सीवरेज निर्माण कम्पनी की गोदाम में आग,लाखो का नुकसान,साजिश की आशंका

 सीवरेज निर्माण कम्पनी की गोदाम में आग,लाखो का नुकसान,साजिश की आशंका
सागर ।सागर के  मोती नगर थाना अंतर्गत पगारा रोड पर   सीवरेज लाइन का कार्य करने वाली लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग कंपनी के  गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। रिहायशी इलाके में बनी  इस गोदाम में  की कई मशीनें ,जेसीबी तथा हाइड्रा,डीजल पम्प आदि खड़े हुए थे ।ज8समय आग लगी  ।डीजल से भरी हुई कई टंकियां भी रखी हुई थी ।अग्नि कांड के दौरान परिसर से लगातार धमाकों की आवाजें आ रही थी जिसके चलते आसपास के लोग भयभीत थे ।कम्पनी ने इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है।
       मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब दो  घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आसपास रहवासी मकान भी बने हुए हैं ।
       कल रात में घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक आर डी भारदाज  तथा प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। जोनल मैनेजर लष्मी सिविल इंजीनियरिंग गजेंद्र सिंह का कहना है कि  इस अग्निकांड में करीब 80 से 90 लाख रु के नुकसान हुुुआ हॉइ  यह आग साजिश के तहत किसी ने लगाइ है ।
        वहीं वार्ड वासियों ने अग्निकांड के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया तथा कहा कि पहले भी प्रशासन को कई बार सूचित किया गया परंतु इस गोदाम को रहवासी इलाके से नहीं हटाया गया है कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Share:

कलेक्टर ने पढ़ाई भूगोल, निशुल्क कोचिंग सेंटर में

कलेक्टर ने पढ़ाई भूगोल, निशुल्क कोचिंग सेंटर में
सागर।जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग" प्रयास " की कक्षाएं निरंतर जारी है। इसमे अधिकारियों और विषयो के जानकारों द्वारा लगातार पढ़ाया जा रहा है ।इसी के तहत  सागर  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने प्रयास निशुल्क कोचिंग सेंटर में एमपीपीएससी यूपीएससी की कक्षाओं में भारत के भूगोल विषय को बताया।
          उन्होंने सौर मंडल के अंतर्गत पृथ्वी चंद्रमा सूर्य आदि को समझाया। पृथ्वी की उत्पत्ति सौर मंडल की संरचना और सौर मंडल के सदस्यों के बारे में कक्षा में मौजूद छात्र छात्राओं को बताया। उनके द्वारा भूगोल विषय में किस प्रकार मानचित्र बनाएं जाते हैं उसका भी विशेष रुप से उल्लेख किया।
      नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार के मार्गदर्शन में प्रयास निशुल्क कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही है। पिछले दिनों में  उप रजिस्ट्रार 
श्रीराम चौरे , सहायक प्रोफेसर  रामशरण प्रजापति एवं जनसंपर्क अधिकारी  राहुल वासनिक  आदि क्लासेज ले चुके है।
Share:

अंधे कत्ल का खुलासा। शराब पिलाकर की थी हत्या, पटकुई में मिला था शव,दो गिरफ्तार

अंधे कत्ल का खुलासा। शराब पिलाकर की थी हत्या, पटकुई में मिला था शव,दो गिरफ्तार
सागर ।सागर के केंट थाना क्षेत्र के पटकुई गांव के पास मिले युवक के रक्तरंजित शव मामले का खुलासा हो गया है।   पुलिस ने 48 घण्टे में अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया।पुलिस ने  युवक की हत्या के आरोप में  दो  को गिरफ्तार कर लिया है । दशहरा के रात्रि में शराब पिलाकर हत्या की गई थी।
          केंट थाना क्षेत्र में पटकुई बरारू में गोकुल धाम के पास शंकरगढ़ निवासी नीलेश अहिरवार का शव मिला था। जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी । इस अंधे कत्ल को पुलिस ने सुलझा लिया।
       पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया को बताया कि  बताया कि  मकरोनिया निवासी मृतक नीलेश अहिरबार का वही के निवासी ब्रजेन्द्र अहिरबार ओर विक्रम अहिरबार से पुराना विवाद चल रहा था ।इसी विवाद को निपटाने की बात कर आरोपियों ने मृतक को बुलाया था और सुनियोजित तरीके से शराब पिलाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
मीडिया से चर्चा केसमयASPराजेशव्यास,CSP आर डी भारद्वाज और  केंट थाना प्रभारी सतीश सिंह  मौजूद थे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस मामले को सुलझाने में केंट टीआई सतीश सिंह,उप निरीक्षक देवराज सिंह,जे जे चोधरी, शशिकांतगुर्जर,संजयबामनिया,प्रधानआरक्षकराजपाल,राम सेवक मिश्रा,प्रीति थापा,आरक्षक आशीष सिंह,लखन सिंह,अनुराग,दीपक कुमार,अभिषेकगौतम,शिवराम,दिनेशयादव,मणिशंकर,हेमंत,सतीश श्रीवास्तव,नदीम,भवानीशंकर व्यास, राजेन्द्र सिंह आदि की रही।
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना। भाजपा पार्षद ने कहा सूची मे सभी अपात्र , शिकायत की ,हड़कम्प मचा

