ट्रकऔर बाइक में भिड़ंत, ट्रक -बाइक में लगी आग ,तीन की मौत

ट्रकऔर बाइक में भिड़ंत, ट्रक -बाइक में लगी आग ,तीन की मौत

सागर । सागर जिले के देवरी के  गौरझामर थाना क्षेत्र में एक ट्रक और बाइक की भिंड़त में  ट्रक और बाइक में आग लग गई । इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गई । ट्रक चालक और क्लीनर  मौके सेफरार हो गया।
          सागर नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरझामर थाना क्षेत्र के  केसली तिराहे ओर यह भीषण हादसा हुआ।बीती रात्रि  देवरी की तरफ से ट्रक तेज गति से चला आ रहा था । वही केसली स्व एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे । ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक और युवक ट्रक के साथ घिसटते हुए चले गए ।इसी बीच रगड़ने से चिंगारी निकली और दोनो ने आग पकड़ ली ।इसमे तीनो युवक बुरी तरह झुलस गए और घायल हो गए । खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुच गई। घायलों को इलाज के लिए असपताल पहुचाया गया । इसमे रात में एक और सुबह तक दोनो युवकों की मौत हो गई ।
          गौरझामर थाना प्रभारी आशाराम अहिरवार ने बताया कि फोर लाईन पर हुई इस घटना में ट्रक और बाइक में आग लगने से युवक झुलस गए थे । जिससे मौत हो गई । मौके से ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गया। । पुलिस ने मामला कायम कर लिया है । म्रतक गौरझामर और रानगिर के पास के सहरी गांव के है ।गौरझामर के केसली तिगड्डे पर हुये एक्सीडेंट में मरने वालों मेंसेम राज सिंग दांगी उर्म 35 वर्ष शहरी रानगिर गांव,सत्यपाल सिंह दांगी  शहरी रानगिर उर्म 34 वर्षकनछेदी चढ़ार गौरझामर उम्र 42 वर्ष है ।
Share:

नशा पीड़ित को नशा से मुक्त कराने ,एमपी के पुलिस अधिकारियों की तीन दिनी कार्यशाला

नशा पीड़ित को नशा से मुक्त कराने ,एमपी के पुलिस अधिकारियों की तीन दिनी कार्यशाला
सागर । जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में एमपी के  पुलिस अधिकारियों का "Drug Abuse Prevention for Police Fuctionaries विषय पर  तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य नशीले एवं मादक पदार्थों के उपयोग से पीड़ित व्यक्तियों की नशामुक्ति हेतु था। यह कार्यशाला जी. जनार्दन, अतिरिक्त
पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए, सागर,  विवेकराज सिंह, उप निदेशक जेएनपीए,
एवं डॉ0 आर. गिरिराज, उप संचालक (एसडी), राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, नई दिल्ली के निर्देशन में कार्यशाला आयोजित हुई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 37 प्रशिक्षाणार्थीसम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में मादक एवं नशीले पदार्थ, इसके सेवन करने वाले व्यक्ति की पहचानतथा इसके व्यसन से आने वाली कठिनाईयों तथा पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास के संबंध में।प्रशिक्षण दिया गया है।
                 अधिकृत जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षित मैदानी पुलिस अधिकारी वापिस अपने जिलों में जाकर नशामुक्ति से जुड़ेचिकित्सकों एवं स्वयंसेवी संगठन को नशामुक्ति के विषय में जागरूक कर इन्हें नशामुक्ति एवंपुनर्वास के बारे में प्रशिक्षण देंगें एवं प्रचार-प्रसार करेंगे तथा नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति केपारिवारिक सदस्यों, शिक्षा संस्थानों के अध्यापकों एवं जागरूक व्यक्तियों को इस कार्यक्रम सेजोड़ेगें ।जिससे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में नशामुक्ति तथा मादक पदार्थों के सेवन कीरोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जा सकें।इस प्रथम प्रशिक्षण केप्रशिक्षाणार्थियों
को प्रमाण पत्र प्रदाय किये गए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Share:

