
सड़क पर बैठे जानवर को बचाने पलटा खाद्य तेल से भरा टेंकर,गांववाले गए तेल समेटकरसागर । सड़क पर बैठे जानवरो से आये दिन सड़क हादसे हो रहे है । इसको लेकर एमपी में राजनीति भी गरमाई है । ऐसा ही घटनाक्रम फिर हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर हमेशा जानवरों का मेला सा लगा रहता है ।अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है । इसी राजमार्ग पर सागर जिले के मालथौन में चावल के तेल से भरा टैंकर सड़क पर बैठी गाय को बचाने के लिए पलट गया।हालांकि पलटने से बड़ा हादसा टल गया।...