प्रधानमंत्री आवास योजना।15 सालों से भाजपा पार्षद ने कहा सूची मे सभी अपात्र , शिकायत की ,हड़कम्प मचा

सागर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब वंचित वर्ग के हितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में आम आदमी की सशक्ति के लिए जो कदम उठाए उसे प्रदेश सरकार व वर्तमान में भाजपा शासित नगर निगम सागर द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।  
    जवाहरगंज वार्ड सागर का विगत 15 वर्षों से नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद व जिला भाजपा नेता राजेश केशरवानी ने बताया कि बीएलसी योजना का फर्जीवाड़ा मेरे निज वार्ड जवाहरगंज वार्ड सागर में हुआ है । यह सब  बीएलसी के हितग्राहियों की चौथी प्रकाशित सूची में उजागर हुआ ।जिसमें कुल  3337 की सूची में 224 नाम जो जवाहरगंज वार्ड सागर में शामिल है ।वे सभी अपात्र हितग्राही है । इस वार्ड में ज्यादातर लोगों के पक्के मकान बने है । फिर निगम से किसको फायदा दिलाया जा रहा है ।
         उन्होंने आरोप लगाया कि नगरनिगम में बैठे असवेदनशील अधिकारियों की मिलिभगत से पक्के निर्माणधारी भवन निर्माताओं को इस योजना का लाभ दिया गया है ।इसके साथ साथ पूर्व में हितग्राहियों को 2.50 लाख की राशि प्रदान की जानी थी ।उन्हें दोगुनी राशि 3लाख से पांच लाख तक कि राशियों का भुगतान भ्र्ष्टाचार कर अपात्र हितग्राहियों के पक्ष में भुगतान किया गया ।जो अवैध है ऐसी अनियमितता करने वालो पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । इस संबध में श्री केशरवानी ने जिला संभागीय कमिश्नर सागर व मुख्यमंत्री , विभागीय मंत्री व प्रदेश के राज्यपाल महोदय से संपूर्ण प्रक्रिया की जांच कर न्याय की मांग की है ।

Share:

एन.सी.डी. कार्यक्रम उपलब्धि हीं, 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का तीन दिन का वेतन/मानदेय कटा


एन.सी.डी. कार्यक्रम उपलब्धि हीन, 100 से अधिक डॉक्टरों और एएनएम आदि  का तीन दिन का  वेतन/मानदेय कटा

