Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केन्द्रीय दल ने सागर जिले मेें अतिवृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा

 
 केन्द्रीय दल ने सागर जिले मेें अतिवृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा
सागर ।भारत सरकार द्वारा भेजे गए केन्द्रीय दल ने  जिले के शाहगढ़, बण्डा विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में जाकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। केन्द्रीय दल ने विधायक  तरवर सिंह लोधी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के साथ शाहगढ़ के सिमरिया कला, नरवा, बण्डा के शासन ग्राम में हुए फसलों एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानों का मुआयना किया। दल को नरवा ग्राम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव एवं सरपंच  गजेन्द्र सिंह ने बताया कि सोयाबीन की फसल 80 प्रतिषत से ज्यादा खराब हुई है और उड़द की फसल 100 प्रतिषत खराब हो गई है। केन्द्रीय दल ने खेत में जाकर फसलों का मुआयना किया। 
         यहां किसानों ने केन्द्रीय दल के सदस्यों से चर्चा की और बताया कि वर्षा से फसलांें का भारी नुकसान हुआ है। अतः रबी फसल के लिए बीज एवं खाद तत्काल सोसायटियों के माध्यम से मिलना चाहिए जिससे रबी फसल की बोनी का कार्य समय पर किया जा सके। क्रेन्द्रीय दल ने शासन गांव में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकान का अवलोकन किया। इस गांव में भारी वर्षा के श्री कमलेष विष्वकर्मा का मकान गिर गया था।
केन्द्रीय दल ने बण्डा विकासखंड के ग्राम शासन में खेतों में जाकर फसलांे का मुआयना किया और किसानों से नुकसान के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उपसंचालक कृषि  एके नेमा, बण्डा एसडीएम  जितेन्द्र पटैल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।                  
Share:

खादी थी जिसकी पहचान, वह थे हम सबके बापू महान: सांसद राजबहादुर सिंह

खादी थी जिसकी पहचान, वह थे हम सबके बापू महान: सांसद राजबहादुर सिंह

पदयात्रा 17 अक्टूबर को बीना से

@भानसिंह /मालथौन

सागर।  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अवसर पर  सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने खुरई विधानसभा के ग्राम लोंगर में कन्या पूजन एवं स्वच्छता अभियान कर पदयात्रा प्रारंभ की । ग्राम बम्होरी लाल में पॉलीथिन मुक्त हेतु संगोष्ठी, खिरियाकलां में किसान चौपाल, गंऊधाधाम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, बेसरा तिगड्डा पर वृक्षारोपण, अंडेला में जल संरक्षण संगोष्ठी एवं मालथौन पहुंचकर किला प्रांगण में जैविक खेती संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण किया।
      सांसद राजबहादुर सिंह ने  गांधीजी का स्मरण करते हुए कहा कि सही मायने में भाजपा गांधी जी के सपनों का भारत बना रही है. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी उन सभी कार्यों को कर रहे हैं, जो गांधीजी चाहते थे. स्वच्छता महात्मा गांधी का प्रिय विषय था, जिसे एक अभियान के रूप में प्रधानमंत्री ने लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दृढ़ निश्चय कर देश की विकास को तेज गति से आगे बढ़ाया है .
यात्रा में लखन सिंह बामोरा, लक्ष्मण सिंह, सुखदेव मिश्रा, इंद्र कुमार राय-अध्यक्ष नगर पालिका, राजेंद्र यादव उपाध्यक्ष-नगर पालिका, गोविंद सिंह राजपूत मालथौन, जयंत सिंह बुंदेला- मंडी अध्यक्ष, माधव सिंह सिलोदा, देशराज सिंह यादव, देवेंद्र सिंह बुंदेला, कोमल यादव, बलराम सिंह यादव, हरि नारायण कुशवाहा, राजेंद्र सिंह खरेरा, सुरेंद्र सिंह झौलसी, राजकुमार राय,  वीरसिंह,भैयन यादव,भानसिंह यादव मीडिया, अयोध्या सिंह, गोलू प्रताप राय, रामकुमार खरेरा, राजेंद्र सिंह रामछायरी, रावराजा राजपूत, प्रहलाद सिंह राजपूत, सुखपाल सिंह, गोविंद सिंह राजपूत खिरिया, राजू मोदी, जाहरसिंह,रामदयाल पाठक, नीलकमल सिंह राजपूत- सरपंच मालथौन, सरनाम सिंह तोमर, शिवराज सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह परिहार, सोवीर जैन आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे.
17 अक्टूबर को यात्रा बीना में 
यात्रा 17 अक्टूबर को बीना विधानसभा के ग्राम किर्रोद से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होकर कठाई, आगासौद, महादेवखेड़ी,सिरचोंपी होते हुई लखाहार  में विराम लेकर दिनांक 18 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे सरखड़ी से प्रारंभ होकर सिलगांव, ईशरवारा, रहटवास, बिन्धई, धंसरा, गौहर होते हुए मंडीबामोरा में विराम लेगी।