सड़क पर बैठे जानवर को बचाने पलटा खाद्य तेल से भरा टेंकर,गांववाले गए तेल समेटकर

सड़क पर बैठे जानवर को बचाने पलटा खाद्य तेल से भरा टेंकर,गांववाले गए तेल समेटकर
सागर । सड़क पर बैठे जानवरो से आये दिन सड़क हादसे हो रहे है । इसको लेकर एमपी में राजनीति भी गरमाई है । ऐसा ही घटनाक्रम फिर हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर हमेशा जानवरों का मेला सा लगा रहता है ।अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है । इसी राजमार्ग पर सागर जिले के मालथौन में चावल के तेल से भरा टैंकर सड़क पर बैठी गाय को बचाने के लिए पलट गया।हालांकि  पलटने से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन  पूरी सड़क पर  तेल फेल गया। इस तेल को ले जाने सुबह से ही आसपास के लोग पहुच गए। महिलाएं बच्चे डिब्बो में भरकर टैंकर से और सड़क पर बहे  इस तेल को समेटने में लगे रहे। हालांकि पूरी सड़क पर तेल की चिकनाई बनी है । इससे कोई दुर्घटना न हो पुलिस भी मौजूद है। ट्रक ड्राईवर नरेंद्र सिंह ने बताया कि गाय को बचाने में यह हादसा हुआ। चावल का तेल भरकर राजमुंदरी से मुरेना जा रहे थे।काफी नुकसान भी हुआ है ।
Share:

10वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव लोकरंगों के साथ सजा रूपकुमार राठौर/सोनाली राठौर का गायन