सागर।सगरजिले में  एन.सी.डी. स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत आपकी उपलब्धियां  कमजोर पाए जाने पर प्रशासन ने 100 से अधिक अधिकारियों /कर्मचारियी का तीन दिन का वेतन और मानदेय काटने के निःर्देश दिये गए है। इसके मुताबिकजो कि संबंधितो द्वारा  उनके द्वारा वरिष्ठ कार्यालय द्वारा प्रदाय निर्देशों का पालन न किये जाने के कारण उनके उक्त उदासीनता के कारण राज्य स्तर पर समीक्षा किये जाने पर जिले की छवि धूमिल हुई हैं।  
अतः लापरवाही के परिप्रेक्ष्य में संतोषजनक उपलब्धियां प्राप्त न होने से 3 दिवस का वेतन/मानदेय काटा जाता है। जिसमें
1. डॉ. प्रदीप सरवैया (बुधवार) प्राथ.स्वा.केन्द्र खिमलासा विकासखण्ड - खुरई
2. डॉ. शेखर श्रीवास्तव (बुधवार) शहरी प्राथ.स्वा.केन्द्र खुरई विकासखण्ड - खुरई
3. डॉ. आर.के.पटेल, (बुधवार)सिविल डिस्पेंसरी खुरई -1 विकासखण्ड - खुरई
4. डॉ. विकेश फुसकेले (बुधवार)सिविल डिस्पेंसरी खुरई -2 विकासखण्ड - खुरई
5. डॉ प्रदीप सरवैया (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र बरोदिया नौनागिर विकासखण्ड - खुरई
6. डॉ आर.के. पटेल (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र सिंगपुर विकासखण्ड - खुरई
7. डॉ दीपक ठाकुर (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र. जरूआखेडा विकासखण्ड - राहतगढ़
8. डॉ मनोज जैन (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र सीहोरा विकासखण्ड - राहतगढ़
9. डॉ दिनेश ठाकुर (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र भैंसा विकासखण्ड - राहतगढ़
10. डॉ मुकेश आर्य (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरा विकासखण्ड - राहतगढ़
11. डॉ तपस्या रानी (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र नरयावली विकासखण्ड - राहतगढ़
12. डॉ मुकेश आर्य (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र मोठी विकासखण्ड - राहतगढ़
13. डॉ राजीव रैकवार (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र सेमरा चरखरा विकासखण्ड - राहतगढ़
14. डॉ पीयूष अरजरिया (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र बांदरी विकासखण्ड - मालथौन
15. डॉ विक्रांत गुप्ता (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र रजवांस विकासखण्ड - मालथौन
16. डॉ संदेश जैन (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र बरौदिया कला विकासखण्ड - मालथौन
17. डॉ अंकित जेन (गुरूवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र रोंड़ा विकासखण्ड - मालथौन
18. डॉ अंकित जेन (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र दुगाहाकला विकासखण्ड - मालथौन
19. डॉ धर्मेन्द्र श्रीवास्तव (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र उजनेठ विकासखण्ड - मालथौन
20. डॉ श्याम अग्रवाल (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र सहजपुर विकासखण्ड - केसली
21. डॉ श्वेतांक सोनी (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र टडा विकासखण्ड - केसली
22. डॉ पवन जैन (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र बमनी विकासखण्ड - केसली
23. डॉ श्वेतांक सोनी (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र पठा कलां विकासखण्ड - केसली
24. डॉ जे.एस.धाकड़ (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र बिलहरा विकासखण्ड - जैसीनगर
25. डॉ जे.एस.धाकड़ (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र सत्ताढ़ाना विकासखण्ड - जैसीनगर
26. डॉ विनीता कुशवाहा (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र सींगना विकासखण्ड - जैसीनगर
27. डॉ शशिकांत मनकेले (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र बरायठा विकासखण्ड - शाहगढ़
28. डॉ शशिकांत मनकेले (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र नरवां विकासखण्ड - शाहगढ़
29. डॉ अमित आनंद असाटी (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र हीरापुर विकासखण्ड - शाहगढ़
30. डॉ शरद तिवारी (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र गौरझामर, विकासखण्ड - देवरी
31. डॉ एस.आर.यादव (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र महराजपुर विकासखण्ड - देवरी
32. डॉ एस.आर.यादव (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र बरकोटी विकासखण्ड - देवरी
33. डॉ एस.आर.यादव (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र रसेना विकासखण्ड - देवरी
34. डॉ रेखा जैन (गुरूवार) उप स्वा.केन्द्र मोकला विकासखण्ड - देवरी
35. डॉ मदन बरेठिया (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र शाहपुर विकासखण्ड - शाहपुर
36. डॉ आनंद शर्मा (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र ढाना विकासखण्ड - शाहपुर
37. डॉ मनीष शाक्य (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र कर्रापुर विकासखण्ड - शाहपुर
38. डॉ. श्वेता साइनिश बृथल यू.सी.एच.सी. मकरोनिया विकासखण्ड - शाहपुर
39. डॉ आनंद शर्मा (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र हिलगन विकासखण्ड - शाहपुर
40. डॉ मदन बरेठिया (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र सानौधा विकासखण्ड - शाहपुर
41. डॉ लकी जैन (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र पटौआ विकासखण्ड - बण्डा
42. डॉ पराश केशरवानी (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र चकेरी बिनेका विकासखण्ड - बण्डा
43. डॉ लकी जैन (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र बरा विकासखण्ड - बण्डा
44. डॉ पराश केशरवानी (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र डिलाखेड़ी विकासखण्ड - बण्डा
45. डॉ संजीव अग्रवाल (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र आगासौद विकासखण्ड - आगासौद
46. डॉ प्रज्ञा श्रोत्रिय (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र भानगढ़ विकासखण्ड - आगासौद
47. डॉ संजीव अग्रवाल (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र गौहर विकासखण्ड - आगासौद
48. डॉ राजेश पस्तोर (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र ढाढ़ विकासखण्ड - आगासौद
49. डॉ.प्रज्ञा श्रोत्रिय (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र देहरी विकासखण्ड - आगासौद
50. डॉ सुयश सिंघई (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र छिरारी विकासखण्ड - रहली
51. डॉ आर.के. खरे (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र गुंजौरा विकासखण्ड - रहली
52. डॉ अभिमन्यु अहिरवार (बुधवार)प्राथ.स्वा.केन्द्र छुल्ला विकासखण्ड - रहली
53. डॉ बसंत नेमा भटियारा (बुधवार)सिविल डिस्पेंसरी रहली विकासखण्ड - रहली
54. डॉ विकास राज (गुरूवार)उप स्वा.केन्द्र काछी पिपरिया विकासखण्ड - रहली
55. डॉ. अमित दुबे (बुधवार)सिविल डिस्पेसरी .भगवानगंज सागर शहरी
56. डॉ. त्रिगेन्द्र सिंह (गुरूवार)सिविल डिस्पेंसरी विठ्ठलनगर सागर शहरी
57. डॉ. सतीश भाटी (बुधवार)पॉली क्लीनिक चमेली चौक सागर शहरी
58. डॉ. नेहा तोमर (बुधवार) यू.पी.एच.सी. इंदिरा नेत्र चिकित्सालय सागर शहरी
59. डॉ. हेमन्त पालिया (बुधवार)यू.पी.एच.सी. बीना बीना शहरी
60. डॉ. वीरेन्द्र सिंह ठाकुर (बुधवार)स्लम डिस्पेंसरी इटावबीना बीना शहरी
एन.सी.डी. एनरोलमेन्ट एवं स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत प्रदाय निर्देशों का पालन न किये जाने के कारण  इनके भी ववतन मानदेय काटे गए
 असंतोषजनक उपलब्धियां होने से 3 दिवस का वेतन/मानदेय काटा जाता है। जिसमें