Share:

विदेशी ठग। ईरान के ठगों को सागर पुलिस ने पकड़ा,तेलंगाना राज्य में था मामला दर्ज

विदेशी ठग। ईरान के ठगों को  सागर  पुलिस ने पकड़ा,तेलंगाना राज्य में था मामला दर्ज
सागर । तेलंगाना राज्य से ठगी कर भागे 4 विदेशी (ईरानी)नागरिको को एक खुफिया सूचना के आधार पर सागर जिले की महाराजपुर थाना पुलिस ने तीतर पानी टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया है।इनमे दो बच्चे है।
        पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनुसार तीतरपानी टोल टैक्स से  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में एस डी  ओ पी अजीत पटेल के मार्गदर्शन में देवरी महाराजपुर की संयुक्त पुलिस ने  मारुति कम्पनी की ब्रीजा विटारा क्रमांक डी एल 20 ऐ डब्ल्यू 7876 गाड़ी नम्बर में तेलंगाना स्टेट से फरार ठगी के  आरोपी निकलने की सूचना मिली ।जिनकी लोकेशन नरसिंहपुर से सागर नेशनल हाईवे 26 बताई जा रही थी
       सूचना के बाद महाराजपुरऔर देवरी पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें फोर लाइन पर बने तीतर पानी टोल टैक्स पर धर दबोचा। आरोपियों के बिदेशी पर्यटक होने के कारण विशेष सुरक्षा में रखा  गया था। जिन्हें आज  सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें तेलंगना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।जानकारी के अनुसार आरोपी ईरान की राजधानी तेहरान के निवासी बताये जा रहे है जिनमे दो पुरुष माजिद ,जहांगीर, तथा दो  महिलाये सामंता ,जामीलहा तथा  दो नाबालिग है। ये  अगस्त माह में भारत आये थे जिन्होंने  10 अक्टूबर को तेलंगना राज्य के जिला कामरेड्डी थाना नसरूल्लाबाद में मांस की दुकान पर 60 हज़ार की ठगी कर भाग निकले। इसके बाद नसरूलल्लाबाद थाने में 420 और 380 सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।देवरी sdop अजित पटेल ने बताया कि नसरुल्लाह के पुलिस अधिकारी दया गिरी से लगातार इस मामले में सम्पर्क बना हुआ था।
Share:

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग प्रदीप राय के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग प्रदीप राय के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

सागर । सागर के संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने सागर के तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास,वर्तमान में दमोह में पदस्थ प्रदीप कुमार राय के खिलाफ जांच के आदेश दिए है ।प्रदीप राय के खिलाफ उनके सागर के कार्यकाल के दौरान सबला योजना में वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायतें थी।
आदेश के अनुसार जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विभागीय जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच दो  महीने में पूरी करने की समय सीमा तय की गई है।
Share:

सागर डिस्ट्रीब्यूटर्स एशोशियेशन के दो दर्जन पदाधिकारीयों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सागर डिस्ट्रीब्यूटर्स एशोशियेशन के दो दर्जन पदाधिकारीयों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सागर । सागर में टैक्स चोरी और बिना बिल के कथित व्यापार को लेकर व्यापारी और उसके संगठन के बीच ऐसा विवाद बढ़ा की मामला थाने तक पहुच गया । इस मामले में पुलिस ने सागर डिस्ट्रीब्यूटर्स एशोशियेशन  के दो दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का  मामला दर्ज कर लिया है ।
 सागर के तिलकगंज स्थित मयंक ट्रेडर्स का कॉस्मेटिक सामान तेल ,मंजन,क्रीम,साबुन आदि का थोक का कारोबार है ।   मयंक जैन की दुकान पर सागर डिस्ट्रीब्यूटर्स एशोशियेशन के कुछ लोग आए और कहा कि तुम लोग बिना बिल  के अवैध तरीके से माल बेचते हो यह गलत है । इस दौरान यहां दोनो पक्षो में कहा सुनी भी हुई। संगठन के लोग कथित जांच के लिए कोरे कागज पर दस्तखत कर बिल बंदी और दो ट्रालियों में माल ले गए। जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक कि बतायी जाती है। इस घटना की शिकायत दुकानदार महेश जैन पिता स्व0 श्री प्रेमचंदजैन उम्र 54 साल निवासी तिलकगंज वार्ड  ने कोतवाली थाना में की । शिकायत के मुताबिक यह संगठन फर्जी है और किसी भी दुकान में घुसकर माल चेक करना इनके अधिकार क्षेत्र में नही है । दुकानदार ने इसके पदाधिकारी  मनीष गुप्ता  शैलेंद्र जैन टावर वाले  , बद्री साहू ,वीरेंद्र साहू ,विष्णु साहू , राजेश पंडित ,अनिल केशरवानी रत्नेश घोषी, अतुल कुमार तिवारी उदय ठाकुर , सुबोध चंदेरिया  ,शमी कुरैशी एवं अन्य कुल 25 के खिलाफ शिकायत की ।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश सिंह बंजारा के अनुसार शिकायत में घटना सही पाई गई। इस आधार पर सागर डिस्ट्रीब्यूटर्स के लोगो के खिलाफ धारा 420,467,468,471, 506,34
के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है । 
सागर डिस्ट्रीब्यूटर्स संघ ने दी सफाई 
            बउधर  इस मामले में संस्था के सरंक्षक शैलेश केशरवानी ,अध्यक्ष राजेश पंडित ,विष्णु साहू,सुबोध चन्देरिया आदि ने मीडिया को बताया कि सागर में कुछ व्यापारी बिना जीएसटी  के और  अवैध तरीके से कारोबार कर रहे है । जिनकी शिकायत में सेलटैक्स विभाग को की है । इससे व्यापार पर भी असर पड़ा है । इसी को लेकर मंयक ट्रेडर्स पर संगठन के कुछ लोग समझाईश देने के लिए गए थे । दुकान पर ढेर सारा माल पड़ा था। इनसे खरीदी के बिल मांगे । दुकानदार के यहां इसकी जांच माल की अधिकता के चलते सम्भव नही था। इस कारण लिखित  सहमति से  पूरा सामान लाये थे । पक्के बिल से बेच नम्बर आदि चेक करके वापिस कर देंगे। मीडिया ने जब पूछा कि किस हैसियत से माल चेक झरने गए थे तो ये सभी संतोषजनक उत्तर नही दे पाए।
Share:

जुआ। 14 जुआड़ियों से 42 हजार नगद, चार कार, दो बाइक साईकिल, 12मोबाइल पकड़े। आरोपी सागर,गुना और कुरवाई जिले के

जुआ। 14 जुआड़ियों से 42 हजार नगद, चार कार, दो बाइक साईकिल, 12मोबाइल पकड़े।
आरोपी सागर,गुना और कुरवाई जिले के