 10वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
लोकरंगों के साथ सजा रूपकुमार राठौर/सोनाली राठौर का गायन
सागर । भारत की लोक संस्कृतिके बीच वृंदावन की कृष्ण रासलीला तो मशहूर गायक रूपकुमार राठौर और सोनाली राठौर के बेजोड़ गायन । इनके साथ  परम्परागत खानपान और  सँस्कृति। यह सब  संगम आज बुन्देलखण्ड अंचल की खुशबू के बीच सागर में देखने मिला । केंद्रीय संस्कृति मन्त्रालय द्वारा आयोजित 10 वे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन पीटीसी ग्राउंड पर शुरू हुआ । शहर में पहली सफाया इतने बड़े पैमाने पर आयोजन हुआ। जैसे जैसे लोकरंग बढ़ता गया।देखेने सुनने वालों की भीड़ उमड़ती गया । आकर्षक रंगीन बिजली की सजावट के बीच परम्परागत  द्वार बनाया गया था।लोककलाओं से रची बसी बुंदेलखंड की धरती पर एक बार फिर लोक संस्कृति जीवंत हो उठी है।
भारत की लोकसंस्कृति ने बिखेरे रंग
भारत विविधताओं भरा लोकसंस्कृतियो का देश माना जाता है। इनके रंग आज देखने भी मिले। कार्यकम की शुरुआत में 22 राज्यो के 300 कलाकारों के दल ने की । जिसमें क्षेत्रीय संस्कृतिक केन्द्रों के कलाकारों ने मंच पर पूरे भारत की संस्कृति के दर्शन कराए।  श्याम रंग बूमरो... जैसे गाने भी दिखे। लाईट का बेहतर संयोजन इनका आकर्षण बढाने  का काम भी कर रहा था। करीब 30 मिनिट की इस प्रस्तुति में  कोरियोग्राफर प्रशांत गोगोई  की कोरियोग्राफी इतनी शानदार रही कि मंच पर बुलाकर उनका सम्मानकर सराहा गया। बुंदलखण्ड अंचल की बधाई ने दर्शकों की वाहवाही भी ली।
      इसके बाद मंच को  मध्यप्रदेश के कलाकारों ने "माटी के लाल" के माध्यम से शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। वृंदावन की रासलीला भी महोत्सव का हिस्सा बनी। वृंदावन रिसर्च इंस्टीट्यूट की रासलीला में राधा कृष्ण की आस्थाभरी प्रस्तुति में लोगो के भाव भी धर्ममय थे।संस्कृति महोत्सव में शिवचरण साहू समूह ने पुरूलिया छउ नृत्य से शानदार शमां बांधा। 
रूपकुमार और सोनाली राठौर की जोड़ी बांधा शमा
      फिल्मों में  शालीन गायकी और गजलों के लिए  मशहूर रूपकुमार राठौर और सोनाली राठौर  की गायकी ने गीत संगीत से सजी महफ़िल को बांधे रखा। हाल ही में हिट अल्बम " जिक्र तेरा " के लिए संगीत का बड़ा अवार्ड जीमा पाने वाली इस जोड़ी ने  बेहद लोकप्रिय  बॉर्डर फ़िल्म का हिट गाना  संदेशे आते है ...,तेरी रब ने बना दी जोड़ी..., मौला मेरे मौला...
से लेकर वीरजारा आदि  गांनो को गाया । वही श्रोताओं की फरमाईश पर गीत गजल भी पेश किए।
केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल का जताया आभार, सांसद महापौर ने
      किसी महल की तर्ज पर बने आकर्षक मंच पर सांसद राजबहादुर सिंह और महापौर अभय दरे ने10वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन कर  शुभारम्भ किया।सांसद राजबहादुर ने कहा कि  राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव ने देश भर के क्षेत्रीय कलाकारों को मंच देकर एक सेतु का काम किया है। ऐसे आयोजनों की कमी के चलते लोग अपनी कला और कलाकारों से दूर होते जा रहे थे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्यमंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल ने इस सौगात के माध्यम से लोगों को उनकी संस्कृति से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया है।  अध्यक्षता कर रहे महापौर अभय दरे सागर में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री  पटेल का आभार जताया। उन्होेंने कहा कि संस्कृति के क्षेत्र में सागर की एक वैश्विक पहचान है, लेकिन यहां के कलाकारों को माटी के लाल के माध्यम से पहली बार उनके ही शहर में राष्टीय मंच मिला है। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई, डायरेक्टर सर्वेष आर्या, क्षे़त्रीय संस्कृति केन्द्र के डायरेक्टर दीपक खिरबड़कर भी  उपस्थित रहे।
खूबियों से भरा हस्तशिल्प मेला
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 10वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के तहत बुधवार को पीटीसी मैदान, पीली कोठी रोड में हस्तकला एवं शिल्प मेले का शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने मेले का अवलोकन करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव की मेजबानी का मौका सागर को मिला है।
       दो दिवसीय महोत्सव व हस्तशिल्प मेले में शहरवासियों को न सिर्फ हस्तशिल्प की बेहतरीन चीजें खरीदने का मौका मिलेगा, बल्कि वह देश.प्रदेश के विविधता भरे खानपान व संस्कृति से भी रूबरू हो सकेंगे। दीपावली के मौके यह आयोजन सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा। मेले में बेंत, बाँस, शीतलपट्टी, आभूषण, कपड़ा, हस्तशिल्प, ड्राय फ्लॉवर, सी शाल, गोवा, अजरक प्रिंट, बीड वर्क, पटोला साड़ी, कच्छ एम्ब्राॅयडरी, कपूर बेल, गुजरात, लाख बेंगल्स, टेराकोटा, राजस्थान आदि लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। सागर में अपनी तरह का यह पहला अनूठा आयोजन लोगों को आकर्षित कर रहा है।
ये रहे उपस्थित
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में सांसद महापौर, समाज सेविका डॉ मीना पिम्पलापुरे,आशा पिम्पलापुरे, डॉ आशुतोष गोस्वामी, पत्र सूचना कार्यालय भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत जी और प्रेम गुप्ताभाजपाजिलाध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल, राजेश सैनी,शैलेश केशरवानी,दीपक पौराणिक,शालीन सिंह ,रामेश्वर नामदेव,  आदि  उपस्थित रहे।इस  राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति देखने बड़ी संख्या में लोग पहुचे
Share:

‘‘महात्मा एक विचार‘‘ नाटक की हुईं प्रस्तुतियॉ

''महात्मा एक विचार'' नाटक की हुईं प्रस्तुतियॉ 
सागर ।  राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 150 वी  पर म.प्र.संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम ''150 ईयर ऑफ सेलीब्रेटिंग द महात्मा'' जिसमें गॉधी जी के विचारां को जन जन तक पहुँचाने के संकल्प हेतु सृजन कला विकास समिति के तत्वाधान में अमित आठिया व मधुर गोस्वामी द्वारा लिखित नाटक ''महात्मा एक विचार'' का मंचन किया गया।जिसमें गॉधी जी के सत्य, अहिंसा , मितव्यता , शाकाहार , स्वच्छता , आदि विचारों का समावेश किया गया है। इस नाटक का निर्देशन अतीश नेमा द्वारा किया गया । 
      सृजन कला विकास समीति की  राशी नेमा ने बताया कि संस्था लगभग 4 वर्षो से सतत् रूप से सागर व म.प्र. के विभिन्न अंचलों में, विभिन्न गतिविधियों जैसे लोकगीतों , लोकनृत्यों एवं लोक विद्याओं के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रमों के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत है। इसी क्रम में इस नाटक को रहली विधान सभा क्षेत्र के 35 ग्रामों के व्यस्तम चौराहां, चौपालों, हाट बज़ारों , स्कूल प्रांगणों एवं म.प्र.शासन द्वारा चलित मंच पर  आशीष श्रीवास्वतव ,दीपक राय, सचिन पटैल ,मनोज नामदेव ,आशीष प्रजापति, इरशाद कुरैशी , सागर कुमार , सोनिक सोनी ,शिवा ठाकुर ,शानू कोरी ,समीर ख़ान , शुभम कुशवाहा , शिभम राजपूत , कृष्णकान्त यादव ,गिरीशकान्त रैकवार ने नाटक ''महात्मा एक विचार '' की प्रस्तुति को नुक्कड़ व स्वांग शैलीली में प्रस्तुत किया।
              
Share:

10वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव, सागर में 16 और 17 अक्टूबर को, मशहूर गायक रूप कुमार और सोनाली राठौर आएंगे

10वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव, सागर में 16 और 17 अक्टूबर को, मशहूर गायक रूप कुमार और सोनाली राठौर आएंगे
सागर । केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित"राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव' अर्थात भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत के उत्सव का 10वां चरण मध्य प्रदेश की धरती पर आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ   मुख्य अथिति  सांसद राजबहादुर सिंह  और अध्यक्षता महापौर अभय दरे करेंगे।इस कार्यक्रम के  तहत दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 16 और 17  अक्टूबर को सागर के पीटीसी ग्राउंड में होगा।
     आधिकारिक जानकारी के अनुसार  संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल के तहत 14 से 21
अक्टूबर 2019 तक मध्य प्रदेश में 'राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव' के 10वें संस्करण का
आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 और 17 अक्टूबर को सागर में भी कार्यक्रम
आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मशहूर गायक  रूप कुमार राठौड़ एवं सोनाली राठौर
द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के लोक
कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दीजाएगी। सभी कार्यक्रमशाम छह बजे से आयोजित होंगे।इसमे कला संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमो और परम्पराओं  आयोजन होगा।
       दसवें संस्कृति महोत्सव की का उदघाट्न जबलपुर में राज्यपाल लाल टंडन के मुख्य आतिथ्य और केंद्रीय संस्कृति एवम पर्यटनराज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को हुआ था।सागर के बाद 20 और 21 अक्टूबर को रीवा में होगा।
Share:

सोनिया गाॅधी पर टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने हरियाणा के सीएम का पुतला जलाया