1. श्री राजकुमार मिश्रा, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र बरा विकासखण्ड बण्डा
2. श्रीमति मीरा रैकवार, एएनएम उप स्वा.केन्द्र बरा विकासखण्ड बण्डा
3. श्री सुनील जैन, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र डिलाखेड़ी विकासखण्ड बण्डा
4. श्रीमती रंजना अनुरागी, एएनएम उप स्वा.केन्द्र डिलाखेड़ी विकासखण्ड बण्डा
5. श्री धीरेन्द्र पटेल, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र नरवां विकासखण्ड शाहगढ़
6. श्रीमति यशोदा अहिरवार, एएनएम उप स्वा.केन्द्र नरवां विकासखण्ड शाहगढ़
7. श्री भगवानदास लोधी, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र हीरपुर विकासखण्ड शाहगढ़
8. श्रीमती दयामणी पटेल, एएनएम उप स्वा.केन्द्र हीरपुर विकासखण्ड शाहगढ़
9. श्री सीताराम आठिया, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र रसेना विकासखण्ड देवरी
10. श्रीमति नविता बाल्मीकि, एएनएम उप स्वा.केन्द्र रसेना विकासखण्ड देवरी
11. श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र मोकला विकासखण्ड देवरी
12. श्रीमती सुनीता गौड, एएनएम उप स्वा.केन्द्र मोकला विकासखण्ड देवरी
13. श्री डी.के. गुप्ता, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र बमनी विकासखण्ड केसली
14. श्रीमती ललितेश्वरी कुशवाहा, एएनएम उप स्वा.केन्द्र बमनी विकासखण्ड केसली
15. श्री दयाराम अहिरवार, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र पठाकलां विकासखण्ड केसली
16. श्रीमति मधुलता चौबे, एएनएम उप स्वा.केन्द्र पठाकलां विकासखण्ड केसली
17. श्री प्रवीण वेलापुरकर, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र मोठी विकासखण्ड राहतगढ़
18. श्रीमति संगीता सेन, एएनएम उप स्वा.केन्द्र मोठी विकासखण्ड राहतगढ़
19. श्री रामेन्द्र प्रताप साहू, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र सेमरा चरखरा विकासखण्ड राहतगढ़
20. श्रीमति शशिकिरण उपाध्याय, एएनएम उप स्वा.केन्द्र सेमरा चरखरा विकासखण्ड राहतगढ़
21. श्री रंजीत वाल्मीकि, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र सत्ताढाना विकासखण्ड जैसीनगर
22. श्रीमति सावित्री जैन, एएनएम उप स्वा.केन्द्र सत्ताढाना विकासखण्ड जैसीनगर
23. श्री मनीष रैकवार, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र सींगना विकासखण्ड जैसीनगर
24. श्रीमति कमला सेन, एएनएम उप स्वा.केन्द्र सींगना विकासखण्ड जैसीनगर
25. श्री रामभुवन प्रजापति, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र बरोदिया नौनागिर विकासखण्ड खुरई
26. श्रीमती भारती अहिरवार, एएनएम उप स्वा.केन्द्र बरोदिया नौनागिर विकासखण्ड खुरई
27. श्री शंकरलाल ठाकुर, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र सिंगपुर विकासखण्ड खुरई
28. श्रीमती सपना अहिरवार, एएनएम उप स्वा.केन्द्र सिंगपुर विकासखण्ड खुरई
29. श्री जगदीश चौरसिया, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र दुगाहाकला विकासखण्ड मालथौन
30. श्रीमती कृष्णा कुमारी, एएनएम उप स्वा.केन्द्र दुगाहाकला विकासखण्ड मालथौन
31. श्री सुनील मिश्रा, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र उजनेठ विकासखण्ड मालथौन
32. श्रीमती सोेहाना मरावी, एएनएम उप स्वा.केन्द्र उजनेठ विकासखण्ड मालथौन
33. श्री आर.एस.रजक, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र गौहर विकासखण्ड आगासौद
34. श्रीमति गोमती अनुरागी, एएनएम उप स्वा.केन्द्र गौहर विकासखण्ड आगासौद
35. श्री आर.पी. नामदेव, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र ढंाढ़ विकासखण्ड आगासौद
36. श्रीमति मूर्ति देवी अहिरवार, एएनएम उप स्वा.केन्द्र ढंाढ़ विकासखण्ड आगासौद
37. श्री आशीष शाल्तियल, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र देहरी विकासखण्ड आगासौद
38. श्रीमती अंजू उइके, एएनएम उप स्वा.केन्द्र देहरी विकासखण्ड आगासौद
39. श्री महाराज सिंह, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र काछी पिपरिया विकासखण्ड रहली
40. श्रीमति बृजेश दुबे, एएनएम उप स्वा.केन्द्र काछी पिपरिया विकासखण्ड रहली
41. श्री शेषनारायण गौतम, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र हिलगन विकासखण्ड शाहपुर
42. श्रीमति क्रांति रोहित, एएनएम उप स्वा.केन्द्र हिलगन विकासखण्ड शाहपुर
43. श्री श्याम चौरसिया, एमपीडब्ल्यू उप स्वा.केन्द्र सानौधा विकासखण्ड शाहपुर
44. श्रीमति ममता अहिरवार, एएनएम उप स्वा.केन्द्र सानौधा विकासखण्ड शाहपुर

