे 13 जिलों के अलावा देश/ प्रदेश के बैंक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत्त समन्वय समिति ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। संयोजक एस के चोरिसिया,एस एन द्विवेदी सतना, आर एस नायक,एस के टंडन,,ऋषभ जैन,एल के दुबे,के के पाठक, एल एन साहू ने यह जानकारी दी।
        रिटायर्ड कर्मचारियों के अनुसारमध्यांचल ग्रामीण बैंक, 1 नवंबर 2012 को स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित मध्य भारत ग्रामीण बैंक,इलाहाबाद बैंक द्वारा प्रायोजित शारदा ग्रामीण बैंक एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित
रीवा सीधी ग्रामीण बैंक के समामेलन के उपरांत अस्तित्व में आया । समामेलन के तुरंत बाद से
प्रवर्तक बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा समामेलित बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ
दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही की जाती रही हैं इनमें चाहे वेतन या भत्ता हो, या अन्य देय सुविधाएं सभीमें काट छांट कर आधा अधूरा भुगतान करना स्टेट बैंक प्रबंधन की आदत में शुमार है इसी कड़ीमें 25 अप्रैल 2018 को दशकों की लड़ाई के बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के उपरांतग्रामीण बैंकों में लागू पेंशन योजना के अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक पेंशन नियम 2018 बनायागया । किंतु मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रबंधन दद्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों तथाभारत सरकार एवं नाबार्ड के परिपत्रों व दिशा निर्देशों के साथ साथ समय-समय पर वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए दिए गए मार्गदर्शन एवं निर्देशों को बलाए ताक रखकर पेंशन निर्धारण में विलंबपर विलंब करते हुए जून 2019 से पेंशन भुगतान प्रारम्भ किया गया, इस तरह आर्थिक क्षतिपहुंचाने का हर समय प्रयास किया गया है । इसी कड़ी में नीचे दिए गए विवरण विवरण केअनुसार माननीय सुप्रीम कोर्ट की मंशा को दरकिनार करते हुए अनावश्यक गतिरोध पैदा करते हुएसमस्याओं का सृजन किया गया है हमारी प्रमुख ज्वलंत समस्याएं जो आनी ही नहीं चाहिए थींबैंक द्वारा जानबूझकर निर्मित की गई है और बैंक प्रबंधन न तो कभी वार्ता के लिए तत्पर होता
है और ना हमारे मांग पत्रों ज्ञापनों पर कोई संज्ञान लेता है । परिणाम स्वरूप हमें आंदोलन कीराह पकड़ना हमारी मजबूरी बन गई है वरना 60 साल से 75 साल तक की उम्र के लोगों को
आंदोलन जैसे मार्ग नहीं भाते हैं ।
ये है मांगें 
1. माह अप्रेल 2018 से माह अप्रेल 2019 की बकाया पेंशन का भुगतान । इसे आज ही
समस्त सेवानिवृत्त साथियों के खातों में अंतरित किया जाये साथ ही विलंबित अवधि हेतु
18% की दर से ब्याज भुगतान किया जाये जैसा कि से. नि. साथियों के ब्रिज लोन पर
बैंक ने बसूल किया है ।
2. पेंशन सारांशीकरण से संबन्धित विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र जारी किये जायें जिसमें अधिकृतचिकित्सकों की सूची, आवेदन पत्र संलग्न हो ।
 3. जिन सेवायुक्तों की पेंशन का निर्धारण हड़ताल या अन्य कारण से की गई वेतन कटौती
के कारण कम किया गया है उसे पेंशन रेगुलेशन 2018 की धारा 36(4) के अनुसार
अद्यतन किया जाये ।
4. माह अप्रेल 2018 एवं इसके बाद सेवानिवृत्त साथियों से 58 से 60 वर्ष के दौरान की EPGo
से प्राप्त पेंशन की बसूली बंद की जाये एवं बसूल की गई राशि वापिस की जाये अन्यथा
इस कटौती के संबंध मे वित मंत्रालय भारत सरकार, नाबार्ड एवं EPFO के निर्देश यदि