 सोनिया गाॅधी पर टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने हरियाणा के सीएम का पुतला जलाया
सागर।   हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा काग्रेस  अध्यक्ष  सोनिया गांधी  के संबंध में अषोभनीय टिप्पणी किये जाने के विरोध में शहर-महिला कागं्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय के पास हरियाणा के मुख्यमंत्रि खट्टर का पुतला दहन किया गया।
    हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वहाॅ के मुख्यमंत्री  मनोहरलाल खट्टर द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी जी पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी कर समूची महिलाओं की भावनाओं को आहत पहॅचायी गई है। उनके इस बेहद शर्मनाक टिप्पणी करने से आक्रोषित महिला कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के द्वारा घोर निंदा की गई है।इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत ने कहा कि भा.ज.पा.का चाल, चरित्र और चेहरा, गुन्डों, मवालियों से मिलता जुलता है।
     इस दौरान कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी,श्रीमति भावना रोहण ,आशा जैन मीरा यादव पुष्पा रैकवार हेमकुमारी पटेल ममता ठाकुर भारती पटेल शारदा वर्षा पार्षद किरण मिश्रा राधा पटेल राजकुमारी मायावती पुष्पा रैकवार गीता भावना रोहन जयंती नामदेव पुष्पा कल्पना नीता उमा जमुना किरणलता सोनी संध्या सरोज सुषमा आशारानी मथुरा लीला मोहनी सुनीता करोसिया  लीला कमला पटेल संगीता सनकत मीरा गुप्ता वीणा दुबे भारती पटेल कृष्णा लडिया राधा किरण लड़िया रामकली लड़िया रंजीत राणा विमला रैकवार के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोकीनाथ कटारे अशोक चौधरी आशीष ज्योतिषी जितेंद्र सिंह चावला पम्मा कुरेशी दीनदयाल तिवारी डॉ सीबी तिवारी अतुल नेमा फिरदोष कुरेशी शरद पुरोहित सुरेंद्र चौबे सिंटू कटारे कुंदन जाट अतीक ठेकेदार आदिल राईन भैयन पटेल अभिषेक पाठक तोता यादव रितेश पांडे बिल्ली रजक मुकेश खटीक रसीद राईन राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी लक्ष्मीनारायण सोनाकिया कुंजीलाल लड़िया शुभम उपाध्याय कल्लू पटेल शैलेंद्र तोमर कल्लू गुप्ता दुलीचंद सकवार रूपेश ठेकेदार वीरेंद्र महावते गुरमीत सिंह संजय सराफ दीपक जोशी नाथूराम चौधरी नेतराम मगन अकेला आनंद हेला सन्ना भाईजान पवन जाटव योगेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने उपस्थित होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
Share:

शिल्प, संस्कार, संस्कृति, का प्रतीक है: न्यायाधीश विधि सक्सेना

शिल्प, संस्कार, संस्कृति, का प्रतीक है: न्यायाधीश विधि सक्सेना
सागर ।  संत रविदास हस्तषिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा जिला विधि सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पालिथीन मुक्त सागर अभियान अन्तर्गत हस्तषिल्प हथकरघा विकास निगम में षिल्पियों के मध्य जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीष विधि सक्सेना ने कहा कि भारतीय समाज में स्त्री वर्ग का एक बहुत बडा हिस्सा कमजोर, समानता व स्वावलबन से दूर है। मुझे यहां सभी महिला षिल्पियों द्वारा निर्मित किये जा रहे षिल्प उत्पाद देख काफी प्रसन्न्ता हुई। वर्तमान परिवेष में जहॉ हमें घरेलू स्वच्छता की आवष्यकता हैं वहीं समाज एवं षहर की स्वच्छता भी आवष्यक है। यदि हम पालीथिन मुक्त वातावरण की कल्पना करते है। तो आप सभी के सहयोग वगैर यहां सभव नहीं है। क्योंकि जूट के थैले जूट षिल्प हथकरघा से निर्मित कपडे से बने थेले आदि यहा सभी षिल्प उत्पाद आमजन इस हस्तषिल्प हथकरघा विकास निगम के माध्यम से मृगनयनी एम्पोरियम षिल्प बाजार आदि से आसानी से प्राप्त कर सकते है।
         देष विदेषों में संचालित मृगनयनी एम्पोरियम निगम द्वारा लगाये जाने वाले षिल्प संबंधित बाजार एक्जीवेषन थीम पवेलियन आदि काफी प्रसिद्ध है। भारत का जो प्राचीन षिल्प है यह आज भी संस्कार, संस्कृति का प्रतीक है। निगम के रूपेष श्रीवास्तव एवं सभी इस कार्यालय के सहयोगीगणों का कार्य काफी सरहनीय हैं जो निगम की विभिन्न गतिविधियों को सागर जिलें में सजगता के साथ क्रियान्वित कर रहे है।
       हस्तषिल्प हथकरघा विकास निगम सागर के रूपेष श्रीवास्तव ने बताया कि निगम के प्रबंध संचालक राजू षर्मा द्वारा हम सभी विभागीय आमले को निर्देषित किया गया है। कि सरकार की मंषानुसार आमजन ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सषक्तिकरण हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्विन किया जा सके। हम सभी निगम कर्मी निरन्तर प्रबंध संचालक के आदेष अनुसार एक टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं। निगम की मंषा हस्तषिल्प हथकरघा को बढावा देना एवं ग्रामीण वर्ग को सषक्त करना है। कार्यक्रम श्री अनुज चन्द्रसोरिया, श्री रामस्वरूप आदि उपस्थित थे।
Share:

Archive