सागर । सागर में जुआ फड़ो पर सागर जिले से बाहर के लोग भी खूब खेलने आ रहे है ।  जिले के बण्डा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे पकड़े एक जुआ में गुना और कुरवाई के भी  जुआड़ी थे। पुलिस ने जुआफड़ से 14 जुआड़ियों से चार कार ,दो बाईक 42 हजार नगद और 12 मोबाइल फोन भी जब्त किए।
 बण्डा थाना प्रभारी कमलसिंह ठाकुर ने पुलिस बल के साथ  ग्राम खटौराकलां केशासकीय हाई स्कूल के पीछे दविश दी ।जहा जुआड़ी पकड़े गए। इनमे  मोनू पिता दामोदर लोधीनिवासी किसानी मुहल्ला बण्डा , संजू पिता रामदास अग्रवाल  निवासी जरुआखेड़ा थाना नरयावली,  संदीप पिता रामगोपालपटैरिया  निवासी मण्डी बागौरा थाना बीना ,रिजवान पिताबाबू खाँ निवासी मण्डी बामौरा, जयनारायणपिता तुलाराम प्रजापति निवासी मलारगढ़ थाना मुगावली जिला गुना ,जगदीश पिता बृजलाल सोलंकी  निवासी सदर बाजार साई मंदिर के पाससागर, मदन पिता कोरीलाल सोनी निवासी ग्राम पटकुई थाना केन्टजिला सागर , त्रिलोक सिंह पिता चित्तर सिंह राजपूत निवासी चारौदा थाना बण्डा जिला सागर , खेतसिंह पिता मौजीलाल अहिरवार वल्लभ नगर वार्ड सागर , अयूब पिता हकीम खांन भगत सिंहबार्ड सागर ,रामनरेश पिता छोटेवीर राजपूत उ सुरखी जिला
सागर , अरविन्द्र पिता महेन्द्र सिंह राजपूत मालथौन जिलासागर ,शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता राजेन्द्र प्रसाद दुबे   बण्डा , दिलीप पिता रामचरण कैथौरिया  निवासी कुरवाई जिला विदिशाको जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
         इनके पास से  चार वाहनों  बुलेरो एमपी 15 बीए 2245 , बुलेरो क. एमपी 15 सीबी - 3205 , क्वालिस टर्बो एम.पी. 15 बी.ए.1034 स्कार्पियों एम.पी. 15 बी.सी. 1255 , दो बाइक एम.पी. 15 एम.जे.4071 और एक विना नंबर की सीडी 100 मोटर जब्त की ।पुलिस ने  14 आरोपियों को गिरफ्तार कर119 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया।
 जुआ की कार्यवाही में थानाप्रभारी बण्डानिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, पीएसआई विकाश वेनल, सउनि विश्वकर्मा,मरावी, मिश्रा, प्र.आर. सतीष पाठक, आर. देवेन्द्र, प्रवीण, शिवकुमार, भगवानदास, विजयसिंह, अनंत, हेतराम, आशीष बुन्देला, रवि दुबे की प्रमुख भूमिका रही।
Share:

हज यात्रा। आनलाइन ही होंगे आवेदन आखिरी तारीख 10 नवम्बर

हज यात्रा। आनलाइन ही होंगे आवेदन आखिरी तारीख 10 नवम्बर
सागर । अगले साल की हजयात्रा के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किये जायेंगे। आफ लाईन नही होंगे । आवेदन भरना शुरू हो चुके है ।इसकी आखरी तारीख 10 नंवबर नियत की गई है ।
   सागर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी शमी अहमद और सचिव फिरदौश कुरेशी ने आज मीडिया को बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के निर्देशानुसार हज 2020 के
हज फार्म दस्य अक्टूबर 2019 से दस नवम्बर तक भरेजायेंगे। हज 2020 के आवेदन सिर्फ आनलाईन ही भरे जायेंगे ।इस बार हज 2020 के लिये कोई भी कागज ऑफ लाईनजमा नहीं किया जायेगा।आनलाईन फार्म के साथ कोई भी कागज जैसे आधार कार्ड ,पास पोर्ट , परिचय पत्र ओरिजनल जमा नहीं करना है ।लाटरी (करा) द्वारा हज यात्रियों का चयन होने पर ओरिजनलकागज जमा होंगे।
           उन्होंने बताया कि सागर जिले से 180 हज यात्रियों का कोटा है । हमने सरकार से इस कोटा को बढाने की मांग की है ।उन्होंने कहा कि हज कमेटी सागर जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियोंकी हर किस्म की खिदमत करने की इंसाअल्लाह पूरी कोशिशकरेगी । जैसे कि हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को यात्रासे पहले हज यात्रा ट्रेनिंग का देना , वेक्सीन का लगवानाऔर हज कमेटी ऑफ इंडिया से आई हुई इत्तिला को हजयात्रियों तक पहुंचाना शामिल है ।
         इस मौके पर पार्षद अतुल नेमा,हाजी नईम अहमद ,राजा अनवर , मुसेद खान,हाजी तैयब, आबिर राईन, यूनुस, हाजी  शफीक,शाहबाज कुरेशी, आदि ने उपस्थित थे।
Share:

छेड़छाड़ पीड़िता के पिता ने की आत्महत्या, राजीनामा के लिए था दवाब,प्राचार्या और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

छेड़छाड़  पीड़िता के पिता ने की आत्महत्या, राजीनामा के लिएथा दवाब,प्राचार्या और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
सागर।  सागर जिले के गढ़ाकोटा थानांतर्गत क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़छाड़ की  पीड़िता के पिता ने बीती रात्रि  अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित खेत पर लगे बिजली के टावर से फंदा लटकाकर आत्महत्या कर ली। 
              इस मामले में छेड़छाड़ का आरोपी सरकारी स्कूल का शिक्षक जेल में  है । इस मामले के राजीनामा को लेकर दबाव बनाया जा रहा था । इस घटना से नाराज लोगो ने सागर दमोह मार्ग पर लाश रखकर चक्काजाम किया । पुलिस ने आत्महत्य के लिए प्रेरित करने के मामले में स्कूल की प्राचार्य और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
         गढ़ाकोटा थानाप्रभारी कमलेंद्र कलचुरी ने बताया कि छेड़छाड़ की पीडिता छात्रा के पिता निवासी गढ़ाकोटा ने बीती रात अपने घर कुछ दूरी पर स्थित खेत में लगे बिजली के टावर से फंदा लटकाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से  सुसाइड नोट भी मिला है ।
सुसाईड नोट के मुताबिक छेड़छाड़ की घटना को लेकर राजीनामा के लिए प्राचार्य अरुणा शास्त्री और जेन समाज के लोग प्रताड़ित कर रहे है। इसके साथ ही समाज के लोग असहयोग कर रहे है । इस कारण आत्महत्या कर रहा हूँ।
         मृतक के शव को सुबह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर शव परीक्षण किया गया । मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सुबह से ही दमोह सागर मार्ग पर चक्काजाम कर सोसाइड नोट में जिन  लोगो के नाम लिखे है उन तुरंत कार्यवाही की मांग की है ।मौके पर asp विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस बल वहां पहुचा।
       इस मामले में प्रदर्शन कर रहे सुरेश कपास्या और कमलेश साहू के मुताबिक मृतक राजेश कुर्मी सीधा आदमी था । जिसकी बेटी से छेड़छाड़ हुई।कुछ लोगो ने राजीनामा के लिए मजबूर किया था। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी कमलेंद्र कलचुरी ने बताया कि सोसाइट नोट जांच में लिया गया है कार्रवाई की जाएगी। सोसाईड नोट के आधार पर प्राचार्य अरुणा शास्त्री और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । मामले के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है ।
ये था मामला
       पिछले महीने  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक  शाला में अध्ययनरत नाबालिक छात्रा ने अपने ही शिक्षक प्रदीप जैन के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।जिसमे शिक्षक प्रदीप जैन के ऊपर पॉस्को एक्ट एवं छेड़छाड़ का मामला बना और उस शिक्षक को जेल भी भेज दिया था ।
       यहां बता दे शासकीय कन्या स्कूल कीसेकड़ो छात्राओं ने इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले  थाना और तहसीलदर के यहां प्रदर्शन किया था। जिसमे छात्राओं का कहना था कि आरोपी शिक्षक प्रदीप जैन को झूठा फंसाया गया है । वही स्कूल के पुरुष स्टाफ ने अपने ट्रांसफर की मांग भी की थी।
बहरहाल इस आत्महत्या की घटना के बाद मामला अब ज्यादा उलझ गया है ।
Share:

Archive