जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज 2019 का आयोजन, प्रथम विजेता राज्यस्तरीय क्विज में हिस्सा लेगा
सागर ।वन विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज 2019 का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर एवं रविंद्र भवन में किया गया।
जिसमें कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई, तथा नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी सागर को बनाया गया। प्रतियोगिता में सागर जिले के विभिन्न विकास खंडों से 50 टीम ने सहभागिता की। इन टीम का प्रातः 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें से मूल्यांकन उपरांत 7 सर्वोच्च अंक प्राप्त करता टीम को मल्टीमीडिया क्विज के लिए चयनित किया गया। प्रातः काल में टीम के पंजीयन के समय वन मंडल अधिकारी नवीन गर्ग, श्रीमती सीमा द्विवेदी और रेंजर ठाकुर उपस्थित रहे। जिन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया नोडल संस्था के प्राचार्य आरके वैद्य ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और चॉकलेट देते हुए अभिनंदन किया इसके पश्चात विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा हुई। लिखित परीक्षा में अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग अलग नाम जैसे मगरमच्छ, गौरैया, और नौरादेही का नाम दिए गए थे।
मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन रविंद्र भवन सागर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक ए.एस तिवारी, वन मंडल अधिकारी प्रशांत सिंह, वन मंडल अधिकारी दक्षिण नवीन गर्ग, उप वन मंडल अधिकारी देवरी डीपी गुप्ता की उपस्थिति में सरस्वती पूजन उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस बीच रामेंद्र तिवारी ने जैव विविधता के संबंध में छात्र-छात्राओं को सरल भाषा में बताया। श्री बीएल स्वामी सेवानिवृत्त वन क्षेत्रपाल ने जैव विविधता संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया एवं अनुभूति कार्यक्रम के अनुभव सुनाए।। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर अनुराग चतुर्वेदी और राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री को बनाया गया था।
मल्टीमीडिया क्विज में हुए सात राउंड
मल्टीमीडिया क्विज में नीलेश कुमार चौबे सहायक नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सागर ने बताया कि इसमें सात राउंड आयोजित किए गए। जिसमें झटपट बोल, सोच समझकर बोल, पहचानो मैं कौन, दे दना दन, अब बताओ तो जाने पारखी नजर, बोलो बोलो मैं कौन हूं.... राउंड रखे गए। मंच पर 7 टीमों को गौरैया, नौरादेही, राहतगढ़, नीलकंठ, गढ़पहरा, चौसठ योगिनी और बाघ नाम दिए गए थे। बुंदेलखंड जैव विविधता के सात क्षेत्रों में से एक है। प्रश्नों में मध्य प्रदेश, भारत एवं विश्व में जैव विविधता के संबंध में प्रश्न पूछे गए। मुख्यतः पद्मश्री बाबूलाल दहिया, आम की प्रजाति ,प्रदूषण ,ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम ,जलीय जीव डॉल्फिन, झाबुआ का कड़कनाथ, गिद्ध ,घड़ियाल, जैसे जीवो के साथ-साथ केदारनाथ की त्रासदी, चित्र देखकर पशु पक्षी को पहचान करना, जैसे किंगफिशर ,कृष्ण बग, लकड़बग्घा, अनाजों के विषय में भी प्रश्न पूछे गए। वीडियो दिखाकर उसमें फसल की पहचान, मिट्टी के गणेश बनाकर बीज का प्रदर्शन, बारह सिंगा ,आदि के वीडियो दिखाकर प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम मैं अरविंद बडोनिया ,राजीव तिवारी, अर्चना पांडे, सुनीता जैन, प्रतिभा द्विवेदी, रूपाली कटारे पुष्पा लोधी, मंजू लता राजपूत, महेश माहेश्वरी और वन विभाग से सोनी जी और स्टाफ उपस्थित रहा ।
विजेताओं इस प्रकार रहे
प्रथम स्थान :शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी के छात्र राजकुमार सेन , हिमाचल जाटव ,और विकास यादव
द्वितीय स्थान :सेंट मैरी स्कूल मकरोनिया सागर के विजय लाज रूस, सौम्या पांडे ,जरीन अंसारी
तृतीय स्थान :शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के सत्यम श्रीवास्तव ,खुशी गोस्वामी ,सूरज पटेल ने प्राप्त किया। इनमें से प्रथम विजेता टीम को 13 नवंबर 2019 को राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज़ में भाग लेने के लिए जाना होगा ।जिले स्तर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ मेडल व नगद पुरस्कार कर्म शाह 3000, 2100 एवं 1500 की नगद राशि मुख्य अतिथि और वन संरक्षक प्राचार्य सहायक नोडल अधिकारी के माध्यम से वितरित की गई प्रतियोगिता का समग्र संचालन नीलेश कुमार चौबे के द्वारा किया गया