Share:

हनी ट्रेप के नाम से बनी फेसबुक, श्वेता जैन का प्रोफाईल फोटो ,सैकड़ो बने फ्रेंड

हनी ट्रेप के नाम से बनी फेसबुक, श्वेता जैन का प्रोफाईल फोटो ,सैकड़ो बने फ्रेंड 
सागर ।बहुचर्चित हनी ट्रेप कांड की टीआरपी देखते हुए किसी ने फेसबुक पर हनी ट्रेप के नाम से एकांउंट बना दिया । इसमे प्रोफाईल फोटो हनी ट्रेप कांड की  मुख्य आरोपी श्वेता  विजय जैन  का लगाया है । आईडी बनाने वाले ने अपना पता इजिप्ट की राजधानी कायरा का दिया है । यही नही कुछ दिन में  इसके करीब  400 फेसबुक फ्रेंड भी बन गए । फेसबुक वाल पर हनी ट्रेप कांड की खबरे भी अपलोड है।
            हनी ट्रेप कांड पर सोशल मीडिया पर ढेरों कहानियां चल रही है । इसमे नया तमाशा फ़ेसबुक का है।एक फेसबुकअकाउंट पर सबसे पहले8अक्टूबर को दो फोटो पोस्ट कीगई है। इसमें पहली पोस्ट में गोलीमारता हुआ चित्र व दूसरा फोटोआतंकी का प्रतीकात्मक फोटोशामिल है।फिर  9 अक्टूबर को इसमे बदलाव आया।अपडेट प्रोफाइल फोटो शेवता जैन का प्रोफाईल फोटो लगा। फेसबुक वाल परइंदौर के चैनल की खबर भी पोस्ट हुई।
फेसबुक पर स्टेटस डाला "मुझे  मुकाम पर पहुचाने वालो तुम्हारा वही ...."
हनीट्रैप नाम के इस फेसबुक
अकांउट पर जो स्टेटस डला वह भी जोरदार है । इसमे लिखा है "मुझे इस मुकाम पर पहुचाने वालो तुम्हारा वही मुकाम होगा"
इसके साथ ही उस पर एक पोस्ट के साथ लिखा कि"सागर के नेताओ ने मुझे क्या बना दिया, मै आ रही हूं तुम्हे नेता बनाकर जाऊँगी ।"