कोई हैं तो उनकी की प्रति दी जाये ।
5. पेंशन भुगतान आदेश (PPO) समस्त आवश्यक जानकारी सहित जैसे कि अन्य बैंकों द्वाराजारी किये गये हैं, पुनः जारी किये जायें ।
6. इस्तीफा देने के कारण दिनांक 01-04-2018 को या उसके पश्चात सेवानिवृत्त हुये सेवायुक्तोंको पेंशन विनियम 2018 के नियम 27 के अनुसार पेंशन भुगतान की जाये ।
7. जिन सेवानिवृत्त साथियों से पीएफ़ बैंक अंशदान की राशि EPFO के अभिलेख में दर्शित
राशि से अधिक बसूली गई है उसे वापिस किया जाये ।
8. पेंशन विनियम 2018 के नियम 29 के अनुसार सेवा से पदच्युत, निष्काषित सेवायुक्तों को अनुकंपा पेंशन दी जाये ।
9. पेंशन से की जाने वाली आयकर की कटौती के पूर्व विनियोजन संबंधी जानकारी प्राप्त की
जाये इस हेतु प्रक्रिया तैयार की जाये ।
10. पेंशन गणना में हुई त्रुटियों के संबंध में प्राप्त अभ्यावेदनों का शीघ्र निबटारा किया जाये ।
11. पेंशन विनियम 2018 के नियम 39(1) के अनुसार एसे सेवानिवृत्त साथी जिनकी मृत्यु
प्रभावी दिनांक 01-04-2018 को या उसके पश्चात हुई है, उन्हें भी निर्धारित पेंशन
सारांशीकरण राशि का लाभ दिया जाये ।
12. रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर ब्रिज लोन पर 18% ब्याज बसूल
__किया गया है जबकि अन्य बैंकों में 9% से 12% के बीच ब्याजदर रखी गई थी।
13. पेंशन राशि में यदि कोई कटौती की जाती है तो समुचित कारण सहित सूचित किया जाये
14. पेंशन विनियम 2018 के नियम 24(ब) के अनुसार सीधी भर्ती में यदि किसी सेवायुक्त को
उच्चतर आयु सीमा में छूट दी गई है तो उनकी कुल सेवा अवधि की गणना में उक्तनियम के प्रावधानों के अनुसार छूट दी गई आयु के वर्षों को भी जोड़ा जाये ।

15. मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पूर्व घटक बैंक शारदा ग्रामीण बैंक, रीवा सीधी ग्रामीण बैंक एवं अन्य ग्रामीण बैंकों के
सेवायुक्तों के समान FPP का भुगतान समस्त सेवायुक्तों को किया जाये चंकि ग्रामीण बैंको में वेतन संरचना एकजैसी ही है।
16. माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनसार उपदान संबंधी स्पष्ट निर्देश का विधिवतपालन अभी तक नहीं किया गया है। प्रत्येक प्रभावित सेवायुक्त को 10 वें वेतनमान के अनुसार गणना कर उपदानराशि न्यायालय के निर्देशानुसार भुगतान की जाये।
17. बैंक के पेंशन फंड ट्रस्ट में कम से कम दो सेवानिवृत्त साथियों को सदस्य बनाया जाये।
18. समस्त रिटायर्ड स्टॉफ एवं उनके परिवार के लिये बैंक बैंक द्वारा ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी यथाशीघ्र प्रारम्भ कराई जाये
19. I नियम 16 में परिभाषित खंडित सेवा अवधि यदि 6 माह से कम है तो उसे छोड़ दिया जाना है जबकि 6 माह याअधिक की अवधि को 1 वर्ष के पूर्णांक में पेंशन अवधि में गणना में शामिल किए जाने के निर्देश को नजरअंदाज कर6
माह या अधिक अवधि की खंडित सेवाकाल को पेंशन पात्रता गणना में नहीं लिया गया है इसमें सुधार कर सभी
पेंशनरों के 6 माह या अधिक 1 वर्ष से कम खंडित सेवाकाल को 1 वर्ष में पूर्ण अंकित कर बड़े हुए सेवाकाल केअनुसार पेंशन की गणना सुनिश्चित की जाए परिवार पेंशन गणना में स्टेग्नेशन इंक्रीमेंट को मूल वेतन से पृथक करपेंशन का निर्धारण किया गया है जबकि स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट मूल वेतन ही है और अर्हक वेतन का भाग है इसमें सुधारकर पेंशन की गणना सुनिश्चित की जाए।
20. नियम 27,28,29, 30 व 31 के अनुसार सेवा पदच्युत, terminated, removed, dismissed सेवायुक्तों को भी
पेंशन/निर्वाह भत्ता का भुगतान प्रारम्भ किया जाय।
Share:

Archive