बन गए सेकड़ो फ्रेंड,कुछ नेता भी शामिल
हनी ट्रेप नाम से बने फेसबुक अकाउंट को  कुल जमा चार दिन ही हुए। धड़ाधड़ करीब चार सौ दोस्त भी बन गए । जिनमे कुछ नेता,व्यापारी और छात्र है । ज्यादातर सागर से जुड़े लोग है। उसकी पोस्ट को लाईक भी किया जा रहा है।
Share:

डॉ लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर को

डॉ लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर को

सागर । समाजवादी विचारधारा के संस्थापक डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सागर के संजय ड्राईव पर लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर में डेढ़ बजे होने जा रहा है. पार्क को लोहिया के विचारों के अनुरूप बनाने का प्रयास किया गया है.
        समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि जनभागीदारी के माध्यम से मूर्ति और पार्क का निर्माण कराया गया है. जो कि पूर्णत: जनभागीदारी समिति की ओर से किया गया है. निर्माण एजेंसी नगर निगम रही है. श्री ठाकुर ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरवंश जी, तेलंगना के पूर्व गृहमंत्री नरसिंह रेड्डी, रिटायर्ड जज गोपाल सिंह, सांसद संजय सिंह, कैलाश सोनी, राजबहादुर सिंह, मंत्रीद्वय गोविंद सिंह, हर्ष यादव, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, विधायक भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, कृष्णा गौर, तरवर सिंह, टेगोर विवि के कुलाधिपति संतोष चौबे, माखनलाल कुलपति दीपक तिवारी, माध्यम के पुष्पेंद्र पाल सिंह, पूर्व सांसद एलएन यादव, सुरेंद्र चौधरी, नारायण कबीरपंथी, महापौर अभय दरे रहेंगे. अध्यक्षता समाजवादी चिंतक श्री ठाकुर करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्क में योग की क्रियाओं के प्रतीक चिन्ह बनाए गए है तो एक्यूप्रेशर के पदचाप बनें है. चारमंडप भी बनाए गए है जो जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय और मधु लिमये के नाम पर है. उन्होंने बताया कि पार्क निर्माण में निगम ने भी अपना अंशदान दिया है. लोकार्पण कार्यक्रम जनभागीदारी समिति के द्वारा किया जा रहा है. स्वच्छ सागर स्वस्थ सागर के साथ यहाँ विचारवान सागर बनाने का भी काम होगा.
Share:

घर को धुंए से मिली मुक्ति और आंखों की तकलीफ से छुटकारा

घर को धुंए से मिली मुक्ति और आंखों की तकलीफ से छुटकारा
सागर। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सागर जिले के विकासखंड बीना की ग्राम पंचायत भानगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम मढि़या देहला की रहने वाली श्रीमती रचना विश्वकर्मा को शासन की उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्शन जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन के द्वारा प्रदान किया गया।
                       रचना बताती हैं कि खाना पकाने में चूल्हे का उपयोग करती थी जिस कारण उनके पूरे घर में धुंआ फैलता था और उनकी आंखों में जलन होती थी। उनकी आंखों में हमेशा तकलीफ बनी रहती थी। श्रीमती रचना का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है उससे मेरे घर को धुंए से मुक्ति मिली है और आंखों की तकलीफ से छुटकारा। अब वे भोजन मिनटों में तैयार कर लेगी। श्रीमती रचना कहती हैं कि सरकार के इन प्रयासों से गरीबों को ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हुआ है
Share:

Archive